Monday, August 3, 2020

सामूहिक आयोजन रद्द, घर पर ही मनाया गया रक्षाबन्धान का त्योहार

नैनी, प्रयागराज। माँ माधुरी वेलफेयर फाउण्डेशन के तत्वाधान में  वर्चुअल बैठक फाउण्डेशन के अध्यक्ष देवाशीष श्रीवास्तव (देवा) की अध्यक्षता में हुई थी। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार क्षेत्र के थानों एवम सार्वजनिक न मानने की घोषणा की गई थी। 
आपको बतादें की विगत 6 वर्षों से फाउण्डेशन से जुड़ी बहने रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर थानों पर जा कर कोतवाल समेत पुलिसकर्मी भाइयो को रक्षासूत्र बांध कर उनकी लम्बी उम्र एवं प्रदेश में महिलाओं की रक्षा हेतु सपथ दिलाती है। किन्तु इस वर्ष कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते  कोविड-19 को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द करने का एलान हो गया था। जिसे देखते हुए पावन त्योहार को फाउण्डेशन से जुड़ी महिलाओं ने अपने घर पर ही मनाया और सामाजिक दूरी का भी ध्यान दिया साथ ही माक्स और सेनिटाइजर भी रक्षासूत्र बांधने के बाद भाई को भेंट किया गया।


No comments:

Post a Comment