Thursday, April 2, 2020

कोथावां में 21 दिन के लॉक डाउन के 9 वे दिन पसरा सन्नाटा



सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)21 दिन कस।लॉक डाउन के 9 वे दिन कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रो की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है।
    विवर्णानुसार कोथावां कस्बे में 21 दिन के लॉक डाउन के 9 वे दिन कोथावां कस्बे के रोड व गलियों में सूनसान नजर आ रहा है। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक फल,सब्जी, दूध,किराना,खाद की दुकाने खुली रही जिससे लोगो ने सब्जी व खाद्य सामग्री खरीदते हुए नजर आए। करीब 9 बजे बाद रोड पर बिल्कुल सन्नाटा नजर आ रहा था। वही चौकी प्रभारी द्वारा लोगो को बार बार समझाते हुए बोले कि आप सभी लोग कोरोना से बचने के लिए अपने अपने घरों में रहे बाहर न निकले लोगो से हाँथ न मिलाए। वही साइकिल व मोटरसाइकिल से चलने वाले लोगो से कहा कि आप सभी लोग जरूरी हो तो बाहर एक ही लोग निकले अन्यथा न निकले लॉक डाउन का पालन करे।


 

 



 

अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा द्वारा भोजन की व्यवस्था पुलिसकर्मियों एवं गरीब लोगों को कराई गई

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा रामपुर द्वारा आज छठे दिन भी भोजन की व्यवस्था पुलिसकर्मियों एवं गरीब लोगों को कराई गई, जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी जिला रामपुर द्वारा पटवाई स्थित वृद्ध आश्रम में समाज के सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री वितरित कराई गई, जिसमें वृद्ध आश्रम स्थित मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बताया कि लगातार अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के पदाधिकारी सेवा में निरंतर लगे हुए हैं, जिनका हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था 26 अप्रैल से लगातार पुलिस कर्मियों और जरूरत मंदों की सेवा में लगे हुए है और जव तक लॉक डाउन की स्थिति बनी रहती है तव तक हम सवकी सेवा करते रहेंगे सेवा करने वालो में  नगर अध्यक्ष कुशल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, संगठन मंत्री, राम गुप्ता,आदि मौजूद रहे।

सोशल डिस्टेंस के साथ उपभोक्ता करे बैंक से लेन देन 




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवादाता 

पिनाहट   देश में फैल रही भयंकर बीमारी कोरोना वायरस के  चलते  पूरा देश 21 दिन के लिए लॉग डाउन कर दिया गया है 

आज सुबह   थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत स्थित स्याहीपुरा केनरा बैंक में  एक एक  मीटर की दूरी पर बनाए गए  गोले   जिसमें प्रत्येक गोले में 1 -1 उपभोक्ता खड़ा होकर बैंक से लेन देन कर सके और साथ में सैनिटाइजर से हाथ दोहे 

बसई अरेला थानाध्यक्ष शेर  सिंह ने कर्मचारियों और उपभोक्ताओं  को बताया कि लाइन ने 1 मीटर का दूरी होनी चाहिए अगर जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले कोराना वायरस  से बचना है तो घर के अंदर ही रहे


 

 



 

महामारी से बचने के लिए राशन की दुकानों पर 60 लोगो को एक एक दिन दिया जा रहा है राशन



सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)आज कस्बे कोथावां में कोरोना महामारी से बचने व बचाने के लिए खाद्यान्न वितरण की दुकानों के सामने गोले बनाकर नम्बर लगाकर राशन वितरण करने  की व्यवस्था की गई।
           बताते चले विकास खण्ड कोथावां के ग्राम सभा गौरी  कोथावां के ग्राम कोथावां में खाद्यान्न की दुकान है। जिसमे पहली अप्रैल से शुरूआत  खाद्यान्न वितरण किया गया। वही आज दो अप्रैल को कोटेदार के द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए कोटेदार ने सेनेटाइजर  व हाँथ धुलने के लिए साबुन पानी आदि की व्यवस्था की गई है। कोटेदार रामसागर पांडेय ने जानकारी में बताया कि एक दिन में 60 लोगो को प्रतिदिन पर्ची बांटकर राशन वितरित करने की व्यवस्था की गई है ताकि दुकान पर भीड़ न लगे। और हमारे यंहा कुल पात्र गृहस्थी के 1027 है। व अंत्योदय के 112 है। जिनको अंत्योदय के कार्डो को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। वही कोथावां के पंचायत मित्र सतीश गुप्ता ने बताया कि मनरेगा के कार्ड 391 लोग है जिनको एक यूनिट पर पांच पांच किलो राशन निशुल्क दिया जा रहा है।


 

 



 

वीर खालसा सेवा समिति द्वारा विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-वीर खालसा सेवा समिति द्वारा पहले दिन से 9 दिन जरूरतमंदों को खाना वितरित किया गया।जेल रोड पहाड़ी गेट डूंगरपुर मोरी गेट विष्णु विहार गड्ढा कॉलोनी रजा टेक्सटाइल उत्तर के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया अवतार सिंह ने कहा कि यह सेवाएं जारी रहेंगी जब तक रामपुर में लोग काम खत्म नहीं हो जाता जरूरतमंदों की सेवा प्रशासन के सहयोग से जारी रहेंगे समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाली वीर खालसा सेवा समिति इस समय भी युद्ध स्तर पर सेवा कार्य कर रही है।व जरूरतमंदों को खाना राशन उपलब्ध करा रही है इस मौके पर निर्मल सिंह,मनमीत सिंह ,शंपी अरोड़ा,गुलशन अरोड़ा,सेवा सिंह,रिंकू,परमजीत सिंह,सोनू लखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता , गरीब, असहाय, लोगों को लॉक डाउन के चलते लगातार वितरित कर रहे भोजन



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने आज भी खुद भोजन बनाने में सहयोग करते हुए जो बाहर से आये हुए लोग जिनको कवारनटाइन के लिए कई स्कूलों में रखा गया उन लोगो को व शहर में कई जगहों पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से भोजन  वितरण का काम कर रहें है और करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा आज भी ज़िला प्रशासन को 155 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह , सोनू गुप्ता मौजूद रहे।


 

 



 

सेमरा खुर्द गांव में गरीबों को पत्रकारों ने वितरण किए मास्क

बघौली/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) विकास खंड कछौना के ग्राम सभा महरी के मजरा सेमरा खुर्द गांव में गरीबों को पत्रकारों ने जागरूक करने के साथ मास्क वितरित किए




बताते चलें कि महरी ग्राम सभा के मजरा सेमरा खुर्द गांव में गरीबों के बीच पहुंचे पत्रकारों ने जागरूकता संदेश दिया और कोरोनावायरस से बचने हेतु मास्क वितरित किए मास्क वितरित करने में मोनी सैनी पत्रकार, सोमेंद्र गुप्ता पत्रकार, ललित गुप्ता पत्रकार, सुनील सिंह कुशवाहा पत्रकार, डेंटिस्ट अतुल पटेल ने लगभग दो सौ ग्रामीणों में मास्क वितरित किए।


 

 



 

 समर्सिबल  का पानी गेहूं के खेत में निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे , आधा दर्जन घायल






पिनाहट। बुधवार को थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव अमरूपुरा में समर्सिबल का पानी गेहूं के खेत में निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए । जिसमें दोनों पक्ष के  करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया । जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया है। 

      घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव अमरु पुरा  निवासी सरवन सिंह ने अपने खेत में गेहूं की फसल की थी। सरवन सिंह के गेहूं के खेत में पड़ोस के ही विजय सिंह ने अपनी समर्सिबल का पानी सरवन सिंह के गेहूं के खेत में निकाल दिया। जिससे सरवन के खेत में खड़ी गेहूं की फसल के पेड़ जमीन पर गिर गए। सरवन सिंह ने विजय सिंह से समर्सिबल का पानी खेत में निकालने का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई । और गाली गलौज होना शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए । और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे । जिसमें एक पक्ष से सरवन व उसकी पत्नी भगवान देवी तथा दूसरे पक्ष से पूनम देवी व उसका पति बेताब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।  सूचना मिलते ही मनसुखपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है़ । 

    वहीं इस मामले में थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। दोनों पक्षों की तहरीर  मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


 

 



 



कछौना स्वास्थ्य टीम ने महरी ग्राम सभा में आइसोलेट लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग



कछौना /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते भारत सरकार के द्वारा किया गया लाक डाउन में बेरोजगार हुए लाखों लोग पलायन कर गांव को पहुंच गए जिसमें गांव में रहने वाले लोगों में दहशत पनप गई जिसके चलते सरकार के द्वारा इन गांव में आए हुए लोगों को आइसोलेशन करने की व्यवस्था करवाई गई


बताते चलें कि ग्रामसभा महरी में ग्राम प्रधान संजीव सिंह कुशवाहा के अथक प्रयास से कई गांवों में प्राथमिक विद्यालय में जिला प्रशासन के आदेशानुसार आइसोलेशन की व्यवस्था की गई जिसमें अलग अलग महरी गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना की टीम ने पहुंचकर 40 लोगों की जांच की तथा सेमरा कला प्राथमिक विद्यालय में 34 लोगों की जांच की गई और मढ़िया में 16तथा अंटा के24लोगों की प्राथमिक विद्यालय में 40 लोगों की जांच की गई और महमदपुर प्राथमिक विद्यालय में22 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग लक्षणों के आधार पर जांच की गई और इन्हें आइसोलेट रहने के लिए कहा गया जिसमें विकासखंड कछौना से एडीओ पंचायत मेवाराम ,विपिन कुमार ,अनिल कुमार, सोहनलाल गाड़ी चालक तथा ग्राम प्रधान संजीव सिंह कुशवाहा एवं ग्राम सभा की सभी आशा बहू तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना से डा किसलय वाजपेई के नेतृत्व में मनोज कुमार, देश दीपक मिश्रा, पंकज, विकास सिंह , की टीम ने पूरी ग्राम सभा में लगभग 158 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रधान के द्वारा कराई गई आइसोलेशन की व्यवस्था की सराहना की और लोगों से आइसोलेट रहने की अपील भी की गई।


 

 



 

 बसई अरेला में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत




अयोध्या टाइम्स संवादाता 

 पिनाहट। गुरुवार को थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

       घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा निवासी रामनरेश पुत्र एवरन  सिंह उम्र 25 वर्ष ने माता रैहना वाली पर नेजा  बोला था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते उसने रैहना  वाली माता पर नेजा ले जाना उचित नहीं समझा । और नेजा ले जाना कैंसिल कर दिया । और नेजे के लिए लाई गई लकड़ी को अपने मकान की छत पर रख रहा था। तभी मकान के पास  से गुजर रही  33 हजार की विद्युत लाइन से नेजे की लकड़ी टकरा गई।  जिससे नेजे  में विद्युत करंट दौड़ गया । विद्युत करंट की चपेट में आने से रामनरेश गंभीर रूप से झुलस गया । आनन-फानन में परिजन रामनरेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचे । जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 

 



 

सुन्नी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान ने करवाया सैनिटाइजर छिड़काव



बघौली/ हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा सुन्नी में ग्राम प्रधान के द्वारा सैनिटाइजर छिड़काव करवाया गया बताते चलें की कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए ब्लॉक में ग्राम प्रधानों के द्वारा अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में सैनिटाइजर छिड़काव लगातार करवाया जा रहा है जिसके तहत आज सुन्नी ग्राम सभा में ट्रैक्टर के द्वारा ग्राम प्रधान ने सुन्नी तथा भारामऊ आदि गांवों में सैनिटाइजर छिड़काव करवाया जिससे कोरोना वायरस से भयभीत ग्रामीणों में कुछ राहत महसूस की।


 

 



 

बसई अरेला में घटतौली पर ग्रामीणों का राशन डीलर के खिलाफ हंगामा




अयोध्या टाइम्स संवादाता हिमांशु गुप्ता 

 पिनाहट। गुरुवार को थाना बसई अरेला क्षेत्र के बसई अरेला में राशन डीलर द्वारा की जा रही घटतौली पर ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ जमकर हंगामा किया। राशन डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए । ग्रामीणों ने राशन डीलर  के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

      जानकारी के अनुसार गुरुवार को दूसरे दिन बसई अरेला में राशन डीलर राशन बांट रहा था। ग्रामीण बलराम,  रामप्रकाश , दामोदर , सोबरन , हरिओम , अमर सिंह , रामसहाय , रामकिशन , राजेंद्र शर्मा व अजय

का आरोप है कि राशन डीलर कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2 किलो राशन कम दे रहा था। जिस पर कार्ड धारकों ने घटतौली  का विरोध किया। घटतौली का विरोध करने पर राशन डीलर ने कार्ड धारकों के साथ अभद्रता कर दी। जिस पर कार्ड धारकों ने राशन डीलर के खिलाफ जमकर हंगामा काटा । और विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशन डीलर गरीब मजदूरों के हक पर डाका डाल रहा है। ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    वही इस मामले में नायब तहसीलदार गौरव कुमार का कहना है़ कि राशन डीलर को नोटिस दिया गया है़ ।


 

 



 

गौशाला में चिलचिलाती धूप और भूख प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे गोवंश






मौदहा हमीरपुर।  जहां कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश जंग  लड़ रहा है  वही प्रदेश  योगीराज में बेजुबान गोवंश की भूख प्यास चिलचिलाती धूप से तड़प तड़प कर  मौतें हो रही  हैं। विकासखंड के ग्राम करहिया गौशाला में कैद  322 गोवंश जो मरने के बाद इनकी संख्या कम हो गई। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आखिर जिम्मेदारों की लापरवाही है। आखिर ग्राम प्रधान सचिव आला अधिकारी बैठे मलाई खा रहे। वही राकेश कुमार पुत्र बेटा धुरिया का कहना है कि रात के समय पर मवेशियों को खोल दिया जाता है। जो आज खड़ी हमारी फसल गेहूं की पूरी तरह से चौपट कर दी लगभग 10 से 15 हजार का बताया नुकसान । वही गौशाला का चौकीदार सिद्ध गोपाल बसोर का कहना है कि कई महीनों से हमें हमारा वेतन नहीं मिला। रोहित कुमार, प्रदीप मिश्रा अजय सिंह, सोनू सिंह, हरि मिश्रा सब ग्रामीणों ने  जब वहां की व्यवस्था देखी तो घटिया बताई जो वहां के रहने वाले लोगों की गंद के वजह से जीना मुश्किल पड़ रहा है। सरकार को कोरोना जैसी बीमारी के लड़ने के लिए भरकम प्रयास कर रही है ।  पर गौशालाओं की बदतर हालात पर सरकारी कारिदे मौन हैं। आखिर जिम्मेदार ने जेसीबी से गड्ढे खुदवा तो दिए पर उसी में फेंक देते हैं। सरकारी गौशाला   नजारा देखकर किसी भी पशु प्रेमी का दिल दहल उठेगा। बेजुबान गोवंश  को ऊपर उसी गड्ढे में जिंदा या मरे कुरता के साथ फेंक देते  है। विकास खंड अधिकारी कहना है कि एक-दो दिन में दिखा रहे हैं।