Thursday, April 2, 2020

पीआईबी ने बनाई कोविड 19 फैक्ट चेक यूनिट

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने एक पोर्टल- कोविड 19 फैक्ट चेक यूनिट स्थापित की है, जो ईमेल से संदेशों को प्राप्त करेगा और जल्द इस पर प्रतिक्रिया भेजेगा। कोविड 19 पर सरकार के फैसलों और घटनाक्रमों व प्रगति से संबंधित जानकारी देने के लिए पीआईबी प्रतिदिन रात 8 बजे एक बुलेटिन भी जारी करेगा। पहला बुलेटिन आज शाम 6.30 बजे जारी किया गया था।


इसके अलावा, कोविड 19 के किसी भी तकनीकी पहलू पर आम जनता के मन में किसी भी संदेह को दूर करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एम्स के और अन्य पेशेवरों को साथ लेकर एक तकनीकी समूह की स्थापना की है। मंत्रालय ने प्रवासियों के मनोवैज्ञानिक मसलों से निपटने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।


कैबिनेट सचिव ने आज सभी राज्य सरकारों को लिखकर सूचित किया कि कोविड 19 के प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर फैसला लेने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विशिष्ट अधिकार प्राप्त 11 सशक्त समूहों का गठन किया गया है। राज्य स्तर पर भी इसी तरह का तंत्र स्थापित करने का अनुरोध किया गया है। राज्य सरकारों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे प्रवासियों की कल्याणकारी गतिविधियों की निगरानी के लिए स्वयंसेवकों को शामिल करें।



महिलाओं के लिए जारी किया गया विशेष हेल्पलाइन नंबर

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-लॉक डाउन के दौरान सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के दौरान महिलाओं की हितों का ध्यान रखते हुए जनपद में महिलाओं के लिए विशेष हेल्पलाइन शुरू की गई है। इस हेल्पलाइन पर आने वाली कॉल्स को महिलाएं सुनेंगी। इसके लिए महिलाएं हेल्पलाइन नम्बर 7535844422, 7247833311पर सुबह छह से रात के दस बजे के बीच कॉल कर सकती हैं। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर केवल महिलाएं ही फोन कर सकती हैं। यदि किसी भी पुरुष ने गैर जरूरी कॉल किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लॉक डाउन मे कृषि क्षेत्र पर छूट से किसानो के चेहरे खिले

किसानों का मानना है कि कृषि क्षेत्र में छूट उत्तम है कि किसान अपने अपने खेतों मे काम करके लॉक डाउन का सही तरीके से पालन कर सके 1 सभी किसान अपने खेतों मे काम करके समय को सुचारू रूप से सदुपयोग कर रहे हैं
किसानो का कहना है कि लॉक डाउन होने से अगर कृषि पर छूट न होती तो सभी फसलों का सत्यानाश तय था किन्तु छूट होने के कारण अब सभी फसल सही समय से निरायी, गुड़आई, और बोआई हो सकती है सभी किसानो का मनाना है कि कृषि क्षेत्र मे छूट रहे तो किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं हो सकता है
कुछ किसानो से बात हुई जो इस प्रकार है मुन्ना लाल, रामकरन तिवारी, पृथी पाल वर्मा, जग प्रसाद वर्मा, कुल्लू तिवारी इत्यादि कृषक मौजूद रहे


 


ग्राम पंचायत पुरखीपुर मे राशन  वितरण के दुकान पर जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश वर्मा

दैनिक अयोध्या टाइम्स  


धर्मेंद्र सिंह


कूरेभार सुल्तानपुर// जनपद सुल्तानपुर के विकासखंड कूरेभार के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरखीपुर राशन वितरण की दुकान पर जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा सूचना पाकर पहुंचे पुरखीपुर  ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रमेश वर्मा प्रधान प्रतिनिधि रमेश वर्मा जी ने जिलाधिकारी के समक्ष ग्राम पंचायत की जनसमस्याओं  से एवं राशन वितरण संबंधित जानकारी  अवगत कराएं और राशन वितरण करवाएं ग्राम पंचायत की जनता से कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए अपील किए उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों में ही रहे   क्योंकि सावधानी ही बचाव है एवं भारत सरकार राज्य सरकार पुलिस प्रशासन के आदेशों का पूर्णतया पालन करें जिससे देश के सभी नागरिक सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें


21 दिन लॉक डाउन के चलते मस्जिद, मंदिर, गुरुद्वारा चर्च जहां पर पब्लिक जमा होती है उन चीजों को बंद कराया गया

पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


सरकार के आदेश का हर धर्म के लोगों ने पालन किया उसको स्वीकार किया और हिंदुस्तानी होने की मिसाल पेश की। जिस तरह से करोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है, जिसके लखनऊ में भी लॉक डाउन का आदेश दिया गया। जहां हिंदू भाइयों ने अपनी पूजा को अपने नवरात्र को नहीं मनाया वही मुसलमान भाइयों ने भी आदेश का पालन करते हुए अपनी मस्जिदों को भी बंद कर घरों में नमाज पढ़ने का फैसला लिया। शिया सुन्नी समुदाय का आने वाला त्यौहार जिसे शबे बरात के नाम से जानते हैं उसको स्थगित करने का फैसला लिया। यह त्यौहार अरबी कैलेंडर के अनुसार 15 शाहबान को मनाया जाता है। यह त्यौहार शिया समुदाय के इमाम (इमाम मेहदी अलैहिस्सलाम) के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। जो 14 शबाना की रात्रि से नाव सजाई जाती है जिसे सब बजरे के नाम से जानते हैं, जिसको गोमती नदी गांव घाट पर सजाया जाता है जो मेहंदी घाट के नाम से प्रसिद्ध है। जहां पर शिया समुदाय के लोग नाव पर नजर दिलाते हैं एक दूसरे को बधाई देते हैं और पटाखे जलाते हैं। वहीं दूसरी ओर शिया सुन्नी समुदाय के लोग अपने पूर्वजों की कब्र पर जाते हैं रोशनी कर फुल्हार चढ़ाते हैं इसको ही शबे बरात कहते हैं। इसमें रात भर लोगों का तांता लगा रहता है लोग इकट्ठा होते हैं। इसलिए बजरे यानी नाव को ना सजाने का फैसला कमेटी जहूर ए इमामत के सदर एस एम मेहजर एडवोकेट तमाम मेंबरान ने लिया। लोगों को अपने घर पर शबे बरात और शांति के साथ मनाने की अपील भी की।


पूरे जिले में कोरोना वायरस संक्रमित कोई मरीज नहीं डीएम

*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*


बाराबंकी: कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी व्यक्ति अब तक जिले में नहीं पाया गया है। यह बात जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मंगलवार की देर शाम कही है।डीएम ने बताया कि अब तक जिले में 11 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। सभी निगेटिव पाए गए हैं। 480 लोग जो बाहर से आए थे उन्हें होम क्वारेंटाइन (घर में रखा गया) किया गया। इनमें से एक व्यक्ति को होम क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज किया गया। क्वारेंटाइन किए गए लोगों की निगरानी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, बीडीओ, सीएचसी अधीक्षक कर रहे हैं। उनके घर के बाहर डू नॉट विजिट (किसी से न मिलें) संबंधी सूचना भी चस्पा कर दी गई है। डीएम ने यह भी बताया कि दिल्ली से आठ आटो रिक्शा पर सवार जो 42 लोग जिले में आए उनकी जांच कराई गई। सभी का तापमान सामान्य पाए जाने पर होम क्वारेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं। होम क्वारंटाइन किए गए लोगों में यदि कोई सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्वास्थ्य कर्मी को सूचित करना होगा।


कोरोना का कहर

कोरोना के कहर से कांप उठा संसार।

अब भी संभल जाओ दुनिया के लोगो,

वर्ना चारो और मच जाएगा हाहाकार।।

 

देशभक्ति की बाते करते - करते जो कभी नही थकते।

वही किसी के समझाने पर अपने घर क्यों नही रुकते।।

 

प्रशासन को सख्ती करने पर क्यों करते हो मजबूर।

कुछ दिन की बात है प्यारो,रह लो एक दूसरे से दूर।।

 

विकट विपदाओं के घेरे में भारत माता आज घिरी है।

संकट की घड़ी में एक - दूजे से दूरी ही आज भली है।।

 

आओ मिलकर पूरे विश्व को ऐसा कुछ कर दिखलाये।

पूरे  विश्व  मे  भारत  माता की जय जयकार हो जाये।।

 

बस  कुछ दिन घर रहकर अपने देश के काम आ जाओ।

दुनिया भर को गर्व तुम पर हो,ऐसा कुछ कर दिखलाओ।।

 

लाकडाउन के बाद 4 दिन से लगातार भोजन वितरण जारी

लखनऊ हुसैनाबाद वार्ड में युवाओं ने जो किचन की स्थापना की उसमें चौथे दिन सोयाबीन की वेज बिरयानी का इन्तज़ाम किया गया  . वार्ड के अब्दुल्लाह जी से बात करने पर पता चला की लगभग 450 पैकेट ज़रूरतमंदों को तक्सीम किये गए . वही साबिर सलमानी ने बताया कि हम लोग साफ सफाई का भी खास ख्याल रख रहे हैं  .
वही शाहबाज़ खान ने बताया कि अभी तक हुसैनाबाद वार्ड में सैनेटाइज़र का छिड़काव नहीं हुआ है.


Wednesday, April 1, 2020

सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ गई नवयुवक की जिंदगी इलाज के अभाव में बुखार से मौत



हरदोई/बघौली।(अयोध्या टाइम्स)लॉकडाउन के चलते दिमाकी बुखार के मरीज मौत हो गयी कई बार प्रयास किये जाने के बाद भी अस्पतालों ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया
बताते चलें कि बघौली थाना के अहिरी निवासी शिवाय पुत्र रामा उम्र 25 वर्ष फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में काम करता था वहाँ अचानक बुखार आ जाने के कारण परिजनों को सूचना मिली तो परिजन उसको लेकर हरदोई के अवध हॉस्पिटल में भर्ती करवाया वहाँ से सरकारी अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया गया वहाँ जांच करने बाद डॉक्टरों ने जब मरीज की हालत में सुधार आता न देख लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया ओ पी डी बन्द होने के चलते मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने बताया कि यहाँ भर्ती नही हो सकती है आप राम मनोहर लोहिया ले जाओ लोहिया में भी डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया और पीजीआई के लिए रेफर कर दिया लाकडाउन में परिजन पुलिस के डंडे खाते हुए मरीज को लेकर पीजीआई पहुँचे वहाँ भी डॉक्टरों को रहम नही आया उन्होंने भर्ती करने से मना कर दिया उसके बाद परिजनों ने 1076 हेल्पलाइन पर काल भी की लेकिन उससे भी कोई मदद नही हो पायी आखिरकार परिजन बिवस होकर मरीज को लेकर घर वापस लौट आये घर मे दो दिन पड़े रहने के बाद मंगलवार की रात 11 बजे मौत हो गयी।घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।


 

 



 

गरीब, असहाय लोगों को भोजन कराने में सपा नेता सबसे आगे



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश एक पहल कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने आज तीसरे दिन खुद भोजन बनाने में सहयोग करते हुए कांशीराम कालोनी जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों तक भोजन के पैकेट वितरण का काम करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा ज़िला प्रशासन को भी 100 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह मौजूद रहे।


 

 



 

सी एच सी अधीक्षक व पुलिस टीम ने जागरूकता के साथ बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन करवाया



बघौली /हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर महानगरों से प्लायन कर गांव में घुस गए जिसके तहत शासन के निर्देशानुसार प्रशासन के द्वारा लगातार सूची बनाकर बाहर प्राथमिक विद्यालय अथवा पंचायत घर में क्वॉरेंटाइन कराने की बात ग्राम प्रधानों से कही जा रही है लेकिन यह ग्रामीण प्रधान की बात नहीं मान रहे हैं जिससे यह सीधे अपने घरों में रहकर समाज के बीच बैठकर बराबर संपर्क बनाए हुए हैं


इसी के चलते आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ ग्राम शुक्लापुर , वाजिदपुर, गोवर्धनपुर, अल्हदादपुर , बसेन,हासबरौली  मे कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया व बाहर से आने वाले लोगों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय या फिर पंचायत भवन में इनको क्वॉरेंटाइन कराया गया कोरन्टाइन कराते हुए टीम में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिरोरी डा मनोज कुमार सिंह, फार्मासिस्ट सर्वेश कुमार, स्टाफ नर्स ,दुर्गेश तिवारी व पुलिस बल आदि शामिल रहे।


 

 



 

लाॅक डाउन की स्थिति का जायजा लेने पोहरी और कोलारस पहुंचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक





शिवपुरी, 31 मार्च 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान जिले में क्या स्थिति है इसका जायजा लेने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मंगलवार को पोहरी और कोलारस पहुंचे। उन्होंने यहां कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम एवं विभिन्न नाकों की व्यवस्था देखी और व्यापारियों, धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा। इस दौरान अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया एवं एसडीएम कोलारस आशीष तिवारी और पोहरी एसडीएम पल्लवी वैद्य भी मौजूद थे।
व्यापारियों को दिए निर्देश, कालाबाजारी नहीं होना चाहिए
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पोहरी और कोलारस में व्यापारियों, किराना संघ के साथ बैठक रखी। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि उपभोक्ताओं से वस्तुओं के अधिक दाम नहीं वसूलना है। व्यापारी किसी प्रकार से कालाबाजारी ना करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। यदि किसी को इस प्रकार की कोई समस्या है तो वह बताएं उसका निराकरण किया जाएगा।
धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों, समाजसेवकों से लॉक डाउन का पालन कराने में सहयोग की अपेक्षा
पोहरी में धर्मगुरुओं एवं गणमान्य नागरिकों के साथ भी चर्चा की गई और सभी से लॉकडाउन का पालन कराने में सहयोग की अपेक्षा की गई है। धार्मिक स्थलों में पूजा -अर्चना में कोई रोक नहीं है। मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना कर सकते हैं। परंतु लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं करना है। सोशल डिस्टेंस हर जगह जरूरी है।
शेल्टर होम, कम्युनिटी किचन की व्यवस्था देखी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पोहरी में आईटीआई संस्थान और कोलारस में आरटीओ चेक पोस्ट के पास स्थित शेल्टर होम की व्यवस्था देखी। उन्होंने पोहरी में एक दिव्यांग दंपत्ति को राशन भी उपलब्ध कराया। पोहरी एवं कोलारस एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि शेल्टर होम में सभी व्यवस्थाएँ करें। कम्युनिटी किचन का संचालन अच्छी तरह करें। बेसहारा गरीब लोगों को खाना उपलब्ध कराएं और जिन लोगों को राशन की आवश्यकता है उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाए।
मीडिया प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करें
 कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर कहा की लोगों को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका है इसलिए सही जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और लोगों को जागरूक करने में मदद करें।
 पांच समाजसेवियों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए दी आर्थिक सहायता
 कोलारस में पांच समाजसेवियों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सवा दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है। कोलारस एसडीएम ने बताया कि नागरिक जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आकर स्वेच्छा से मदद कर रहे हैं। रेडक्रॉस में और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा जमा करा रहे हैं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोलारस के नागरिकों कि इस मदद के लिए सराहना की और सभी का धन्यवाद दिया है।
अन्तर्राजीय बॉर्डर कोटा नाका का निरीक्षण
  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अन्तर्राजीय बॉर्डर कोटा नाका का निरीक्षण किया और पुलिस और चिकित्सकों की टीम को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम आशीष तिवारी, एसडीओपी, थाना प्रभारी और डॉक्टर भी वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वाले लोगों का चेकअप किया जाए और उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी जाए।

 

 



 



एफ0 आई0 मौलाना अली मियां इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील






लखनऊ। कानपुर रोड बनी स्थित कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बाहर से आए लोगो को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार एफ0 आई0 मौलाना अली मियां इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है। देश के कोने-कोने से लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। कानपुर रोड बनी स्थित एफ0 आई0 इंस्टिट्यूट क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के लिए आने जाने का अलग रास्ता होगा तथा 300 बेड का क्वारंटाइन जोन की व्यवस्था परिसर में होगी।

यह जानकारी एफ0 आई0 मौलाना अली मियां इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सचिव, सिराज इकबाल ने दी

एफ0 आई0 संस्था पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य सेवा एवं चिकित्सा को लेकर आम जन-मानस के लिए कार्य करती चली आ रही है। वहीं इस बार भी चीन से भारत आई इस महामारी में भी वर्तमान प्रदेश सरकार के साथ चुनौतीपूर्ण आपदकाल का सामना व अत्यंत आवश्यक सयोग करेगी।