Thursday, April 2, 2020

 समर्सिबल  का पानी गेहूं के खेत में निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे , आधा दर्जन घायल






पिनाहट। बुधवार को थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव अमरूपुरा में समर्सिबल का पानी गेहूं के खेत में निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए । जिसमें दोनों पक्ष के  करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया । जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया है। 

      घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव अमरु पुरा  निवासी सरवन सिंह ने अपने खेत में गेहूं की फसल की थी। सरवन सिंह के गेहूं के खेत में पड़ोस के ही विजय सिंह ने अपनी समर्सिबल का पानी सरवन सिंह के गेहूं के खेत में निकाल दिया। जिससे सरवन के खेत में खड़ी गेहूं की फसल के पेड़ जमीन पर गिर गए। सरवन सिंह ने विजय सिंह से समर्सिबल का पानी खेत में निकालने का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई । और गाली गलौज होना शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए । और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे । जिसमें एक पक्ष से सरवन व उसकी पत्नी भगवान देवी तथा दूसरे पक्ष से पूनम देवी व उसका पति बेताब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।  सूचना मिलते ही मनसुखपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है़ । 

    वहीं इस मामले में थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। दोनों पक्षों की तहरीर  मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


 

 



 



कछौना स्वास्थ्य टीम ने महरी ग्राम सभा में आइसोलेट लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग



कछौना /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते भारत सरकार के द्वारा किया गया लाक डाउन में बेरोजगार हुए लाखों लोग पलायन कर गांव को पहुंच गए जिसमें गांव में रहने वाले लोगों में दहशत पनप गई जिसके चलते सरकार के द्वारा इन गांव में आए हुए लोगों को आइसोलेशन करने की व्यवस्था करवाई गई


बताते चलें कि ग्रामसभा महरी में ग्राम प्रधान संजीव सिंह कुशवाहा के अथक प्रयास से कई गांवों में प्राथमिक विद्यालय में जिला प्रशासन के आदेशानुसार आइसोलेशन की व्यवस्था की गई जिसमें अलग अलग महरी गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना की टीम ने पहुंचकर 40 लोगों की जांच की तथा सेमरा कला प्राथमिक विद्यालय में 34 लोगों की जांच की गई और मढ़िया में 16तथा अंटा के24लोगों की प्राथमिक विद्यालय में 40 लोगों की जांच की गई और महमदपुर प्राथमिक विद्यालय में22 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग लक्षणों के आधार पर जांच की गई और इन्हें आइसोलेट रहने के लिए कहा गया जिसमें विकासखंड कछौना से एडीओ पंचायत मेवाराम ,विपिन कुमार ,अनिल कुमार, सोहनलाल गाड़ी चालक तथा ग्राम प्रधान संजीव सिंह कुशवाहा एवं ग्राम सभा की सभी आशा बहू तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना से डा किसलय वाजपेई के नेतृत्व में मनोज कुमार, देश दीपक मिश्रा, पंकज, विकास सिंह , की टीम ने पूरी ग्राम सभा में लगभग 158 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रधान के द्वारा कराई गई आइसोलेशन की व्यवस्था की सराहना की और लोगों से आइसोलेट रहने की अपील भी की गई।


 

 



 

 बसई अरेला में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत




अयोध्या टाइम्स संवादाता 

 पिनाहट। गुरुवार को थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

       घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा निवासी रामनरेश पुत्र एवरन  सिंह उम्र 25 वर्ष ने माता रैहना वाली पर नेजा  बोला था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते उसने रैहना  वाली माता पर नेजा ले जाना उचित नहीं समझा । और नेजा ले जाना कैंसिल कर दिया । और नेजे के लिए लाई गई लकड़ी को अपने मकान की छत पर रख रहा था। तभी मकान के पास  से गुजर रही  33 हजार की विद्युत लाइन से नेजे की लकड़ी टकरा गई।  जिससे नेजे  में विद्युत करंट दौड़ गया । विद्युत करंट की चपेट में आने से रामनरेश गंभीर रूप से झुलस गया । आनन-फानन में परिजन रामनरेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचे । जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 

 



 

सुन्नी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान ने करवाया सैनिटाइजर छिड़काव



बघौली/ हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा सुन्नी में ग्राम प्रधान के द्वारा सैनिटाइजर छिड़काव करवाया गया बताते चलें की कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए ब्लॉक में ग्राम प्रधानों के द्वारा अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में सैनिटाइजर छिड़काव लगातार करवाया जा रहा है जिसके तहत आज सुन्नी ग्राम सभा में ट्रैक्टर के द्वारा ग्राम प्रधान ने सुन्नी तथा भारामऊ आदि गांवों में सैनिटाइजर छिड़काव करवाया जिससे कोरोना वायरस से भयभीत ग्रामीणों में कुछ राहत महसूस की।


 

 



 

बसई अरेला में घटतौली पर ग्रामीणों का राशन डीलर के खिलाफ हंगामा




अयोध्या टाइम्स संवादाता हिमांशु गुप्ता 

 पिनाहट। गुरुवार को थाना बसई अरेला क्षेत्र के बसई अरेला में राशन डीलर द्वारा की जा रही घटतौली पर ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ जमकर हंगामा किया। राशन डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए । ग्रामीणों ने राशन डीलर  के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

      जानकारी के अनुसार गुरुवार को दूसरे दिन बसई अरेला में राशन डीलर राशन बांट रहा था। ग्रामीण बलराम,  रामप्रकाश , दामोदर , सोबरन , हरिओम , अमर सिंह , रामसहाय , रामकिशन , राजेंद्र शर्मा व अजय

का आरोप है कि राशन डीलर कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2 किलो राशन कम दे रहा था। जिस पर कार्ड धारकों ने घटतौली  का विरोध किया। घटतौली का विरोध करने पर राशन डीलर ने कार्ड धारकों के साथ अभद्रता कर दी। जिस पर कार्ड धारकों ने राशन डीलर के खिलाफ जमकर हंगामा काटा । और विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशन डीलर गरीब मजदूरों के हक पर डाका डाल रहा है। ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    वही इस मामले में नायब तहसीलदार गौरव कुमार का कहना है़ कि राशन डीलर को नोटिस दिया गया है़ ।


 

 



 

गौशाला में चिलचिलाती धूप और भूख प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे गोवंश






मौदहा हमीरपुर।  जहां कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश जंग  लड़ रहा है  वही प्रदेश  योगीराज में बेजुबान गोवंश की भूख प्यास चिलचिलाती धूप से तड़प तड़प कर  मौतें हो रही  हैं। विकासखंड के ग्राम करहिया गौशाला में कैद  322 गोवंश जो मरने के बाद इनकी संख्या कम हो गई। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आखिर जिम्मेदारों की लापरवाही है। आखिर ग्राम प्रधान सचिव आला अधिकारी बैठे मलाई खा रहे। वही राकेश कुमार पुत्र बेटा धुरिया का कहना है कि रात के समय पर मवेशियों को खोल दिया जाता है। जो आज खड़ी हमारी फसल गेहूं की पूरी तरह से चौपट कर दी लगभग 10 से 15 हजार का बताया नुकसान । वही गौशाला का चौकीदार सिद्ध गोपाल बसोर का कहना है कि कई महीनों से हमें हमारा वेतन नहीं मिला। रोहित कुमार, प्रदीप मिश्रा अजय सिंह, सोनू सिंह, हरि मिश्रा सब ग्रामीणों ने  जब वहां की व्यवस्था देखी तो घटिया बताई जो वहां के रहने वाले लोगों की गंद के वजह से जीना मुश्किल पड़ रहा है। सरकार को कोरोना जैसी बीमारी के लड़ने के लिए भरकम प्रयास कर रही है ।  पर गौशालाओं की बदतर हालात पर सरकारी कारिदे मौन हैं। आखिर जिम्मेदार ने जेसीबी से गड्ढे खुदवा तो दिए पर उसी में फेंक देते हैं। सरकारी गौशाला   नजारा देखकर किसी भी पशु प्रेमी का दिल दहल उठेगा। बेजुबान गोवंश  को ऊपर उसी गड्ढे में जिंदा या मरे कुरता के साथ फेंक देते  है। विकास खंड अधिकारी कहना है कि एक-दो दिन में दिखा रहे हैं।


 

 



 



लॉक डाउन का उल्लंघन करने में 08 अभियुक्त गिरफ्तार 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- कस्बा व थाना बिलासपुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था, लॉक डाउन ड्यूटी पर  थे  जैसे ही शनिवार के बाजार में पहुंचे तो कुछ लोग शनिवार के बाजार के मैदान में इकट्ठा होकर पास-पास बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे जबकि जनपद में कोरोना वायरस को फैलने से रोकथाम एवं एक दूसरे से भी संक्रमण फैलने से रोकने हेतु लॉक डाउन करते हुए धारा 144 सीआरपीसी लगी हुई है तथा इन लोगों द्वारा मास्क या अन्य कोई सुरक्षा उपकरण का प्रयोग भी नहीं किया हुआ था पुलिस द्वारा सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता

1- फिरासत पुत्र हनीफ खां निवासी मोहल्ला शीरीमिया कस्बा व थाना रामपुर।

2- प्रमोद पुत्र रोशनलाल निवासी उपरोक्त।

3- परवेज पुत्र मुन्नी खान निवासी उपरोक्त।

4- युसूफ पुत्र छोटे निवासी उपरोक्त।

5- ताहिर पुत्र रईस अहमद निवासी उपरोक्त।

6- इकबाल पुत्र रमजानी निवासी उपरोक्त।

7- फिरोज पुत्र मुन्ने खां निवासी निकट नूरी मस्जिद मोहल्ला साहूकारा कस्बा बताना बिलासपुर, रामपुर।

8- राम प्रसाद सैनी पुत्र चुन्नीलाल निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना बिलासपुर, रामपुर।

इस संबंध में थाना बिलासपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 91/ 2020 धारा 188,269, 270 भादवि व धारा 03 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 बसई अरेला में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत




अयोध्या टाइम्स संवादाता 

 पिनाहट। गुरुवार को थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

       घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा निवासी रामनरेश पुत्र एवरन  सिंह उम्र 25 वर्ष ने माता रैहना वाली पर नेजा  बोला था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते उसने रैहना  वाली माता पर नेजा ले जाना उचित नहीं समझा । और नेजा ले जाना कैंसिल कर दिया । और नेजे के लिए लाई गई लकड़ी को अपने मकान की छत पर रख रहा था। तभी मकान के पास  से गुजर रही  33 हजार की विद्युत लाइन से नेजे की लकड़ी टकरा गई।  जिससे नेजे  में विद्युत करंट दौड़ गया । विद्युत करंट की चपेट में आने से रामनरेश गंभीर रूप से झुलस गया । आनन-फानन में परिजन रामनरेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचे । जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 

 



 

गरीब एवं जरूरतमंदों को राशन का वितरण





शिवपुरी, 02 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशानुसार सभी अनुविभागों में संबंधित एसडीएम व्यवस्था बना रहे हैं ताकि लोग सुरक्षित रहें। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। इसमें आमजन का भी सहयोग है। परंतु इस दौरान कोई भी गरीब बेसहारा भूखा ना रहे यह भी प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी है और इसी का निर्वहन करते हुए जिला प्रशासन गरीबों को राशन वितरण भी कर रहा है और भूखे लोगों को खाना दिया जा रहा है।
इसमें समाजसेवी और प्रबुद्ध जनों का भी सहयोग मिल रहा है। व्यापारी भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी भूखा ना रहे। गुरुवार को एसडीएम पोहरी पल्लवी वैद्य ने गरीब परिवारों को खाने के पैकेट दिए। साथ ही उन्हें राशन वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि कई परिवार हैं जिन्हें राशन की आवश्यकता थी, उन्हें प्रशासन द्वारा राशन प्रदान किया गया है। शेल्टर होम भी बनाए गए हैं ताकि बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए रुकने की व्यवस्था की जा सके। शेल्टर होम में उनके लिए खाने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन के माध्यम से सभी को भोजन कराया जा रहा है।

 

 



 



गेहूं उपार्जन स्थगित





शिवपुरी, 02 अप्रैल 2020/ राज्य शासन कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखकर एक अप्रैल से प्रारंभ किये जा रहे गेहूँ उपार्जन कार्य को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपार्जन की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

 

 



 



अप्रैल माह में जारी होने वाले विद्युत देयक के लिए नई व्यवस्था





शिवपुरी, 02 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के कारण प्रदेश में सभी जिलों में लॉक डाउन किया गया है, जिसके कारण विद्युत वितरण कंपनी की मीटर रीडिंग, बिल वितरण एवं बिल भुगतान सेवाएँ प्रभावित हुई है। इस कारण से उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत निर्णय लिये गये है। लॉक डाउन के दौरान जिन निम्न दाब उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग निर्धारित दिनांक तक नहीं हो पायेगी, उनके देयक प्रावधिक आधार पर पूर्व माह की रीडिंग के आधार पर बनाये जायेंगे। अगले माह की रीडिंग प्राप्त होने पर प्रावधिक रूप से भुगतान की गई राशि का स्वतः समायोजन हो जायेगा।

 

 



 



वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीयन, परमिट, लायसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की वैधता के संबंध में निर्देश





शिवपुरी, 02 अप्रैल 2020/ नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। आमजन की सुविधा के लिए आवश्यक वस्तुओं एवं राहत सामग्री के परिवहन पर प्रतिबंध नहीं है। परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ने सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय, जिला परिवहन अधिकारी, सभी चेकपोस्ट प्रभारी और विशेष चेकिंग दस्ता प्रभारियों को मोटरयान अधिनियम 1988 तथा केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के अंतर्गत जारी दस्तावेजों की वैधता के संबंध में निर्देश दिए हैं।
    परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के कारण परिवहन कार्यालय बंद होने की स्थिति में मोटरयान अधिनियम 1988 तथा केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के अंतर्गत जारी दस्तावेजों का नवीनीकरण किए जाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इसलिए वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र, चालकों के लायसेंस तथा अन्य संबंधित दस्तावेज जिनकी वैद्यता 01 फरवरी 2020 से 30 जून 2020 तक की अवधि में समाप्त हो चुकी है या समाप्त होने वाली है उन्हें 30 जून 2020 तक वैद्य माना जाए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

 



 



देश मैं महामारी के दोरान नियम की धज्जियाँ उड़ाते लोग

जरवा/बलरामपुर


 जिला बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर के क्षेत्र थाना जलवा के अंतर्गत ग्राम बालापुर में नियम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग बिना बजा घर से बाहर निकल कर लॉक डाउन के नियम की धज्जियां उड़ाने  के लिए बार-बार घर से बाहर निकल रहे हैं अब प्रशासन को मजबूरन लोगों पर शक्ति से पेस आना पढ़ रहा है जो लोग बिना वजह से गाड़ियों से निकल रहे हैं उन्हें पकड़ कर चालान कर रहे हैं उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक रमन कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल किशुन प्रसाद ,थाना जरवा के पूरी टीम आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी हुई है जो लोग लाख डाउन के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं उन्हें समझा कर वह चालान काट कर घर के अंदर रहने के लिए जागरूक कर रही है समय-समय पर लोगों के घर जाकर घर के अंदर रहने के लिए और गांव एवं बाजार में दुकान में  एक -एक मीटर पर घर का समान व अन्य जरूरत के समान लेने के लिए जागरूक कर रही हैं