Sunday, April 5, 2020

चिकित्सकों की टीम घर-घर जाकर कर रही है प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण



शिवपुरी, 05 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस को हराने की जंग में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह किसी भी व्यक्ति के प्रत्यक्ष संपर्क में आकर काम कर रहे हैं। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए चिकित्सकों की टीम बनाई गई है जो घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। जिले में बाहर से आने वाले श्रमिक परिवार या किसी प्रकार की लक्षण होने पर हमारे चिकित्सकों की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है और लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।
ग्रामीण हो या शहरी दोनों क्षेत्रों में टीम नागरिकों से संपर्क कर रही है। डॉक्टरों द्वारा आम जनों को सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। आयुर्वेदिक दवा का वितरण भी किया जा रहा है।
आशा कार्यकर्ताओं ने दीवारलेखन कर जागरूक किया
ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। साथ ही वह घर घर जाकर लोगो से संपर्क कर रही हैं। दीवारों पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने, घरों में ही रहने के संदेश लिखे जा रहे हैं।

 

 



 

रविवार को शहर में रहा संपूर्ण लाॅकडाउन अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया जायजा





शिवपुरी, 05 अप्रैल 2020/ कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिले में रविवार को शिवपुरी शहर में संपूर्ण लॉक डाउन रखा गया। लॉक डाउन के दौरान नगर पालिका द्वारा शहर को सैनिटाइज करने का काम किया गया। नगर पालिका की टीम ने प्रमुख चैराहों, मार्गों और बस्तियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन हो या पुलिस और स्वास्थ्य विभाग, पूरी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। शहर में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने भी भ्रमण किया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीएम श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, सीएमओ श्री के के पटेरिया, सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। इस लॉक डाउन में शहर की जनता का भी सहयोग देखने को मिला।

 

 



 



पुलिस व पत्रकार ने मिलकर बाटे लंच बॉक्स




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी दैनिक अयोध्या टाइम्स*

बाराबंकी के  पत्रकार व पुलिस ने मिलकर लॉक डाउन  को ध्यान में रखते हुए दिहाड़ी मजदूरों को लंच बॉक्स वितरित किया प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना पुलिस व पत्रकारो ने  लंच बाक्स मजदूरों को दिया बताया जाता है कि कोठी थाना के एस आई जितेंद्र बहादुर सिंह ,हेड कॉन्स्टेबल चंद कुमार  शुक्ला कांस्टेबल,मोहित गंगवार व पत्रकार श्रवण चौहान ,पत्रकार राम कुमार वर्मा ,पत्रकार विनय सिंह पत्रकार धीरेन्द पटेल , पत्रकार राजवंत ने अपने पैसों से लंच बॉक्स तैयार करवाकर दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के घरों पर पहुंचकर उन्हें लंचबॉक्स देते हुए मानवता की मिसाल पेश की है। हेड कॉन्स्टेबल चंद कुमार  शुक्ला ने कहा कि दिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें पत्रकार व पुलिस ने मिलकर लंच बॉक्स देने का काम किया है वही पत्रकार श्रवण चौहान ने कहा कि जिस प्रकार से पूरा विश्व कोरोना वाइरस जैसी जटिल समस्या से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में भारत भी अछूता नहीं है जिस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉक डाउन कर दिया है ऐसी स्थिति में रोज काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिस को ध्यान में रखते हुए उन्हें लंचबॉक्स देने का काम पुलिस व पत्रकार कर रही है।


 

 



 

कोरोनावायरस बचाव के लिए घर में ही रहना बेहतर उपाय, विधि छात्र प्रवीण कुमार यादव




दैनिक अयोध्या टाइम्स व्यूरो रिपोर्ट

 प्रतापगढ़। जेठवारा।।समाज सेवी/विधि छात्र प्रवीण कुमार यादव ने कोरोना वायरस से रोकथाम व जागरूकता हेतु जनसामान्य से अपील करते हुये कहा कि घर में ही रहना ही रोकथाम है। अपने हाथ साबुन से धोये, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। छीकने और खासने के दौरान अपना मुँह टिशु/कोहनी से ढकें, जब अपने हाथ गंदे दिखे तब अपने हाथों को साबुन से धोयें, जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हो तब भी अपने हाथों को अल्कोहल से साफ़ करे। हैण्डवाश या साबुन और पानी से साफ करें, प्रयोग के तुरन्त बाद टिशु को किसी बन्द डिब्बे में फेंक दें। अगर खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरन्त नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में उपचार हेतु सम्पर्क करें। बीमार व्यक्ति की देखरेख घर का कोई स्वास्थ आदमी करें व व्यक्तिगत सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें।सतर्क होने की आवश्यकता है। बाहरी व्यक्तियों से भी सतर्क होने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय तथा ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ के बारे में जनसमुदाय को जागरूक किया जाये। विधि छात्र प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से पुरा देश परेशान हैं। इस संकट की घड़ी में सभी धर्मों के लोग एक साथ होकर भारत देश का सहयोग करें।।


 

 



 

राजकुमार यादव ग्राम प्रधान जाजापुर  ने कोरोनावायरस को देखते हुए ग्राम सभा में मार्क्स वितरित व सेनिटाइजर का छिड़काव कराया




दैनिक अयोध्या टाइम्स व्यूरो चीफ़ रिपोर्ट  प्रतापगढ़ 

 प्रतापगढ़  जिले के रानीगंज के विकासखंड गौरा के ग्राम पंचायत जाजापुर ग्राम प्रधान राजकुमार यादव  द्वारा अनोखा पहल कोरोना वायरस को देखते हुए पुरे ग्राम सभा में मार्क्स वितरण व सेनिटाइजर का छिड़काव कराया|संपूर्ण भारत देश कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हर कोई बचाव के लिए तैयारी कर रहा है| सबसे ज्यादा किल्लत ग्रामीण अंचलों में सेनिटाइजर और माक्स की हो रही है| इसी किल्लत और गरीबों  तथा युवाओं व समाज के सभी वर्ग की जरूरत को देखते हुए, जाजापुर  के ग्राम प्रधान राजकुमार यादव ने पुरे ग्राम सभा में मार्क्स वितरित व सेनिटाइजर का छिड़काव कराया| इस मौके पर ग्राम प्रधान राजकुमार ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी संपूर्ण विश्व में  महामारी की तरह फैल रहा है इससे बचाव के लिए मेरे द्वारा माँक्स बांटे जा रहे हैं। |ऐसे में हम जैसे ग्राम प्रधान व समाज के जिम्मेदार लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज को इस महामारी से बचाएं | इस मौके पर उन्होंने अन्य प्रधान जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों से भी अपील की, कि इस महामारी में लड़ने के लिए साथ आये और अगर आप एक भी जीवन एक भी व्यक्ति को इस महामारी से बचा ले रहे हैं तो आपका जीवन धन्य है |इस मौके पर उन्होंने सभी  को कहां की जन जागरूकता बढ़ाएं और समाज के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और साथ ही साथ कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आगामी 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन के लिए समर्थन मांगा है |जनता को प्रधानमंत्री जी का समर्थन करना चाहिए  इसी तरीके के समर्थन से कोरोना वायरस से बचा जा सके| कोरोना हारेगा भारत जीतेगा|सभी लोग घर से बाहर ना निकले घर में ही रहे । इस मौके पर ग्राम प्रधान जाजापुर  राजकुमार उर्फ पप्पू यादव  मेवा लाल बिंद सोनू कश्यप रमेश गौतम रामलखन  रमेश चंद्र यादव राम अभिलाष गौतम पवन गोलू  नन्हे बिंद आदि लोग मौजूद रहे।


 

 



 

डेढ सौ किलोमीटर सायकिल चलाकर कस्बा पहुंचा मजदूर परिवार , डाक्टरी परीक्षण की मांग खारिज






मौदहा हमीरपुर। लगभग डेढ सौ किलोमीटर साईकिल चलाकर एक परिवार आज कस्बे के बडे चौराहे पहुंचने के बाद सीधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मौदहा पहुंचा व वहां के डाक्टरो से अपना मेडिकल चेकअप करने की बात कहते हुये बताया कि वह अपने परिवार सहित कानपुर के नरायणपुर सार स्थित पर्वत खेडा से आ रहा है किन्तु उसे परिवार सहित डाक्टरी परीक्षण करने के बजाय स्वास्थ्य विभाग द्वारा टरका कर गांव की ओर रवाना कर  दिया गया। 

     उक्त जानकारी देते हुये खण्डेह निवासी सूरजबली (34) पुत्र मिघवा ने बताया कि वह अपनी पत्नी और छोटे छोटे 4 मासूम बच्चो सहित भटटे मे ईट पाथने का काम करता है । कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद भटटा चालू है किन्तु भयवश व काम छोडकर गांव के लिये निकल पडे। लगभग डेढ सौ किलोमीटर की दूरी दो दिन मे तयकर सायकिल से व अपने परिवार सहित कस्बे पहुचां। उसके पास न ही खाने की सामग्री है और न ही इनते पैसे की वह सामान ही खरीद सके। इतना ही नहीं बताया गया कि देहाडी मजदूर होने के बाद भी न उसके पास अन्तयोदय राशन कार्ड और न ही पात्र ग्रहस्थी का । आवेदन किया था किन्तु बना नही। उक्त विषय पर पूर्ति अधिकारी अमित त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि आवेदन करे तत्काल राशन कार्ड जारी किया जायेगा। हालाकि खण्डेह ग्राम प्रधान मदन दुबे द्वारा फोन न रिसीव करने के चलते राशन कार्ड न बन पाने का कारण नही पता चल सका। 

     जबकि तीन मासूम बच्चो सहित उसकी बेबसी की समस्या सुनकर पालिका प्रशासन से जबीर चौधरी के द्वारा उन्हे लंच पैकेट दिये गये व रागौल के भूरा भाई द्वारा 10 किलो आटा देकर उनकी मदद की गयी। जिसके बाद वह अपने मासूम बच्चो को सायकिल पर सवारकर बिना मेडिकल परीक्षण ही पुनः यात्रा पर गांव खण्डेह के लिये निकल पडा।


 

 



 



प्रशासन के साथ दर्जनो समाजसेवियों ने गरीबो की मदद का उठाया बीडा

​40 कुन्टल आटा व अब तक सैकडो परिवार को पहुंचाई गयी राशन किट 





प्रतिदिन बंट रहे लगभग 2000 लंच पैकेट भी पहुचा रहे गरीबो को राहत 

मौदहा हमीरपुर। गरीब बेबस व देहाडी मजदूर लाकडाउन के बाद भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे थे। जिनकी मदद को कस्बे के तमाम समाजसेवियों सहित प्रशासन भी मदद को आगे आया और इनके अथक प्रयास के बाद अब कस्बे के हालात सामान्य है। जहां एक ओर प्रशासन लाकडाउन का पालन कुशलता से करवा रहा है तो वहीं दूसरी ओर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मे किसी को खाने पीने की कोई समस्या न आये इसके लिये भी भरसक प्रयास कर रहा है। लोगो को राहत पहुंचाने के लिये प्रशासन समाजसेवियो की भी मदद ले रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन प्रशासन और समाज सेवियो की तरफ से लगभग 1500 से 2000 तक लंच पैकेट गरीबो के बीच वितरित किये जा रहे है। जबकि इसके अतिरिक्त कई समाज सेवियो द्वारा सैकडो गरीब परिवारो के बीच राशन सामग्री वितरित की जा रही है। वहीं एक सोनी परिवार की तरफ से 40 कुन्टल आटा भी वितरित करवाया जा रहा है। 

       वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये पूरे देश मे लाकडाउन का आज 11वां दिन है। लोग लाकडाउन का पालन करते हुये घरो मे कैद है। जिसके चलते गरीब देहाडी मजदूरो के सामने आर्थिक संकट आन खडा हो गया था। आर्थिक तंगी के चलते देहाडी मजदूरो के बच्चो को भूखे सोने की नौबत आ गयी थी। जिसके चलते प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर आमजनमानस की मदद को कस्बे के तमाम समाजसेवी संगठन सामने आये जबकि कुछ तो स्वतन्त्र रूप से लंच पैकेट लोगो के बीच वितरित कर रहे है।

      कस्बे मे लाकडाउन के लागू होते ही देहाडी मजदूरो की मदद को प्रशासन के साथ कस्बे के युवाओ ने भी आगे आकर मोर्चा


 

 



 




लॉक डाउन के 8 वें0 दिन भी नगर निगम लखनऊ के जोन 2 ऐशबाग द्वारा छोला चावल वितरण




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ  :- नगर निगम लखनऊ के द्वारा नगर आयुक्त इंद्रमणी त्रिपाठी व नगर अभियंता (सा0) श्री अमरनाथ जोन 2 के द्वारा  ऐशबाग  कम्युनिटी  किचन    आवास विकास मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम निराश्रितो   हेतुु    छोला चावल  राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम में निराश्रितो को वितरित भोजन छोला चावल ऐशबाग  याहियागँज  राजाबाजार में वितरित किया गया। सरकार की तरफ से जरूरतमन्दो को रोज खाना खिलाया जा रहा है। नगर निगम गरीबो के सामने एक साथी बनकर खड़ा हुआ है। और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हमेशा अग्रसर रहते है।

प्रधानमंत्री के आदेश के बाद 21 दिन का लॉक डाउन की पूरे भारत में किया गया जिसके बाद गरीब लोगो को खाना भी नसीब नही हो रहा है। उसी के चलते नगर निगम लखनऊ जरूरत मन्दो के साथ सहायता के लिये खड़ा हुआ।

नगर अभियंता  और उनकी टीम लगातार गरीबो की सेवा करने में आगे हुए है उनका कहना है। कि वो पीछे नही हटेंगे।


 

 



 

डिजिटल साहित्य साधना कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

आगरा | साहित्य जगत की बहुचर्चित संस्था बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के सौजन्य से एक डिजिटल साहित्य साधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें निम्न महानुभावों को सम्मानित किया गया है -


डॉ. विश्रांत वसिष्ठ (दिल्ली), डॉ. अशोक कुमार आर्य (अमरोहा-उ. प्र.), डॉ. प्रेम स्वरूप त्रिपाठी (कानपुर-उ. प्र.), राजशेखर भट्ट (देहरादून - उ. ख.), डॉ. सुकेशिनी दीक्षित (आगरा-उ. प्र.), संजीव कुमार गंगवार (नई दिल्ली), डॉ. रचना निगम (वडोदरा-गुजरात), समीर ललित चन्द्र उपाध्याय (सुरेन्द्र नगर - गुजरात), सी. एल. दीवान (रीवा - म. प्र.), जे. के. संघवी (थाने - महाराष्ट्र), राजेन्द्र स्वामी (छिन्दवाड़ा-म. प्र.), राधेश्याम (लखनऊ - उ. प्र.), विशाल शुक्ल (छिंदवाडा -म. प्र.), डॉ. सतीशचन्द्र शर्मा सुंधाशु (बदायूं - उ. प्र.), एस.बी. सागर (अयोध्या -उ. प्र.), राहुल कुमार (गोरखपुर -उ. प्र.), ओमप्रकाश गुप्ता (मेरठ-उ. प्र.), डॉ. देवीदीन अविनाशी (हमीरपुर - उ. प्र.), डॉ.पुष्पांजलि अग्रवाल (हरिद्वार -उ. ख.), हरिमोहन मोहन (नैनीताल -उ. ख.), कीर्ति श्रीवास्तव (भोपाल-म. प्र.), नन्दलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर (गोरखपुर -उ. प्र.), दिलीप चन्द्र सुखदेव घोड़ेस्वार (भूसावल -महाराष्ट्र), शशि शेखर (पटना-बिहार), गुमान सिंह साहू (बालोद-छ. ग.), कन्हैया लाल बारले (बालोद-छ. ग.), जनकवि देव नारायण नगरिहा (बालोद-छ. ग.), प्रवीन कुमार ठाकुर (राजनांदगांव -छ. ग.), श्रीमती हर्षा देवांगन बालोद -छ. ग.), रजनी शर्मा (रायपुर -छ. ग.), डॉ. बृजेन्द्र नारायण द्विवेदी शैलेश (वाराणसी -उ. प्र.), विजय कुमार नामदेव बेशर्म (नरसिंहपुर - म. प्र.), पोषराज मेहरा अकेला (नरसिंहपुर -म. प्र.), श्रीमती नमिता सिंह जाट (नरसिंहपुर-म. प्र.), डॉ. रमेश कुमार शामराव नांगरे (कोल्हापुर - महाराष्ट्र), डॉ. सुनील कुमार सारस्वत (सीतापुर-उ. प्र.), मुनीश कुमार वर्मा (बोकारो - झारखंड), माधुरी घोष (वडोदरा - गुजरात), अतुल श्रीवास्तव (नई दिल्ली) आदि |


ज्ञात हो बृजलोक अकादमी का यह प्रथम डिजिटल कार्यक्रम है, क्योंकि इस समय सम्पूर्ण राष्ट्र में कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन लगा हुआ है | संस्था अध्यक्ष मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने बताया कि जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा सम्मान पत्र सभी प्रतिभागियों को उनके पते पर पोस्ट कर दिये जायेंगे |


तिलोई बीते एक सप्ताह से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग के चलते सुनने को नहीं राजी - प्रशासन






अमेठी कोविट 19 कोरोना महामारी के चलते पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर युवा पत्रकार एकता संघ समिति अमेठी जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार चौरसिया द्वारा इस आशय से पत्र लिखा एवं जिलाधिकारी महोदय आदि शासन को ट्वीटर के माध्यम से दिनांक 29 मार्च को अवगत कराया गया एवं 02 अप्रैल को डी डी 24 न्यूज़ द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के हेतु अवगत कराया गया पत्रकारों द्वारा सुरक्षा सामग्री मास्क सेनेटाइजर आदि की मांग को महत्त्वपूर्ण जरुरत मंदों को देखते हुए माननीय सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज द्वारा मुख्य विकास अधिकारी गौरीगंज अमेठी महोदय को दिनांक 2 अप्रैल के लिखे पत्र में रुपये दो लाख विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी के पक्ष में विधान मण्डल की गाइड लाइन का पालन करते हुए दो लाख रुपये मात्र की धन राशि निर्गत कराने का कष्ट करे इस अाशय से की मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा  जरुरत मंद पत्रकारों को सुरक्षा सामग्री प्राप्त कर वाई जा सके! माननीय विधायक महोदय जी द्वारा पत्रकार बंधुओं के लिए इस पहल को महत्त्वपूर्ण योग दान  माना गया इस के उपरांत भी स्वास्थ्य विभाग माननीय विधायक महोदय जी द्वारा वर्णित कथनों की  उड़ाई जा रही है धज्जियां खबर मिलने तक की रिपोर्ट ।

*स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही अपने ही कर्मचारियों को नहीं दे रहे है सुरक्षा सामग्री*

समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई एवं सिंहपुर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाहर प्रांत से आये हुए आगन्तुक को ग्रामीण स्तर पर बने सुरक्षा केंद्र की मौजूदा देख रेख लिस्ट बनाने का काम  आशाबहुओं द्वारा किया जाता है जो जान जोखिम में डालकर बखूबी अपना दायित्व निभाती है इन्हें मास्क इति आदि सुरक्षा सामग्री किसी प्रकार की नहीं मुहैया करवाई जा रहीं है

*जनपद अमेठी में चला लॉक  डाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन का चाबुक*

 

 जनपद अमेठी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 188 भा.द.वि. व 3/7 ईसी एक्ट व अन्य आई पी सी के तहत 29 व्यक्तियों एफआईआर, 129 व्यक्तियों को गिरफ्तार व 49 वाहन सीज किए गए हैं इसी क्रम में तिलोई तहसील परिक्षेत्र कोतवाली मोहनगंज व थाना शिवरतनगंज पुलिस जन जन तक पहुँचा रही है जरुरत मंदों को खाद्य सामग्री ।


 

 



 



 भदरौली में लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे शरारती तत्वों ने पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट , जमकर  किया पथराव , दो पुलिसकर्मी चुटैल




-थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली का मामला

पिनाहट। रविवार सुबह थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली में लोक डाउन का उल्लंघन कर गलियों में घूम रहे लोगों को रोकना पुलिस को भारी पड़ गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर मारना पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही भदरौली चौकी इंचार्ज जितेंद्र राजपूत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे । तो उपद्रवियों ने पथराव कर दिया । जिसमें दो पुलिसकर्मी चुटैल हो गए । और चीता बाईक क्षतिग्रस्त हो गयी । सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी पिनाहट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए । और उपद्रवियों को खदेड़ दिया। वहीं पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन बलवाइयों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

        जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र की  भदरौली चौकी पर तैनात चीता पुलिसकर्मी जसपाल सिंह व योगेंद्र सिंह रविवार सुबह करीब 10 बजे कस्बे की गलियों में गश्त कर रहे थे । तभी भदरौली चौकी के पीछे वाली गलियों में लोग घरों से बाहर निकल कर भीड़ इकठ्ठा किये हुए थे। जिस पर चीता बाइक पर सवार पुलिसकर्मी जशपाल और जोगिंदर मौके पर पहुंच गए। और गलियों में घूम रहे युवकों को घर के अंदर जाने की अपील की। लेकिन पुलिसकर्मियों के कहने पर शरारती तत्व घर के अंदर नहीं गए। और जमघट लगाकर वही खड़े रहे । इसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों और शरारती तत्वों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि शरारती तत्वों ने बाइक पर सवार पुलिसकर्मी जसपाल सिंह व योगेंद्र सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही भदरौली चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। तो आक्रोशित सभी लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे पुलिसकर्मियों की चीता बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। चीता बाइक पर सवार दोनों पुलिसकर्मी जशपाल व योगेंद्र  सिंह घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार व क्षेत्राधिकारी पिनाहट हरिश्चंद्र टमटा सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया।  और भारी पुलिस के साथ बलवाइयों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी । लेकिन सभी फरार हो गये । पुलिस दोनों चुटैल पुलिस कर्मियों को लेकर हॉस्पीटल पहुची । और उनका मेडिकल परीक्षण कराया । वहीं पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन , लॉक डाउन का उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा डालने , पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट,  जानलेवा हमला करना सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

      वह इस मामले में क्षेत्राधिकारी पिनाहट हरिश्चंद्र टम्टा का कहना है कि पुलिस ने करीब एक दर्जन बलवाइयो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है घायल दोनों पुलिसकर्मियों का भी मेडिकल करा दिया गया है।


 

 



 

मदद के लिए आगे आया अमेठी का 7 वर्षीय छात्र, गुल्लक में जमा किए 1 हजार 24 रुपए CDO को सौंपे

   कोरोना जैसी गंभीर महामारी की रोकथापंम व लाकडाउन मे प्रसाशन की तरफ से गरीब,असहाय ,मजदूर  लोगों को भोजन बितरण की ब्यवस्था की गई। सहयोग के लिए सात वर्षीय यश प्रताप सिंह जो  गुरुकुल ज्ञान एकेडमी,गौरीगंज में कक्षा दो का छात्र  प्रधानमंत्री जी की मुहिम से प्रभावित होकर अपने आप गुल्लक में जमा किए हुए 1024 रुपये मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के समक्ष दान किए साथ ही विद्यालय के प्रबंधक ओपी सिंह ने विभिन्न संसाधनों से संग्रह किए हुए 11111(ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) की धनराशि दान किया|।
 

 


कोरोना से बचाव हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनाएंगी कपड़ें का मास्क।

अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी 05 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देशन में जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कपड़े का मास्क तैयार करेंगी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज ब्लॉक गौरीगंज के गुरुर व ब्लॉक भादर के भावापुर गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 44 मीटर खादी का कपड़ा उपलब्ध कराया गया है। महिलाओं द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु गरीब, असहाय व निर्धन लोगों के लिए मास्क बनाए जाएंगे। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि महिलाओं को कपड़ा बीडीओ जगदीशपुर सुश्री प्रीति वर्मा द्वारा उपलब्ध कराया गया है।