Monday, August 3, 2020

मां की बरसी पर शारदा में स्नान करने व जल लेने गए दो भाई शारदा मे डूवे एक को ग्रामीणों की मदद से निकाला दुसरे की तलाश जारी

ठा. अमित सिंह
दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव नौजलिया नकटहा के रहने वाला युवक सुशांत वैद्य पुत्र समरेश वैद्य अपने मामा और भाई के साथ अपने मां की बरसी पर पर शारदा में स्नान करने व जल लाने गए थे वही अचानक शारदा में स्नान करने के दौरान युवक सुशांत व उसके भाई का पैर फिसल गया पैर फिसलने के बाद युवक शारदा में डूबने लगे मौके पर मैजूद ग्रामीणों ने एक युवक को वहार निकाल लिया और दुसरा युवक नदी में वहाव अधिक होने के चलते कुछ पता नहीं लग सका ग्रामीणों ने इसकी जानकारी SSB व पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस व SSB लगातार शारदा नदी में दुसरे युवक की तलाश कर रही है रम नगरा चौकी इंचार्ज संजय सिंह यादव भी मौके पर खोजबीन पर आ रहे हैं


अमरिया दबंग व्यक्तियों ने पैसे के लेनदेन पर पत्रकार व उसके परिजनों से घर मे घुसकर अबैध हथियारों के साथ की मारपीट

ठा. अमित सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


पीलीभीत थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम भौनी का मामला जहां भौनी निवासी दबंग मंसूर अली पर भौनी निवासी पत्रकार ज़ाहिद अली के 20000 रु आ रहे थे जिसका काफी समय से उससे कहा जा रहा था वह टाल मटोल करता रहा जब दूसरे लोगों से कहा कि पैसे दिलवा दो तब दबंग मंसूर अली बौखला कर अपने लड़को ब भाइयों को लेकर अवैध हथियारों के साथ घर पर आ गया और गंदी गंदी गालियां देने के साथ घर के लोगों के साथ व घर की औरतों के साथ मारपीट की जिसमे उसके भाई मोइन अली, व मोहम्मद नईम,और उसके पुत्र अरबाज अली,शहबाज अली,व उसका साथी मोहम्मद आसिम पुत्र कासिम अली व कुछ अन्य लोग थे रात के समय मे जिनकी पहचान नही हो सकी। दबंग मंसूर अली आये दिन गांव में भी लोगों को गालियाँ देता रहता है कोई भी उसके मुंह नही लगता है क्योंकि ये दबंग है व उसके छः भाई हैं और उसके छः लड़के है सब गाँव मे अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं ये गांव में साम्प्रदायिक रंग भी देने की कोशिश करता रहता है ये पहले रोड होल्डअप की घटना को भी अंजाम दे चुका है इसके संपर्क हिस्ट्रीशीटरों से रहते हैं जिनका इसके घर आना जाना लगा रहता है उसके अलावा ये अभी गौकशी के मामले में संलिप्त पाया गया था जिसकी शिकायत पर एक वार इसके घर पर डायल 112 पुलिस भी आई थी लेकिन इसने पुलिस के आने पर दरवाजा बंद करके सारा माल ठिकाने लगा दिया और काफी समय मे दरवाजा खोला जिसपर पुलिस को गुमराह करके बोला मैं नहा रहा था अगर ये नहा रहा था तो इसके बच्चे व औरते सब घर पर थे किसी ने दरवाजा क्यों नही खोला ये ऐसे ही बच निकलता है गांव में कोई भी इसके मुंह नही लगता है इसकी दबंगई की बजह से अगर कोई भी पुलिस को खवर करने को कहता है तब ये उसे जानमाल की धमकी देता है इसलिए कोई भी इसकी शिकायत नही करता है आज भी इसने मारपीट के बाद ये धमकी देता हुआ गया है कि अगर कुछ किया मेरा तो समझ लेना एक एक को काटकर फेंक दूँगा जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 112 को दी जो मौके पर पहुंची और उसके बाद पीड़ित ने थाना अमरिया जाकर इसकी लिखित तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है पीड़ित व उसके परिवार को दबंग मंसूर अली पुत्र मकसूद अली,से जान माल का खतरा है और ये गांव की एक बदचलन औरत से झूंठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देता है यूपी सरकार की इतनी सख्ती के बाबजूद भी दबंग अपनी दबंगई से बाज नही आ रहे हैं अगर समय रहते ऐसे लोगों पर कार्यवाही नही की जाती है तो ऐसे लोग समाज के लिए खतरा वन सकते हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करके समाज को सुरक्षित किया जाये


रक्षाबंधन के त्यौहार पर सेहरामऊउत्तरी  पुलिस पूरी तरीके से निभा रही है अपनी ड्यूटी

ठा. अमित सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


 पीलीभीत पूरनपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम जोगराजपुर से जहां सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद वा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को रहने की सलाह दी बा वहां से आने जाने वाले लोगों को मार्केट में बिना मास्क लगाए जाने वाले लोगों को मास्क लगाकर रहने को आगाह किया कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरे देश में  मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसको देखते हुए थाना सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस पूरी तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर रही है


भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है रक्षा बंधन दो पहिया वाहन वालो को नहीं था आज चालान का डर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया त्योहार

ठा. अमित सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


पीलीभीत में आज रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजार गुलजार हो गया है। वही मिठाइयां की दुकानें भी सजी रही पवित्र धागों के इस त्योहार में बदलते समय के साथ-साथ कई तब्दीलियां देखने को मिल रही हैं। समय के साथ राखी का परिवर्तित स्वरूप बाजार में अलग-अलग रूप और रंगों में उपलब्ध है। वहीं ऑनलाइन भी राखियों की रेंज उपलब्ध है। परंपरागत रूप से बहनें अपने भाई को रेशम का एक धागा बांधकर इस पर्व को मनाती रही हैं, लेकिन अब इनकी जगह नए डिजाइन वाली आकर्षक राखियों ने ले ली है। शहर के बाजार में इस समय रक्षाबंधन का रंग तेजी से चढ़ रहा है। बाजारों में एक से बढ़कर एक सुंदर राखियां अलग-अलग दामों में उपलब्ध है। इन राखियों को बहनें दूर दराज रहने वाले अपने भाइयों को पोस्ट कर रही हैं। इसके अलावा सरहद पर तैनात जवानों को भी पहले से राखी भेजना शुरू कर दी हैं! ताकि उन तक समय से पहले पहुंच सके
ऐसे में पर्व को यादगार बनाने में बहन और भाई दोनों पूरी तैयारी में जुट गए हैं। एक ओर जहां बहनें भाइयों की कलाई सजाने के लिए राखियों की खरीदारी में जुट चुकी हैं! तो भाई भी बहनों को उपहार स्वरूप देने के लिए गिफ्ट आइटमों की खरीददारी करने में लगे हुए हैं। कुछ लोग तो मोटरसकिल पर अपने परिवार को ले जाते दिखे जिन्हें न ही चालान का डर था नहीं दुर्घटना का बस अपनी मस्ती में जाते दिखे।


सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक गंदी फोटो बनाकर अभद्र टिप्पणी करने वाला हुआ गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत ठा. अमित सिंह


 पीलीभीत पुरनपुर थाना प्रभारी सेहरामऊ उत्तरी पुष्कर सिंह ने तत्काल प्रभाव से मामला संज्ञान में लेकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।  प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति 129 विधानसभा पूरनपुर की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर का रहने वाला है। जो कि अन्य समुदाय से आता है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जानकारी लगने के बाद प्रभारी निरीक्षक को जानकारी दी प्रभारी निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज को कार्रवाई के निर्देश दिए इसके फलस्वरूप आरोपी व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
जगह जगह पुलिस की अच्छी कार्यशैली की चर्चाएं हो रही हैं।भारतीय जनता के पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह के कार्य की सराहना की है वहीं भारतीय जनता पार्टी के सुल्तानपुर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट नितिन दीक्षित  बा  आशुतोष शर्मा ने कहा जिस तरह से सेहरामऊ उत्तरी पुलिस एवं प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार किया है उत्तर प्रदेश पुलिस के हर पुलिसकर्मी को इसी प्रकार से कार्य करना चाहिए। प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आज दिनांक 3 अगस्त 2020 को थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 136/2020 धारा 153ए/295a/504/505 आईपीसी 67 आईटी एक्ट के अभियुक्त गण 1-रईस मोहम्मद उर्फ गुड्डू पुत्र मुबारक निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत 2-सईम पुत्र अब्दुल अहमद निवासी ग्राम गोरा थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।


आमने-सामने मोटरसाइकिल टकराने से हुई 2 लोगों की मौत

फतेहपुर/गाजीपुर थाना क्षेत्र के इन्द्रों के पुल से गम्हरी मार्ग के बीच में  आमने सामने बाइक टकराने  से हुआ हादसा जिसमे दो लोगो कि मौत हो गई एक व्यक्त गम्भीर रूप से घायल जिसमें से एक मोटरसाइकिल गाजीपुर के भावली गांव की जो कि सूत्रों से पता चला भौली निवासी नानका पुत्र कामता जो कि वो अपनी भाभी को राखी बधाने गम्हरी आया था और छोड़ कर वापिस अपने गांव भाऊली जा रहा था  और दूसरी मोटरसाइकिल हसवा के 2 लोग थे   मौके पर गाजीपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल एवम पूरी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घायल को हॉस्पिटल पहुँचाया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया दोनो कि गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुँचाया।


अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, Tweet कर कहा- सदियों की प्रतीक्षा अब हो रही पूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे हैं, यहां पर सीएम ने तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को परखा.


अयोध्या. करीब 500 साल के लंबे इंतजार के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन और राम मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ होना है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से ट्वीट कर लोगों से अपील की गई है. सीएम योगी ने लिखा कि कई शताब्दियों की प्रतीक्षा अब पूर्ण हो रही है, व्रत फलित हो रहे हैं, संकल्प सिद्ध हो रहा है. सभी श्रद्धालुजन घर पर दीप जलाएं, श्रीरामचरितमानस का पाठ करें. प्रभु श्री राम का आशीष सभी जनों को प्राप्त होगा.


सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे हैं, यहां पर सीएम ने तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को परखा. सीएम योगी यहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते दिखे, उनसे जानकारी लेते हुए नज़र आए. मुख्यमंत्री ने इस दौरान भूमि पूजन स्थल के अलावा हनुमानगढ़ी मंदिर का दौरा भी किया. दरअसल सीएम योगी रविवार को अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण के निधन के कारण उनका दौरा रद्द कर दिया गया था.


इससे पहले शनिवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना काल में लोग अपने घरों पर ही रहकर रामलला के मंदिर के भूमि पूजन के उत्सव को मनाएं. उन्होंने कहा था कि आधारशिला रखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे. उस दौरान पूरी अयोध्या भूमि पूजन में अपने घरों से ही सम्मिलित हों. लोग अपने घरों से ही धार्मिक अनुष्ठान करें और घरों पर ही दीपक जलाएं.


रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिला फ्री यात्रा का तोहफा

फतेहपुर | रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा प्रदान किया है। जिसके बाद महिलाएं रात रविवार की 12 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक की अवधि के दौरान फ्री यात्रा का लाभ ले सकेंगी। उच्चाधिकारियों का फरमान आने के बाद रोडवेज नें यात्रा के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन करने के क्रम में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ बसों के बेड़े को तैयार करना शुरू कर दिया है।


सभी बसों में होगी यह सुविधा


कोविड-19 को देखते हुए यह सुविधा रोडवेज की सभी बसों में प्रदान की गई है। इसके साथ ही अनुबंधित बसों में भी यह सुविधा दी जाएगी। अनुबंधित बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं का यात्री के आधार पर सम्पूर्ण आय के समतुल्य भुगतान किया जाएगा। महिलाओं को होने वाली असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


बिना मास्क व खड़े होकर यात्रा पर रहेगा प्रतिबंध


बसों में यात्रा शुरू करने के पहले महिलाओं को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए बस में चढ़ने के पहले यात्रियों के हाथों को सेनिटाइज कराए जाने व सीट के आधार पर ही यात्रा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। खड़े होकर यात्रा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।


शून्य मूल्य का टिकट होगा जारी


यात्रा करने वाली महिलाओं को ईटीएम मशीन से शून्य मूल्य का टिकट जारी किया जाएगा। टिकट जारी न होने की दशा में परिचालक द्वारा ब्लैक बुक से टिकट जारी किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रा के दौरान सभी महिला यात्रियों का टिकट चेक किया जाएगा लेकिन रुपए नहीं वसूल किए जाएंगे।


टिकटों का प्रारुप करना होगा जमा रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित किया कहा कि सभी महिला यात्रियों के टिकटों का प्रारुप जमा करना होगा। इसके साथ ही एआरएम एमएल केसरवानी ने बताया कि यात्रा के लिए बसों को सेनिटाइज कराए जाने का काम शुरू करा दिया गया है साथ ही सभी चालकों व परिचालकों को सुगम यात्रा कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


संयुक्त विकास मंच बलरामपुर में बलरामपुर के वीर सपूत श्री वीर विनय कायस्थ जी के जन्मदिवस पर बलरामपुर जनपद के मुख्य चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

बलरामपुर के गर्व हैँ  वीर विनय कायस्थ : मोहम्मद इरफान खान पठान
 बलरामपुर संयुक्त विकास मंच बलरामपुर में बलरामपुर के वीर सपूत श्री वीर विनय कायस्थ जी के जन्मदिवस पर बलरामपुर जनपद के मुख्य चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कीl
 बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान पठान ने बताया कि 2 अगस्त को वीर विनय कायस्थ जी की जयंती बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय आजाद सिंह जी के अथक परिश्रम के परिणाम स्वरूप बलरामपुर जनपद के मुख्य चौराहे पर बलरामपुर के वीर सपूत वीर विनय कायस्थ जी की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआl संस्था के संस्थापक स्वर्गीय  आजाद सिंह जी ने प्रतिमा स्थापना के लिए अथक संघर्ष किया था बलरामपुर जनपद इसका संपूर्ण साक्षी है इसलिए हमारे लिए वीर विनय कायस्था जी का विशेष महत्व है हम ही नहीं वरन बलरामपुर जनपद के समस्त वासियों का गर्व है वीर विनय कायस्था जी,आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है हमारा संगठन लगातार देश के महान विभूतियों, वीर सपूतों, शहीदों का स्मरण क्षणों का आयोजन करता रहता है बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी,  सदस्य एवं अन्य लोगों ने बलरामपुर जनपद के वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष एंव वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इरफान खान पठान, अजीत शुक्ला, आसिफ शाह, शादाब खान यूनिक टेलर, समसुद्दीन अंसारी, संदीप पांडे, समाजसेवी गोपी नेता, मोहम्मद इकबाल फहीम, पुनीत कश्यप, रौनक श्रीवास्तव, आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कीl


सामूहिक आयोजन रद्द, घर पर ही मनाया गया रक्षाबन्धान का त्योहार

नैनी, प्रयागराज। माँ माधुरी वेलफेयर फाउण्डेशन के तत्वाधान में  वर्चुअल बैठक फाउण्डेशन के अध्यक्ष देवाशीष श्रीवास्तव (देवा) की अध्यक्षता में हुई थी। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार क्षेत्र के थानों एवम सार्वजनिक न मानने की घोषणा की गई थी। 
आपको बतादें की विगत 6 वर्षों से फाउण्डेशन से जुड़ी बहने रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर थानों पर जा कर कोतवाल समेत पुलिसकर्मी भाइयो को रक्षासूत्र बांध कर उनकी लम्बी उम्र एवं प्रदेश में महिलाओं की रक्षा हेतु सपथ दिलाती है। किन्तु इस वर्ष कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते  कोविड-19 को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द करने का एलान हो गया था। जिसे देखते हुए पावन त्योहार को फाउण्डेशन से जुड़ी महिलाओं ने अपने घर पर ही मनाया और सामाजिक दूरी का भी ध्यान दिया साथ ही माक्स और सेनिटाइजर भी रक्षासूत्र बांधने के बाद भाई को भेंट किया गया।


चोरी की मोटर साइकिल तथा तमन्चे व कारतूस सहित एक गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता मोहम्मद कलीम अंसारी
सहारनपुर थाना फतेहपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन चैकिंग के दोरान एक शातिर चोर को फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की मोटर साइकिल एवम देशी तमन्चा व कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे।छुटमलपुर से गिरफ्तार इस शातिर चोर दिलीप उर्फ होलू पुञ किशन उर्फ कृष्णा निवासी आदर्श कालोनी 23 बटालियन के पीछे मुरादाबाद के कब्जे से पुलिस को चोरी की मोटर साइकिल सहित एक देशी तमन्चा तथा कारतूस भी मिले।पुलिस का कहना है,कि पकड़े गये  बदमाश पर पन्द्रह हजार का इनाम था।इतना ही नही इस पर संगीन मामले भी दर्ज है।पुलिस द्वारा इसका चालान कर जेल भेज दिया है।इसके अलावा गंगोह एवम थाना मिर्जापुर  पुलिस ने आज दो अभियुक्तों को शराब सहित पकडा।गंगोह पुलिस ने अतर सिंह पुञ मान सिंह को अवैध शराब सहित पकड़ा तथा थाना मिर्जापुर पुलिस ने अभियुक्त बनारसी पुञ फुला को 32 पव्वे शराब सहित गिरफ्तार किया।इन दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है।


निचावडी़ में सरकारी हैंड पंप खराब पड़े गांव के लोग परेशान

माधौगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुटरा के गांव निचावडी़  मे गर्मी का मौसम हो या बारिश वहाँ पर पीने के पानी का कोई प्रबंध ही नहीं है। जो प्रबंध है वह केवल दिखावा  है  गांव में सरकारी हैंड पंप है गांव के लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरसते हैं गांव की यह समस्या चंद दिनों की नहीं है जानकारी अनुसार यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है पर ग्राम प्रधान सत्यवीर व सचिव का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। और पिछले लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का हल करने के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया। यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। यह नहीं कि प्रशासन के पास साधन नहीं है। गांव में नल होने के बावजूद कई महीनों से बंद पड़े हुआ है । सरकारी हैंड पंप सफेद हाथी बनकर रह गया है और उसकी मरम्मत करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्राम प्रधान व सचिव को भलीभांति समस्या का पता है लेकिन क्योंकि यदि यह पानी की सुविधा सुचारु ढंग से चले तो जनता को तो राहत मिल जाएगी लोग परेशान है पर समस्या का हल नहीं हो रहा


लंबे उम्र की कामना के साथ भाइओं की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन ।भाई-बहन के अटूट प्रेम व आस्था का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर जीवन भर रक्षा का वचन लिया, भाईयों का मूंह मीठा किया और भाईयों से नेग भी ली। नगर सहित पूरे देश में रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है। सुबह से ही बहनें स्नान कर, नए कपड़े पहन भाईयों को राखी बांधने की तैयारी में जुट गई। रक्षाबंधन को लेकर घरों में भी उत्सवी माहौल रहा। सुबह से ही मिठाईयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त लगभग पूरे दिन रहा। मौसम ने भी पूरा साथ दिया। घरों व बाजारों में राखी के गीत बजते रहे और उल्लास के माहौल में लोगों ने रक्षाबंधन मनाया। इसी के साथ ही सनातन धर्म में पवित्र माना जाने वाला सावन मास भी संपन्न हो गया। मंगलवार से भादव मास के कृष्ण पक्ष की शुरूआत है। इसी पक्ष में अष्टमी को पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी भी मनाता हैं।