जो आई एक महामारी थी
Thursday, December 31, 2020
था कठिन समय,वह बीत गया
नव वर्ष शुभकामना,मंगल कामना गीत,
छूटे कुछ पल,
बीते कुछ पल,कुछ पलों ने दिल को छुआ,
कुछ पलों ने मन को दी पीड़ा,
कुछ पल थे सादे सादे,
कुछ पलों में थी रोशनाई,
कुछ फूलों ने बगिया अपनाई,
कुछ भवरों ने कलियों को छेड़ा,
कुछ कलियां भी बहुत शरमाई, मुस्कुराई,
कुछ पुष्प साथ छोड़ गए,
कुछ फूलों ने गगन को चूमा,
कुछ पल धरा पर लेट गए,
कुछ पल कानों में मधु रस घोल गए,
कुछ पल वियोग का रस छोड़ गए,
चलो भूले कल की उदासी को,
आया तेजस्वी युवा सवेरा,
सूरज की रोशनी में,
ऊर्जा शक्ति का बसेरा है,
स्वीकारे,
नव वर्ष की स्फूर्त किरणों को,
नव संकल्प, नव उद्देश,नव आकाशों को,
स्वागत करें ईश्वर के नव वर्ष के आशीर्वचनो को,
नव वर्ष की असीम शुभकामनाएं ,
आपकी समस्त मंगल कामनाएं पूर्ण हो,
इसी अभिलाषा,आकांक्षा
शुभकामनाओं सहित,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नया साल एक चुनौती है जो हमें आगे बढ़ने के लिये ललकार रही है
पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दी विदाई
कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने 18वीं वाहिनी शिवपुरी में जिला पुलिस बल शिवपुरी से सेवानिवृत्त हो रहे सउनि श्री प्रीतम लाल, श्री तुलसीराम सैन, श्री राकेश जादौन, श्री सीताराम, श्री बी.पी. धाकड, श्री राजेन्द्र सिह यादव, प्रधान आरक्षक श्री कल्याण सिह, श्री जगदीश सिह, श्री अरविन्द सिंह अवस्थी, श्री विष्णु कुशवाह एवं प्रआर चालक श्री राधेश्याम एवं विशेष शसस्त्र बल 18वीं वाहिनी शिवपुरी से सउनि श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रधन आरक्षक श्री बालाराम शर्मा, श्री प्रीत बहादुर, श्री श्री केशर बहादुर एवं प्रआर चालक श्री खिम बहादुर को सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया तथा कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये।
पूर्व सैनिक व कबीरपंथी बिंदेश्वर राय के निधन पर शोक सभा का आयोजन
राजापाकर।संवाद सूत्र । प्रखंड की राजापाकर उतरी पंचायत के पूर्वी टोला निवासी सेवा निवृत्त सैनिक कबीरपंथी विचारक महान संत बुद्धिजीवी बिंदेश्वर राय गोसाई का गुरूवार को निधन हो गया। उनके निधन पर कबीरपंथी विचार के लोगों ग्रामीणों गणमान्य लोगों बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है। उनके आवास पर उनके निधन के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां दर्जनों कबीर पंथी विचार के अनुआई, बुद्धिजीवी शिक्षाविद पूर्व सैनिक व ग्रामीण उपस्थित हुए और उनके शव पर फूलमाला अर्पित कर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके आवास पर विभिन्न संतो द्वारा भव्य भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। शोक व्यक्त करने वालों में राजापाकर मठ के मठाधीश ज्ञान प्रकाश शास्त्री सहित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह कबीर विचारक नगीना गोसाईं मुखिया प्रतिनिधि कमल राय रामएकवाल राय संजय राय ब्रह्मदेव सिंह, सागर राय प्रमोद राय दिनेश राय राजकिशोर राय जय नारायण राय सहित अनेक लोग शामिल हुए।
विधायक ने दी अग्निपीड़ित को आर्थिक सहायता
राजापाकर।संवाद सूत्र । बरांटी ओपी क्षेत्र के अंधरबारा पंचायत के बरांटी गांव में बीती रात हुई अगलगी की घटना में गुरुवार को दिन के 12 बजे हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह अग्नि पीड़ित परिवार से मिले व हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। वही अंचलाधिकारी हाजीपुर सदर भी मौके पर पहुंचे एवं अग्नि पीड़ित परिवार पारस राय काजल कुमारी दीना राय को 98100 रुपए के तीन व्यक्तियों को चेक प्रदान किया गया। वहीं रहने के लिए तीन तिरपाल भी मौके पर दिए गए ।मालूम हो कि 30 दिसंबर की शाम 8 बजे पारस राय के घर में सिलेंडर गैस से घर में भीषण आग लग गई थी। जिससे घर के एक-एक सामान जलकर राख हो गए थे ।इस संबंध में पंचायत के पूर्व मुखिया अर्जुन राय ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार पारस राय द्वारा घर निर्माण शुरू करने को लेकर 29 दिसंबर को बैंक से 2लाख रूक निकासी कर लाए गए थे,वे भी जलकर राख हो गए।वही घर में रखे पलंग फर्नीचर टीवी सेट अनाज बर्तन आभूषण आदि जलकर राख हो गए थे । जिसमें लगभग दस लाख की क्षति का अनुमान है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा अर्जुन राय प्रमोद राय उर्फ मिलन चंदेश्वर साह समिति सदस्य मिंटू राय शिवनाथ राय कैलाश राय राज मोहन राय आदि लोगों ने अग्नि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर एवं आपदा कोष से 10लाख मुआवजे की जिला प्रशासन से मांग की है ।
नव वर्ष के आगमन पर मैथन मार्ग पर दो तोरण द्वार का उद्धघाटन
सलानपुर : नववर्ष के आगमन पर मैथन पर्यटक मार्ग पर गुरूवार संध्या दो तोरण द्वार का उद्घाटन किया गया। त्वरण द्वार में पर्यटकों की स्वागत करते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एंव बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय की तस्वीर लगी हुई है। त्वरण द्वार के उद्धघाटन समारोह में जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सलानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मो. अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विधुत मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस कल्याणश्वरी आंचलिक कमेटी सभापति बूढ़ा खान, कल्याणश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, देन्दुआ पँचायत उपप्रधान रानजन दत्ता, तृणमूल कांग्रेस युवा नेता बिजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस नेता नरेन्द्र घोषला, बाबई घोशाल, कंचन लहा, बिमल गोराई उपस्थित रहे ।
समारोह में सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि मैथन पर्यटक स्थल पर पर्यटकों के लिए सभी व्यवस्था की गई हैं । राज्य सरकार की सभी नियमों के पालन यह किया जा रहा है, साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है पिकनिक स्थल पर ।
चिरेका में 66 कर्मचारी रेल सेवा से हुए सेवानिवृत
चितरंजन : चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के 66 कर्मचारी रेल सेवा से सेवानिवृत हुए। जिसमें 63 स्वाभाविक और 03 ऐच्छिक सेवानिवृति ग्रहण करने वाले कर्मचारियों का नाम शामिल है. आज 31 दिसंबर 2020 को इंग्लिश मीडियम स्कूल स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम में कार्मिक विभाग / कल्याण अनुभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेल कर्मियों को सेवानिवृति विदाई सम्मान प्रदान किया गया। कार्मिक, कारखाना में कार्यरत तकनीकी, भंडार, यांत्रिक,लेखा,चिकित्सा, शिक्षा, आरपीएफ सहित विभिन्न विभाग के सेवानिवृति ग्रहण करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को दिल्ली रेलवे बोर्ड से संचालित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वर्चुअल माध्यम) के द्वारा श्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री, भारत सरकार एवं चेयरमेन सह सीईओ श्री वी.के यादव ने संबोधित करते हुए भारतीय रेल के विकास में रेलवे मेन की भूमिका और रेलवे की वर्तमान विकास यात्रा की चर्चा की। सेवानिवृति ग्रहण कर रहे उपस्थित कर्मचारियों और उनके परिजनों का भी शुक्रिया अदा किया। कार्मिक विभाग के अधिकारीयों द्वारा सभी सेवानिवृति ग्रहण करने वाले कर्मचारियों को आवश्यक कागजात और ऑन डेट भुगतान के पेपर सुपुर्द किये गए। इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (कार्य) ए. सचान सहित चिरेका के कार्मिक व लेखा विभाग के अधिकारिगण, कर्मचारीगण, सेवानिवृत कर्मचारियों के परिजन, स्थापना, लेखा विभाग तथा स्थानीय बैंक के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। इस मौके पर कोविड -19 के सुरक्षित उपायों जैसे निजी दूरी तथा फेस मास्क और अन्य सतर्कता के उपाय को लेकर सभी नियमों का पालन किया गया।
लच्छीपुर दुर्बार समिति में 70 जरूरत मंदो में स्वेटर एवं खाद्य सामग्री वितरण
नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिशा रेड लाइट एरिया एन एन सी क्लब द्वारा लच्छीपुर दूरबार समिति में 70 जरूरतमंद बच्चों के बीच खाद्य सामग्री एवं स्वेटर का वितरण किया गया।
मौके पर दिशा एन एन सी क्लब के सदस्य विकास ने बताया कि यह कार्यक्रम मै अपने जीजा के पुण्यतिथि के अवसर में अपने क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर करता हूं। इस दौरान हमने दूरबार समिति में 70 जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर चादर एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया है इस ठंड में मुझे यह एहसास हुआ के जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर व चादर दिया जाए जिससे बच्चे ठंड से बच सकें।
मौके पर उपस्थित थे गौतम विश्वास, रवि घोष, मरजीना बीवी इत्यादि।
दिशा रेड लाइट क्षेत्र में लड़की का हुआ विवाह
नियामतपुर : आसनसोल जिला कुल्टी थाना अंतर्गत दिशा रेड लाइट एरिया में सासाराम से आई हुई लड़की प्रियंका कुमारी 18 वर्षीय का विवाह दिशा में रह रहे रोहित सिंह से हुआ। दिशा स्थित एनएनसी क्लब के सदस्य गौतम बिस्वास ने बताया कि प्रियंका कुमारी के माता पिता ने सासाराम से अपनी लड़की को दिशा लेकर के आए थे और यहां पर व्यवसाय करवाना चाह रहे थे किंतु दिशा में ही रह रहे रोहित सिंह को लड़की से प्रेम होने के कारण उसने यह कहा कि लड़की से मैं विवाह करना चाहता हूं उसके बाद इसकी जानकारी कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी को दी गई तो नियामतपुर फाड़ी ने लड़की से उसकी रजामंदी के विषय में पूछा तो लड़की ने कहा कि मुझे इस लड़के से विवाह करना है। जिसके बाद दिशा स्थित शीतला मंदिर में आज दोनों का शुभ विवाह सम्पन्न हुआ। दिशा के इतिहास में पहली बार ऐसा कार्य हुआ है कि कोई लड़की यहां पर देह व्यापार करने के लिए लाई गई किंतु वह लड़की देह व्यापार नहीं करके किसी के साथ अपना घर गृहस्ती बसाई हो। वहीं लड़की ने बताया कि मैं अपनी रजामंदी से यह विवाह कर रही हूं और मुझे खुशी है कि मेरे मां-बाप मुझे यहां पर व्यवसाय करने के लिए लाए थे किंतु मैं अपना परिवार बसा रही हूं। इसके लिए मैं बहुत प्रसन्न हूं।
मौके पर एनएनसी क्लब के सदस्य गौतम विश्वास, संजय सिंह, मोहम्मद चांद, बाबू मिश्रा, राजीव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
आसनसोल निगम द्वारा सब्जी विक्रेताओं में तिरपाल वितरण
बराकर : आसनसोल नगर निगम द्वारा लगातार क्षेत्र की समस्याओं के मद्देनजर अधिकारियों की टीम गली, मुहलल्लो तथा बाजारों का निरीक्षण कर लोगो की समस्याओं की जानकारी ले रहे है। अबिलम्ब कारवाई करते हुए समस्याओं का समाधान कर रहे है। गुरुवार को निगम कमिश्नर के आदेशानुसार निगम की टीम बस स्टैंड स्थित सब्जी मार्केट पोहुँची ओर सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक का त्रिपाल बाँटा। इस दौरान टीएमसी के पूर्व पार्षद अजित बाउरी ने बताया कि पूर्व मे निरीक्षण करने आने वाली टीम के सदस्यों से सब्जी विक्रेताओ ने सिर पर तिरपाल ना होने की बात कही थी। जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए आज 17 सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को तिरपाल दिया गया। निगम के इस कार्य से सब्जी बेचने वालों मे काफी खुशी है ।इस अवसर पर अजित बाउरी के अलावे निगम के एस आई सुपुन मित्रा, अभियंता कुमार एवं बाबू के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे ।
Wednesday, December 30, 2020
गैस सिलेंडर मे आग लगने के कारण पुरा घर जलकर हो गया राख
महुआ (अनुमंडल संवाददाता राजेन्द्र सिह)दैनिक अयोध्या टाइम्स।
हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग स्थित बराँटी गांव निवासी पारस राय के घर मे संध्या करीव 8 बजे में खाना बनाने के क्रम मे अचानक गैस सिलेंडर मे आग पकड़ लिया जिससे घर मे भयंकर आग लग गया किसी ने अग्निशमन को फोन पर सूचना दिया जबतक अग्निशमन गाड़ी पहुची तब तक पूरा घर जल कर खाक हो गया था उसके बाद अग्निशमन दस्ता ने अन्य घर जलने से बचा लिया है समाचार लिखे जाने तक क्षति हुई समान का आंकलन जारी था आग लगने से गांव में हड़कम्प मच गया था अग्निकांड स्थल पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो गए कुछ देर के लिये सभी लोग भयभीत हो उडे किसी ने कह दिया कि सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है आपस मे ग्रामीण इधर से उधर भागने लगे। कुछ देर के बाद बराँटी थाना अपने दस्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे।