Monday, March 30, 2020

ज़िले की सीमा सील और सतर्कता बढ़ाई 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने को लेकर केंद्र की सख्ती के बाद प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर सतर्कता और बढ़ा दी है। अफसरों ने मुआयना कर दूसरे शहरों से आने वाली लोगों पर निगाह रखने आदेश दिए हैं। इसके साथ ही रामपुर में बाहरियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होने के साथ ही यहां के लोगों के बाहर जाने पर भी रोक लग गई है।कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉक डाउन लागू है मगर इसका सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य सरकारों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए थे। पीएम की नाराजगी के बाद यूपी सरकार एक्टिव हो गई है। सरकार के आदेश के बाद जिले की सीमा पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।रामपुर की उत्तराखंड से लगने वाली सीमा पर मुस्तैदी बढ़ाई गई है। सीमा को सील कर दिया गया है। यहां से केवल जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए वाहनों की एंट्री देने को कहा गया है। उत्तराखंड से लगने वाली रुद्र बिलास सीमा के साथी स्वार और बाजपुर, मसवासी काशीपुर की सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। इसके अलावा रामपुर मुरादाबाद, और रामपुर बरेली, शाहबाद, बदायूं और मुरादाबाद की सीमा को भी पूरी तरह सील कर दिया गया।जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों आदेश दिए हैं। किसी भी कीमत पर रामपुर की सीमा में न तो कोई बाहरी आ सके और न ही कोई रामपुर से बाहर जा सके इसका सख्ती से पालन कराया जाए। डीएम ने इसको लेकर अफसरों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment