Thursday, April 2, 2020

कोरोनावायरस का डर तो दूसरी तरफ गंदगी का अंबार मच्छरों का आतंक : प्रशासन मौन




   *ब्यूरो रिपोर्ट:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के बनीकोडर ब्लॉक के दुल्लापुर ग्रामसभा में जिम्मेदार ही अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है मोदी योगी सरकार को दिखा रहे है ठेंगा जिम्मेदारों को नही कोई डर जहाँ एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को और विश्व व्यापी आपदा कोरोनावायरस से पूरा विश्व थर थर कांप रहा है पूरे विश्व के हालात से सबक लेते हुए भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने समय रहते आवश्यक कदम उठाते हुए कोरोना पर कड़ा प्रहार किया है,और लाक डाऊन घोषित कर लोगो से घरों में रहने की अपील की जिसका लोग पालन भी कर रहे है वही जनपद बाराबंकी के विकासखंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत दुल्लापुर के ग्राम सोहासा मे जमकर पलीता लगाया जा रहा है गांव निवासी जनता त्राहि-त्राहि कर रही है ग्रामीणों के अनुसार गांव में सफाईकर्मचारी धर्मेंश.कुमार तैनात है वह तैनाती के बाद भी वह कभी कभार आता है जबकि गांवो  में गंदगी का साम्राज्य फैला है  नालिया कीचड़ की वजह से बज बजा रही है और मच्छरों का आतंक जारी है वही ग्राम प्रधान सफाईकर्मी की दबंगई से जनता परेशान है क्योंकि सफाईकर्मी धर्मेश.कुमार  गांव.मे कभी कभार ही आता है वही दूसरी तरफ वह खुले आम वह कहता फिरता है कि मौजे का प्रधान हमारा सगा मित्र है और मैं सरकारीकर्मचारी हूं यदि किसी ने मेरे खिलाफ शिकायत की तो उसके खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा पहुँचाने आदि केसों का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाकर दूंगा।

अब देखने वाली बात होगी कि गांवों में सफाई.व दवाओं का छिड़काव होगा या फिर ग्रामीणों पर मुकदमा लिखा जाएगा।


 

 



 

ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा 

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन है,ऐसे में गरीब तबके के लोगों के लिए रोटी जुटाना परेशानी का सबब बन गया है। सूबे में गरीब तबके के लोगों के लिए योगी सरकार ने फ्री राशन देने की भी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है। लेकिन अमेठी जिले के हरदोइया गाँव मे अब कई लोगों को इस बात की दिक्कत है कि राशन वितरक द्वारा उन्हें दो महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में जमकर हंगामा काटा ।

ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया की उन्हें फरवरी और मार्च माह में राशन नहीं दिया गया और हम लोग बहुत मजबूरी में है कोटेदार कहते की हम राशन देंगे,लेकिन नहीं दिए एक महीने का राशन नहीं दिए तो जनता ने माफ कर दिया कि सुधर जाएंगे लेकिन ये सुधरे नहीँ फिर रोक दिए दो महीने का ये राशन नहीं देते गाँव वालों को बहुत दिक्कत है.

हरदोइया गाँव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीराम ने बताया कि हमारे गाँव मे फरवरी माह में आधे गाँव को राशन दिया गया लेकिन आधे गाव को नहीं दिया गया और मार्च माह में बिल्कुल राशन नही दिया गया जिसको लेकर हम लोगों ने जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी ।

वही पूरे मामले पर सप्लाई इंस्पेक्टर सीताराम का कहना है ग्राम पंचायत हरदोईया की शिकायत ग्राम प्राधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया था इस सम्बंध में विधायक द्वारा भी जांच को लेकर कहा गया था ।मैं छुटटी पर था और बीते सोमवार को मुख्यालय पर आया हूँ चूंकि गाँव में कोई भी घटना घट सकती थी इसलिए मौके पर यहाँ आया हूँ ग्रामीणों और कोटेदार का बयान ले लिया गया है यदि शिकायत की पुष्टि होती है तो नियमानुसार सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी ।

 

 

महिला जन-धन खातों में ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ’’ के अन्तर्गत रूपए 500/- की भेजी गई राहत राशि।

अमेठी 02 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार के निर्देशानुसार जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक  ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु पूरे देश में लागू लॉक डाउन के इस कठिन समय में महिला जन-धन खातों में ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’’ के अन्तर्गत रूपए 500/- की राहत राशि भेजी गई है। बैंक से राहत राशि आहरित करते समय कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता उपायों का ध्या्न रखना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आपकी सुरक्षा हेतु हमारा बैंक आपसे सहयोग चाहता है कि सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें, बैंक शाखा/ग्राहक सेवा केन्द्र पर धन निकासी के पूर्व साबुन से हाथ अवश्य धो लंे। उन्होंने बताया कि महिला जन-धन खातों में प्रेषित की गयी धनराशि का आहरण खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिनके खातें का अन्तिम अंक 0 व 1 है वे महिला जन-धन खाता धारक दिनांक 03 अप्रैल 2020 (शुक्रवार) को, इसी क्रम में 2 व 3 के 04 अप्रैल 2020  (शनिवार) को, 4 व 5 के 07 अप्रैल 2020 (मंगलवार) को, 6 अथवा 7 के 08 अप्रैल 2020 (बुधवार) को तथा 8 व 9 के 09 अप्रैल 2020 (गुरूवार) को भेजी गयी धनराशि का आहरण कर सकतीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उक्त तिथियों के बाद भी महिला जन-धन खाते में भेजी गयी धनराशि का आहरण सामान्य रूप से बैंक/ग्राहक सेवा केन्द्र/ए0टी0एम0 द्वारा कर सकतें हैं। यह उपाय केवल आम जनता को कोरोना महामारी से बचाव हेतु लागू किए गए है। कृपया सुरक्षित रहें एवं स्वस्थ रहें।

 

 

ऑल जर्नालिस्ट प्रेस काउंसिल ने जरूरतमंदों को बाटा राशन वा अन्य सामग्री




 कानपुर महानगर में कोरोनावायरस का जहां प्रकोप इतना बढ़ रहा है वहीं पर गरीबों को कानपुर नगर में जगह-जगह जाकर के राशन व अन्य सामग्री  गरीबों को वितरित किया, और जरूरतमंदों को ऑल जर्नालिस्ट प्रेस काउंसिल परिवार ने जगह-जगह जाकर के मार्क्स  बाटे , और यह संस्था हमेशा   एजेपीसी परिवार पूरा एकत्रित होकर के जगह-जगह गरीबों  लोगों की मदद करते रहते है और कार्यक्रम में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं *कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट*


 

 



 

थाना ठाकुरगंज बालागंज क्षेत्र अंतर्गत जल निगम रोड बिस्मिल्लाह कैंटीन के पास विवाद के कारण चली गोली




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

एक तरफ कोरोना के चलते जनता को घर से बाहर निकलने के किये मना जा रहा है। लेकिन जनता  मानने के लिये तैयार नही आपस में विवाद करती जा रही।  लोगो को न तो शासन का डर है। न ही प्रशासन का खौफ है।  पुलिस को तो एक कतपुतली समझ रही है जनता। सूत्रो के मुताबिक थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में हरीनगर चौराहे के पास पूर्व की रंजिश को लेकर रम्मन पुत्र मुन्ना नि जल निगम रोड ठाकुरगंज का निज़ाम पुत्र रसूल नि अली कॉलोनी ( दूध का काम ) तथा मो उस्मान पुत्र अब्दुल जब्बार नि नानक नगर ( प्लास्टिक की दुकान ) से बाद विवाद हुआ तथा रम्मन द्वारा फायरिंग कर दी गई जिसमें मो उस्मान के दाहिने कंधे में चोट आयी उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है |

 निज़ाम जिसका पूर्व से रम्मन से विवाद था उसके हाथ में मामूली खरोंच आई है |

   प्रकरण में निज़ाम की तहरीर पर अभियुक्त रम्मन , राजू , सूफियान  के विरूद्ध थाना ठाकुरगंज पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है |


 

 



 

दुर्गा कमेटी के लोगों ने पुनः तीसरे दिन  गरीबों की  व अनाथ लोगों को करवाया भोजन




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन होने की वजह से देश में आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मानो मुसीबतों का पहाड़  टूट पड़ा हो इस महामारी के दौरान उन लोगों को अपने खाने के लिए एक वक्त की रोटी जुटा पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है इन गरीब असहाय अनाथ व बेरोजगार लोगो के लिए दुर्गा कमेटी के लोगों ने भोजन बनवाया और उन गरीब लोगो को भोजन पहुंचाया  इस कार्य में कमेटी के सभी लोगो ने  साथ देकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया  कमेटी के लोगों ने बताया कि अब इस कार्यक्रम को तब तक किया जाएगा जब तक देश में लॉक डाउन रहेगा अब से प्रातः ही भोजन बन कर उन गरीबों तक पहुंचाया जाएगा दुर्गा कमेटी के माध्यम से दुर्गा कमेटी के सदस्य रामशरण पप्पू नेता  दिलीप मिश्रा कुलदीप शर्मा नीरज साहू डॉ राजकुमार यादव नवनीत दीक्षित सिद्धांत राणा दीपू मिश्रा शशि रावत सानू मिश्रा डॉ कपिल अवधेश तिवारी जी आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया । और कमेटी ने एक अपना नंबर भी दिया है जिस कारण अगर किसी भी महान व्यक्ति को इस कार्य में अपना योगदान देना है या फिर भोजन बनवाने में सहयोग करना है तो वह भोजन बनवाने के लिए सहयोग कर सकता है और कमेटी के इस नबर पर 9455 90 7343 संपर्क कर सकता है


 

 



 

कोथावां में 21 दिन के लॉक डाउन के 9 वे दिन पसरा सन्नाटा



सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)21 दिन कस।लॉक डाउन के 9 वे दिन कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रो की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है।
    विवर्णानुसार कोथावां कस्बे में 21 दिन के लॉक डाउन के 9 वे दिन कोथावां कस्बे के रोड व गलियों में सूनसान नजर आ रहा है। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक फल,सब्जी, दूध,किराना,खाद की दुकाने खुली रही जिससे लोगो ने सब्जी व खाद्य सामग्री खरीदते हुए नजर आए। करीब 9 बजे बाद रोड पर बिल्कुल सन्नाटा नजर आ रहा था। वही चौकी प्रभारी द्वारा लोगो को बार बार समझाते हुए बोले कि आप सभी लोग कोरोना से बचने के लिए अपने अपने घरों में रहे बाहर न निकले लोगो से हाँथ न मिलाए। वही साइकिल व मोटरसाइकिल से चलने वाले लोगो से कहा कि आप सभी लोग जरूरी हो तो बाहर एक ही लोग निकले अन्यथा न निकले लॉक डाउन का पालन करे।


 

 



 

अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा द्वारा भोजन की व्यवस्था पुलिसकर्मियों एवं गरीब लोगों को कराई गई

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा रामपुर द्वारा आज छठे दिन भी भोजन की व्यवस्था पुलिसकर्मियों एवं गरीब लोगों को कराई गई, जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी जिला रामपुर द्वारा पटवाई स्थित वृद्ध आश्रम में समाज के सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री वितरित कराई गई, जिसमें वृद्ध आश्रम स्थित मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बताया कि लगातार अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के पदाधिकारी सेवा में निरंतर लगे हुए हैं, जिनका हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था 26 अप्रैल से लगातार पुलिस कर्मियों और जरूरत मंदों की सेवा में लगे हुए है और जव तक लॉक डाउन की स्थिति बनी रहती है तव तक हम सवकी सेवा करते रहेंगे सेवा करने वालो में  नगर अध्यक्ष कुशल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, संगठन मंत्री, राम गुप्ता,आदि मौजूद रहे।

सोशल डिस्टेंस के साथ उपभोक्ता करे बैंक से लेन देन 




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवादाता 

पिनाहट   देश में फैल रही भयंकर बीमारी कोरोना वायरस के  चलते  पूरा देश 21 दिन के लिए लॉग डाउन कर दिया गया है 

आज सुबह   थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत स्थित स्याहीपुरा केनरा बैंक में  एक एक  मीटर की दूरी पर बनाए गए  गोले   जिसमें प्रत्येक गोले में 1 -1 उपभोक्ता खड़ा होकर बैंक से लेन देन कर सके और साथ में सैनिटाइजर से हाथ दोहे 

बसई अरेला थानाध्यक्ष शेर  सिंह ने कर्मचारियों और उपभोक्ताओं  को बताया कि लाइन ने 1 मीटर का दूरी होनी चाहिए अगर जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले कोराना वायरस  से बचना है तो घर के अंदर ही रहे


 

 



 

महामारी से बचने के लिए राशन की दुकानों पर 60 लोगो को एक एक दिन दिया जा रहा है राशन



सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)आज कस्बे कोथावां में कोरोना महामारी से बचने व बचाने के लिए खाद्यान्न वितरण की दुकानों के सामने गोले बनाकर नम्बर लगाकर राशन वितरण करने  की व्यवस्था की गई।
           बताते चले विकास खण्ड कोथावां के ग्राम सभा गौरी  कोथावां के ग्राम कोथावां में खाद्यान्न की दुकान है। जिसमे पहली अप्रैल से शुरूआत  खाद्यान्न वितरण किया गया। वही आज दो अप्रैल को कोटेदार के द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए कोटेदार ने सेनेटाइजर  व हाँथ धुलने के लिए साबुन पानी आदि की व्यवस्था की गई है। कोटेदार रामसागर पांडेय ने जानकारी में बताया कि एक दिन में 60 लोगो को प्रतिदिन पर्ची बांटकर राशन वितरित करने की व्यवस्था की गई है ताकि दुकान पर भीड़ न लगे। और हमारे यंहा कुल पात्र गृहस्थी के 1027 है। व अंत्योदय के 112 है। जिनको अंत्योदय के कार्डो को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। वही कोथावां के पंचायत मित्र सतीश गुप्ता ने बताया कि मनरेगा के कार्ड 391 लोग है जिनको एक यूनिट पर पांच पांच किलो राशन निशुल्क दिया जा रहा है।


 

 



 

वीर खालसा सेवा समिति द्वारा विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-वीर खालसा सेवा समिति द्वारा पहले दिन से 9 दिन जरूरतमंदों को खाना वितरित किया गया।जेल रोड पहाड़ी गेट डूंगरपुर मोरी गेट विष्णु विहार गड्ढा कॉलोनी रजा टेक्सटाइल उत्तर के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया अवतार सिंह ने कहा कि यह सेवाएं जारी रहेंगी जब तक रामपुर में लोग काम खत्म नहीं हो जाता जरूरतमंदों की सेवा प्रशासन के सहयोग से जारी रहेंगे समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाली वीर खालसा सेवा समिति इस समय भी युद्ध स्तर पर सेवा कार्य कर रही है।व जरूरतमंदों को खाना राशन उपलब्ध करा रही है इस मौके पर निर्मल सिंह,मनमीत सिंह ,शंपी अरोड़ा,गुलशन अरोड़ा,सेवा सिंह,रिंकू,परमजीत सिंह,सोनू लखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता , गरीब, असहाय, लोगों को लॉक डाउन के चलते लगातार वितरित कर रहे भोजन



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने आज भी खुद भोजन बनाने में सहयोग करते हुए जो बाहर से आये हुए लोग जिनको कवारनटाइन के लिए कई स्कूलों में रखा गया उन लोगो को व शहर में कई जगहों पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से भोजन  वितरण का काम कर रहें है और करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा आज भी ज़िला प्रशासन को 155 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह , सोनू गुप्ता मौजूद रहे।


 

 



 

सेमरा खुर्द गांव में गरीबों को पत्रकारों ने वितरण किए मास्क

बघौली/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) विकास खंड कछौना के ग्राम सभा महरी के मजरा सेमरा खुर्द गांव में गरीबों को पत्रकारों ने जागरूक करने के साथ मास्क वितरित किए




बताते चलें कि महरी ग्राम सभा के मजरा सेमरा खुर्द गांव में गरीबों के बीच पहुंचे पत्रकारों ने जागरूकता संदेश दिया और कोरोनावायरस से बचने हेतु मास्क वितरित किए मास्क वितरित करने में मोनी सैनी पत्रकार, सोमेंद्र गुप्ता पत्रकार, ललित गुप्ता पत्रकार, सुनील सिंह कुशवाहा पत्रकार, डेंटिस्ट अतुल पटेल ने लगभग दो सौ ग्रामीणों में मास्क वितरित किए।