Friday, June 5, 2020

बंगाली गरीब बस्ती मे राशन वितरण करते हुए : मामून शाह खां 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद समाजसेवी कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को शुगर राधा रोड पर बैंगली ग़रीब बस्ती मे कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सय्यद फैसल हसन ने जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। इस दौरान 65 लोगों को राहत सामग्री के पैकेट वितरित किए।लॉकडाउन से जिले के गरीब व असहाय परिवारों की सहायता के लिए समाज सेवी आगे आ रहे हैं। ये अपने अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहे हैं। मिलकर जरूरत मन्द परिवारों की मदद के लिए आगे आए। कहा कि रोज दिन कमा कर खाने वाले का दुख दर्द वे लोग समझ सकते है। कोई भी परिवार भूखा ना सोये, इस सोच के साथ वे लोग अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहें है,

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां ने कहा कि लॉकडाउन से जिले के गरीब व असहाय यतीम परिवारों की सहायता के लिए समाज सेवी आगे आ रहे हैं। ये अपने अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहे हैं। मिलकर जरूरत मन्द परिवारों की मदद के लिए आगे आए। कहा कि रोज दिन कमा कर खाने वाले का दुख दर्द वे लोग समझ सकते है। कोई भी परिवार भूखा ना सोये, इस सोच के साथ वे लोग अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहें है।इस मौके पर आमिर कुरैशी,रेहमान अली,इरफान मंसूरी आदि रहे।

Thursday, June 4, 2020

" थाना हलिया पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता बरामद ,अभियुक्त गिरफ्तार "




मिर्ज़ापुर दिनांक 02.06.2020 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में  नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार राम मय हमराह का0 विनोद कुमार यादव, का0 नरेन्द्र देव यादव व म0का0 सोनी निगम द्वारा मु0अ0सं0-104/2020 धारा 363,366 भा0द0वि0 व 3(2)(5) एस0सी0,एस0टी0 एक्ट की अपहृता की तलाश व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर मुकदमा उपरोक्त की अपहृता व अभियुक्त को मवई कला तिराहा पंचशील डिग्री कालेज के पास से आज दिनांक 03.06.2020 समय 08.00 बजे अपहृता को बरामद कर वाछिंत अभियुक्त अशोक पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय निवासी विमौरी थाना हलिया मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । ब्यूरो रिपोर्ट।


 

 



 

दुरौंधा ग्राम पंचायत प्रधान वीरपाल सिंह एवं सभी ग्रामवासी जन के द्वारा मंगलवार को प्रसाद वितरण किया गया






ब्लॉक रिपोर्ट:-मनमोहन सिंह

उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले जगह जगह भक्तो द्वारा किया भंडारा दुरौंधा गाँव मे सभी सहयोगियों के साथ मिलकर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सरकार के निर्देशों का पुर्णतयः पालन किया गया

गांव के बहुत से लोगो का सहयोग मिला प्रसाद वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया और प्रसाद वितरण  घर घर किया गया जिसमें राम कैलाश गुप्ता सर्वजीत गुप्ता कुलदीप सिंह सत्य प्रकाश गुप्ता आदि लोगो के द्वारा घर घर जाकर प्रसाद वितरण किया गया गांव के अलावा मल्हौली बक्तौरीपुरवा और अगल बगल के सभी गांव में श्री हनुमान स्वामी बाबा का प्रसाद का वितरण किया गया गाव के लोगो में काफी उत्साह का माहौल दिखने को मिला ग्राम प्रधान एवम् ग्रामवासियों के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया  सभी लोगो ने इसमें ज्यादा से ज्यादा योगदान दिया  कोरॉना वायरस के चलते लोगो को घर घर जाकर प्रसाद वितरण किया गया


 

 



 



केसरिया हिन्दू वाहिनी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी बने सुधीर कुमार




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी सैनिक प्रकोष्ठ की तैयारी में जुटे बाराबंकी के भगवा शेर कहे जाने वाले सुधीर  कुमार  आज केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी वैभव मिश्रा केसरिया परिवार के संस्थापक हिन्दू रत्न श्री अतुल मिश्रा जी के अनमोदन से बाराबंकी के हैदरगढ़ तहसील के सिद्धोर ब्लॉक ग्राम सभा उस्मानपुर के रहने वाले सुधीर कुमार को केसरिया हिन्दू वाहिनी सैनिक प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी न्यूक्ति किया गया जिसकी सूचना केसरिया परिवार के सदस्यों को मिलते ही सुधीर कुमार जी को सभी ने  फोन करके बधाई देने का सिलसिला जारी रहा हमारे संवाददाता से प्रदेश प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मै CRPF का जवान हूँ मै भारत देश की मिट्टी को अपने मस्तक पर लगता हूँ इस मात्र भूमि में न जाने कितने हमारे सैनिक शहीद हुए आज मै उन्ही के सपने को साकार करने के लिए देश की सुरछा में तैनात हूँ मै  बचपन से ही हिन्दू विचारधारा के पुजारी रहे है हमे गर्व है कि हमे देश की रछा करने का सौभाग्य मिला है मय केसरिया हिन्दू वाहिनी के समस्त रास्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ जो मुझे उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी दी है व हमे समाज व प्रदेश के लिए हिन्दू धर्म के लिए बेहतर करंव का मौका दिया मय केसरिया परिवार का सदैव आभारी हूँ जय हिन्दू सनातन धर्म जय हिन्दू राष्ट्र जय केसरिया।।


 

 



 

बालागंज चौकी इंचार्ज विजय सिंह का सराहनीय कार्य खोई हुई बच्ची को 1 घण्टे में उसके परिवार से मिलाया




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

थाना ठाकुरगंज इंस्पेक्टर और बालागंज चौकी प्रभारी ने खोयी हुई बच्ची को 1 घंटे मे खोज निकाला बालागंज पुलिस ने यासमिन पति समसुद्दीन पता हिंद काम्प्लेक्स स्कूल बालागंज जिनकी पुत्री फरहीन जिसकी आयु 3 साल थी। वो बाला गंज से आज शाम को गुम हो 

गयी थी। जिसके बाद उसके पिता के द्वारा बाला गंज चौकी मे तहरीर दी गयी। तहरीर के 1 घंटे के भीतर बाला गंज चौकी इनचार्ज विजय सिंह और ठाकुर गंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा के और उनके 2 कांस्टेबल जावेद इकबाल और  मनोज कांस्टेबल की मदद से सधन अभियान चलाकर बची को खोज लिया गया जिसके बाद बच्ची के परिवार वालों को बुलाकर बालागंज चौराहे पर प्रमोद कुमार मिश्रा के द्वारा बच्ची के परिवार को सौंप दिया गया पुलिस प्रशासन के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है।


 

 



 

समाजसेवी मिर्जा अकील बेग  ने पत्रकारों को किया सम्मानित

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल नगर के मोहल्ला खेड़ा निवासी समाजसेवी मिर्जा अकील बेग  ने कोरोना वायरस के चलते पत्रकारों को सम्मानित किया। पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी मिर्जा अकील बेग ने कहा जिस तरह कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं, उस तरह विभिन्न चैनलों के पत्रकार भी अपनी परवाह ना करते हुए कवरेज करते हुए इस बीमारी की सही जानकारी लोगों को पहुंचाने मैदान में डटे हुए हैं। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है हमारे पत्रकार भाइयों का हौसला अफजाई किया जाना चाहिए। आज हमने यादव न्यूज़ पेपर एजेंसी के संचालक व N भारत न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रशान्त यादव व उनके सहपाठी व टीम मेम्बर हर्षवर्धन यादव को सम्मानित किया है।और उन तमाम पत्रकारों को बधाई देते हुए कोरोना जैसे संकट की घड़ी में फील्ड में आकर खबरें लेते है। उन सभी पत्रकारों को मेरा तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद व आभार इस अवसर पर समाजसेवी मिर्जा अकील बेग,कवि ताहिर चाँद,मिर्जा चाँद,आशिफ (आशु) व अन्य लोग उपस्थित थे

 

एक और नवविवाहिता दहेज के लालच में मौत के घाट चढ़ने से बची




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी में जहां एक तरफ केंद्र एंव राज्य सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है और उसके लिए कड़े कानून भी बना रही है । इसके बावजूद भी लखनऊ में थाना नाका अंतर्गत बसीरत गंज के रहने वाले इरफान, सानू, फैजान, सलमान आदि ससुरालियों ने एक नवविवाहिता लड़की आइसा को सरेआम बेरहमी से पीटा,  एसीपी के हस्तक्षेप के बाद नाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कर लड़की को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया ।

  लड़की का मायका राधा ग्राम बरफ खाना थाना ठाकुरगंज का है उनके परिवार जनों का कहना है की  आईशा के ससुराल वाले उसको दहेज को लेकर के  लड़ाई किया  और  बहुत ही बेरहमी से मारा और जान से मारने की कोशिश की पीड़िता ने तहरीर नाका थाना में दिया थाने में उसकी को सुनवाई नहीं की गई । मामला शोसल मीडिया में वायरल होने के बाद सीओ के हस्तक्षेप पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया ।


 

 



 

विद्युत विभाग की अपील    

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस करोना से आपको और हमें मिलकर लड़ना है। विगत दो माह में लोक डाउन की अवधि में विद्युत विभाग द्वारा आप सभी को बेहतर विद्युत आपूर्ति  देने का पूर्ण प्रयास किया है फिर भी यदि कहीं कमी रह गई हो तो हमे क्षमा करे।परन्तु यह भी कटु सत्य है कि विद्मुत बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या मे कमी आई है।वर्तमान में शर्तों के साथ लोक डाउन समाप्ति की तरफ बढ रहा है। अब आपकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है विद्मुत विभाग को बिजली खरीदने के लिए धन की आवश्यकता है। अतःआपको बेहतर  विद्युत आपूर्ति मिलती रहे इसके लिए आपका दायित्व है कि आप विद्युत बिलों का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से, निकट के किसी भी जनसुविधा केन्द्र पर , विभागीय कैश काउंटर पर निशुल्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तत्काल जमा करे जिससे हम निरन्तर आपकी सेवा कर सके। किसी भी समस्या के लिए ऑनलाइन 1912 पर कंप्लेंट दर्ज कराएं ।                 ‌                                                         

 

मामूली विवाद को लेकर28 मई की रात हुई महिला की हत्या मामले में दो गिरफ्तार




संवाददाता योगेश दीक्षित*

महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर चौकी  अंतर्गत आने वालेे ग्राम सिकठिया में 28 मई की रात को हुए झगड़े में महिला की मौत हो गई थी जिसमें आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को महाराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया महाराजपुर थाना क्षेत्र के सिखटिया गांव के रहने वाले उमेश का पड़ोस में रहने वाले गोविंद व बल्लू से झगड़ा हो गया था झगड़े में गोविंद व बल्लू ने उमेश की पत्नी के सिर पर हथौड़े से कई प्रहार किए जिससे उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि  झगड़े में घायल महिला दुलारी की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद आगे की कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज हत्या के आरोपी गोविंद पुत्र स्वर्गीय राम अवतार उम्र 28 वर्ष व बल्लू पुत्र स्वर्गीय राम अवतार उम्र 42 वर्ष निवासी सिकठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे कड़ी पूछताछ करने पर हथौड़ी से सिर में जान से मारने की नियत से चोट पहुंचाना बताया गया तथा अभियुक्तों को निशानदेही पर आला कत्ल हथौड़ी भी बरामद कर ली गई।गिरफ्तार करने वाली टीम में महाराजपुर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण, पुरवामीर चौकी इंचार्ज नीरज बाबू व कांस्टेबल दीपक आदि मौजूद रहे।


 

 



 

बरनाहल के गाँव बीनेपुर मे 4 बच्चों के निधन पर शोक संबेदना व्यक्त करने पहुँचे ब्लॉक प्रमुख

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

बरनाहल  क्षेत्र के गांव बीनेपुर में बीते दिनों  बकरी चराने गए 4 बच्चों की  पानी भरे गड्डे में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी थी । बच्चों के निधन पर शोक संबेदना व्यक्त करने  लिए करहल के ब्लॉक प्रमुख बिल्लू सिह यादव पहुँचे उन्होंने  बच्चों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की । इस दौरान शिवकुमार शाक्य , डीपी यादव , धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे  ।

 

 

राहुल यादव ब्लॉक अध्यक्ष ने बरनाहल के गाँव बीनेपुर मे 4 बच्चों के निधन पर शोक संबेदना व्यक्त की

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

बरनाहल शिवपाल सिंह यादव यूथ बिग्रेड के बरनाहल ब्लॉक अध्यक्ष राहुल यादव ने दिनांक 31 मई 2020 को विधानसभा करहल ब्लाक बरनाहल के ग्राम बीनेपुर में भट्टे के गड्ढ़ों में भरे बरसात के पानी मे डूबने से सनी पुत्र गजराज सिंह कठेरिया उम्र 10 वर्ष, सूरज पुत्र वीरेन्द्र सिंह जाटव उम्र 10 वर्ष,सूरज धर्मवीर पुत्र मुकेश कुमार जाटव उम्र 10 वर्ष,अनुज पुत्र हरनाथ सिंह जाटव उम्र 9 वर्ष की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है एवं प्रशासन से मुआवजा दिलाने की माँग की है।

 

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप सिंह यादव उर्फ बबलू ने बरनाहल के गाँव बीनेपुर मे 4 बच्चों के निधन पर शोक संबेदना व्यक्त की

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

बरनाहल  क्षेत्र के गांव बीनेपुर में बीते दिनों 4 बच्चों की भट्टे के गड्ढे में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी थी जिस पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र प्रताप यादव उर्फ बबलू  ने शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान डॉक्टर सुशील कुमार जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा एवं आरडी यादव प्रमुख महासचिव भी मौजूद रहे ।

प्रदेश प्रमुख महासचिव जीवन यादव (नेता) ने गाँव बीनेपुर मे 4 बच्चों के निधन पर शोक व्यक्त किया

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल शिवपाल सिंह यादव यूथ बिग्रेड के प्रदेश प्रमुख महासचिव जीवन यादव नेता ने  बरनाहल  के गांव बीनेपुर में 4 बच्चों के निधन पर  शोक संवेदना व्यक्त की है । आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की ।आपको बताते चलें 31 मई को गाँव बीनेपुर मे  बकरी चराने गए 4 बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूब कर मौत हो गई थी जिस पर जीवन यादव नेता ने शोक व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता दिये जाने की माँग की ।