Thursday, June 4, 2020

कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किये गये नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्र शुभम विजय




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव। प्रतापगढ़।।निफ्ट (नेशनल इन्स्ट्ीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) बंगलौर के छात्र शुभम विजय के नेतृत्व में टीम के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिये जनपद प्रतापगढ़ में विभिन्न मोहल्लों व ग्रामसभाओं में जाकर लोगों को मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया जा रहा है और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। लोगों को कोरोना वायरस से बचने हेतु समय-समय पर हाथ धुलने, घरों से बाहर निकलते समय मास्क या रूमाल, या गमछा का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालने करने व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। निफ्ट के छात्र शुभम विजय को नेशनल यूथ फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किये गये सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया है।।


 

 



 

स्वतंत्रता सेनानी का पौत्र लिख रहा सेनानियों की फिल्मी कहानी




जिनके पूर्वजों ने देश आजादी की लड़ाई लड़ी थी उनका वंशज अब राष्ट्रीय पुरुषों पर बनने वाली फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख कर अपने रक्त संबंध को सार्थक कर रहा है।

 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव।।

 

।प्रतापगढ़ प्रयागराज। प्रतापपुर निवासी धीरज मिश्रा के दादाजी स्वर्गीय प्राणनाथ मिश्रा स्वतंत्रता सेनानी रहे है।उनकी आजादी की लड़ाई में योगदान व कहानी धीरज अपनी दादी से बचपन से सुनते आये है।इससे उनमें गौरव की अनुभूति के साथ ही देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी है।इसी भावना को फिल्मी पर्दे तक ले जाने का सपना उनके मन में पलता रहा है।जिसको पूरा करने के लिये वे 2004 में मुंबई चले गये।काफी संघर्षों के बाद उनको स्क्रिप्ट राइटिंग का मौका मिला।तब उन्होने जय जवान जय किसान,चापेकर ब्रदर्स,मैं खुदी राम  बोस,गालिब,दीनदयाल एक युगपुरुष जैसे फिल्मों में लेखन का जौहर दिखा चुके हैं। एक अन्य फिल्म जो महान सेनानी सरोजनी नायडू पर बनने जा रही है।जिसका नाम सरोजनी रखा गया है।इसमें रामायण में सीता बनने वाली दीपिका केँद्रीय भूमिका में होंगी।खास यह कि फिल्म का निर्देशन भी खुद धीरज करेंगे।इस तरह वे अपने सेनानी दादाजी का नाम उज्जवल करने में लगे है।राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रश्रय -धीरज ने बताया कि वे अपना आदर्श अपने दादाजी को मानते हैं।इसलिए उनके मन में राष्ट्रभक्ति भावना का प्रवाह सदा रहता है।और इसी तथ्य को वे बड़े पर्दे पर उतारने का प्रयत्न करते है।स्थानीय युवकों को दे रहे काम  चूंकि वे ठेठ गँवई परिवेश से उठकर मायानगरी में गये है।इसलिए फिल्मों से जुड़े रोजगार को बारीकी से जानते हैं।वहां कितना संघर्ष हैं इसको भी बखूबी झेला हैं।इसीलिए वे गाँव की प्रतिभाओं को अवसर देने का प्रयास करते है।इसी क्रम में क्षेत्र के जंघई के चौका गाँव के अनुज को अपनी फिल्म में काम देकर शुरुवात का अवसर दे रहे हैं।जल्द ही प्रयागराज से फ़िल्म शूटिंग की शुरुआत होगी।मिश्रा के करीबी सूर्या यादव यहाँ  शूटिंग में  व्यवस्थापक के रूप में रहेंगे।


 

 



 

पुलिस अधीक्षक द्वारा रामपुर शहर में की गई चैकिंग

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक रामपुर महोदय द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का जनता द्वारा पालन किये जाने की स्थिति का जायजा लेने हेतु नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण व चैकिंग की गई। भीड़भाड़ व अधिक आवागमन वाले स्थान रामपुर शहर में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की गई तथा बिना मास्क लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों तथा दो पहिया वाहन पर दो सवारी बैठाने वाले चालकों पर जुर्माना किया गया ।इसके अतिरिक्त अंबेडकर पार्क के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जाकर चैकिंग की गई, लोगों को मास्क एवं सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया गया। कैश वाहन के सुरक्षाकर्मी एवं चालक से सुरक्षा के संबंध में वार्ता की गई। पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का प्रभावी रूप से पालन कराने व उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने हेतु आदेशित किया गया। इसी दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं बैंक इत्यादि में भी सामाजिक दूरी एवं मास्क आदि नियमों का पालन कराने की हिदायत दी गई।

Wednesday, June 3, 2020

प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने हेतु अयोध्या कांग्रेस जनों ने महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

अयोध्या,कांग्रेसजनों ने आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट श्री सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा ज्ञापन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू को अविलंब रिहा करने तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं,कार्यकर्ताओं पर जो फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनको तत्काल रद्द करने की मांग प्रमुख रूप से की गई है उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कांग्रेस नेताओं ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को प्रदेश सरकार ने अपनी गरीब विरोधी मानसिकता और राजनीति राजनीतिक द्वेष के कारण जेल में डाला है पार्टी इस महामारी में एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है उत्तर प्रदेश में 90 लाख  लोगों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाना राशन पहुंचाया आज तक अपने सामर्थ्य के अनुरूप सेवा में लगे हैं लेकिन भाजपा सरकार सत्ता के दम पर सेवा भाव रखने वाली कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर अपनी सत्ता शक्ति का दुरुपयोग कर रही है कांग्रेस कार्यकर्ता लॉक डाउन का पालन करते हुए पार्टी के दिशा निर्देश के अनुरूप प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए संघर्ष करते रहेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पूर्व प्रदेश सचिव सुनील पाठक,अब्दुल हकीम,मधु पाठक,मंसाराम यादव,वेद सिंह कमल,रामकरन बाबू,बसंत मिश्रा,धीरेंद्र सिंह बब्लू,अमरजीत रावत,चंचल सोनकर,राकेश यादव गुड्डू, वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

 

किसान मौसम और सरकार की गलत नीतियों की वजह से परेशान: उस्मान अली

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के बैनर तले किसान उप कृषि निदेशक कार्यालय के पास एकत्रित हुए और लाक डाउन का पालन करते हुए जोरदार प्रदर्शन करने के बाद उप कृषि निदेशक नरेंद्र पाल 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पहचाने का जहां एक और किसान मौसम और सरकार की गलत नीतियों की वजह से पहले ही परेशान है और दिन प्रतिदिन कर्जदार होता चला जा रहा है उस पर कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जनपद में बीज विक्रेता खुलेआम किसानों के साथ लूट मचाए हुए हैं और घटिया बीच बेचकर किसानों के साथ मजाक कर रहे हैं उन्होंने कहा ग्राम चमरौआ के कई किसानों रामपुर मंडी समिति की मार्केट में स्थित एक विक्रेता से 5 किलो आरके कंपनी का कजरी वैरायटी का खरबूजे का बीज खरीदा था जिसमें काफी लागत लगाने के बाद भी फल नहीं आया जब किसान बीज विक्रेता के पास शिकायत लेकर गए तो विक्रेता किसानों से लड़ने को उतारू हो गया और कहा मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी अगर कृषि विभाग ने किसानों अब तो आज के हुए नुकसान की भरपाई बीज विक्रेता और कंपनी से नहीं कराई तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता चुप नहीं बैठेगी और उप कृषि निदेशक कार्यालय में बेमियादी धरना देगी साथ ही बीज विक्रेता की दुकान में तालाबंदी करके जगह-जगह कृषि विभाग के अधिकारियों के पुतले फूंकेगी प्रदर्शन करने वालों और ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष  नरगिस खान,जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद फैजान हफीज ,राहुल राजपूत,अहमद खान,जावेद खान, दानिश खान,शाकिर खान,मुर्तजा अली,इकरार हुसैन ,विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

3 माह की 100% फीस माफ करने वाला देश का पहला सीबीएसई स्कूल बना 'सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल, जानकी नगर, गोण्डा




पिछले कुछ माह से संपूर्ण विश्व सहित भारत देश में छाये कोविड-19 संकट के कारण लॉक डाउन की स्थिति में अधिकांश आर्थिक गतिविधियाँ धीमी पड़ गयी हैं। इस कोरोना महामारी की सबसे अधिक मार मध्यम वर्गीय परिवार पर पड़ी है।

सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल-गोण्डा के प्रबंधक सूरज सिंह ने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट से जूझ रहे जनपदवासियों एवं विद्यालय के अभिभावकों को तीन माह की फीस में छूट देने का प्रस्ताव जब विद्यालय के संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह के समक्ष रखा तो उन्होंने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि गोण्डा जनपद के लोग हमारा परिवार हैं, हमारे परिवार के लोग आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं अतः यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी क्षमता अनुरूप उनकी अधिक से अधिक सहायता करें। इस सापेक्ष प्रबंधतंत्र ने सभी छात्र-छात्राओं की तीन माह की सम्पूर्ण फीस माफ़ करने के लिए सहर्ष स्वीकृति देते हुए कहा कि इस संकट काल में यदि हम आगे नहीं आएंगे तो कौन आएगा। विद्यालय के प्रबंधक सूरज सिंह ने कहा कि गोण्डा मेरी जन्मभूमि के साथ कर्मभूमि भी है एवं गोण्डावासी मेरे परिवारीजन है अतः हमारी यह पहल लोगों को इस कोरोना महामारी की जंग में एक आर्थिक मदद के साथ ही हमारा अपने देश के प्रति इस संकट काल में एक छोटा सा सहयोग है।   

प्रबंधक सूरज सिंह ने आगे कहा कि गोंडा जनपद एवं संस्थान के सभी छात्रों एवं अभिभावकों से विद्यालय के संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह का आत्मीय लगाव एवं सहानभूति है, अतएव उन्होंने लोगों की पीड़ा को समझते हुए विद्यालय के सभी कक्षाओं के सभी छात्रों की तीन माह (अप्रैल-मई-जून) की फीस में 100% की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है।

इस छूट का लाभ स्कूल के अध्ययनरत छात्रों के अलावा नए छात्र/छात्राओं को भी मिलेगा।

 प्रबंधक सूरज सिंह ने जनपद के सभी विद्यालयों के प्रबंधतंत्र से आह्वान किया है कि इस मुश्किल समय में छात्र हित को देखते हुए हमारे इस निर्णय से सभी प्रेरणा लें एवं छात्रहित तथा देशहित में अपने-अपने विद्यालयों में यथासंभव शुल्क में छूट देने पर विचार करें। 

हमारा यह निर्णय छात्रहित के साथ हमारे देश को समर्पित है।

विद्यालय व्यापार न होकर सेवा का एक माध्यम है अतः कोरोना महामारी हमें यह अवसर प्रदान करती है कि हम आगे आकर अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए देश एवं देशवासियों के प्रति अधिक से अधिक सहयोग करने का प्रयास करें। 

 जनपद के सभी छात्र-छात्राएं ही यहाँ का सुनहरा भविष्य है, अतः उनके हित के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता है, हमारा यह निर्णय छात्रहित एवं देशहित के लिए प्रारंभ की गई एक छोटी सी पहल है।

प्रिंसिपल श्रीमती रीना तिवारी ने सभी छात्रों, अभिभावकों एवं गोण्डा वासियों को बधाई दी।


 

 




 


भाजपा सरकार पूर्ण रूप से किसान विरोधी सरकार जो किसानों की जन समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है: नाजिश खान

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सम्माननीय राम कुमार वालिया पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता शमीम अहमद के दिशा निर्देश पर रामपुर के कांग्रेसी नेता हाजी नाजिश खान अपने निवास पर धरने पर बैठे । धरने पर बैठे रहने पर उन्होंने कहा कि आज मैं आप सभी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ कि आज केंद्र व राज्य में बैठी भाजपा सरकार पूर्ण रूप से किसान विरोधी सरकार है जो किसानों की जन समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है हम निरंतर किसानों की समस्याओं को उठा रहे है तथा सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कर रहे है लेकिन सरकार निरंतर भेदभाव पूर्ण नीति पर कार्य कर रही है हाल ही में हमारे नेताओ ने भारत के प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर फिलहाल देश में कोरोना के चलते किसानों को आर्थिक पैकेज देने ,उनका बकाया का भुगतान तुरन्त कराये जाने ,उनका कर्ज माफ किये जाने ,तथा खाद के कट्टो एव कर्षि के यंत्रों से जी. एस.टी.हटाये जाने की मांग की थी । जिस पर आज तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया । भाजपा सरकार निरन्तर देश के अन्नदाता किसानों का शोषण कर रही है इसमें प्रदेश की योगी सरकार भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रही है । हमें अफसोस हैं कि हम लगातार सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं की तरफ अकर्षित कर रहे परन्तु हमें यह कह दिया है कि किसानों को कोई पीड़ा नही आप किसानों के मुद्दे पर राजनीति कर रहे है ।मेरी आप सभी किसानों व किसानों से जुडे सभी लोगो से आग्रह है कि आप भी अपने स्तर से इस मांग को उठाये और अपने आवासों पर ही इन मांगों को लेकर सांकेतिक धरने पर बैठे ।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा से कई जिलो में पदाधिकारियों को किया नियुक्त




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष ने आज प्रदेश कार्यालय पे संगठन विस्तार किया जिसमें ज्ञानेंद्र सिंह को मेरठ मंडल अध्यक्ष ,प्रदीप सिंह मंडल महासचिव मेरठ, संदीप सिंह और ठाकुर अंकुज सिंह को जिला महामंत्री उन्नाव तथा , सौरभ सिंह को जिला सचिव अम्बेडकरनगर एव अजय प्रताप सिंह को सफीपुर विधानसभा अध्यक्ष चुना गया , प्रदेश अध्यक्ष जी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जव भविष्य  की कामना की।


 

 



 

प्रकृति प्यारी



होता बड़ा, पीपल देती शीतल छाया
नीम करता हवा शुद्ध आँवला औषधियुक्त।

बबूल दंत की औषधि वेर खजूर मधूर
तार  का  बुलंद  हौसला छूती गगन ।।

आम,   लीची,  कटहल  तो देते वृद्धि
देश विदेश सैर कर  लाते है  समृद्धि।।

औषधियों  से  भरा हरे  भरे घनघोर वन
इनके छाल,पत्ते जड़ और फल संवारे तन।

इनसे सुरभित है जीवन हमारा
इनका सदा ख्याल रखना धर्म तुम्हारा।

इनके वजूद पर टिका हुआ है
मानव अस्तित्व तुम्हारा।

कंचन काया की है यह वरदान
पेड़ पौधे रहे भरे घनघोर समान।
 
मानव की दानवता से कटते वृक्ष
छोड़ो दानवता और लगाओ वृक्ष।

हिमखंड की पिघलने की रफ्तार
संकट के बादल प्रकृति का वार।

असमय वारिस बदलते मौसम
सब तो है प्रकृति का प्रकोप।

इन सबसे बचने का तो एक उपाय
पेड़ लगाओ साफ रखो घर द्वार।।

धरती कहती हमसे चीख चीख कर
रोको रासायनिक प्रयोग ।

लुप्त हो जाऊँ मै भी ये अचरज नही
अगर ऐसे ही होते रहे मुझपर प्रयोग।।

धुआँ धुआँ सा गहरा लगता क्यूँ है?
प्रदूषण का पहरा इतना गहरा क्यूँ है?

फटे हाल सा हवा पानी चिथरा चिथरा
दम घुँटता सा शहर दर शहर विखरा विखरा।

ऐसे तो पूर्वजो ने विरासत दी तो न थी
बना डाला कैसा संभालने की तरकीब न थी।


                                       आशुतोष
                                    पटना बिहार
 

 


 



 

   उपहार

प्रकृति की यह उपहार

नदी की नीर

धरती को शीतल करे

वह ठंडी समीर

गूंजे गीत पर्वत - पहाड़

मनोबल बढ़ाए हिमालय की विशाल फैलाव

नवचर की गीत गूंजे तीर

भानु की यह ऊर्जा

तन बने ऊर्जा वीर

 

धरती की यह बाग बगीचे में

गूंजे नवचार गीत

उषा की वह संतुलित तप

गिरे बादल नीर

और नाचे मोर

नजारा ही देख लागे 

सुंदर यह प्रकृति की उपहार

 

खिले बाग बगीचे की सुंदर सुमन

सुगंधित होवे 

मन की यह छीन

दोष को दोस्त बनाए 

यह सुमन की महान वीर

यह प्रकृति की उपहार समझिए 

और समझिए धरती माता की  उपहार।

 

सपा पूर्व मंत्री राम सिंह राणा के नेतृत्व मैं राहगीरो को बाटी गयी खादय सामिग्री




आज दिनांक 02 जून 2020, बाराबंकी आज चतुर्थ बड़े मंगल के उपलक्ष्य में पूर्व मंत्री सपा स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा के नेतृत्व में तथा सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज की मौजूदगी में प्रवासी मजदूरों, राहगीरों, किसानों आदि को बड़ेल, लखनऊ फैजाबाद हाईवे पर लंच पैकेट, पानी, बिस्किट, फल आदि खाद्य पदार्थों का वितरण सपा पदाधिकारी  एवं  कार्यकर्ताओं  द्वारा किया गया !

इस दौरान पूर्व मंत्री एवम सपा  स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आर्थिक पैकेज उन्हीं को दिया है, जिन्होंने अभी तक अर्थव्यवस्था को डुबाया है। इस पैकेज से मजदूरों, किसानों और गरीबों को क्या मिला ? गरीब, मजदूर भूखे मर रहे है । किसान आत्महत्या करने पर विवश है । भाजपा सरकार में पिछले 6 सालों में अर्थव्यवस्था को पहले ही बर्बाद कर दिया था !कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था फ्रीफाल की स्थिति में है ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार वर्मा बबलू, जिला मीडिया प्रभारी आशीष सिंह आर्यन, मोहम्मद सबाह, नसीम कीर्ति, निवर्तमान प्रदेश सचिव - यूथ ब्रिगेड, सपा दानिश सिद्दीकी, मनोज वर्मा मन्नू, प्रीतम वर्मा, करुणेश द्विवेदी के.डी., शाफ़े ज़ुबेरी सभासद देवां, शिवम शुक्ला, एडवोकेट सुहैल अहमद राइन, नोमान अंसारी, शुऐब अहमद, प्रदीप कुमार, राशिद अंसारी, अल्तमश उस्मानी, आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे !


 

 



 

ग्रामीणों ने कहा झूठा है आरोप कोटेदार द्वारा दिया जाता है पूरा राशन




गोंडा विकासखंड बभनजोत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमालपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर खाद्यान्न का वितरण प्रत्येक माह शासन के मानसा रूप किया जा रहा है सभी लोग कोरोना जैसे महामारी बीमारी से जहां परेशान हैं। सभी लोग दूर-दूर बैठकर  राशन ले रहे हैं। राशन लेने आये लोगों ने बताया कि हम लोगों को पूरा राशन मिलता है। यहां पर कोटेदार द्वारा कभी भी घटतौली नहीं की जाती है। कोटेदार राम कुमार सिंह ने बताया कि जितना जिसका होता है पूरा राशन दिया जाता हैं। गांव के कुछ लोग गलत तरीके से मुझे बदनाम करने की साज़िश करते रहते हैं। लेकिन उन लोगों का मंसूबा कभी पूरा नहीं होता है। पूरे इमानदारी के साथ शासन की मंशा रूप राशन वितरण किया जाता  है सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है राशन लेने जो भी ग्रामीण आते हैं उनके लिए सैनिटाइजर और साबुन पानी की व्यवस्था भी की गई है


 

 



 

राधा का कृष्ण ज्ञान







    एक बार कृष्ण के सखा उद्धव जी जो ज्ञान और योग सीख कर उसकी महत्ता बताने में लगे थे तब ,कृष्ण ने उन्हें एक चिट्ठी लिख कर दी जिस पर कृष्ण ने लिखा था कि " मैं अब वापस नहीं आऊंगा तुम सभी मुझे भूल जाओ और योग में ध्यान लगाओ " और कहा कि इसे ले जाकर ब्रज के लोगों को दिखाना और योग के महत्व से उन्हें परिचित करवाना ।उद्धव जी के लिए परमब्रह्म का लिखा लेख वेद समान था वे उसे संभाले संभाले ब्रज में गए और कृष्ण विरह में व्याकुल राधा जी को वह पाती दिखाई , राधा रानी ने उसे पढ़े बिना गोपियों को दे दी और गोपियों ने उसे पढ़े बिना उसके कई टुकड़े कर आपस में बाँट लिया । उद्धव जी बौखला गए , चिल्लाने लगे अरे मूर्खो इस पर जगदगुरु ने योग का ज्ञान लिखा है , क्या तुम कृष्ण विरह में नहीं हो जो उनका लिखा पढ़ा तक नहीं ।

तब राधा जी ने उद्धव को समझाया--

 उधौ तुम हुए बौरे, पाती लेके आये दौड़े...हम योग कहाँ राखें ? यहां रोम रोम श्याम है "

अर्थात हे !उधौ कृष्ण तो यहां से गए ही नहीं ... कृष्ण होंगे दुनिया के लिए योगेश्वर यहां पर तो अब भी वो धूल में सने हर घाट वृक्ष पर बंसी बजा रहे हैं । बताओ कहाँ है विरह ...? 

यह ज्ञान आज के युग के लिए एक मार्ग दर्शन है , जब कि हम कृष्ण को आडम्बरों में खोजते हैं ...।

आखिर क्यों नहीं हो पाया राधा कृष्ण का भौतिक मिलन :---

मथुरा जाते समय राधा रानी ने कृष्ण का रास्ता रोका था , मगर कृष्ण ने उन्हें समझाया था कि यदि मैं तुमसे बंध गया तो मेरे जन्म का प्रायोजन व्यर्थ चला जाएगा, जगत में पाप और अधर्म का साम्राज्य फैलता ही जाएगा ।मैं प्रेमी बनकर संहार नहीं साध सकता , मैं ब्रज में रहकर युद्ध नहीं रचा सकता , मैं बांसुरी बजाते हुए चक्र धारण नहीं कर सकता , और यह सत्य भी है कि राधा से विरह के बाद कृष्ण ने कभी बांसुरी को हाथ नहीं लगाया ...।

कृष्ण ने मथुरा जाते समय राधा से साथ चलने को कहा था , किन्तु राधा भी कृष्ण की गुरु थीं , वे समझ सकती थीं कि जिसे संसार को मोह से मुक्ति का पथ सिखाना है , उसे मोह में बाँध कर मैं समय चक्र को नहीं रोकूंगी ,और उन्होंने कृष्ण से वचन लिया कि वे जब अपने जन्म -अवतार के सभी उद्देश्यों को पूर्ण कर लें तब लौट आएं , और ऐसा हुआ भी कृष्ण अपने जन्म के सभी प्रायोजनों को पूर्ण कर , और अपने अवतार के कर्तव्य से मुक्त हो सदैव राधा के हो गए ।वे अब ना द्वारिका में मिलते हैं, और ना ही कुरुक्षेत्र में , वे तो आज भी ब्रज की भूमि पर राधा रानी के साथ धूल उड़ाते दौड़ते जाते हैं...दूर तक...।

राधा के कृष्णा से कुछ कड़वे संवाद जिनका उतर भगवान कृष्ण के पास भी नहीं था:--

भगवान कृष्ण से द्वारकाधिश कृष्णा और राधा  स्वर्ग में विचरण कर रहें थे, तभी अचानाक दोंनो एक-दूसरे के सामने आ गए कृष्ण तो विचलित हो गए और राधा प्रसन्नचित हो उठी, कृष्ण सकपकाए और राधा मुस्कुराई।  इससे पहले कि कृष्ण कुछ कहते इतने राधा बोल उठी-- ‘ कैसे हो द्वारकाधीश ...?? 

जो राधा उन्हें, कान्हा कान्हा कह के बुलाया कर ती थी उसके मुख से द्वारकाधीश का संबोधन कृष्ण को भीतर तक घायल कर गया...। 

फिर भी कृष्ण  अपने आपको संभालते हुए बोले राधा से, “ मैं तो तुम्हारे लिए आज भी वही कान्हा हूँ "।

तुम्हारे बिना मेरा हाल कैसा होगा राधे...?

राधा बोली मेरे साथ ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ न तुम्हारी याद आई न आंसू बहा क्यूंकि हम तुम्हैं कभी भुले ही कहाँ थे जो तुम याद आते...।

कुछ कडवे सच और प्रश्न सुन पाए तो सुनाऊ आपको ...?

क्या तुमने कभी सोचा की इस तरक्की में तुम कितना पिछड गए... ?

यमुना के मिठे पानी से जिंदगी शुरु की और समुन्द्र के खारे पानी तक पहुँच गए ...?

एक ऊंगली पर चलने वाले सुदर्शन चक्र पर भरोसा कर लिया और दसों ऊंगलिओ पर चलने वाली बांसुरी को भूल गए ...?

कान्हा जब तुम प्रेम से जुडे थे तो जो उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर लोगों को विनाश से बचाते थे...प्रेम से अलग होने पर उसी ऊंगली ने क्या क्या रंग दिखाया...  ?

सुदर्शन चक्र उठाकर विनाश के काम आने लगी, कान्हा और द्वारकाधीश में क्या फर्क होता है बताऊ ...?

अगर तुम कान्हा होते तो तुम सुदामा के घर जाते, सुदामा तुम्हारे घर नही आते... ।

युद्ध में और प्रेम में यही तो फर्क होता है , युद्ध में आप मिटाकर जीतते है और प्रेम में आप मिटकर जीतते हैं ...। कान्हा प्रेम में डुबा हुआ आदमी, दुखी तो रह सकता है पर किसी को दुःख नहीं देता...।

आप तो बहुत सी कलाओं के स्वामी हो, स्वप्न दूर द्रष्टा हो , गीता जैसे ग्रंथ के दाता हो, पर आपने ये कैसे-कैसे निर्णय किया अपनी पूरी सेना कौरवों को सोंप दी, और अपने आपको पांडवों के साथ कर लिया। सेना तो आपकी प्रजा थी राजा तो पालक होता है, उनका रक्षक होता है। आप जैसे महान ज्ञानी उस रथ को चला रहा था, जिस रथ पर अर्जुन बेठा था । आपकी प्रजा को ही मार रहा था, अपनी प्रजा को मरते देख आपमें करुणा नहीं जगी।

क्यों, क्योंकि आप प्रेम से शुन्य हो चुके थे आज धरती पर जाकर देखो अपनी द्वारकाधिश वाली छवि को ढुंढ्ते रह जाओगे ।हर घर, हर मंदिर, में मेरे साथ ही खडे नजर आओगे। आज भी मैं मानती हूँ कि लोग आपकी लिखी हुई गीता के ज्ञान की बातें करते है ।

उनके महत्व की बात करते है, मगर धरती के लोग युद्ध वाले द्वारकाधीश पर नहीं प्रेम वाले कान्हा पर भरोसा करते है..., और गीता मे कहीं मेरा नाम भी नही लेकिन गीता के समापन पर राधे-राधे करते है”...।

राधा-कृष्ण प्रेम की एक रोचक कथा--

यह एक दिलचस्प कहानी है जो राधा और कृष्ण के अंनत प्रेम के संबंध को दर्शाती हैं। राधा ने भगवान कृष्ण से विवाह नहीं किया था, बल्कि राधा के लिए कृष्ण के अतृप्त प्रेम को देखकर दासियों को ईर्ष्या होती थी।

एकबार  राधा को परेशान करने के लिए उन्होंने एक शरारती योजना बनाई और उन्होंने गर्म दूध का गरमागरम तपता हुआ कटोरा लिया है और उन्होंने राधा को वह कटोरा दिया और कहा कि कृष्ण ने यह दूध का कटोरा उनके लिए भेजा है, और राधा ने गर्म दूध पी लिया।

 

जब दासियाँ कृष्ण के पास लौटी, तो उन्होंने कृष्ण के दर्दनाक छाले देखे। यह दर्शाता है कि कृष्ण राधा के हर छिद्र में रहते हैं, इसलिए गर्म दूध से राधा को कुछ नहीं हुआ, लेकिन गर्म दूध ने कृष्ण को प्रभावित किया। श्री कृष्ण ने उनके सभी दर्द और दुखों को खुद पर ले लिया...।

--राधा-कृष्ण प्रेम आधारित दूसरी कहानी--

यह राधा और कृष्ण के बीच गहन प्रेम को दर्शाती एक और प्यारी कहानी है। एक बार श्रीकृष्ण बहुत बीमार हो गए थे। कृष्ण ने कहा कि अगर उनको उनके किसी प्रेमी या सच्चे भक्त द्वारा चरणामृत मिलेगा, तो वह ठीक हो जाएगें। सभी गोपीयों से पूछा गया, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव से भय हो कर स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वे अपने चरणों का जल श्रीकृष्ण को पिलाकर पाप नहीं कर सकती।

जब राधा को जब इस स्थिति के बारे में पता चला, तो  राधे ने कहा: “जितने चरणामृत की ज़रूरत है आप उतना ले सकते है। मुझे तब सुख मिलेगा, जब तक मेरे प्रभु अपने दर्द और बीमारी से मुक्त नहीं हो जाते।” राधा ने सहृदय प्रेम के साथ चरणामृत दिया। यह इस तथ्य के कारण है; यह माना जाता है कि राधा भगवान कृष्ण से विवाह नहीं कर सकी। राधा कृष्ण को उनके दिल से आंतरिक रूप से प्रेम करती थी लेकिन फिर भी उन्होंने श्रीकृष्ण को उनकी बीमारी से बचाने के लिए कृष्ण को चरणामृत दिया।

राधा और कृष्ण दिव्य प्राणियों में से एक थे और उनका प्यार अनन्त था। चाहे वे विवाह करते या नहीं, उनके प्रेम ने उन्हें हमेशा के लिए एकजुट कर दिया और आज भी लोग उनकी पूजा करते हैं,राधे-कृष्ण कहते हैं...!!राधे-कृष्ण...राधे-कृष्ण...!!

रीमा मिश्रा"नव्या"

आसनसोल(पश्चिम बंगाल)