Wednesday, April 1, 2020

सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ गई नवयुवक की जिंदगी इलाज के अभाव में बुखार से मौत



हरदोई/बघौली।(अयोध्या टाइम्स)लॉकडाउन के चलते दिमाकी बुखार के मरीज मौत हो गयी कई बार प्रयास किये जाने के बाद भी अस्पतालों ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया
बताते चलें कि बघौली थाना के अहिरी निवासी शिवाय पुत्र रामा उम्र 25 वर्ष फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में काम करता था वहाँ अचानक बुखार आ जाने के कारण परिजनों को सूचना मिली तो परिजन उसको लेकर हरदोई के अवध हॉस्पिटल में भर्ती करवाया वहाँ से सरकारी अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया गया वहाँ जांच करने बाद डॉक्टरों ने जब मरीज की हालत में सुधार आता न देख लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया ओ पी डी बन्द होने के चलते मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने बताया कि यहाँ भर्ती नही हो सकती है आप राम मनोहर लोहिया ले जाओ लोहिया में भी डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया और पीजीआई के लिए रेफर कर दिया लाकडाउन में परिजन पुलिस के डंडे खाते हुए मरीज को लेकर पीजीआई पहुँचे वहाँ भी डॉक्टरों को रहम नही आया उन्होंने भर्ती करने से मना कर दिया उसके बाद परिजनों ने 1076 हेल्पलाइन पर काल भी की लेकिन उससे भी कोई मदद नही हो पायी आखिरकार परिजन बिवस होकर मरीज को लेकर घर वापस लौट आये घर मे दो दिन पड़े रहने के बाद मंगलवार की रात 11 बजे मौत हो गयी।घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment