Friday, January 1, 2021

मंत्री श्री धाकड़ ने मनाया सांसद सिंधिया का जन्म दिवस, गरीबों में वितरित किए फल व कंबल

शिवपुरी, 01 जनवरी 2021/ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिवस के अवसर पर पोहरी विकासखंड के ग्राम पिपलौदा एवं गुरिच्छा में शुक्रवार को लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर कंबल एवं फलों का वितरण किया। मंत्री श्री धाकड़ ने ग्राम गुरिच्छा की हरिजन बस्ती में 7 लाख 80 हजार रूपए की लागत के आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर सर्वश्री केशव सिंह तोमर, पृथ्वीराज सिंह जादौन, बैराड मण्डल अध्यक्ष विक्की मंगल, सेठ मेवालाल, पूर्व मण्डी अध्यक्ष जगदीश गोवरा, राजेन्द्र पिपलौदा, पूर्व सरपंच रामेश्वर धाकड़, गुरिछा सरपंच श्रीमती दुर्गा यादव, उपसरपंच श्रीमती गीता तोमर, डाॅ.जनवेद वर्मा, तुलाराम यादव, देवेन्द्र गुप्ता रामपाल यादव, विजय यादव आदि उपस्थित थे।
लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने ग्राम गुरिच्छा में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि केन्द्र समय पर प्रतिदिन खुले तथा बच्चों एवं महिलाओं को बेहतर सेवाए प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, कर्मचारी ही नहीं बल्कि वे परिवार के सदस्य के साथ छोटी बहन भी है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मंत्री एवं विधायक के साथ-साथ आपका सेवक भी हूं। उन्होंने सहरिया महिलाओं को प्रतिमाह पोषण आहार की राशि दी जाने की जानकारी भी ली।
मंत्री श्री धाकड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और बाहर जाते समय या घर आने पर अपने हाथों को साबुन पानी से धोएं और भीड़-भाड़ में अनावश्यक जाने से बचें। उन्होंने सांसद श्री सिंधिया के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम पिपलौदा एवं गुरिच्छा हरिजन बस्ती में आयोजित कार्यक्रमों में गरीब महिलाओं को साड़ियां एवं जरूरतमंदों को कंबल एवं फलों का वितरित भी किया एवं भोजन कार्यक्रम में भी भाग लिया।

नए साल के मौके पर बिहार सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस स्‍तर पर व्‍यापक फेरबदल

  बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार)38 आइपी एसऔर 29आईएएस  अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पिछले 13 साल से जमे सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर जमे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को हटा दिया गया है. बीजेपी ने आमिर सुबहानी के नाम पर कई बार ऐतराज जताया था. इस बार नीतीश सरकार ने बीजेपी की मांग को मान ली है. तबादले में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और डीएम बदले गए हैं तो 4 कमिश्नर और 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और 1 डीजी को इधर से उधर किया गया है. बता दें कि मुंगेर की SP लिपि सिंह को भी हटा दिया गया है. दुर्गा विसर्जन के वक्‍त हुए बवाल को लेकर उन पर सवाल उठे थे.

आईएएस अधिकारी के. सेंथिल को गृह सचिव बनाया गया है तो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है. पटना के डीएम कुमार रवि को भवन निर्माण में सचिव बनाया गया है. पटना जिला का नया जिलाधिकरी चंद्रशेखर को बनाया गया है

पिछले 13 साल से जमे सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर जमे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को हटा दिया गया है. बीजेपी ने आमिर सुबहानी के नाम पर कई बार ऐतराज जताया था. इस बार नीतीश सरकार ने बीजेपी की मांग को मान ली है. तबादले में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और डीएम बदले गए हैं तो 4 कमिश्नर और 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और 1 डीजी को इधर से उधर किया गया है. बता दें कि मुंगेर की SP लिपि सिंह को भी हटा दिया गया है. दुर्गा विसर्जन के वक्‍त हुए बवाल को लेकर उन पर सवाल उठे थे.

आईएएस अधिकारी के. सेंथिल को गृह सचिव बनाया गया है तो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है. पटना के डीएम कुमार रवि को भवन निर्माण में सचिव बनाया गया है. पटना जिला का नया जिलाधिकरी चंद्रशेखर को बनाया गया है.



ट्रांसफर लिस्ट इस प्रकार हैं-

चंद्रशेखर सिंह -पटना डीएम

अवनीश कुमार सिंह -जमुई डीएम

प्रणब कुमार -मुजफ्फरपुर डीएम

जे प्रदर्शनी- अरवल डीएम

सज्जन आर -शिवहर डीएम

श्याम बिहारी मीणा- मधेपुरा डीएम

सुब्रत कुमार सेन- भागलपुर डीएम

नवदीप शुक्ला- कैमूर डीएम

नवल किशोर चौधरी- गोपालगंज डीएम

धर्मेंद्र कुमार -सासाराम डीएम

अमित कुमार- मधुबनी डीएम

डी नीलेश रामचंद्र- सारण डीएम

पंकज दीक्षित- तकनीकी निदेशक उद्योग विभाग

पंकज कुमार- ईबीसी और ओबीसी सचिव इन्हें पथ परिवहन निगम का MD का चार्ज

एन सफीना-अल्पसंख्यक कल्याण सचिव

मयंक बड़बड़े- मगध कमिश्नर

मनीष कुमार-मुजफ्फरपुर कमिश्नर

असंगबा चुबा आओ- शिक्षा सचिव

दिवेश सेहरा- वित्त सचिव

पूणम - छपरा कमिश्नर

राधेश्याम साह- दरभंगा कमिश्नर

रवि शंकर चौधरी- अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग

वर्षा सिंह- वन विभाग के संयुक्त सचिव

वर्ष 2020 की आखिरी रात को दर्जनों आईपीएस के भी तबादले हुए हैं. आईपीएस तबादले में 13 जिलों के पुलिस कप्तान और एसएसपी के साथ 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 डीआईजी और 1 डीजी स्तर के आईपीएस अफ़सर शामिल हैं.

ये रही पूरी लिस्‍ट-

संजय भारती- शिवहर एसपी

लिपि सिंह- सहरसा एसपी

दयाशंकर- पूर्णिया एसपी

संतोष कुमार -छपरा एसपी

कार्तिकेय शर्मा- शेखपुरा एसपी

सुशांत कुमार सरोज- भागलपुर एसपी

आनंद कुमार- गोपालगंज एसपी

अजीत कुमार- गया एसएसपी

राजेश कुमार- कैमूर एसपी

आशीष भारती- रोहतास एसपी

हरिप्रसाद एस- नालंदा एसपी

धुरत सियाली- नवादा एसपी

निताशा गुड़िया- भागलपुर एसएसपी

शफीउल हक- मुंगेर डीआईजी

रंजीत मिश्रा -कार्मिक डीआईजी

मनु महाराज- छपरा डीआईजी

सुरेश प्रसाद चौधरी- पूर्णिया आईजी

विजय वर्मा-आईजी प्रशिक्षण

रत्न संजय कटियार-आईजी मॉर्डनाइजेशन

बच्चू सिंह मीणा-स्पेशल ब्रांच ADG

अनिल किशोर यादव-ADG कमजोर वर्ग

पारश नाथ -ADG कल्याण

डॉ कमल किशोर सिंह-अपराध अभिलेख ADG

सुनील कुमार-विशेष निगरानी इकाई ADG

नैय्यर हसनैन खान-आर्थिक अपराध इकाई ADG

रविन्द्र शंकरण-आतंकवाद निरोधक ADG

निर्मल कुमार आजाद-ADG रेल

शोभा अहोतकर- DG होमगार्ड

पिकनिक स्थलों में पिकनिक प्रेमियों की भीड़

नितुरिया : पुरुलिया जिला अंतर्गत नितुरिया प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्थलों तथा आसनसोल नगर निगम के दामोदर नदी किनारे स्थित विभिन्न पिकनिक स्थलों पर नए वर्ष के अवसर पर पिकनिक प्रेमियों की भीड़ एकत्रित हुई। 

    जानकारी के अनुसार नए वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को नितुरिया प्रखंड के गढ़ पंचकोट, ब्रिंचींनाथ धाम सहित अन्य पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ी। गढ़ पंचकोट में प्रशासन की ओर से लाउड स्पीकर, साउंड बॉक्स, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली पॉलिथीन की थैलियों आदि का व्यवहार निषेध रखा गया। पुलिस की चौकसी बनी रही। 

 इधर दामोदर नदी किनारे डिसरगढ़ मजार शरीफ एवं पूर्वांचल सहित अन्य पिकनिक स्थलों पर भी पिकनिक प्रेमियों की उपस्थिति रही। डिसरगढ़ मजार शरीफ स्थित पिकनिक स्थल पर पिकनिक प्रेमियों ने शांति पूर्ण ढंग से पिकनिक का आनंद उठाया। यहां छोटे खिलौने की दुकानों के अलावा भी खाने पीने, गुपचुप, चाट, इडली आदि की दुकानें लगाई गई थी। इसी बीच लोगों ने नदी में नव वर्ष पर नौका विहार तथा घुड़सवारी कर काफी लुत्फ लिया। 

    लोगों की सेवा के लिए सांकतोड़िया पुलिस की व्यवस्था यहां पाई गई। कोरोना के मद्देनजर पुलिस द्वारा मास्क की भी व्यवस्था की गई थी। हालांकि कोई लेता नजर नहीं आया। नए वर्ष का आनंद लेने आए लोगों में मास्क यदा-कदा ही पाया गया।  जैसे कि नए वर्ष के अवसर पर मास्क की कोई आवश्यकता ही ना हो।

नववर्ष के मौके पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन

नियामतपुर : सीतारामपुर अपर बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में श्री श्री सार्वजनिक महाबीर समिति के तत्वावधान में मंदिर के मुख्य पुरोहित श्री राजीव रंजन पाण्डेय और श्री संजीव पाण्डेय के श्री मुख से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।

सभी भक्तों ने सुन्दरकाण्ड पाठ को सुना और प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया, संजय गुप्ता, अनिल साव, बिकास पाण्डेय, जय प्रकाश वर्णवाल, श्याम साव और अन्य सदस्यों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Thursday, December 31, 2020

था कठिन समय,वह बीत गया

जो आई एक महामारी थी

माना वह विपदा भारी थी
कुछ रोग दिया, कुछ शोक दिया
जीवन ऐसे हीं चलता है
भला कौन अमर बन रहता है?
जो प्रिय तुम्हारे छूट गए
जीवन से अपने रुठ गए
अब याद उन्हें कर रोना क्या
स्मृति भंवर में खोना क्या?
था कठिन समय,वह बीत गया!

जीवन था बंधन में बँधकर
घर में तुम अपने,थे घिरकर
कुछ समय मिला, कुछ ध्यान किया
कुछ वक्त कहां मिल पाता था
राही बस चलते जाता था
वो चेहरे तो मुर्झाने थे
जो अपनों में अनजाने थे
अब अपनों से पहचान बढ़ी
देखो शीतल यह हवा चली
थोड़ा सा कुछ तो जीत लिया
था समय कठिन, वह बीत गया!

मधु का प्याला था पास तेरे
सूखे रह गए पर अधर तेरे
थे साधन , क्या उपयोग किया?
जो पास तुम्हारे संचित है
कितने उस से हीं वंचित है
अब थोड़ा सा संतोष करो
जो साधन हैं, उपयोग करो
प्याले में थोड़ी हाला भर
मधु घट को थोड़ा खाली कर
साकी ने तुझको याद किया
था समय कठिन,वह बीत गया!

मिट्टी का तन, सोने का मन
यह नश्वर सा अपना जीवन
क्या तुमने जी भर इसे जिया?
अब मस्ती की इस धारा को
जीवन की नदी में बहने दो
कुछ तुम को अपना कहना है
औरों को भी कुछ कहने दो
संवाद नया,मनुहार नया
यह नया साल, उपहार नया
था कठिन समय, वह बीत गया!

नव वर्ष शुभकामना,मंगल कामना गीत,

छूटे कुछ पल,

बीते कुछ पल,
कुछ पलों ने दिल को छुआ,
कुछ पलों ने मन को दी पीड़ा,
कुछ पल थे सादे सादे,
कुछ पलों में थी रोशनाई,
कुछ फूलों ने बगिया अपनाई,
कुछ भवरों ने कलियों को छेड़ा,
कुछ कलियां भी बहुत शरमाई, मुस्कुराई,
कुछ पुष्प साथ छोड़ गए,
कुछ फूलों ने गगन को चूमा,
कुछ पल धरा पर लेट गए,
कुछ पल कानों में मधु रस घोल गए,
कुछ पल वियोग का रस छोड़ गए,
चलो भूले कल की उदासी को,
आया तेजस्वी युवा सवेरा,
सूरज की रोशनी में,
ऊर्जा शक्ति का बसेरा है,
स्वीकारे,
नव वर्ष की स्फूर्त किरणों को,
नव संकल्प, नव उद्देश,नव आकाशों को,
स्वागत करें ईश्वर के नव वर्ष के आशीर्वचनो को,
नव वर्ष की असीम शुभकामनाएं ,
आपकी समस्त मंगल कामनाएं पूर्ण हो,
इसी अभिलाषा,आकांक्षा
शुभकामनाओं सहित,

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


नव   वर्ष  की   हार्दिक  बधाई  एवं   शुभकामनाएं
पूर्ण   हो   आपकी   सारी   सार्थक   मनोकामनाएं
 
दूर   ही  रहे   आपके  जीवन   से   सारी    बाधाएं 
नव  वर्ष   में  अपने  अंदर  सद - विचार  को  लाएं

सबसे  पहले  अपने  मन  से  दुर्गुण  को दूर भगाएं
एक दूजे  के मन मंदिर में विश्वास की दिया जलाएं

एक   दूजे   के  अंदर  प्रेम  और   अनुराग   बसाएं
सुख ही  हो  आपके जीवन में दुख कभी  ना आएं

नया साल एक चुनौती है जो हमें आगे बढ़ने के लिये ललकार रही है


 कटु अनुभवों के साथ वर्ष 2020 का अब अंत हो गया , कोरोना महामारी ने भारत समेत पूरी दुनियां को प्रभावित किया है ,अब हम सब नए साल 2021 में नई उम्मीद के साथ नई शुरुआत आज से करने के लिए उत्सुक हैं।दोस्तों नया वर्ष आ गया जाहिर सी बात है,  जब कुछ नया आता है तो पहले वाला खुद -ब-खुद पुराना हो जाता है ,वैसे भी यह  तो मानव जीवन की  परम्परा ही  है । इस परम्परा की कड़ी को जोड़ते हुए एक और अद्भुत वर्ष विदा हो ही  गया है ,और उसकी जगह पर एक नया साल अपनी संभावनाओं की सुबह और संघर्षों के दिन आज से लेकर आ ही गया हैं। अब जब नया साल दस्तक दे ही दिया  है तो हर बार की तरह इस साल भी खुद से और दूसरों से कुछ वादें किए होंगे, कुछ इरादे होंगे, कुछ संकल्प लिए जाएंगे तो कुछ बदलावों को गले लगाने की बात होगीं लेकिन क्या यह वादें, इरादे, संकल्प या फिर बदलाव इतना आसान होगा जितना कि कहना ? हरगिज नहीं । हर किसी के लिए बदलावों को स्वीकार करना आसान नहीं होता है । ‘बीत गयी सो बात गयी’ कहना जितना आसान है, करना उतना आसान नहीं होता । अच्छे अनुभव भलें ही याद न रहें, पर कडवी यादें रह – रह कर कचोटती ही रहती  है । इसलिए साथियों  हार से उबरना भी आसान नहीं होता । बार- बार मिली हार ने न जाने कितनी बार आपके सपने और इच्छाओं का गला घोटा होगा ,लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है ,जिनके सपनें टूट जाते है फिर भी वे महान लोग  सपने देखना नहीं छोड़ते है । कहते है कि नये साल में आपने अगर सोच को नहीं बदला तो साल बदल जाने से क्या होगा ? दोस्तो अब वो वक्त आ गया है कि इस नये साल पर लिए गए संकल्पों पर अमल करने का ,अगर दिल से आप चाहते हो की अपने व परिवार के साथ ही देश दुनियां की नक्शा बदल दिया जाये तो एक दुसरे के हाथ पकड़कर साथ चलने का आज ही संकल्प लिजिये।एक बात और साथियों परिवार से बड़ी कोई सम्पत्ति नहीं है ,ये बात भी हमें 2020 ने सिखाई ही हैं , हम सभी ने देखा  लॉकडाउन की वजह से हम  लोगों को अपने घरों में बंद रहना पड़ा, इससे लोगों ने अपने परिवारों के साथ अच्छा और कीमती समय बिताया ,  पैसा कमाने की जो अंधाधुंध दौड़ चल रही थी उससे ब्रेक मिला तो लोग अपनों के साथ वक्त बिता पाए , कोरोना काल में एक ऐसी चीज़ भी हुई, जिसकी भारत में कल्पना करना भी मुश्किल था,  लॉकडाउन के दौरान हमारे देश में सभी मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे बंद रहे और  हम लोगों ने इसका पालन भी किया, हम सभी  को ये समझने का मौक़ा भी मिला कि अगर भगवान मन में हों तो घर मंदिर से कम नहीं होता हैं ।
2020 ने साथियों  हमें यह  भी सिखाया हैं कि स्वास्थ्य से बड़ी पूंजी कोई नहीं है, जो स्वस्थ है वही सुखी है । ध्यान से देखे तो  2020 में बहुत से लोगों ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना शुरू किया भी हैं,कसरत और योगा को बोझ समझने वाले लोगों ने भी  इसका महत्व समझा हैं , इम्‍युनिटी  को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक पद्धति को घर घर में अपनाया गया , हम  लोगों ने खूब काढ़ा भी पिया, अगर कोरोना नहीं होता को शायद आयुर्वेदिक पद्धति का ये महत्व भी हम लोग समझ नहीं पाते ,  सिंगापुर में तो इसी वर्ष डिजिटल हेल्थ पासपोर्ट की शुरुआत भी हुई है यानी  साथियों हेल्‍थ ही अब हम सभी का नया पासपोर्ट है ,इसीलिए इस नव वर्ष में संकल्प लीजिए कि किसी भी प्रकार के नशा ना करेंगे व साथ ही कुछ समय जरूर व्यायाम और योगा के लिए निकालेंगे !
नव-वर्ष का आगमन सदा ही हर्षोल्लास का अवसर होता  है, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस नये वर्ष में समस्त विश्‍व के लोगों में भरपूर शान्ति, सद्भाव व समृद्धि बनी रहे। आप संकल्प लीजिए कि हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखना है ,चाहे हालत कितना भी बुरा क्यों ना हो , अगर कोई भी आपसे  पूछे भी कि, इतने दुःख के चलते  कैसे मुस्कुराते रह सकते हैं? सच है, इतने दुःख में खुश रहना आसान नहीं होता लेकिन उदास रहना भी तो कोई समाधान नहीं है। हमारे हाथ में चोट लग जाये तो रोते बैठने से तो यह ठीक नहीं होगा, उल्टे इन्फेक्शन ही  हो जायेगा। चाहिए तो यह कि घाव को साफ़ कर के उस पर मरहम लगाया जाये। आशा का दामन छोड़ देने पर तो हम किसी परकटे पंछी जैसे हो जायेंगे। जिस प्रकार ऐसा पंछी उड़ान नहीं भर पाता, ठीक उसी प्रकार हम भी जीवन के आकाश में ऊँचे नहीं उड़ पाएंगे। हम अपने मनोबल को टूटने नहीं दे सकते। सच तो यह है कि किसी भी दूसरे फैसले की तरह, प्रसन्न रहना भी एक फैसला है, एक पक्का फैसला कि, चाहे कुछ भी हो जाये, मैं हमेशा प्रसन्न और निड़र रहूँगा। साथियों लक्ष्य के प्रति हमारे मन में प्रेम होगा तो आगे बढ़ते रहने तथा लक्ष्य की प्राप्ति की प्रेरणा मिलेगी। फिर पीड़ा हो तब भी हम कमज़ोर नहीं पड़ेंगे। पीड़ा में भी एक मिठास बनी रहेगी। बच्चे के साथ प्यार और उसे बाँहों में लेने की भावना ही है, जो एक माँ को प्रसव-काल तक बच्चे का बोझ उठाये रखने और प्रसव की भारी पीड़ा सहने की शक्ति व इच्छा प्रदान करती है। लक्ष्य के प्रति हमारा प्रेम ही, हमें सब विघ्न-बाधाओं का सामना करने की शक्ति प्रदान करता है ,  नए साल के आते ही लोगों को अक्सर कहते पाया जाता है कि, पिछला साल कितनी जल्दी बीत गया ना! पता ही नहीं चला। वास्तव में, समय की चाल न धीमी होती हैं और न ही ते़ज़। स्थितियों तथा उनका सामना करने के हमारे भाव पर निर्भर करता है कि समय की चाल हमें धीमी मालूम होती है या तेज़! हो सकता है कि हम बहुत व्यस्त रहे हों लेकिन हमें स्वयं से प्रश्न करना होगा कि, मैं इतना व्यस्त क्यों था? मैं नित्य-वस्तु की प्राप्ति में इतना व्यस्त रहा अथवा अनित्य-वस्तु की? आत्म-निरीक्षण कर के अपनी आध्यात्मिक प्रगति के आकलन के लिए, नए वर्ष में प्रवेश करने का समय अच्छा समय है। यहाँ अगर हमें लगे कि हम आगे बढ़ने की बजाय नीचे फिसले हैं तो कोई संकल्प लें और गिरने से बच जाएँ और फिर उठ कर आगे बढ़ें।   हमें नए वर्ष में नयापन आख़िर क्यों लगता है? 31 दिसंबर और 1 जनवरी में क्या सचमुच कोई फ़र्क है? हमारा मन ही इस नयेपन और आशा की भावना का निर्माण करता है। यदि हम निरंतर अपने तथा जगत के कल्याण-कार्यों में लगे रहते हैं तो हमें नयेपन, जोश और उत्साह का जरूर अनुभव होता है। इसलिए हमें चाहिए कि हम वर्तमान का सदुपयोग करें और आज का काम कल पर न टालें और पूरी तरह से सद्कर्म करने में लग जाएँ। जगत को प्रेम तथा आंनद सहित देखने का प्रयत्न करें।  साथियों   हम सभी चाहते हैं कि दुनियाँ में आज के मुकाबले अधिक अच्छाई और सुन्दरता हो और ऐसे जगत की रचना में हमें अपना योगदान  भी अवश्य देना चाहिए।एक ऐसा नव-वर्ष हो  जिसमें कोई भी भुखमरी व गरीबी का शिकार ना हो व इसके  साथ ही युद्ध तथा आतंकवाद के लिए कोई स्थान न हो ,साथ ही जिसमे लिंग , धर्म या वर्ण भेद से ऊपर उठ कर,सभी लोग परस्पर आदर  भाव सहित रहे  । इसके साथ ही संकल्प लेते हैं कि आज से ही दूसरे की सहायता का कोई भी अवसर नहीं गवाएंगे ,व आज से हम किसी के साथ भी कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे व किसी की भी निन्दा नहीं करेंगे ।   सुख-समृद्धि भरे नव-वर्ष, 2021 के लिए आप सभी को  शुभ-कामनाएं।

पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दी विदाई

कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने 18वीं वाहिनी शिवपुरी में जिला पुलिस बल शिवपुरी से सेवानिवृत्त हो रहे सउनि श्री प्रीतम लाल, श्री तुलसीराम सैन, श्री राकेश जादौन, श्री सीताराम, श्री बी.पी. धाकड, श्री राजेन्द्र सिह यादव, प्रधान आरक्षक श्री कल्याण सिह, श्री जगदीश सिह, श्री अरविन्द सिंह अवस्थी, श्री विष्णु कुशवाह एवं प्रआर चालक श्री राधेश्याम एवं विशेष शसस्त्र बल 18वीं वाहिनी शिवपुरी से सउनि श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रधन आरक्षक श्री बालाराम शर्मा, श्री प्रीत बहादुर, श्री श्री केशर बहादुर एवं प्रआर चालक श्री खिम बहादुर को सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया तथा कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक,इंचार्ज सैनानी 18वीं बटालियन शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये।

 
इस अवसर पर 18वीं बटालियन शिवपुरी से डीएसपी श्री जे.पी. नागर एवं डीएसपी श्री संघप्रिय सम्राट, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी श्री भारत सिंह यादव, प्रभारी कण्ट्रोल रूम उनि. बिजेन्द्र राजपूत, प्लाटून कमांडर संदीप एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व सैनिक व कबीरपंथी बिंदेश्वर राय के निधन पर शोक सभा का आयोजन

                       राजापाकर।संवाद सूत्र । प्रखंड की राजापाकर उतरी पंचायत के पूर्वी टोला निवासी सेवा निवृत्त सैनिक  कबीरपंथी विचारक महान संत  बुद्धिजीवी बिंदेश्वर राय गोसाई का गुरूवार को  निधन हो गया। उनके निधन  पर कबीरपंथी विचार के लोगों ग्रामीणों गणमान्य लोगों बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है।  उनके आवास पर उनके निधन के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां दर्जनों कबीर पंथी विचार के अनुआई, बुद्धिजीवी शिक्षाविद पूर्व सैनिक व ग्रामीण उपस्थित हुए और उनके शव पर फूलमाला अर्पित कर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके आवास पर विभिन्न संतो द्वारा भव्य भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। शोक व्यक्त करने वालों में राजापाकर मठ के मठाधीश  ज्ञान प्रकाश शास्त्री सहित  सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह कबीर विचारक नगीना गोसाईं मुखिया प्रतिनिधि कमल राय रामएकवाल राय संजय राय ब्रह्मदेव सिंह, सागर राय प्रमोद राय दिनेश राय राजकिशोर राय जय नारायण राय  सहित अनेक लोग शामिल हुए।

विधायक ने दी अग्निपीड़ित को आर्थिक सहायता

     राजापाकर।संवाद सूत्र । बरांटी ओपी  क्षेत्र के अंधरबारा पंचायत के  बरांटी गांव में बीती रात  हुई अगलगी की घटना में गुरुवार को दिन के 12 बजे हाजीपुर के  विधायक अवधेश सिंह अग्नि पीड़ित परिवार से मिले व हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। वही अंचलाधिकारी हाजीपुर सदर भी मौके पर पहुंचे एवं अग्नि पीड़ित परिवार पारस राय काजल कुमारी  दीना राय   को 98100 रुपए के तीन व्यक्तियों को चेक प्रदान किया गया। वहीं रहने के लिए तीन तिरपाल भी मौके पर दिए गए ।मालूम  हो कि 30 दिसंबर की शाम 8 बजे पारस राय के घर में सिलेंडर गैस  से घर में भीषण आग लग गई थी। जिससे घर के एक-एक सामान जलकर राख हो गए  थे ।इस संबंध में पंचायत के पूर्व मुखिया अर्जुन राय ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार पारस राय द्वारा घर निर्माण शुरू करने को लेकर 29 दिसंबर को बैंक से 2लाख रूक निकासी कर लाए  गए थे,वे भी  जलकर राख हो गए।वही घर में रखे पलंग फर्नीचर टीवी सेट अनाज बर्तन आभूषण आदि  जलकर राख हो गए थे । जिसमें  लगभग दस लाख की क्षति का अनुमान है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा अर्जुन राय प्रमोद राय उर्फ मिलन चंदेश्वर साह समिति सदस्य मिंटू राय शिवनाथ राय कैलाश राय राज मोहन राय आदि लोगों ने अग्नि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर एवं आपदा कोष से 10लाख मुआवजे की जिला प्रशासन से मांग की है ।

नव वर्ष के आगमन पर मैथन मार्ग पर दो तोरण द्वार का उद्धघाटन


सलानपुर : नववर्ष के आगमन पर मैथन पर्यटक मार्ग पर गुरूवार संध्या दो तोरण द्वार का उद्घाटन किया गया। त्वरण द्वार में पर्यटकों की स्वागत करते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एंव बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय की तस्वीर लगी हुई है। त्वरण द्वार के उद्धघाटन समारोह में जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सलानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मो. अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विधुत मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस कल्याणश्वरी आंचलिक कमेटी सभापति बूढ़ा खान, कल्याणश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, देन्दुआ पँचायत उपप्रधान रानजन दत्ता, तृणमूल कांग्रेस युवा नेता बिजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस नेता नरेन्द्र घोषला, बाबई घोशाल, कंचन लहा, बिमल गोराई उपस्थित रहे ।

समारोह में सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि मैथन पर्यटक स्थल पर पर्यटकों के लिए सभी व्यवस्था की गई हैं । राज्य सरकार की सभी नियमों के पालन यह किया जा रहा है, साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है पिकनिक स्थल पर ।

चिरेका में 66 कर्मचारी रेल सेवा से हुए सेवानिवृत


चितरंजन : चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के 66 कर्मचारी रेल सेवा से सेवानिवृत हुए। जिसमें 63 स्वाभाविक और 03 ऐच्छिक सेवानिवृति ग्रहण करने वाले कर्मचारियों का नाम शामिल है. आज 31 दिसंबर 2020 को इंग्लिश मीडियम स्कूल स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम में कार्मिक विभाग / कल्याण अनुभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेल कर्मियों को सेवानिवृति विदाई सम्मान प्रदान किया गया। कार्मिक, कारखाना में कार्यरत तकनीकी, भंडार, यांत्रिक,लेखा,चिकित्सा, शिक्षा, आरपीएफ सहित विभिन्न विभाग के सेवानिवृति ग्रहण करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को दिल्ली रेलवे बोर्ड से संचालित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वर्चुअल माध्यम) के द्वारा श्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री, भारत सरकार एवं चेयरमेन सह सीईओ श्री वी.के यादव ने संबोधित करते हुए भारतीय रेल के विकास में रेलवे मेन की भूमिका और रेलवे की वर्तमान विकास यात्रा की चर्चा की। सेवानिवृति ग्रहण कर रहे उपस्थित कर्मचारियों और उनके परिजनों का भी शुक्रिया अदा किया। कार्मिक विभाग के अधिकारीयों द्वारा सभी सेवानिवृति ग्रहण करने वाले कर्मचारियों को आवश्यक कागजात और ऑन डेट भुगतान के पेपर सुपुर्द किये गए। इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (कार्य) ए. सचान सहित चिरेका के कार्मिक व लेखा विभाग के अधिकारिगण, कर्मचारीगण, सेवानिवृत कर्मचारियों के परिजन, स्थापना, लेखा विभाग तथा स्थानीय बैंक के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। इस मौके पर कोविड -19 के सुरक्षित उपायों जैसे निजी दूरी तथा फेस मास्क और अन्य सतर्कता के उपाय को लेकर सभी नियमों का पालन किया गया।