Monday, August 3, 2020
खुखुन्दू में 3 और कोरोना मरीज भारी दहशत
पट्टीदार ने ही महिला को रात में खेत में बुलाया और गला दबाकर मार डाला, जाने-क्या था मामला
पुलिलस ने इस तरह पकड़ा कातिल
प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने बताया कि रामपुर राजा गांव स्थित गन्ने के खेत में शुक्रवार को 30 वर्षीय एक महिला का शव मिला। वह गुरुवार की रात से गायब थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाकर किए जाने की बात सामने आई। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। इस दौरान महिला के पट्टीदार संदीप चौहान की भूमिका संदिग्ध पाई गई। घटना वाली रात महिला के मोबाइल पर उसने कई बार फोन किया था। पुलिस संदीप की तलाश में जब उसके घर गई तो वह गायब मिला। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था। सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे तमकुहीराज स्थित ओवरब्रिज के समीप उसके होने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला बनाने लगी थी दूरी
पूछताछ में उसने बताया कि महिला का पति बाहर रह कर मजदूरी करता है। पड़ोसी व पट्टीदार होने के कारण उसका महिला के घर आना-जाना था। दोनों के बीच संबंध थे। इस बात की जानकारी गांव के लोगों को होने पर महिला अब दूरी बनाने लगी थी। इससे परेशान होकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। तय योजना के तहत घटना वाली रात उसे फोन कर गांव के बाहर बुलाया पर वह नहीं आई। कई बार फोन करने के बाद वह अाई। बातचीत करते हुए उसे कुछ दूर ले गया। माैका देख गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बगल स्थित गन्ने के खेत में फेंक फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरोपित को अदालत ले जाया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कुल्टी के विभिन्न हिस्सों में बांग्लार गर्व ममता टीम ने मनाया रक्षा बंधन उत्सव, मास्क का भी किया वितरण
नियामतपुर : बांग्लार गर्व ममता टीम कुल्टी के छात्र युवा नेता जतिन गुप्ता की ओर से सोमवार को पूरे कुल्टी अंचल में रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र के साथ मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र युवा नेता जतिन गुप्ता ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन उत्सव कुल्टी अंचल श्रीपुर मोड़, नियामतपुर मोड़ एवं डिशेररगढ़ मोड में मनाया गया। इस दौरान रखी के साथ मास्क का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आपसी भाई चारे के साथ बहनों द्वारा अपने भाई की लम्बी आयु की कामना के रूप में इस पर्व को मनाया जाता है। इस दौरान कुल्टी विधायक सह एडडीडीए उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी, कुल्टी ब्लोक तृणमूल कोंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सुबोल चक्रवर्ती, महिला नेत्री सोमा दास, एमएमआई सी मीर हासिम, पार्षद सह पर्यवेक्षक प्रेमनाथ साव, अभिजीत आचार्या, युवा नेता सुदीप चौधरी, बबन मुखर्जी, अरबिंदो चट्यराज, छात्र नेता तूफान चक्रवर्ती, बिलटू हाजरा, रोशन लाला, देवजीत चटर्जी, आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
इस रक्षाबंधन पर भाइयों का रक्षा करेगा बहनों का मास्क : अरमान
थाना ठाकुरगंज पुलिस तीन शातिर लुटेरों को 158 ग्राम अवैध डायजापाम पाउडर के साथ किया गिरफ्तार
Sunday, August 2, 2020
कोरोना निगेटिव होकर घर पहुंचे अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. ये गुड न्यूज़ अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सभी के साथ शेयर की है. 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है यानि बिग बी अब ठीक हो गए हैं. बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और वो अपने घर पहुंच गए हैं. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, "मेरे पिता का हाल ही में हुआ कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. अब वो घर पर ही आराम करेंगे. आप सभी का दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया."
अस्पताल में ही रहेंगे अभिषेक बच्चन: इसके साथ ही अभिषेक बच्चन ने अपनी सेहत का अप्डेट भी ट्वीट के जरिए शेयर किया है. अभिषेक बच्चन ने बताया, "मैं अभी भी कोरोना पॉजिटिव हूं और अस्पताल में ही रहूंगा. एक बार फिर से मेरे परिवार के लिए लगातार दुआएं और प्रार्थनाएं करने के लिए सभी का शुक्रिया. मैं कोरोना को मात देकर जल्द स्वास्थ हो जाऊंगा. वादा."
अमित शाह की कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कोरोनावायरस के लिए कराया गया टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार दोपहर को ट्वीट करके खुद इस बाद की जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं।
अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा- कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी का निधन
लखनऊ। पूर्व सांसद एवं वर्तमान में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी का निधन हो गया है। 1996 एवं 1998 में वे सांसद रहीं थीं। उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कानपुर के घाटमपुर से विधायक कमला रानी "वरुण" को कुछ दिन पहले कोरोना हो गया था, उनकी मृत्यु कोरोना की वजह से ही या किसी अन्य कारण से हुई अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाने वाले थे, अब उनका अयोध्या का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।
Wednesday, July 29, 2020
दुश्मनों के दांत खट्टे करने को आ गया 'राफेल', सुखोई विमान दे रहे हैं सुरक्षा
अंबाला। हिन्दुस्तान के हौसलों को बढ़ाने और दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए राफेल विमान का पहला बेड़ा अंबाला एयरबेस पहुंचने वाला है। पांच लड़ाकू विमानों का यह बेड़ा हरियाणा के अंबाला एयरबेस में तैनात रहेगा। लड़ाकू विमानों के इस बेड़े ने सोमवार को फ्रांसीसी बंदरगाह शहर बोरदु के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी थी। ये विमान लगभग 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बुधवार दोपहर अंबाला पहुंचे हैं। इस दौरान विमान केवल एक जगह संयुक्त अरब अमीरात में रुका था।
अधिकारियों ने बताया कि इन विमानों में एक सीट वाले तीन और दो सीट वाले दो विमान मौजूद हैं। बता दें कि अधिकारियों ने अंबाला सैन्य अड्डे के आसपास निषेधाज्ञा जारी कर तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है। हालांकि मीडियाकर्मियों को अब राफेल लड़ाकू विमान की फोटोग्राफी करने की अनुमति मिल गई है।