Thursday, April 2, 2020

लॉक डाउन का उल्लंघन करने में 08 अभियुक्त गिरफ्तार 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- कस्बा व थाना बिलासपुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था, लॉक डाउन ड्यूटी पर  थे  जैसे ही शनिवार के बाजार में पहुंचे तो कुछ लोग शनिवार के बाजार के मैदान में इकट्ठा होकर पास-पास बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे जबकि जनपद में कोरोना वायरस को फैलने से रोकथाम एवं एक दूसरे से भी संक्रमण फैलने से रोकने हेतु लॉक डाउन करते हुए धारा 144 सीआरपीसी लगी हुई है तथा इन लोगों द्वारा मास्क या अन्य कोई सुरक्षा उपकरण का प्रयोग भी नहीं किया हुआ था पुलिस द्वारा सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता

1- फिरासत पुत्र हनीफ खां निवासी मोहल्ला शीरीमिया कस्बा व थाना रामपुर।

2- प्रमोद पुत्र रोशनलाल निवासी उपरोक्त।

3- परवेज पुत्र मुन्नी खान निवासी उपरोक्त।

4- युसूफ पुत्र छोटे निवासी उपरोक्त।

5- ताहिर पुत्र रईस अहमद निवासी उपरोक्त।

6- इकबाल पुत्र रमजानी निवासी उपरोक्त।

7- फिरोज पुत्र मुन्ने खां निवासी निकट नूरी मस्जिद मोहल्ला साहूकारा कस्बा बताना बिलासपुर, रामपुर।

8- राम प्रसाद सैनी पुत्र चुन्नीलाल निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना बिलासपुर, रामपुर।

इस संबंध में थाना बिलासपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 91/ 2020 धारा 188,269, 270 भादवि व धारा 03 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 बसई अरेला में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत




अयोध्या टाइम्स संवादाता 

 पिनाहट। गुरुवार को थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

       घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा निवासी रामनरेश पुत्र एवरन  सिंह उम्र 25 वर्ष ने माता रैहना वाली पर नेजा  बोला था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते उसने रैहना  वाली माता पर नेजा ले जाना उचित नहीं समझा । और नेजा ले जाना कैंसिल कर दिया । और नेजे के लिए लाई गई लकड़ी को अपने मकान की छत पर रख रहा था। तभी मकान के पास  से गुजर रही  33 हजार की विद्युत लाइन से नेजे की लकड़ी टकरा गई।  जिससे नेजे  में विद्युत करंट दौड़ गया । विद्युत करंट की चपेट में आने से रामनरेश गंभीर रूप से झुलस गया । आनन-फानन में परिजन रामनरेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचे । जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 

 



 

गरीब एवं जरूरतमंदों को राशन का वितरण





शिवपुरी, 02 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशानुसार सभी अनुविभागों में संबंधित एसडीएम व्यवस्था बना रहे हैं ताकि लोग सुरक्षित रहें। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। इसमें आमजन का भी सहयोग है। परंतु इस दौरान कोई भी गरीब बेसहारा भूखा ना रहे यह भी प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी है और इसी का निर्वहन करते हुए जिला प्रशासन गरीबों को राशन वितरण भी कर रहा है और भूखे लोगों को खाना दिया जा रहा है।
इसमें समाजसेवी और प्रबुद्ध जनों का भी सहयोग मिल रहा है। व्यापारी भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी भूखा ना रहे। गुरुवार को एसडीएम पोहरी पल्लवी वैद्य ने गरीब परिवारों को खाने के पैकेट दिए। साथ ही उन्हें राशन वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि कई परिवार हैं जिन्हें राशन की आवश्यकता थी, उन्हें प्रशासन द्वारा राशन प्रदान किया गया है। शेल्टर होम भी बनाए गए हैं ताकि बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए रुकने की व्यवस्था की जा सके। शेल्टर होम में उनके लिए खाने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन के माध्यम से सभी को भोजन कराया जा रहा है।

 

 



 



गेहूं उपार्जन स्थगित





शिवपुरी, 02 अप्रैल 2020/ राज्य शासन कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखकर एक अप्रैल से प्रारंभ किये जा रहे गेहूँ उपार्जन कार्य को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपार्जन की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

 

 



 



अप्रैल माह में जारी होने वाले विद्युत देयक के लिए नई व्यवस्था





शिवपुरी, 02 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के कारण प्रदेश में सभी जिलों में लॉक डाउन किया गया है, जिसके कारण विद्युत वितरण कंपनी की मीटर रीडिंग, बिल वितरण एवं बिल भुगतान सेवाएँ प्रभावित हुई है। इस कारण से उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत निर्णय लिये गये है। लॉक डाउन के दौरान जिन निम्न दाब उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग निर्धारित दिनांक तक नहीं हो पायेगी, उनके देयक प्रावधिक आधार पर पूर्व माह की रीडिंग के आधार पर बनाये जायेंगे। अगले माह की रीडिंग प्राप्त होने पर प्रावधिक रूप से भुगतान की गई राशि का स्वतः समायोजन हो जायेगा।

 

 



 



वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीयन, परमिट, लायसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की वैधता के संबंध में निर्देश





शिवपुरी, 02 अप्रैल 2020/ नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। आमजन की सुविधा के लिए आवश्यक वस्तुओं एवं राहत सामग्री के परिवहन पर प्रतिबंध नहीं है। परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ने सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय, जिला परिवहन अधिकारी, सभी चेकपोस्ट प्रभारी और विशेष चेकिंग दस्ता प्रभारियों को मोटरयान अधिनियम 1988 तथा केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के अंतर्गत जारी दस्तावेजों की वैधता के संबंध में निर्देश दिए हैं।
    परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के कारण परिवहन कार्यालय बंद होने की स्थिति में मोटरयान अधिनियम 1988 तथा केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के अंतर्गत जारी दस्तावेजों का नवीनीकरण किए जाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इसलिए वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र, चालकों के लायसेंस तथा अन्य संबंधित दस्तावेज जिनकी वैद्यता 01 फरवरी 2020 से 30 जून 2020 तक की अवधि में समाप्त हो चुकी है या समाप्त होने वाली है उन्हें 30 जून 2020 तक वैद्य माना जाए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

 



 



देश मैं महामारी के दोरान नियम की धज्जियाँ उड़ाते लोग

जरवा/बलरामपुर


 जिला बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर के क्षेत्र थाना जलवा के अंतर्गत ग्राम बालापुर में नियम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग बिना बजा घर से बाहर निकल कर लॉक डाउन के नियम की धज्जियां उड़ाने  के लिए बार-बार घर से बाहर निकल रहे हैं अब प्रशासन को मजबूरन लोगों पर शक्ति से पेस आना पढ़ रहा है जो लोग बिना वजह से गाड़ियों से निकल रहे हैं उन्हें पकड़ कर चालान कर रहे हैं उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक रमन कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल किशुन प्रसाद ,थाना जरवा के पूरी टीम आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी हुई है जो लोग लाख डाउन के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं उन्हें समझा कर वह चालान काट कर घर के अंदर रहने के लिए जागरूक कर रही है समय-समय पर लोगों के घर जाकर घर के अंदर रहने के लिए और गांव एवं बाजार में दुकान में  एक -एक मीटर पर घर का समान व अन्य जरूरत के समान लेने के लिए जागरूक कर रही हैं


लाक डाउन का मुस्लिम समुदाय पालन ना करते हुए काउंटर का मांग करते हुए

एक बात पर मैंने गौर किया कि कल तब्लीगी जमात की खबर पर सारे मुस्लिम एक स्वर में विरोध करने लगे। उनमें कई उच्च शिक्षित, कई पत्रकार, प्रोफ़ेशनल्स भी शामिल हैं। एक तरह से सब मिलकर काउंटर कर रहे हैं। जबकि होना ये चाहिए था कि ये अपने समुदाय से लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते। मरकज के गुनाह पर उसे कोसते। अपने लोगों को अलर्ट करते। दो तीन बिंदु और पढ़िए-


1-लॉक डाउन के बाद ना किसी चर्च, ना किसी मंदिर, न किसी गुरुद्वारे में लोग जबरन प्रार्थना करने पहुंचे, लेकिन देश भर से अलग-अलग स्थानों से वीडियो, समाचार व सूचनाएं आईं कि मस्जिदों में मना करने के बाद भी नमाज़ के लिए लोग इकट्ठे हो रहे हैं।


2-किसी पुजारी, पादरी या ग्रन्थी ने ये नहीं कहा कि आओ मंदिर/चर्च/गुरुद्वारे में प्रार्थना नहीं रुकेगी, सरकार हमें दबाने के बहाने ढूंढ रही है या लॉक डाउन से हमारे धर्म को खतरा है। लेकिन कई मौलानाओं/मौलवियों/मुल्लाओं के ऑडियो/वीडियो सामने आए कि हम तो मस्जिदों में नमाज़ नहीं रोकेंगे। उन्होंने अपने समुदाय के लोगों को भड़काया कि ये साजिश है। पूरी दुनिया मे जब कोरोना का कहर टूट रहा है, उन्हें भारत में साजिश दिख रही है।


3-मुस्लिम युवाओं के कई टिकटोक आये, जिनमें वे शान से कह रहे हैं कि कोरोना हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वे अपने सहधर्मियों को उकसाते नज़र आये। 


4-अंततः जब इंदौर से लेकर दिल्ली तक कोरोना संदिग्ध धर्म विशेष के लोगों को राहत पहुंचाने पहुंचे स्वास्थ कर्मियों पर ये कुल्ला करते/थूकते क्यों नज़र आये। ये क्या चाहते थे?


अब मेरे कुछ सवाल बुद्धिजीवी/उच्चशिक्षित/प्रोफेशनल्स/पढ़े-लिखे मुस्लिम भाइयों से-


1-आपने क्यों ज़हमत नहीं उठाई जागरूकता फैलाने की?


2-जब देश का प्रत्येक नागरिक अपने कर्त्तव्य का पालन करने को लेकर प्रतिबद्धता दिखा रहा था, आपके लोग कौन सी गहन धार्मिक चर्चा के लिए इकठ्टे हो रहे थे?


3-इस देश में सुविधाएं और अधिकार सबके बराबर हैं, (नहीं अधिकार आपके पास कुछ ज्यादा हैं मसलन मुस्लिम पर्सनल लॉ, हज की सब्सिडी इत्यादि) फिर कर्त्तव्य परायणता में अंतर क्यों?  


4-चौथी और महत्वपूर्ण बात कि मरकज की खबर को काउंटर करने के लिए वैष्णोदेवी में 400 हिंदुओं के होने की झूठी खबर का सहारा लेकर उनको बदनाम करने की कोशिश की गई, जिनके लिए देश, जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान है। वे अपने सबसे बड़े त्यौहार नवरात्रि में मंदिर तक नहीं गए। घरों में ही आराधना करते रहे। धर्म के नाम पर कोई अनुशासनहीनता नहीं की। उनकी सहधर्मी कनिका कपूर को जी भरकर कोसा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। आपकी तरह शुतुरमुर्ग बनकर मिट्टी में सर नहीं गड़ाया। 


आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि मुझे तरह तरह से कोसा जाएगा। साम्प्रदायिकता का टैग लगाया जाएगा। मेरी पत्रकारिता को आइना दिखाया जाएगा। लेकिन ये सब करने से सत्य बदल नहीं जाएगा। भगवान/अल्लाह/ख़ुदा/गॉड सबका हिसाब रखता है। हमको, आपको, सबको एक दिन उसे ही मुंह दिखाना है। ये मत भूलिएगा।


जीवन भर हम #तुष्टिकरण करते रहे, ये उसका ही नतीजा है। लेकिन मत भूलिए कि कोरोना #महामारी तुष्टिकरण नहीं करती। उसकी जद में सब आएंगे। इसलिए कोरोना के मामले में भी तुष्टिकरण चाहने वालों पर सख़्त कार्रवाई हो।


और अंत में इस चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए कृपया मजदूरों की खबर को बीच में ना लाएं। उसपर भी चर्चा हो रही है। मजदूरों की आड़ में आपको लाइसेंस नहीं मिल जाता मरकज के गुनाह को ढंकने का। 


गोण्डा - ज़रूरतमन्दों को राहत देने के लिए भाजपा ने बढ़ाये हाथ

कोरोना संकट के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी गोण्डा के पदाधिकारी आगे आए।
डाउन लॉक होने की वजह से नगर  क्षेत्र में रहने वाले काफी संख्या में मजदूर, फेरी वाले, ठेलिया चलाने वालों के आगे राशन का  बड़ा संकट आ चुका है। ऐसे में नगर के राधाकुंड , इमामबाड़े, महराजगंज और अहिरान मोहल्ले में  आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों के बीच राशन एवं खाने पीने की सामग्री का वितरण भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों  द्वारा किया गया। खाद्य सामाग्री वितरण करने वालों में मुख्य रूप से  भाजपा जिला महामंत्री अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम जी,  अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष फ़ैज़ रज़ा सिद्दीकी, भाजपा नगर महामंत्री दिनेश निषाद जी, भाजपा नगर मंत्री संतोष सिंह जी,ज्ञानेंद्र पाठक जी, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री मोहम्मद लुकमान भाई, नगर अध्यक्ष वली मोहम्मद जी ने गरीबों के बीच राशन का वितरण किया।मोहल्ले के लोगों ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से खाने पीने में उनको बहुत दिक्कते हो रही थी रोज़मर्रा की ज़िंदगी जीने वाले ये लोग बहुत दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहे है राशन वितरण कर गरीबों से आशीर्वाद लेने का काम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने किया है  । भाजपा पदाधिकारियों ने कहा है जब तक लॉक डाउन खत्म नही हो जाता हम लोग हर रोज़  थोड़ा थोड़ा करके कई ज़रूरतमन्दों के घर तक राशन पहुचाने का काम करते रहेंगे।


सुरक्षा के साये में मनाया जाएगा भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव, तैनात किए गए आरएएफ व पीएसी के जवान

अयोध्या 


 अम्बिकानन्द त्रिपाठी


राम नगरी अयोध्या में Covid 19 संक्रमण को लेकर रामनवमी मेले पर रोक लगा दिया गया है कोई भी श्रद्धालु अब अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकता है। जिसको लेकर अयोध्या की सीमाओं को सील कर दिया गया है तो वहीं सरयू घाट प्रमुख मठ मंदिर अयोध्या के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं जिसमें यूपी पुलिस के साथ पीएसी व आर्य की टीम भी लगाई गई है।


दर्शन अयोध्या में रामनवमी मेले की परंपरा रही है जिसमें लाखों श्रद्धालु इस मेले में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचते हैं लेकिन करुणा संक्रमण को देखते हुए इस बार शासन और प्रशासन के द्वारा संतो के समर्थन के साथ मिले पर रोक लगा दिया है क्योंकि मेले के दौरान 20 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या में होते हैं लेकिन संक्रमण को देखते हुए भी उनको गठन न किए जाने के लिए इस मेले पर रोक लगा दिया गया है तो वही अयोध्या में श्रद्धालुओं न पहुंचे इसके लिए भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं सीमाओं को सील किया गया है विभिन्न प्रकार के स्क्वायड व सुरक्षा के जवानों को लगाया गया है। वही अयोध्या के प्रमुख मार्गों पर लगातार पुलिस गश्त भी कर रही है जिससे कोई भी स्थानीय नागरिक या श्रद्धालु सड़कों पर ना निकले।


अयोध्या सीओ अमर सिंह ने बताया कि करुणा संक्रमण से बचाव को देखते हुए रामनवमी मेले में लाखों की भीड़ ना हो इसलिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए गए हैं वन बताया कि इसके पहले भी अयोध्या के संतों ने रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं को अयोध्या ना आने की अपील कर चुके हैं भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव लोग अपने-अपने घरों के अंदर ही मनाएं। और इसको देखते हुए समुचित पुलिस व्यवस्था की गई है जिसके कारण आज सभी अपने-अपने घरों में ही पूजन पाठ कर रहे हैं बताया कि कुछ लोग बाहर निकलने की कोशिश में भी थे उन्हें भी समझा कर घर के अंदर रहने की अपील की है। कहीं किसी भी प्रकार से अवांछनीय व्यकि अयोध्या में प्रवेश न कर सके जिसके लिए व्यापक सुरक्षा लगाई गई है लगातार रूट मार्च भी किया जा रहा है।


केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति गरीबों में बांटा  भोजन के पैकेट

 अम्बिकानन्द त्रिपाठी  अयोध्या


आज दोपहर लगभग 12:30 बजे केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने लागू लॉक डाउन के नौवें दिन निर्बलों व असहायों की परिस्थिति को देखते हुए,नगर के तमाम गरीब व मजबूर लोगों के बीच स्थानीय साहबगंज स्थित लोनियाना में, चौक खोवा मण्डी के निकट निर्बल बस्ती में तथा अंगूरीबाग स्थित निर्बल बस्ती में को कई सौ लोगों में भोजन के पैकेट का वितरण किया गया |उक्त अभियान का नेतृत्व केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया, उक्त अवसर पर केन्द्रीय समिति में आज के व्यवस्था प्रभारी डा.शैलेन्द्र विक्रम सिंह व केन्द्रीय समिति के राजेश गौड़(पार्षद),सुप्रीत कपूर,रोहिताश्व चन्द्र राजू ,संजय श्रीवास्तव,पंकज सिंह, प्रताप बहादुर जायसवाल एवं वीरेन्द्र गौतम ने  इन निर्धनों व असहायों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया|                                           केंद्रीय समिति के केशव बिगुलर के अनुसार केंद्रीय समिति द्वारा निर्णय लिये गये निर्णय के अनुसार आने वाले समय में प्रतिदिन  भोजन के पैकेट इसी तरह असहाय व गरीबों तथा निर्धनों के बीच केंद्रीय समिति वितरित करेगी, जिसमें स्थानीय जिला प्रशासन को सूचना रहेगी और उनका सहयोग केंद्रीय समिति को भी रहेगा |       


अयोध्या में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक, सरयू घाटों पर भी पसरा सन्नाटा, मंदिरों तक सिमटा श्री राम जन्मोत्सव

श्री रामनवमी परंपरा पर भारी  देश  में फैली  कोरोना महामारी


अयोध्या   अम्बिकानन्द त्रिपाठी


राम नगरी अयोध्या में हजारों वर्षों से होने वाली रामनवमी मेले की परंपरा आज आखिरकार टूट गई  |यह मेला अयोध्या का सबसे खास मिला माना जाता है, रामनवमी पर भगवान श्रीराम का प्राकट्य हुआ था और प्रत्येक वर्ष आज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु व भक्त रामलला के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचते थे लेकिन इस बार कोरोना  महामारी संक्रमण के कारण इस मेले को स्थगित ही नहीं किया बल्कि अयोध्या में होने वाले विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगा दिया गया है। जिसको देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है किसी भी व्यक्ति को अयोध्या में प्रवेश नहीं होने दिया जा रहा है तो वहीं स्थानीय लोग भी प्रमुख मठ मंदिरों तक नहीं पहुंचे पा रहे हैं।


राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद भगवान श्री राम लला को अस्थाई मंदिर में विराजमान करा दिया गया जिसको लेकर इस बार रामनवमी मेले यानी कि भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को बेहद खास मनाया जाना था जिसको लेकर अयोध्या के मठ मंदिरों को सजाई जाने के साथ ही विभिन्न प्रकार के उत्सव का आयोजन किया जाना था लेकिन देशभर में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए अयोध्या में होने वाले रामनवमी मेला को ही नहीं स्थगित किया बल्कि मंदिरों में होने वाले तमाम वह सभी आयोजनों को भी स्थगित कर दिया गया धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। संतों के मुताबिक अयोध्या तैयार रामनवमी मेला इस बार बड़े ही विशाल और भव्य रुप में मनाए जाने की तैयारी थी लेकिन फैले संक्रमण के कारण इन सभी तैयारियों को स्थगित कर दिया गया । अभिषेक भगवान के गर्भ गृह में जन्मोत्सव के समय भगवान का अभिषेक कर आरती पूजन कर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा।


रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक अयोध्या का रामनवमी मेला अनादिकाल से है लेकिन इस बार कोरोना के कारण राम नवमी पर अयोध्या सुनी पड़ी है। जिस प्रकार से पूरी अयोध्या 20 लाख से अधिक भक्तों से भरी होती थी। लेकिन आज यह मेला कोरोना महामारी के कारण वीरान है। यह इतिहास में पहली बार है कि आज  के  दिन पूरी अयोध्या सुनी है। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी ने कहां की जो जहां है वहीं पर भगवान श्री राम लला जन्मोत्सव मनाएं और भगवान से प्रार्थना करें कि  यह  महामारी जल्द से जल्द खत्म हो जिससे लोगों का कष्ट जल्द से जल्द दूर हो |


प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक की मिलीभगत के चलते जिले में अनुपस्थित चिकित्सकों  का उपस्थिति रजिस्टर पर चिकित्सकों द्वारा बनाया गया हस्ताक्षर

 अयोध्या  अम्बिकानन्द त्रिपाठी


अयोध्या जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय की मिलीभगत के चलते जिले में अनुपस्थित चिकित्सकों  का उपस्थिति रजिस्टर पर चिकित्सकों द्वारा बनाया गया हस्ताक्षर प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रजत चौरसिया नेत्र सर्जन डॉ विजय हरि आर्य रेडियोलॉजिस्ट विष्णु कांत ओझा ब्लड बैंक में संविदा पर तैनात पैथोलॉजिस्ट डॉ आरडी सिंह उपरोक्त चारों चिकित्सक वर्तमान समय मैं जिले से नदारद होने के बावजूद भी आज उपरोक्त चिकित्सकों का हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर उपस्थिति दर्शाए हुए हैं बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है परंतु जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही है उपस्थित पंजिका पर नदारद चिकित्सकों के हस्ताक्षर की छाया प्रति ।