Sunday, April 5, 2020
सीबीएसई और स्टेट बोर्ड ने एक्जाम 2020 को अप्रैल अंत या मिड-मई तक स्थगित कर दिया
शिया हैदर-ए-कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष फज़ल रिज़वी ने घरों से न निकलने अपील की
सारथी युवा मंडल द्वारा निशुल्क मास्क वितरित किए गए
शहर के सात इलाके रेड जोन घोषित, ड्रोन में दिखाई दिए तो वसूले जाएंगे पांच लाख
देशवासियों की पुकार
कभी थाली बजाऊं
कभी दीया जलाऊं।
प्रधानमंत्री जी के सम्मान
के लिए हर काम करूं।
फिर भी ना समझें वह
हमारी विपदा क्या है।
नहीं बताते कोरोना
वायरस से लड़ने के
लिए सरकार द्वारा किए
गए काम के बारे में।
विपदा के समय में दे दो
अच्छे हथियार हमारी।
जान को सुरक्षित करने
वालों को भी दे दो सुरक्षा।
कहीं देर ना हो जाए
नम्बर उंगलियों पर
गिनते गिनते कहीं पन्नों
के हिसाब में ना उत्तर आएं।
कैसे निपटेंगे हम कोरोना
वायरस से जब हथियार
नहीं हमारे पास, चाहें
बन जाएं कितनी भी
विशाल महाशक्ति।
फ़िक्र करों मोदी जी देश
की जरूरत को समझ
अब स्वास्थ्य सुविधाएं
उपलब्ध कराने का भी कर
दो ऐलान।
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र आम्रपाली चौकी इंचार्ज का सराहनीय कार्य
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी लखनऊ में पतंगबाजी से परेशान
आलमबाग थाना क्षेत्र में लगी भीषण आग में कई दुकानें जलीं, दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद काबू पाया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर गरीबों को राहत सामग्री वितरण
भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने सीएम डिस्ट्रेस रिलीफ फंड में दिया 1,51000 का चेक दिया
खासपुरा गांव में सॉर्ट सर्किट के कारण गेंहू से भरी ट्रॉली में लगी आग
औरैया के खानपुर मदरसे में मिले जमातियों में चार कोरोना पौजीटिव मिलने से मचा हड़कंप
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया भोजन
शाहाबाद,हरदोई-(अयोध्या टाइम्स) कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश में पिछले 11 दिनों से लॉक डाउन की स्थिति है जिस कारण दैनिक मजदूरों के समक्ष भरण - पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है सरकार द्वारा भी भोजन के इंतजाम किए गए हैं लेकिन वे नाकाफी साबित हो रहे हैं जिस कारण दैनिक मजदूरों के समक्ष भुखमरी का संकट पैदा हो गया है जिसको दृष्टिगत रखते हुए आज बजरंग दल के जिला सह संयोजक पवन रस्तोगी ने विशाल गुप्ता , निहाल सिंह व देवेश त्रिवेदी के साथ नगर के मोहल्ला खेड़ा बीबीजई, बरुआ बाजार , चौक में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया । पवन रस्तोगी ने बताया कि बजरंग दल शाहाबाद ने प्रतिदिन 100 लोगों को भोजन वितरण का संकल्प लिया है संगठन के सभी कार्यकर्ता अपने - अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए लॉक डाउन की अवधि तक जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित करते रहेंगे।