Thursday, April 2, 2020
समर्सिबल का पानी गेहूं के खेत में निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे , आधा दर्जन घायल
कछौना स्वास्थ्य टीम ने महरी ग्राम सभा में आइसोलेट लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग
कछौना /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते भारत सरकार के द्वारा किया गया लाक डाउन में बेरोजगार हुए लाखों लोग पलायन कर गांव को पहुंच गए जिसमें गांव में रहने वाले लोगों में दहशत पनप गई जिसके चलते सरकार के द्वारा इन गांव में आए हुए लोगों को आइसोलेशन करने की व्यवस्था करवाई गई
बताते चलें कि ग्रामसभा महरी में ग्राम प्रधान संजीव सिंह कुशवाहा के अथक प्रयास से कई गांवों में प्राथमिक विद्यालय में जिला प्रशासन के आदेशानुसार आइसोलेशन की व्यवस्था की गई जिसमें अलग अलग महरी गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना की टीम ने पहुंचकर 40 लोगों की जांच की तथा सेमरा कला प्राथमिक विद्यालय में 34 लोगों की जांच की गई और मढ़िया में 16तथा अंटा के24लोगों की प्राथमिक विद्यालय में 40 लोगों की जांच की गई और महमदपुर प्राथमिक विद्यालय में22 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग लक्षणों के आधार पर जांच की गई और इन्हें आइसोलेट रहने के लिए कहा गया जिसमें विकासखंड कछौना से एडीओ पंचायत मेवाराम ,विपिन कुमार ,अनिल कुमार, सोहनलाल गाड़ी चालक तथा ग्राम प्रधान संजीव सिंह कुशवाहा एवं ग्राम सभा की सभी आशा बहू तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना से डा किसलय वाजपेई के नेतृत्व में मनोज कुमार, देश दीपक मिश्रा, पंकज, विकास सिंह , की टीम ने पूरी ग्राम सभा में लगभग 158 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रधान के द्वारा कराई गई आइसोलेशन की व्यवस्था की सराहना की और लोगों से आइसोलेट रहने की अपील भी की गई।
बसई अरेला में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
सुन्नी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान ने करवाया सैनिटाइजर छिड़काव
बघौली/ हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा सुन्नी में ग्राम प्रधान के द्वारा सैनिटाइजर छिड़काव करवाया गया बताते चलें की कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए ब्लॉक में ग्राम प्रधानों के द्वारा अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में सैनिटाइजर छिड़काव लगातार करवाया जा रहा है जिसके तहत आज सुन्नी ग्राम सभा में ट्रैक्टर के द्वारा ग्राम प्रधान ने सुन्नी तथा भारामऊ आदि गांवों में सैनिटाइजर छिड़काव करवाया जिससे कोरोना वायरस से भयभीत ग्रामीणों में कुछ राहत महसूस की।
बसई अरेला में घटतौली पर ग्रामीणों का राशन डीलर के खिलाफ हंगामा
गौशाला में चिलचिलाती धूप और भूख प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे गोवंश
लॉक डाउन का उल्लंघन करने में 08 अभियुक्त गिरफ्तार
बसई अरेला में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
गरीब एवं जरूरतमंदों को राशन का वितरण
इसमें समाजसेवी और प्रबुद्ध जनों का भी सहयोग मिल रहा है। व्यापारी भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी भूखा ना रहे। गुरुवार को एसडीएम पोहरी पल्लवी वैद्य ने गरीब परिवारों को खाने के पैकेट दिए। साथ ही उन्हें राशन वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि कई परिवार हैं जिन्हें राशन की आवश्यकता थी, उन्हें प्रशासन द्वारा राशन प्रदान किया गया है। शेल्टर होम भी बनाए गए हैं ताकि बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए रुकने की व्यवस्था की जा सके। शेल्टर होम में उनके लिए खाने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन के माध्यम से सभी को भोजन कराया जा रहा है।
गेहूं उपार्जन स्थगित
अप्रैल माह में जारी होने वाले विद्युत देयक के लिए नई व्यवस्था
वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीयन, परमिट, लायसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की वैधता के संबंध में निर्देश
परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के कारण परिवहन कार्यालय बंद होने की स्थिति में मोटरयान अधिनियम 1988 तथा केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के अंतर्गत जारी दस्तावेजों का नवीनीकरण किए जाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इसलिए वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र, चालकों के लायसेंस तथा अन्य संबंधित दस्तावेज जिनकी वैद्यता 01 फरवरी 2020 से 30 जून 2020 तक की अवधि में समाप्त हो चुकी है या समाप्त होने वाली है उन्हें 30 जून 2020 तक वैद्य माना जाए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
देश मैं महामारी के दोरान नियम की धज्जियाँ उड़ाते लोग
जरवा/बलरामपुर
जिला बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर के क्षेत्र थाना जलवा के अंतर्गत ग्राम बालापुर में नियम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग बिना बजा घर से बाहर निकल कर लॉक डाउन के नियम की धज्जियां उड़ाने के लिए बार-बार घर से बाहर निकल रहे हैं अब प्रशासन को मजबूरन लोगों पर शक्ति से पेस आना पढ़ रहा है जो लोग बिना वजह से गाड़ियों से निकल रहे हैं उन्हें पकड़ कर चालान कर रहे हैं उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक रमन कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल किशुन प्रसाद ,थाना जरवा के पूरी टीम आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी हुई है जो लोग लाख डाउन के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं उन्हें समझा कर वह चालान काट कर घर के अंदर रहने के लिए जागरूक कर रही है समय-समय पर लोगों के घर जाकर घर के अंदर रहने के लिए और गांव एवं बाजार में दुकान में एक -एक मीटर पर घर का समान व अन्य जरूरत के समान लेने के लिए जागरूक कर रही हैं