Sunday, April 5, 2020

रहे घर,सुरक्षित घर ,होगा कोरोना दूर, सक्षम श्रीवास्तव

मोतिहारी।कुमार तेजस्वी.युवा महाशक्ति संगठन के छात्र जिला अध्यक्ष सक्षम श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी महामारी बन गई है । जैसा कि हमसभी जानते है कि कोरोना वायरस का दवा अभी तक नहीं बन पाया है । कोरोना वायरस से बचने का तरीका है दिन भर में आप कम से काम 10 बार साबुन या डेटॉल से हाथ को अच्छे से साफ करे । कुछ छूने के बाद अपने हाथो को सेनेटाइज करे । अपने हाथो से अपने आंख मुंह नाक ना छुए । खाने में ऐसे डायट को शामिल करे जिससे आपका रोग प्रतिरोधक छमता बढ़े ।। खस्टे या छिक्ते वक़्त अपने मुंह को किसी साफ कपड़े या अपने हाथ से ढक लें ।। अगर आपको बुखार खासी जुकाम लगातार हो तो तुरंत चिकिस्तक से संपर्क करे । बाहर से आने वाले वेकती से दूर रहे । और साथ ही साथ सबसे महत्वपूर्ण की सरकार द्वारा किए हुए लॉक डाउन का पालन करे । जब तक आपको बहुत जरूरी ना हो तब तक आप अपने घरों से बाहर ना जाए । ये सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि अपने परिवार अपने देश के लिए इसका पालन आवश्यक है ।  अगर आपको किसी तरह की मदद कि जरुरत पड़े तो आप युवा महाशक्ति संगठन के सदस्य और संगठन के पदाअधिकारी हर समय चाहे दिन हो या रात  मदद करने के लिए तैयार है । जिला अध्यक्ष प्रिंस यादव के आदेशानुार  संगठन के द्वारा असहाय लोगो के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो की इस प्रकार है ।

 

सदर अस्पताल बिहारशरीफ में कोरोना वायरस इमरजेंसी कॉल सेंटर लोगों की मदद में है हमेशा तैयार।




बिहारशरीफ-कोरोना वायरस के बदते प्रकोप को लेकर सभी मेडिकल टीमें जहां एक्टिव है वही बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में भी कोरोना एनरजेंसी कॉल सेंटर बनाया गया है,जिसमे लोग पूछताछ के साथ इससे बचाव की जानकारी भी ले सकते हैं आपको बतादें की यह 24 घण्टा इम्रजेंसी सेवा है।सदर अस्पताल इमरजेंसी सेवा में बात चीत के दौरान डॉक्टरों ने लोगों सड़ अपील करते हुए कहा कि अपना ज़्यादा वक्त घर मे ही रहें और साफ सफाई पर भी ध्यान रखने की भी अपील की,हाथों की सफाई एवं सैनिटाइजर की इस्तेमाल करने के लिए कहा गया।


 

 




 


सारथी युवा मंडल द्वारा निशुल्क मास्क वितरित किए गए




सुसनेर। कोरोना वायरस की महामारी को फैलने रोकने के लिए नेहरू युवा केंद्र के सारथी युवा मंडल द्वारा लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए।साथ ही मंडल के युवाओ द्वारा  लोगों को घर पर ही रहकर लाकडाउन का पालन करने की अपील की गई। इस अवसर पर युवा मंडल के अध्यक्ष जगदीश परमार, लालसिह भिलाला, दुर्गेश मीणा, संतोष चौधरी , नीलेश विश्वकर्मा, दुर्गेश सोलंकी व एनवायवी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


 

 



 

नन्दौली ग्राम सभा का आवागमन वाले रास्ते का बैरिकेटिंग कर पूरी तरह सील




बल्दीराय /सुल्तानपुर- जिलाधिकारी सी इंदुमती के निर्देशानुसार सभी ग्राम प्रधानों द्वारा गांव को सील करने हेतु दिशा निर्देशन में आज बल्दीराय क्षेत्र के गांव नन्दौली में *ग्राम प्रधान (प्रतिनिधि) गुलाम हैदर उर्फ बब्बू* द्वारा गांव के बॉर्डर (सीमा) को पूरी तरह सील करके बाहर से आने वाले व्यक्ति को गांव में प्रवेश करने पर कड़ाई से रोक लगा दी है और गांव के अनावश्यक व्यक्ति को गांव के बाहर निकलने नही दिया जा रहा है ग्राम प्रधान (प्रतिनिधि)बब्बू गांव वालों को जागरूक कर रहे हैं कि आप लोग अपने अपने घरों में रहकर लॉक डाऊन का पालन करे और घर मे परिवार के साथ रहे जिससे इस महामारी संक्रमण से बचाया जा सके और आप लोगों की जरूरत की वस्तुएं आप के घर तक सरकार पहुचाने की कोशिश कर रही है और घर घर सब्जी वाले ठेला लेकर पहुंच रहे हैं जनता के हित मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की ये पहल सराहनीय है।

और गांव के समाज सेवी लोग भी गरीब और असहाय को खाद सामग्री देकर उनकी सहायता कर रहे जिससे कोई परिवार भूख न रह सके।और बल्दीराय क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम सभाओं की सीमा बैरिकेटिंग द्वारा सील दखाई दे रही हैं।


 

 



 

संकल्प मानवसेवा संस्था ने पेश की मानवता की मिशाल,  144 जरूरतमंद परिवारों को दी पांच पांच किलो आटा , चावल , आलू  की सहायता 






पिनाहट । जिसमे अधिकतर मध्य प्रदेश के कई जिलों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के भी मजदूर है । संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया खाद्य सामग्री वितरण करने वाली संस्था की टीम दुर्गेश राजपूत,जोगेश्वर राजपूत,योगेश कुमार,रवि कुमार, प्रशांत राजपूत,युवराज सिंह रोहित कुमार ,मनीष कुमार,सत्यप्रकाश ये सभी सदस्य अपनी जान को खतरे में डाल कर विगत 7 दिन से रात जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं। अभी तक संकल्प मानव सेवा संस्था ने 16 कुंतल आटा,14 कुन्तल,10 आलू और कुछ बच्चों के लिय टोस्ट की सहायता दी है।


 

 



 



आग से झोपड़ी खाक, हजारों की क्षति




तुरकौलिया। शंकर सरैया दक्षिणी पंचायत के रामा टोला गांव निवासी एक व्यक्ति की झोपड़ी में आग लगने से हजारों रुपये का सामान खाक हो गया। पीडित नागेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम अज्ञात कारणों से उनके झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने की जब जानकारी हुई तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे घर में रखे कपडे़, बर्तन, कुर्सी, आनाज सहित 15 हजार रुपये नकदी जलकर खाक हो गई। वही घर मे बांधा गाय झुलस गया। आग का विकराल रूप देख आसपास के ग्रामीण भी आग बुझाने में जुट गए। बताया जाता है कि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के दौरान पीड़ित की पत्नी तेलसारी देवी का हाथ बुरी तरह जल गया। जिसका ईलाज प्राथमिक स्वस्थ केंद्र तुरकौलिया में चल रहा है। सीओ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुँचे मुखिया गोपाल महतों ने पीड़ित परिवार को खाद्दान्न व सहयोग राशि देकर सांत्वना जताई।


 

 



 

Saturday, April 4, 2020

क्या होगा बिना वाट्सऐप या स्मार्ट फोन होता तो गरीब कहाॅं होते साहब !


साहब हर गरीब व्हाट्सऐप य स्मार्ट फोन नही चलाता* *ऐसे में गरीबो का क्या होगा?* *भगवान जाने अब क्या होगा इस गरीब जनता का* सूत्रों से आ रही बड़ी खबर 1 तरफ सरकार सोशल डिस्टेंस के लिए छोटे छोटे संथाओ के अंतर्गत गरीबो को राशन खाना दे रहे लोगो को कोरोना के डर से रोकती है और कहती है कि नगर निगम में जाकर दान करो नगर निगम कितना लोगो को मदद कर रही है वो तो साफ दिखता है साहब मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश आप के अधिकारी इतने ही हमदर्द हो तो फिर शायद हिंदुस्तान की तस्वीर बदल जाए और उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी की छत्रछाया में महकता और चकता नज़र आए जब महोदय ये आपके आदेशो को ताक़ पर रख देते है तो जनता की क्या सुनेंगे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आपतो जनता हित में हर समय कुछ न कुछ करते हो कि उत्तर प्रदेश की जनता घर पर रहकर भूखी न रहे भूख से न मरे कोरोना से बचे पर आपके ये अफसर कितना ऐक्टिव है वो तो साहब गरीबो की हालत बताती है 2 या 4 य 10 लोगो की मदद कर आपके अफसर सोशल मीडिया पर खूब चर्चे और वाहवाही लुटते है और सोशल किंग बनजाते है साहब उत्तर प्रदेश में 10 या 20 लोग नही रहते है वो सभी जानते है ऐसे में जनता का इनके भरोसे क्या होगा वो तो राम जाने। तो दूसरी तरफ 1000 व राशन के हालही में आई योजना फार्म भरने में लोग भागा दौड़ी में लगे हुवे है ऐसा सूत्र बताते है सूत्रों की माने तो जनता कभी फार्म लेने जाती है तो कभी फार्म भरकर जमा करने तो साहब ऐसे में लोग महामारी के शिकार नही होंगे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ शहरों को नगर आयुक्त महोदय द्वारा लोगो के फार्म व्हाट्सएप पर भी मांगे गए है ताकि लोग बाहर निकलने व कोरोना की चपेट में आने से बचे पर साहब हर शख्स एंड्रॉयड फोन या व्हाट्सएप नही यूज़ करता ऐसे में जो गरीब है उनका क्या होगा अबतो भगवान जाने क्या होगा जनता का लेकिन #माननीय #प्रधानमंत्री#माननीय #मुख्यमंत्री जी से फिरभी जनता को बहुत उम्मीदें है *ना कि इन आला अफसरों से जो कि सिर्फ सूचना तो दर्ज करते है पर मदद के नाम पर सिर्फ आश्वासन* आपके ही भरोसे जनता का नारा है *#कोरोना हरेगा इंडिया जीतेगा*# इससे भी सम्बंधित वीडियो व कुछ मामलों से आपको रूबरू कराएंगे बने रहे हमारे साथ अयोध्या टाइम्स न्यूज़ पर


 

 

मुकदमों में वांछित चल रहा अपराधी को बल्दीराय पुलिस ने किया गिरफ्तार




सुल्तानपुर-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के  तहत पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा क्षेत्राधिकारी लालचंद चौधरी के द्वारा निर्देशानुसार  बल्दीराय थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व  गठित पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक महेंद्र सरोज कांस्टेबल आलम कांस्टेबल हरिप्रसाद  कांस्टेबल गिरिजेश के साथ क्षेत्र में गश्त के  दौरान शोएब उर्फ अकबर पुत्र कल्लन  निवासी गढ़ पारा गनापुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर पारा गनापुर तिराहे  से गिरफ्तार कर भेजा जेल।


 

 



 

मां भगवती  इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा  गरीबों को बांटा गया भोजन




कानपुर नगर देश में कोरोना वायरस जैसी   महामारी के चलते देश में  लॉक डाउन घोषित कर दिया गया तो वही लॉक डाउन में फंसे राहगीरों एवं रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले लोगों के लिए कहीं न कहीं  खाने की समस्या बढ़ती जा रही है वही गुरुवार को मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि गोविंद नगर गुजैनी नौबस्ता बर्रा काकादेव शास्त्री नगर किदवई नगर जूही क्षेत्र में करीब बारह सौ गरीब लोगों को ट्रस्ट के द्वारा भोजन  उपलब्ध कराया जा रहा है इस मौके पर मंजू देवी सुरजीत सिंह चौहान अतुल मिश्रा राजेंद्र अमित गुप्ता राजकुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे


 

 



 

भूखों को भोजन खिलाने से अंतर्मन को सुख मिलता हैं- तहसीलदार रामसनेही घाट




*ब्यूरो रिपोर्ट-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी कोरोनावायरस की वजह से लाक डाउन के कारण मजदूर वर्ग बहुत परेशान हैं, रोज कमाने खाने वाले इस लाक डाउन में जैसे तैसे काम चलाकर मोदीजी की मंशा सफल करते हुए कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में बराबर भागेदारी निभा रहे हैं,  मजबूर व हालात के मारे मजदूर वर्ग की मदद हेतु सरकार के साथ-साथ समाजसेवी व समाज के बुद्धिजीवी वर्ग खुल कर मदद को आगे आ रहें हैं,इसी कड़ी में तहसील राम सनेही घाट के उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ला की पहल पर तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने तहसील परिसर में भोजन बनवाकर उसे फिकप में लादकर भिटरिया चौराहे, हरीलाल पुरवा, भानपुर चौराहे, बहरेला, समेत कई स्थानों पर स्वयं पहुंचकर अपने हाथों से हालात के मारे मजबूर मजदूर वर्ग के लोगों को भोजन खिलाया, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि हम तों केवल माध्यम है सरकार के दिशा-निर्देशों में काम करते हुए समाज की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है ईश्वर जल्द ही इस प्रकोप से मुक्ति प्रदान करेगा,यदि किसी को कोई समस्या है तो मेरे सीयूजी नंबर पर फोन कर सकता है, इस मौके पर तहसील के साथ-साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे,तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के इस महान कार्य की क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के इस महान कार्य की सराहना करते हुए भाकियू नेता शांति भूषण सिंह व आज समाचार पत्र के संवाददाता दिवाकर बाबा ने कहा  कि संकट के इस समय मजबूरो को भोजन खिलाने की इस पुण्य कार्य में सबको हाथ बंटाना चाहिए,


 

 



 

Friday, April 3, 2020

2 महिलाओं  को कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार 







रविकांत गौतम दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन

एट थानाध्यक्ष ने  107  लीटर  देशी अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

एसपी जालौन डॉ सतीश कुमार के निर्देशानुसार एट थानाध्यक्ष  अरुण तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर  हाइवे के किनारे कबूतरा डेरा के पास से छापा मार कर दो महिलाओं को  107 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा 

इस दौरान उनके साथ उप निरीक्षक सर्वेश कुमार दो महिला आरक्षी और कॉन्स्टेबल्स जीतू,  भानू प्रताप मौजूद रहे

थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने  बताया है कि  दोनों महिलाओं के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है


 

 




 

 





उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने समाजसेवी के साथ मिलकर वितरण किया खाद्य सामग्री




 गोसाईगंज- अयोध्या!  गोसाईगंज नगर पंचायत मे लॉक डाउन के दौरान गरीबो व जरूरत मंदो की मदद के लिए  लोग हाथ आगे बढ़ा रहे है । जरूरत मंदो को जरूरत का सामान,लांच पैकेट व नगदी आदि वितरित कर रहे है। देश  के लिये यह संकट का दौर है।कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये जहाँ हम सभी को लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहना है। उपजा अयोध्या इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता  ने कहा कि समाज सेवा पुण्य का कार्य  है नगर पंचायत गोसाईगंज मे समाजसेवी हनुमान सोनी के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपजा अयोध्या इकाई के  जयप्रकाश गुप्ता ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब तबके के असहाय लोगो को भोजन बनाने के लिए खाद्यान्न कोतवाली गोसाईगंज  प्रभारी के देखरेख में वितरण करवाया गया ।  राशन सामग्री पाकर सभी लोगों ने हनुमान सोनी को आशीर्वाद दिया !


 

 



 

भारत सेवा न्यास को कोराना महामारी से बचाव लिए  जन जागरूकता  एवं गरीबों को भोजन वितरण अभियान  लिए सम्मानित किया




भारत सेवा न्यास द्वारा किए जा रहे कि प्रदेश व देश में कोविड-19 (कोरोना महामारी) से बचाव के लिये किये जा रहे प्रयासों व जन जागरूकता अभियान एवं गरीबों व निर्धन असहायओं को भोजन वितरण की व्यवस्था करने पर राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ ने भारत सेवा न्यास को सम्मानित किया है 

भारत सेवा न्यास के  फाउंडर व सीईओ मानवेंद्र  पाण्डव ने नेशनल एनजीओ फेडरेशन का धन्यवाद एवं हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारी संस्था के लिए बहुत गौरव की बात है हर्ष व्यक्त करने वालों में उत्तर प्रदेश  संयोजक रुस्तम सिंह लोधी , प्रदेश महामंत्री संजीव चौधरी प्रदेश मंत्री संगठन अनुराग पांडे, प्रदेश संवाद प्रभारी दीपक अवस्थी, प्रदेश सचिव अनुपम सिंह , राजेश सारस्वत  , झारखंड राज्य प्रभारी श्री सरोज कुमार चौबे, मध्य प्रदेश राज्य प्रभारी कृतंजय उपाध्याय ,दिल्ली राज्य प्रभारी पी आर सिंह, राजस्थान राज्य प्रभारी अमिता सिंह, हरियाणा राज्य प्रभारी अरविंद महिलावत, उत्तर प्रदेश सह संयोजक अजीत सिंह तोमर जेपी सिंह उत्तर प्रदेश महिला संयोजक डॉ अनिता चौधरी प्रदेश सचिव संजीव शर्मा एडवोकेट, लीगल सेल प्रभारी मनीष गुप्ता , मथुरा जिला संयोजक प्रेम शंकर शर्मा  मथुरा महानगर संयोजक  संजय अग्रवाल मुरारी ठाकुर रविन्द्र मिश्रा, कालीचरण हलवाई आदि ने हर्ष व्यक्त किया