Thursday, April 2, 2020
कोरोनावायरस का डर तो दूसरी तरफ गंदगी का अंबार मच्छरों का आतंक : प्रशासन मौन
ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा
महिला जन-धन खातों में ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ’’ के अन्तर्गत रूपए 500/- की भेजी गई राहत राशि।
ऑल जर्नालिस्ट प्रेस काउंसिल ने जरूरतमंदों को बाटा राशन वा अन्य सामग्री
थाना ठाकुरगंज बालागंज क्षेत्र अंतर्गत जल निगम रोड बिस्मिल्लाह कैंटीन के पास विवाद के कारण चली गोली
दुर्गा कमेटी के लोगों ने पुनः तीसरे दिन गरीबों की व अनाथ लोगों को करवाया भोजन
कोथावां में 21 दिन के लॉक डाउन के 9 वे दिन पसरा सन्नाटा
सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)21 दिन कस।लॉक डाउन के 9 वे दिन कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रो की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है।
विवर्णानुसार कोथावां कस्बे में 21 दिन के लॉक डाउन के 9 वे दिन कोथावां कस्बे के रोड व गलियों में सूनसान नजर आ रहा है। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक फल,सब्जी, दूध,किराना,खाद की दुकाने खुली रही जिससे लोगो ने सब्जी व खाद्य सामग्री खरीदते हुए नजर आए। करीब 9 बजे बाद रोड पर बिल्कुल सन्नाटा नजर आ रहा था। वही चौकी प्रभारी द्वारा लोगो को बार बार समझाते हुए बोले कि आप सभी लोग कोरोना से बचने के लिए अपने अपने घरों में रहे बाहर न निकले लोगो से हाँथ न मिलाए। वही साइकिल व मोटरसाइकिल से चलने वाले लोगो से कहा कि आप सभी लोग जरूरी हो तो बाहर एक ही लोग निकले अन्यथा न निकले लॉक डाउन का पालन करे।
अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा द्वारा भोजन की व्यवस्था पुलिसकर्मियों एवं गरीब लोगों को कराई गई
सोशल डिस्टेंस के साथ उपभोक्ता करे बैंक से लेन देन
महामारी से बचने के लिए राशन की दुकानों पर 60 लोगो को एक एक दिन दिया जा रहा है राशन
सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)आज कस्बे कोथावां में कोरोना महामारी से बचने व बचाने के लिए खाद्यान्न वितरण की दुकानों के सामने गोले बनाकर नम्बर लगाकर राशन वितरण करने की व्यवस्था की गई।
बताते चले विकास खण्ड कोथावां के ग्राम सभा गौरी कोथावां के ग्राम कोथावां में खाद्यान्न की दुकान है। जिसमे पहली अप्रैल से शुरूआत खाद्यान्न वितरण किया गया। वही आज दो अप्रैल को कोटेदार के द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए कोटेदार ने सेनेटाइजर व हाँथ धुलने के लिए साबुन पानी आदि की व्यवस्था की गई है। कोटेदार रामसागर पांडेय ने जानकारी में बताया कि एक दिन में 60 लोगो को प्रतिदिन पर्ची बांटकर राशन वितरित करने की व्यवस्था की गई है ताकि दुकान पर भीड़ न लगे। और हमारे यंहा कुल पात्र गृहस्थी के 1027 है। व अंत्योदय के 112 है। जिनको अंत्योदय के कार्डो को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। वही कोथावां के पंचायत मित्र सतीश गुप्ता ने बताया कि मनरेगा के कार्ड 391 लोग है जिनको एक यूनिट पर पांच पांच किलो राशन निशुल्क दिया जा रहा है।
वीर खालसा सेवा समिति द्वारा विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया
सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता , गरीब, असहाय, लोगों को लॉक डाउन के चलते लगातार वितरित कर रहे भोजन
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने आज भी खुद भोजन बनाने में सहयोग करते हुए जो बाहर से आये हुए लोग जिनको कवारनटाइन के लिए कई स्कूलों में रखा गया उन लोगो को व शहर में कई जगहों पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से भोजन वितरण का काम कर रहें है और करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा आज भी ज़िला प्रशासन को 155 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह , सोनू गुप्ता मौजूद रहे।
सेमरा खुर्द गांव में गरीबों को पत्रकारों ने वितरण किए मास्क
बघौली/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) विकास खंड कछौना के ग्राम सभा महरी के मजरा सेमरा खुर्द गांव में गरीबों को पत्रकारों ने जागरूक करने के साथ मास्क वितरित किए
बताते चलें कि महरी ग्राम सभा के मजरा सेमरा खुर्द गांव में गरीबों के बीच पहुंचे पत्रकारों ने जागरूकता संदेश दिया और कोरोनावायरस से बचने हेतु मास्क वितरित किए मास्क वितरित करने में मोनी सैनी पत्रकार, सोमेंद्र गुप्ता पत्रकार, ललित गुप्ता पत्रकार, सुनील सिंह कुशवाहा पत्रकार, डेंटिस्ट अतुल पटेल ने लगभग दो सौ ग्रामीणों में मास्क वितरित किए।