Sunday, April 5, 2020

सीबीएसई और स्टेट बोर्ड ने एक्जाम 2020 को अप्रैल अंत या मिड-मई तक स्थगित कर दिया






राज्य और CBSE बोर्ड परीक्षाएं मध्य मई 2020 तक आयोजित होने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि देश में COVID-19 के प्रकोप के कारण स्थगित की गई कक्षा 10 और 12 CBSE और  राज्य बोर्ड परीक्षाएं मई 2020 तक पूरी होनी हैं। जो छात्र शेष कक्षा 10 और 12 राज्य और सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।


 

 



 



शिया हैदर-ए-कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष फज़ल रिज़वी ने घरों से न निकलने अपील की 




सुलतानपुर। शिया हैदर-ए-कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन रजि.के प्रदेश अध्यक्ष फज़ल रिज़वी ने जनता से अपील की लाकडाउन में अपने घरों से बाहर न निकले घर पर रहे और अपने हाथों को हैंडवाश या सैनिटाइजर से धोते रहें। घर में गंदगी को ना फहलाए और लोगों से उचित दूरी बनाए रखे। आप घर में रहे सुरक्षित रहे। साथ ही प्रदेश की जनता से अपील करते हुए निवेदन किया किसी भी सामान को अधिक मूल्य पर न बेचें। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए ग्राहकों को सामान दे। किसी भी प्रकार की कालाबाजारी ना करें। सरकार के द्वारा जारी नियमों का पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा मेरा संगठन हर जिले में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।


 

 



 

सारथी युवा मंडल द्वारा निशुल्क मास्क वितरित किए गए




*दैनिक अयोध्या टाइम्स(म.प्र.)ब्यूरो नितेश शर्मा के साथ अनिल गिरी।*

सुसनेर। कोरोना वायरस की महामारी को फैलने रोकने के लिए नेहरू युवा केंद्र के सारथी युवा मंडल द्वारा लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए।साथ ही मंडल के युवाओ द्वारा  लोगों को घर पर ही रहकर लाकडाउन का पालन करने की अपील की गई। इस अवसर पर युवा मंडल के अध्यक्ष जगदीश परमार, लालसिह भिलाला, दुर्गेश मीणा, संतोष चौधरी , नीलेश विश्वकर्मा, दुर्गेश सोलंकी व एनवायवी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


 

 



 

शहर के सात इलाके रेड जोन घोषित, ड्रोन में दिखाई दिए तो वसूले जाएंगे पांच लाख




शहर में अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा, मछरिया, कर्नलगंज और घाटमपुर जाने से बचें। इन इलाकों में कोरोना संक्रमित तबलीगी जमाती भी गए थे। इसका खुलासा होने के बाद इन इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया। शनिवार को रेड जोन घोषित इलाकों की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई।डीआईजी अनंत देव ने बताया कि इलाकों को सील करने के साथ ही ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार और एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने खुद अपने-अपने सर्कल के इलाकों में जाकर जायजा लिया। इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। अफसरों का मानना है कि इन इलाकों में संक्रमण फैल सकता है। बचाव के लिए इलाके सील करने के साथ सेनेटाइजेशन और अन्य उपाय किए जा रहे हैं। डीआईजी ने कहा कि अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके बाद भी अगर कोई बाहर निकले तो पांच-पांच लाख रुपए के मुचलके से पाबंद किया जाए। सभी क्षेत्र के एसपी और सीओ को निगरानी का जिम्मा दिया गया है।


 

 



 

देशवासियों की पुकार


चार दिवारी में बंद


कभी थाली बजाऊं
कभी दीया जलाऊं।
प्रधानमंत्री जी के सम्मान
के लिए हर काम करूं।
फिर भी ना समझें वह
हमारी विपदा क्या है।
नहीं बताते कोरोना
वायरस से लड़ने के
लिए सरकार द्वारा किए
गए काम के बारे में‌।
विपदा के समय में दे दो
अच्छे हथियार हमारी।
जान को सुरक्षित करने
वालों को भी दे दो सुरक्षा।
कहीं देर ना हो जाए
नम्बर उंगलियों पर
गिनते गिनते कहीं पन्नों
के हिसाब में ना उत्तर आएं।
कैसे निपटेंगे हम कोरोना
वायरस से जब हथियार
नहीं हमारे पास, चाहें
बन जाएं कितनी भी
विशाल महाशक्ति।
फ़िक्र करों मोदी जी देश
की जरूरत को समझ
अब स्वास्थ्य सुविधाएं
उपलब्ध कराने का भी कर
दो ऐलान।




थाना ठाकुरगंज क्षेत्र आम्रपाली चौकी इंचार्ज का सराहनीय कार्य




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ :-  ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आम्रपाली चौकी इंचार्ज कर रहे सराहनीय कार्य। पुराना तोप खाना बरी रोड विवेकानंद स्कूल के पास एक गरीब व्यक्ति जो कुछ दिमाग उसका काम नही कर रहा ।  लगभग 3 दिनों से उसी इलाके में घूम रहा था। आज कुछ उसकी अचानक तबियत खराब होने के कारण वह वही पड़ा रहा।  वहाँ के लोगो ने क्षेत्रीय पार्षद पुत्ती लाल गौतम को फोन मिलाया। उसके बाद भी पार्षद जी कहिं नजर नही आये।    पार्षद के न आने पर  वही के मोहहल्ले वालो ने पुलिस को फोन कर उनको बुलाया।  आम्रपाली चौकी इंचार्ज मौके पर पहुचे।   और एम्बुलेंस को बुलाकर उसको बलरामपुर हॉस्पिटल भेज दिया।  इसमें आम्रपाली चौकी इंचार्ज ब्रजेश यादव , एस आई विनय मिश्रा , व कांस्टेबल भी मौजूद रहे। 

पुलिस का यह अवतार देखकर मोहहल्ले वाशियो के चेहरे पर मुश्कान आई।


 

 




 


उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी लखनऊ में पतंगबाजी से परेशान




अता खान जिला प्रभारी लखनऊ।

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोग नए कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लगाए गए देशव्यापी बंद के दौरान धातु के धागों/तारों और चाइनीज मांझे का उपयोग करते हुए संचालित मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंग उड़ाने से बचें.  बचाएगी वेस्ट यूपी में सैकड़ों मेगावाट बिजली लॉक डाउन के दौरान पतंगबाजी से लखनऊ मेट्रो अधिकारी परेशान, रोज हो रही बिजली गुल।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोग नए कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लगाए गए देशव्यापी बंद के दौरान धातु के धागों/तारों और चाइनीज मांझे का उपयोग करते हुए संचालित मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंग उड़ाने से बचें. PM मोदी की अपील बचाएगी वेस्ट यूपी में सैकड़ों मेगावाट बिजली खनऊ. पूरी दुनिया कोरोना वायरस (COVID-19) से परेशान है लेकिन लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) के अधिकारी महामारी के साथ ही इस देशव्यापी बंद (Lockdown) के दौरान शहरवासियों की पतंगबाजी (Kite flying) से भी परेशान हैं. पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे मांझे के बिजली के तारों से टकराने से मेट्रो की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है. उत्तर प्रदेश मेट्रो के अधिकारियों के ताबिक आम दिनों में भी पतंग उड़ाने के कारण कभी-कभार ऐसे एक-दो मामले सामने आते थे लेकिन बंद की वजह से खाली लोग जमकर पतंगबाजी का लुत्फ ले रहे हैं और इस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होने के मामलों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “लोग नए कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लगाए गए देशव्यापी बंद के दौरान धातु के धागों/तारों और चाइनीज मांझे का उपयोग करते हुए संचालित मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंग उड़ाने से बचें. क्योंकि 25000 वाट के वोल्टेज की धारा प्रवाह वाली ‘ओवर हेड इक्विपमेंट’ (ओएचई) से दुर्घटना भी हो सकती है और लोग इसका शिकार होकर घायल भी हो सकते हैं.”

निशातगंज, बादशाह नगर, चौक, हुसैनाबाद और आलमबाग इलाकों में सबसे ज्यादा परेशानी


 

 



 

आलमबाग थाना क्षेत्र में लगी भीषण आग में कई दुकानें जलीं, दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद काबू पाया




राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के चंदन नगर इलाके में भीषण आग लगने से कपड़ों की कई दुकानें जलकर राख हो गईं। हादसे से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि सोर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसमें कपड़े की तीन दुकाने जल कर खाक हो गई। लॉक डाउन के चलते सन्नाटा पसरा रहने की वजह से जब तक इसकी सूचना प्रशासन को मिल पाती उससे पहले ही लाखों का माल जल कर खाक हो गया। प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही आनन फानन फायर बिगेड की गाड़ी और आलमबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह से आग को काबू में कर लिया गया है। किन व्यापारियों का लाखों का नुक्सान हो गया है। आग के चलते कोई जनहानि नहीं हो हुई।


 

 




 


समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर गरीबों को राहत सामग्री वितरण






अता खान जिला प्रभारी लखनऊ

देश में लॉकडाउन के चलते बहुत से ऐसे घर भी हैं जहां खाने तक को राशन नहीं बचा है। तमाम मजदूर, रिक्शा चालक ऐसे भी है इस देश में जिनका जीवन रोज की कमाई पर निर्भर है बाईस दिन के इस लॉकडाउन में गरीबों को कितनी मुश्किल हो रही होगी पेट भरने में इसका अंदाजा भी नहीं होगा सरकार को। सरकार के दावे तो बहुत बड़े होते हैं किन्तु उसपे सरकार अमल नहीं करती। अगर वास्तव में सरकार अपने वादे पे खरी उतर जाए तो शायद इस देश में किसी गरीब को भूखा ना सोना पड़े।

जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के लोग बिना भेदभाव लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं भाजपा। के लोग। सिर्फ। अपनी पार्टी से जुड़े लोगों को। राहत सामग्री वितरण कर रहें है।

समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर कल की भांति आज पुनः समाजवादी कार्यकर्ताओं की मदत से राशन एवं भोजन वितरण किया जा रहा है।

देशव्यापी लॉक डाउन में ज़रूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं समाजवादी। विषम परिस्थिति में मास्क पहनकर एवं उचित दूरी बनाकर एक दूसरे का सहयोग करते नजर आ रहें हैं।

यूपी के कई जिलों में समाजवादी कार्यकर्ता भोजन एवं राशन वितरण करने काम कर रहें हैं।


 

 



 



भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने सीएम डिस्ट्रेस रिलीफ फंड में दिया 1,51000 का चेक   दिया 




देश में फैली महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से राहत एवं बचाव कार्य हेतु "रमाऊ देवी हेमराज वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट" , अयोध्या द्वारा भवदीय ग्रुप की समस्त संस्थाओं जिसमें भवदीय ग्रुप आफ  इंस्टिट्यूशन, भवदीय पब्लिक स्कूल, भवदीय प्रकाशन के समस्त प्रधानाचार्य गण, शिक्षक गण, कर्मचारी गण द्वारा दो दिवस का वेतन राशि तथा प्रबंधन द्वारा सहयोग राशि का चेक मिलाकर ₹151000 राष्ट्रहित में अयोध्या जिला अधिकारी अनुज कुमार झा को प्रदान किया गया I संस्था के सचिव अवधेश वर्मा ने कहा की कोविड-19 (कोरोना वायरस) से निपटने के लिए हमारी संस्था जो भी  संभव हो सकेगा हम लोग मदद करने को हमेशा तैयार रहेंगे और हमारी लोगों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपने घर में रहकर खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग करें I इसी क्रम में  संस्था के सीएमडी  मिश्रीलाल वर्मा  ने  बताया  कि हमारी संस्था द्वारा  जरूरतमंदों को  लंच पैकेट वितरण  की भी व्यवस्था लगातार   कराई जा रही है आज हमारे संस्था  के वाहन को अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया  यह वाहन  पूरे अयोध्या शहर में  घूम घूम कर जहां भी आवश्यकता होगी वहां पर  जरूरतमंदों को  लंच पैकेट का वितरण करेगा  I

इस अवसर पर संस्था के सीएमडी मिश्रीलाल वर्मा, डॉ अवधेश वर्मा सचिव ,डॉ रेनू वर्मा, इं. पी एन वर्मा चेयरमैन, अतुल श्रीवास्तव प्रशासनिक प्रबंधक, डॉ रजनीश श्रीवास्तव ,डॉक्टर संजय कुशवाहा, डॉक्टर शिशिर पांडे, एम ओझा मौजूद रह I


 

 



 

खासपुरा गांव में सॉर्ट सर्किट के कारण गेंहू से भरी ट्रॉली में लगी आग 




राजगढ़ संवादाता एल एन विश्वकर्मा

राजगढ़ के सारंगपुर। समीप ग्राम खासपुरा में किसान अपने खेत से गेहूं के पुले  ट्रॉली में भरकर खलियान में ला रहे  था कि रास्ते में विधुत लाईन के तारों में फाल्ट होने से ट्रॉली में आग लग गई ।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ग्रामीण देवीसिंह लाखन सिंह प्रेम सिंह कैलाश सरपंच गोलू सिंह रूप सिंह राजेन्द्र सिंह डॉ विनोद सौलंकी ने अपनी जान की परवाह किये  बिना ही आग पर काबू पाने का भरकस प्रयास किया।अनन्ता जलती हुई ट्रॉली को हाईड्रोलिक से उचा किया जिससे जलते हुये पुले नीचे गिरे और टैक्टर ट्रॉली जलने से बच गया।आग की खबर लगते ही अन्य ग्रामीण भी आग बुझाने दौड़े सूचना पर नगर पालिका फायरब्रिगेट भी मौके पर पहुचे गई। और आग बुझाने में ततपरता दिखाई समय पर ग्रामीण व फायरब्रिगेट नही पहुच ति तो गांव के आसपास खलियानों में आग पहुच जाती जिससे लाखों का नुकसान व जनहानि भी हो सकती थी।उक्त घटना के सम्बंध में मीडियाकर्मी द्वारा तहसीलदार को अवगत कराया है।किन्तु विधुत मंडल के कर्मचारी जानकारी लगने के बाद भी मौके पर नही पंहुचे।वही मामले की रिपोर्ट थाना सारंगपुर में विनोद सोलंकी के द्वारा दर्ज कराई जिसमें 30 हजार रुपये का नुकसान बताया।


 

 



 

औरैया के खानपुर मदरसे में मिले जमातियों में चार कोरोना पौजीटिव मिलने से मचा हड़कंप




दैनिक अयोध्या टाइम्स अभिमन्यु शुक्ला जिला ब्यूरो औरैया

औरैया शहर के खानपुर मस्जिद में दो दिन पहले तेरह जमाती मुल्ला पकड़े गए थे। जिनके सैम्पल टैस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें चार लोग पोजीटिव पाये गये हैं, जिन्हें देखते हुए डी एम औरैया ने लाक डाउन को सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए। पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर सड़कों पर निकल कर लाकडाउन का अपने-अपने घरों में रह कर पालन करने का आग्रह किया।इन जमातियों में 11 शामली के तथा 2 तिलंगाना के मुसलमान पकड़े गए थे। प्रशासन मदरसे को सेनेटाइज करवाने में लगा। पुलिस मदरसे में मिले जमातियों की जांच में जुटी।


 

 



 

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया  भोजन





शाहाबाद,हरदोई-(अयोध्या टाइम्स) कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश में पिछले 11 दिनों से  लॉक डाउन की स्थिति है जिस कारण दैनिक मजदूरों के समक्ष भरण - पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है सरकार द्वारा भी भोजन के इंतजाम किए गए हैं लेकिन वे नाकाफी साबित हो रहे हैं जिस कारण दैनिक मजदूरों के समक्ष भुखमरी का संकट पैदा हो गया है  जिसको दृष्टिगत रखते हुए  आज  बजरंग दल के जिला सह संयोजक  पवन रस्तोगी ने   विशाल गुप्ता , निहाल सिंह व देवेश त्रिवेदी   के साथ  नगर के मोहल्ला खेड़ा बीबीजई, बरुआ बाजार , चौक में जरूरतमंद  लोगों को भोजन वितरित  किया । पवन रस्तोगी ने बताया कि बजरंग दल शाहाबाद ने प्रतिदिन 100  लोगों को  भोजन वितरण का संकल्प लिया है  संगठन के सभी कार्यकर्ता अपने - अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए  लॉक डाउन  की अवधि तक जरूरतमंद  लोगों को भोजन वितरित करते रहेंगे।