Thursday, April 30, 2020

21, हजार कुंतल गेहूं की हो सकी है खरीद

मौदहा हमीरपुर। कोरोना लाकडाउन के बीच कृषि कार्य मे लगे किसानो ने अपनी फसलो की मडाई के बाद मण्डी खुलते ही अपनी पैदा की हुयी जिंसो को बिक्री के लिये सरकारी  व गैर सरकारी प्रतिष्ठानो मे पहुंचना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि तहसील क्षेत्र मे खुले गेहू खरीद के 12 केन्द्रो मे अब तक 21000 कुन्टल गेहू की खरीद हुयी। वहीं गेहू बिक्री के लिये किसानो की पजिंयन की बढती सख्या 7 हजार तक पहुंचने के साथ ही  उनकी खरीद के लिये जून की तिथिया र्निधारित होने पर बहुत से किसान जिनमे अधिकांश छोटे किसान है, ने गल्ला मण्डी के व्यापारियों को औने पौने दामो मे मजबूरी वश  गेहू बेचना शुरू कर दिया है। और अब तक लगभग 6000 कुन्टल गेहू किसानो ने खुले बाजार मे बेच डाला है और इसकी बिक्री जारी है। 

      उधर मण्डी समिति मे इस समय किसानो की गल्ला बिक्री शबाब पर है। सुबह 7 बजे से देर रात तक दो ढाई सौ पल्लेदार खरीदे गये अनाज को ठिकाने लगाने के लिये जुटते है। मण्डी समितियो के अधिकारियों ने बताया कि मण्डी मे 12 से 14 दिन के अन्दर ही 22 हजार कुन्टल से अधिक विभिन्न जिंसो की आमद हो चुकी है जिनमे लाही 7 हजार कुन्टल , चना 2 हजार कुन्टल, मसूर ढाई हजार कुन्टल , मटर 27 सौ कुन्टल व गेहू 6 हजार कुन्टल है।

उन्नीस छात्रों को पहुंचाया गया अपने घर

मौदहा हमीरपुर। प्रदेश सरकार अपने प्रदेश वासियो को अन्य प्रदेशो से उन्हें बुलाये जाने के लिये जहां प्रयासरत है वहीं प्रयागराज सहित अन्य प्रदेश के दूसरे स्थानो मे फंसे छात्रो व मजदूरो को उनके घरो तक पहुंंचाने के क्रम मे  आज इलाहाबाद से 19 छात्रों को तहसील लाया गया । जहां तहसीलदार रामअनुज शुक्ला ने उनके परिजनो को बुलाकर घर पहुंचाया। इससे पूर्व कल 29 छात्र आये थे। जिन्हे जांचउपरान्त उनके घरो मे पहुंचाया गया था। 

अभी तक नहीं दर्ज किया गया है दुष्कर्म का मामला

मौदहा हमीरपुर। कुनेहटा चौकी पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते बीती 10 मार्च को एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना अभी तक दर्ज नही की गयी है। जिससे पीडित पक्ष न्यास पाने के लिये दर दर भटक रहा है। 

     आज क्षेत्राधिकारी को अपनी फरियाद सुनाने पीडित पत्नी के साथ उसका पति 5 किलोमीटर पैदल चलकर कस्बा आया । क्षेत्राधिकारी को सम्बोधित तहरीर वह अपने हाथों मे लिये उनकी तलाश मे भटकता रहा। उसने बताया कि गांव के गया प्रसाद ने बीती अक्टुबर मे जबरन उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था। लोक लज्जा के चलते उस समय वह यह कडवा घूंट पीकर रह गया। फिर बीती 10 मार्च को खेत काटने गयी पत्नी को अकेला पाकर उसने पुनः उसके साथ दुष्कर्म किया। आनन फानन घटना की सूचना बिंवार पुलिस को दी गयी। कुनेहटा चौकी पुलिस ने आरोपी को  पकडा भी लेकिन दूसरे दिन ही छोड दिया। इसी बीच लाकडाउन की घोसडा हो गयी। तबभी वह परेशान पुलिस के चक्कर लगाता रहा। जब उसे चौकी व थाने से न्यास नही मिला और आरोपी लगातार धमकिया दे रहा है, ऐसी स्थिति मे वह मजबूरन लाकडाउन के चलते भी पत्नी सहित पैदल मौदहा क्षेत्राधिकारी से अपनी शिकायत दर्ज कराने आया है। 

 दो दिन पहले अपहृत की गई छात्रा को अधमरा कर फेंका

मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व लापता हुयी कक्षा नौ की छात्रा को आज मुंह मे कपडा ठूंसने के साथ उसके हाथ पैर बांध दिन के लगभग 11 बजे उसी के आंगन मे फेंका गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की स्थिति देख उसे बेहोशी हालत मे कस्बे के सरकारी अस्पताला लाया गया। जहां तमाम प्रयासों के बाद भी जब उसे होश नही आया तो स्थानीय चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय हमीरपुर रिफर किया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीडित परिवार ने जब कुनेहटा पुलिस चौकी को इस घटना से सम्बन्धित गांव के एक युवक को नामित किया तभी पकडे जाने के भय से उसे कुछ बताने की स्थिति मे न छोड उसी घर मे उसे मरणासन्न अवस्था मे फेंका गया। गांव निवासी मोनू सिंह पर पीडित पक्ष ने आरोप लगाया था कि उसने किशोरी को मोबाईल दिया था और वह उससे बात चीत भी करता रहा है। परसो दिन मे घर सूना देख किशोरी लापता हो गयी। कल इस घटना की विधिवत सूचना पीडित पक्ष ने बिंवार थाने की कुनेहटा पुलिस चौकी मे दी थी। जिसमे कहा गया था कि गांव का मोनू सिंह कक्षा नौ मे पढाई करने वाली छात्रा को बहला फुसला कर ले गया। 

     कुनेहटा चौकी प्रभारी आर एल सरोज ने बताया कि घटना की जांच पडताल करते हुये आरोपी को हिरासत मे लिया गया था व काल डिटेल निकलवाने पर आरोपी व किशोरी छात्रा के बीच लगातार बीतचीत जारी थी। इसी के बाद आज दिन मे 11 बजे उसको मुंह मे कपडा ठूंस हाथ पैर बांध उसी के घर मे मरणसन्न फेंक दिया गया। चर्चा यहां तक है कि किशोरी के साथ जबरन सामुहिक दुष्कर्म भी हुआ है। उक्त मामले का खुलासा किशोरी के होश मे आने के साथ जांच उपरान्त ही हो सकता है। 

""ध्यान से देखो  मैं भी मजदूर हूं""

देखो मैं मजदूर हूँ फटा पुराना लिबास है

किस्मत से मजबूर हूँ लोगों की जरूरत हूं

देखो सपनों के आसमान में जीता हूँ प्यारे

सभी के उम्मीदों के आँगन को सींचता हूँ

दो वक्त की रोटी के लिये मेहनत करता हूं

देखो मैं अपने स्वभिमान को नहीं बेचता हूँ

तन ढकने के लिये फटा पुराना लिबास है

कंधों पर जिम्मेदारी है जिसका मुझे एहसास हैं 

खुला आकाश है छत मेरा बिछौना मेरा धरती है

घास-फूस के झोपड़ी में सिमटी अपनी हस्ती है

गुजर रहा जीवन अभावों में जो दिख रहा  है

देखो आत्मसंतोष ही मेरे जीवन का लक्ष्य है

गरीब लाचारी से जूझ कर  हंसना भूल चुका हूं

अनगिनत तनावों से  आंसू पीकर मजबूत बना हूं

देखो मैं मजदूर हूं फटा पुराना लिबास है अपना ll

हाँ मैं मजदूर हूँ 

मजदूर हूँ मैं इन्कार नहीं 

मजबूर हूँ पर लाचार नहीं

व्यवस्था का शिल्पकार हूँ 

मैं सबसे बड़ा चित्रकार हूँ ।

 

उठाते हैं सभी फायदे  

मेरे बहते पसीने का

मैं बनाता हूँ वो महल

जो बंगला है अमीरो का।

 

सभी तो मजदूर ही हैं 

चाहे अमीर हो या गरीब 

मेहनत बिना कहाँ किसे

रोटी होता है नसीब।

 

कोई छोटा कोई  बड़ा 

मजदूर ही तो हैं

पढ़ा लिखा पेन चलाये

पर होता मजदूर ही तो है।

 

भारत माँ का असली सपूत

मिट्टी में सना जो शरीर

जिसने हर पल सीचे धरती

उगाये रोटी कहलाये मजदूर।।

 

वो सपना है उन आँखो का

जो देखती है हर आँख

उन सपनो को पूरा करती

मजदूर के ही दो हाथ।

 

उन हाथो को सहारा चाहिए 

वक्त पर निवाला चाहिए

शान शौकत की अभिलाषा नहीं 

इनके हक का माहौल चाहिए।

 

कर लेंगे ये मेहनत

बना डालेंगे आपका आशियाना

पहले भूख और बदहाली से

बचने का सहारा चाहिए।

 

बुलंदी का यह जीव

व्यवस्था की नींव है

इसे तुच्छ समझने की गलती न करो

यही हर कुर्सी की रीढ़ है।

 

                                  आशुतोष 

मजदूरों को काम और दाम चाहिए

 सरकारों द्वारा गरीब मजदूर की दशा सुधारने की बात होती रही है।विभिन्न मौकों पर इससे सम्बन्धि सेमिनार आयोजित किये जाते रहे है।लेकिन परिणाम किसी से छुपा नही? 

श्रमिक की हालत दिन प्रतिदिन खराब ही हुई है और तो और बाल श्रम /महिला मजदूर भी बढ़ी है ।  यह बात भी सच है कि इसी मुद्दे पर कई बार सरकारे बनी और गिरी, लेकिन मजदूर की हालत जस की तस है? ऐसे में मजदूर का अस्त्र अब जंग लगे शस्त्र के समान है जो वेरोजगार हैं।

अर्थशास्त्रियों का आकलन कहता है कि

मजदूरों की राहों में मशीनरी युग एक अभिशाप बनकर सामने आया है। जहाँ मजदूर की जगह मशीन काम करने लगे है लम्बे चलने वाले कामों को मशीन से जल्द हो जाने के बाद श्रमिकों की जरूरत प्रायः कम हो गये हैं  जो थोड़ा-बहुत काम उनके हिस्से आते भी है तो उसकी उन्हें प्रर्याप्त मजदूरी नहीं मिलती। विज्ञान के सुलभ सरल मशीनो ने जैसे स्टीम इंजन ने लोगों का रोजगार छीन लिया, उसी प्रकार फोटो कापी मशीन ने टाइपिस्टों का, उबर-ओला ने टैक्सी स्टैंड का, कम्प्यूटर ने सांख्यिकी गणित करने का और ई-मेल ने डाकिए का रोजगार हड़प लिया है।ऐसे कई उदाहरण है जो रोजगार की मात्रा को कम करने में  भूमिका निभा रही है

मौजूदा सरकार सभी क्षेत्रो में सराहणीय कार्य करते हुए लोगो को विश्वास दिलाया है कि यह गरीब मजदूरों की सरकार है।विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाकर लोकप्रिय साबित हो रही है। शायद इसी का कारण है गरीबी हटाओ योजना। सरकार ने आवास, सामाजिक सुरक्षा, गैस, बिजली और आयुष्मान भारत आदि योजनाओं के जरिए गरीबों का विश्वास जीता है।लोगो को बैंकों से जोडकर खातों में सीधे सब्सिडी जमा कराई है जिससे विचौलियो और भ्रष्टाचार पर मी लगाम लगा है।इन सभी कामो के अलावा किसान की कर्जमाफी और मनरेगा भी हैं। सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जेब खर्च मुहैया करवाने का लक्ष्य तय किया गया है।

देश में इतनी योजनाओं के बावजूद आज तक मजदूर गरीब क्यों  है? गरीबी का उन्मूलन क्यों नहीं किया जा सका? गरीब और गरीबी की बुनियादी और सर्वसम्मत परिभाषा तक तय क्यों नहीं की जा सकी है? दर्जनों कमेटियों की रिर्पोटें आ चुकी हैं, लेकिन गरीब की परिभाषा तय नहीं हो पाई, देश की सरकारो ने योजनाओं के जरिए गरीबों की स्थिति सुधारने की कोशिश लगातार की  है। कमेटियों ने गरीब की आय का जो आंकड़ा दिया है, वह सात दशकों के दौरान चलाई गई गरीबी हटाओ मुहिम के बावजूद है।काम का न होना उनकी काम करने की क्षमता को प्रभावित करेगी । बेहतर होगा कि रोजगार के अवसर पैदा की जाए काम दिए जाए, उत्पादन बढाये जाए, प्रोत्साहित किये जाए और लोगो को हुनरमंद बनाए जाए।

 

                     "आशुतोष"

                     पटना बिहार

 

लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला, छावनी बना गाँव

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रामपुर-कोरोना वायरल से संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है जिसको लेकर शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है।ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। जिसका पालन कराने के लिए निरंतर शासन प्रशासन लगा हुआ है।बावजूद इसके कुछ लोग लॉक डाउन उल्लंघन करने में अभी भी पीछे नहीं हट रहे हैं।एडिशनल एसपी अरुण कुमार बोले, एडीएम राजस्व समेत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बा दंडियाल में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकले थे। बाइक सवार दो लोग उन्हें लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिले। इसको लेकर पुलिस ने उनको रोक लिया। इस पर वहां हंगामा हो गया। महिलाओं समेत कई लोगों ने पुलिस कर्मियों से हाथपाई कर दी। हाथापाई में भीड़ के लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दोनों लोगों को छुड़ाकर ले गए।ऐसे में कई बार ऐसे लोगों की झड़प प्रशासनिक टीम से भी हो रही है और अब तो कोरोना से फाइट  कर रहे इन कर्म योद्धाओं से लोगों की झड़प आम होती जा रही है।ऐसे ही मामला रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के दढियाल  से सामने आया है जहां बे-वजह घूम रहे दो लोगों को रोकने को लेकर हुए विवाद में क्षेत्र के कुछ लोग इकट्ठे हो गए और महिला-पुरुषों ने मिलकर प्रशासनिक टीम पर हमला बोल दिया और दोनों को भगा दिया।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट टांडा, एसएचओ टांडा, चौकी इंचार्ज दड़ियाल मय फोर्स के लॉक डाउन का पालन कराने के लिए दढ़ियाल कस्बे की गलियों में जो मैन हाइवे से अन्दर को जाती है, पैदल भ्रमण पर थे।मोटरसाइकिल पर निकले जो आगे पुलिस पार्टी के चार सदस्य थे उन्होंने उन्हें रोका और यह बताया के आप लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।पीछे मजिस्ट्रेट साहब और थाना प्रभारी आ रहे हैं, उसके बाद आप उनको स्पस्टीकरण देकर जाएंगे। लेकिन इसी बीच कुछ पुरुष और कुछ महिलाएं आए और उन्होंने उनसे हंगामा कर उन्हें छुड़ा लिया और जब इन्होंने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया पीछे से पुलिस की पूरी टीम मजिस्ट्रेट सब आ गए तो इन्होंने हाथापाई कर उन्हें भगा दिया। उन्होंने पुलिस के सरकारी काम में मजिस्ट्रेट के सरकारी काम में बाधा डाली बाद में महिलाएं अनावश्यक सड़क पर अवरोध कर रही थीं जिसके संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

उन्होने आगे कहा,”जहां तक सामान्य जानकारी मेरी है उसमें स्त्री पुरुष मिला करके लगभग 8 से10 लोग नामज़द हैं और कुछ अज्ञात हैं, इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होंगी क्यूंकि किसी भी दशा में लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। देर रात तक कस्बे में एडिशनल एसपी अरुण कुमार मोर्चा संभाले हुए थे। उनके साथ राजस्व प्रशासन अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी मौजूद थे। उनके अलावा एसडीएम गौरव कुमार भी वहां डेरा जमाए हुए थे। बता दें कि मुजफ्फरनगर और रामपुर में पहले भी लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला हो चुका है।इस मामले में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही अभी कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई फायरिंग हुई है।

प्रदेश कर्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा नेहा सिंह ठाकुर के समर्थन में युवाओं ने उठाई आवाज




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी सिद्धौर 

 युवा भाजपा नेता सत्या पंडित उर्फ़ विधायक ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर नेहा सिंह के खिलाफ प्रतापगढ़ में साइबर सेल के माध्यम से की गई शिकायत को गलत बताते हुए उनके प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है l बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि गत दिनों पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर नेहा सिंह द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट करके कोरोना महामारी के लिए तबलीगी जमात के लोगों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी के विषय में अपने विचार व्यक्त किए थे l उन्होंने किसी भी धर्म के विषय में आहत करने वाली कोई भी बात नहीं कही थी l बावजूद इसके सोची-समझी रणनीति के तहत साइबर सेल के माध्यम से उनके खिलाफ शिकायत की गई जो कि पूर्णतया गलत है l उन्होंने साइबर सेल के माध्यम से की गई शिकायत को गलत बताते हुए उनको अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही है l


 

 



 

केसरिया हिन्दू वाहिनी जिला अध्यक्ष द्वारा घर घर जा कर दिया गया राशन व अन्य राहत सामग्री




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ में केसरिया हिन्दू वहिनी के जिला आध्यक्ष विजय पाण्डेय ने अपने ग्राम सभा में असमर्थ और असहाए लोगो को रासन और जरुरत के समान वितरण किये। जिला अध्यक्ष ने सभी लोगो को हर सम्भव मदद करने की बात कहते हुए सभी से अपील किया कि भारत सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का हम सभी पूर्णतया पालन करना है जिला अध्यक्ष बिजय पाण्डे ने कहा कि मैं अपने समाज और अपने धर्म के लोगो से अपील करता हूँ कि इस महामारी में संकट की घड़ी में अपने आस पास के जरूरत मन्द लोगो की केसरिया परिवार जिस तरह मदद कर रहा है उसी तरह हर किसी को इस महामारी में जरूरतमन्दों की पूरी मदद करनी चाहिए हमने प्रयास किया है कि मेरे समाज मे कोई भी ब्यक्ति इस मुसीबत की घड़ी में भूखा न सोये जिसे भी खाने की परेशानी हो ओ हमसे सम्पर्क करें मय उसके घर खुद जाकर उसकी यथा सम्भव मदद करूँगा जिला अध्यक्ष बिजय कुमार पांडे की इस बात से समाज मे लोगो के द्वारा धन्यवाद दिया गया केसरिया हिन्दू वाहिनी आजमगढ़ जिला अध्यक्ष बिजय पाण्डे ने हमारे संवाददाता से बताया कि हमने हर सम्भव अपने समाज के लोगो के प्रयास किया है और करता भी रहूँगा मय केसरिया हिन्दू वाहिनी का वीर सिपाही हूँ मै समस्त केसरिया परिवार को धन्यवाद देता हूँ जिनके आवाह्न पर हमें समाज के लिए कुछ अच्छा करने का मौका मिला है बिजय पाण्डे ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग केसरिया परिवार में शामिल हो और अपने घरों पर भगवा झंडा लगाए अब ओ वक्त नही जब फिर से हिन्दू छला जाए जिसको भारत नही पसन्द ओ कही और चला जाये जिला अध्यक्ष ने घर घर जा के लोगो की मदद कर रहे है और लोगो को बताया की केसरिया हिन्दू वहिनी आप लोगो की हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेगा।


 

 



 

कोतवाली चौक क्षेत्र के अंतर्गत पाटा नाला चौकी  प्रभारी ने निकाला पैदल मार्च



*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*         

लॉक डाउन2  के चलते कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सख्ती से कार्य कर रही है कड़ी धूप में पूरी पूरी ड्यूटी निभा रहे हैं जिसके चलते लखनऊ जनता को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े और चौक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी  पाटा नाला प्रभारी व चौकी इंचार्ज ने पैदल मार्च निकाला जिसमें आर ए एफ के जवान काफी मुस्तैदी से नजर आए और उनका कहना है कि लखनऊ में जिस प्रकार कोरोना की संख्या कम है और बहुत ही कम मरीज निकल रहे हैं दूसरे जिले से बहुत ही ज्यादा सुधार है और आगे भी लाने का प्रयास है कोरोना को खत्म करने में जनता भी सहयोग कर रही है जनता को भी हम लोग जागरूक कर रहे हैं

 

 



 

विश्व महामारी कोरोना के चलते हिन्दू जन सेवा समिति ने लगातार 31वें दिन भी जरुरतमंदो में किया भोजन वितरण




*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*

लखनऊ। विश्व महामारी कोरोना के संकट कालीन समय मे हिन्दू जन सेवा समिति ने मानव धर्म का पालन करते हुए जरूरतमन्दो को लगातार 31वें दिन भी भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रखा। समिति ने इस लॉक डाउन में घर के बने माक्स का वितरण किया और लोगो को सोसल डिस्टेंसिंग के फायदे के बारे में जागरूक भी किया। आज जिस तरह से यह महामारी विश्व में अपना पैर पसारती नजर आ रही है उसके दूर गमी परिणाम भी नजर आ रहे हैं और भारत में भी यह महामारी अपना पैर बहुत तेजी से पसार रही है जहां एक ओर सरकार अपने पुख्ता इंतजाम को कर रही है तो दूसरी ओर जनता का भी दायित्व है कि सरकार की नीतियों के साथ साथ लॉक डाउन का पूर्णतयाः पालन करे जिससे इस महामारी से लड़ाई जीती जा सके। वही इस वितरण में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रज्ज्वल, राजन, अपूर्व, ललित, आदित्य सौरभ, अमित, भारत, विशाल, प्रभाकर, शनि ,दुर्गेश, अनुराग, अभिनव, रवि पांडेय, विकास, मनीष, सावन, शिवम , आकाश,मुदित, आंसू, अखिल, आशीष प्रखर, निखिल देवेश ,अमन करन, अनुज आर्यन आशीष राहुल, सुधांशु विशाल अन्य सदस्य उपस्तिथ रहे।


 

 



 

थाना जामो पुलिस द्वारा 01 अवैध देशी पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 

अमेठी विजय कुमार सिंह

पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.04.2020 को उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा 01 अदद देशी पिस्टल, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर के साथ अभियुक्त रमजान अली पुत्र जाकिर अली निवासी ग्राम सुक्खा का पुरवा मजरे गौरा थाना जामों जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।