Sunday, January 31, 2021

पूरे दिन जारी रहा वाहनों के निकलने का सिलसिला

हमीरपुर- सुमेरपुर कस्बे के बाँदा मार्ग पर बने हुए रेलवे क्रासिंग बन्द होने की वजह से रविवार को पूरे दिन पचखुरा खुर्द से चंद्रपुरवा बुजुर्ग लिंक रोड से होते हुए हाइवे तक वाहनों का आवागमन बना रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को सुमेरपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि रविवार को सुमेरपुर कस्बे के बांदा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत का कार्य होना है। जिसके कारण कल पूरे दिन रेलवे फाटक बंद रहेगा। थानाध्यक्ष ने बताया था कि वाहनों को निकालने के लिए डायवर्जन मार्ग निर्धारित किया गया है। जिसमें पंधरी से होकर पचखुरा खुर्द के सामने से चन्द्रपुरवा बुजुर्ग होते हुए हाईवे पर निकलेंगे। थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से डायवर्जन मार्ग से ही जाने की अपील भी की थी।

जिसके चलते रविवार के दिन सुबह से ही पचखुरा से चंद्रपुरवा बुजुर्ग होते हुए हाइवे तक वाहनों का आवागमन जारी रहा। 
लगभग सैकडों के तादाद में वाहन आते जाते दिखाई दिए।

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध ने लगाई फांसी मौत

मौदहा हमीरपुर । मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव निवासी एक बुजुर्ग का शव फंदे पर लटकता देख गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। करहिया गांव निवासी प्रमोद मिश्रा 60 वर्षीय का शव उसी के घर के आंगन में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मानें तो हंसमुख स्वभाव के प्रमोद मिश्रा को फांसी लगा लेने की बात किसी भी ग्रामीण को हजम नहीं हो रही थी गांव वाले बताते हैं कि तीन दशक से गांव में प्रमोद मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इन्हीं के नाम से होता आ रहा है इन्होंने ही गांव में इस खेल की शुरुआत की थी और अभी टूर्नामेंट चल रहा था आज टूर्नामेंट का सेमीफाइनल होना था किसी को प्रतीत ही नहीं हो रहा कि ऐसा हो जाएगा इनका पूरा परिवार कानपुर में रहता है और अभी 5 दिन पूर्व टूर्नामेंट के चलते गांव में आए थे उनके 3 पुत्र और तीनों की शादियां हो चुकी हैंऔर वे सभी बाहर रहकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं इस फांसी को लेकर गांव वालों में तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रहे हैं वहीं कोतवाली पुलिस मौके निरीक्षण कर मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है। जिसकी जांच की जा रही वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मिले हुए अधिकार का सदुपयोग

दैनिक अयोध्या टाइम्स  

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद
एक हाथी था| वह मर गया तो धर्मराज के यहाँ पहुँचा| धर्मराज ने उससे पूछा- ‘अरे! तुझे इतना बड़ा शरीर दिया, फिर भी तू मनुष्य के वश में हो गया! तेरे एक पैर जितना था मनुष्य, उसके वश में तू हो गया!’ वह हाथी बोला-‘महाराज! यह मनुष्य ऐसा ही है|

बड़े-बड़े इसके वश में हो जाते हैं!’ धर्मराज ने कहा-‘हमारे यहाँ तो अनगिनत आदमी आते हैं!’ हाथी ने जवाब दिया-‘आपके यहाँ मुर्दे आते हैं, जो जीवित आदमी आये तो पता लगे! धर्मराज ने दूतो से कहा-‘अरे! एक जीवित आदमी ले आओ|’ दूतों ने कहा-‘ठीक है’|

दूत घूमते ही रहते थे| गर्मी के दिनों में उन्होंने देखा कि छत के ऊपर एक आदमी सोया हुआ है| दूतों ने उसकी खाट उठा ली और ले चले| उस आदमीं की नींद खुली तो देखा कि क्या बात है! वह कायस्थ था| ग्रन्थ लिखा करता था| ग्रंथो में धर्मराज के दूतों के लक्षण आते हैं| उसने जेब से कागज और कलम निकली| कागज पर कुछ लिखा और जेब में रख लिया| उसने सोचा कि हम कुछ चीं-चपड़ करेंगे तो गिर जायेंगें, हड्डियाँ बिखर जायँगी! वह बेचारा खाट पर पड़ा रहा कि जो होगा, देखा जायगा|

सुबह होते ही दूत पहुँच गये| धर्मराज की सभा लगी हुई थी| दूतों ने खाट नीचे रखी| उस कायस्थ ने तुरन्त जेब से कागज निकाला और दूतों को दे दिया कि धर्मराज को दे दो| उस पर विष्णु भगवान् का नाम लिखा था| दूतों ने यह कागज धर्मराज को दे दिया| धर्मराज ने पत्र पढ़ा| उसमें लिखा था- ‘धर्मराज जी से नारायण की यथायोग्य| यह हमारा मुनीम आपके पास आता है| इसके द्वारा ही सब काम कराना|  दस्तखत-

नारायण, वैकुण्ठपुरी|

पत्र पढ़कर धर्मराज ने अपनी गद्दी छोड़ दी और बोले- ‘आइये महाराज! गद्दी पर बैठो|’ धर्मराज ने कायस्थ को गद्दी पर बैठा दिया कि भगवान् का हुक्म है|

अब दूत दूसरे आदमी को लाये| कायस्थ बोला-‘यह कौन है?’ दूत-महाराज! यह डाका डालने वाला है| बहुतों को लूट लिया, बहुतों को मार दिया| इसको क्या दण्ड दिया जाय?’ कायस्थ-‘इसको वैकुण्ठ में भेजो|’

‘यह कौन है?’

‘महाराज! यह दूध बेचने वाली है| इसने पानी मिलाकर दूध बेचा जिससे बच्चों के पेट बढ़ गये, वे बीमार हो गये| इसका क्या करें?’

‘इसको भी वैकुण्ठ में भेजो|’ ‘यह कौन है?

‘इसने झूठी गवाही देकर बेचारे लोगों को फँसा दिया| इसका क्या किया जाय?’

‘अरे, पूछते क्या हो? वैकुण्ठ में भेजो|’

अब व्यभिचारी आये, पापी आये, हिंसा करनेवाला आये, कोई भी आये, उसके लिए एक ही आज्ञा कि ‘वैकुण्ठ में भेजो|’ अब धर्मराज क्या करें? गद्दी पर बैठा मालिक जो कह रहा है, वही ठीक! वहाँ वैकुण्ठ में जाने वालों की कतार लग गयी| भगवान् ने देखा कि अरे! इतने लोग यहाँ कैसे आ रहे हैं? कहीं मृत्युलोक में कोई महात्मा प्रकट हो गये? बात क्या है, जो सभी को बैकुण्ठ में भेज रहे हैं? कहाँ से आ रहे हैं? देखा कि ये तो धर्मराज के यहाँ से आ रहे हैं|

भगवान् धर्मराज के यहाँ पहुँचे|  भगवान् को देखकर सब खड़े हो गये| धर्मराज भी खड़े हो गये| वह कायस्थ भी खड़ा हो गया| भगवान् ने पूछा-‘धर्मराज! आपने सबको वैकुण्ठ भेज दिया, बात क्या है? क्या इतने लोग भक्त हो गये?’

धर्मराज-‘प्रभो! मेरा काम नहीं है| आपने जो मुनीम भेजा है, उसका काम है|’

भगवान् ने कायस्थ से पूछा-‘तुम्हे किसने भेजा?’

कायस्थ-‘आपने महाराज!’

‘हमने कैसे भेजा?’

‘क्या मेरे बाप के हाथ की बात है, जो यहाँ आता? आपने ही तो भेजा है| आपकी मर्जी के बिना कोई काम होता है क्या? क्या यह मेरे बल से हुआ है?’

‘ठीक है, तूने यह क्या किया?’

‘मैंने क्या किया महाराज?’

‘तूने सबको वैकुण्ठ में भेज दिया!’

‘यदि वैकुण्ठ में भेजना खराब काम है तो जितने संत-महात्मा हैं, उनको दण्ड दिया जाय! यदि यह खराब काम नहीं है तो उलाहना किस बात की? इस पर भी आपको यह पसंद न हो तो सब को वापस भेज दो| परन्तु भगवद्गीता में लिखा यह श्लोक आपको निकालना पड़ेगा-‘यद्गत्वा न निवर्तन्ते तद्धाम परम मम’ ‘मेरे धाम में जाकर पीछे लौटकर कोई नहीं आता|

‘बात तो ठीक है| कितना ही बड़ा पापी हो, यदि वह वैकुण्ठ में चला जाय तो पीछे लौटकर थोड़े ही आयेगा! उसके पाप तो सब नष्ट हो गये| पर यह काम तूने क्यों किया?’

‘मैंने क्या किया महाराज? मेरे हाथ में जब बात आयेगी तो मै यही करूँगा, सबको वैकुण्ठ भेजूँगा| मैं किसी को दण्ड क्यों दूँ? मै जानता हूँ कि थोड़ी देर देने के लिए गद्दी मिली है, तो फिर अच्छा काम क्यों न करूँ? लोगों का उद्धार करना खराब काम है क्या?’

भगवान् ने धर्मराज से पूछा-‘धर्मराज! तुमने इसको गद्दी कैसे दे दी?

धर्मराज बोले-‘महाराज! देखिये, आपका कागज आया है| नीचे साफ-साफ आपके दस्तखत हैं|’

भगवान् ने कायस्थ से पूछा-‘क्यों रे, ये कागज मैंने कब दिया तेरे को?’

कायस्थ बोला-‘आपने गीता में कहा है-‘सर्वस्य चाहं हृदि सन्निविष्टः’ ‘ मै सबके हृदय में रहता हूँ’; अतः हृदय से आज्ञा आयी कि कागज लिख दे तो मैंने लिख दिया| हुक्म तो आपका ही हुआ! यदि आप इसको मेरा मानते हैं तो गीता में से उपर्युक्त बात निकाल दीजिये!’

भगवान् ने कहा-‘ठीक|’ धर्मराज से पूछा-‘अरे धर्मराज! बात क्या है? यह कैसे आया?’

धर्मराज बोले-‘महाराज! कैसे क्या आया, आपका पुत्र ले आया!’ दूतों से पूछा-‘यह बात कैसे हुई?’

दूत बोले-‘महाराज! आपने ही तो एक दिन कहा था कि एक जीवित आदमी लाना|’

धर्मराज-‘तो वह यही है क्या? अरे, परिचय तो कराते!’

दूत-‘हम क्या परिचय कराते महाराज! आपने तो कागज लिया और इसको गद्दी पर बैठा दिया| हमने सोचा कि परिचय होगा, फिर हमारी हिम्मत कैसे होती बोलने की?’

हाथी वहाँ खड़ा सब देख रहा था, बोला-‘जै रामजी की! आपने कहा था  कि तू कैसे आदमी के वश में हो गया? मैं क्या वश में हो गया, वश में तो धर्मराज हो गये और भगवान् हो गये! यह काले माथेवाला आदमी बड़ा विचित्र है महाराज! यह चाहे तो बड़ी उथल-पुथल कर दे! यह तो खुद ही संसार में फँस गया!’

भगवान् ने कहा-‘अच्छा, जो हुआ सो हुआ, अब तो नीचे चला जा|’

कायस्थ बोला-‘गीता में आपने कहा है- ‘मामुपेत्य तु कौन्तेय पुनर्जन्म न विद्यते’ ‘मेरे को प्राप्त होकर पुनः जन्म नहीं लेता’ तो बतायें, मैं आपको प्राप्त हुआ कि नहीं?

भगवान्-‘अछ भाई, तू चल मेरे साथ|’

कायस्थ-‘महाराज! केवल मैं ही चलूँ? हाथी पीछे रहेगा बेचारा? इसकी कृपा से ही तो मैं यहाँ आया| इसको भी तो लो साथ में!’

हाथी बोला-‘मेरे बहुत-से भाई यहीं नरकों में बैठे हैं, सबको साथ ले लो|’

भगवान् बोले-‘चलो भाई, सबको ले लो!’ भगवान् के आने से हाथी का भी कल्याण हो गया, कायस्थ का भी कल्याण हो गया और अन्य जीवों का भी कल्याण हो गया!

यह कहानी तो कल्पित है, पर इसका सिद्धांत पक्का है कि अपने हाथ में कोई अधिकार आये तो सबका भला करो| जितना कर सको, उतना भला करो| अपनी तरफ से किसी का बुरा मत करो, किसी को दुःख मत दो| गीता का सिद्धांत है-‘सर्वभूतहिते रताः’ ‘प्राणिमात्र के हित में प्रीति हो’| अधिकार हो, पद हो, थोड़े ही दिन रहने वाला है| सदा रहने वाला नहीं है| इसलिये सबके साथ अच्छे-से-अच्छा बर्ताव करो|

सीतापुर में कार्यरत शिक्षिका को मनचलों द्वारा दुष्कर्म के प्रयास के संबंध में शिक्षक संघ ने महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गोदला मऊ ब्लाक में तैनात शिक्षिका  के साथ स्कूल से लौटते समय दुष्कर्म के प्रयास की घटना को लेकर महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन भेजा है। वही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने शिक्षिका के साथ हुई घटना पर गहरा रोष जताया व आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। विद्यालय बंद करके शिक्षिका घर जा रही थी कि पहले से घात लगाए बैठे दो मनचले उसे खींचते हुए गन्ने के खेत में ले गए और दुष्कर्म का प्रयास किया।  चीख-पुकार सुनकर सहयोगी शिक्षकों द्वारा शिक्षिका की जान बचाई गई।  एक आरोपी को मौके से फरार हो गया और एक मनचले को अध्यापकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने  महानिदेशक स्कूली शिक्षा लखनऊ को ज्ञापन भेजकर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।  शिक्षक संघ का कहना है  3 दिन बीत जाने के बाद कोई भी शिक्षा अधिकारी शिक्षिका का हाल-चाल लेने नहीं आया और ना ही फोन किया।  वर्तमान में शिक्षिका बहुत ही दुखद एवं भयभीत है पुनः उस विद्यालय में जाने मे असुरक्षित महसूस कर रही है। महानिदेशक से सिधौली ब्लाक के समीप उनके स्थानांतरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को सक्षम आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया है। शिक्षक संघ ने बताया की सर्दी के मौसम में दिन छोटा होने के कारण जल्दी सूर्यास्त हो जाता है ।सर्दियों में विद्यालयों का समय 10:00 बजे से 2:00 बजे तक करने की मांग की है जिससे शिक्षिकाएं सुरक्षित घर लौट सकें।


वरिष्ठ भाजपा नेता केके सिंह वने जनपद सोनभद्र प्रभारी, प्रदेश नेतृत्व ने एक बार फिर जताया भरोसा

अमेठी लोकसभा फतह व लखनऊ खण्ड स्नातक चुनाव में पार्टी की ओर से थी अहं भूमिका

प्रतापगढ़।  भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश नेतृत्व ने जनपद प्रतापगढ़ के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष केoकेo सिंह को सोनभद्र जिले का जिला प्रभारी बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि केoकेoसिंह पूर्व में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ-साथ बीते लोकसभा चुनाव में अमेठी के प्रभारी व विधान परिषद के चुनाव में लखनऊ स्नातक खंड के जनपद प्रतापगढ़ के सह प्रभारी रह चुके हैं।पूर्व में लोकसभा चुनाव में अपने नेतृत्व में अमेठी से केन्द्रीय बाल विकास एवं पुष्टाहार व बस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी और सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी के चुनाव का संचालन भी किया। स्मृति ईरानी ने राहुलगांधी को केoकेoसिंह के कुशल निर्देशन में न सिर्फ करारी शिकस्त दी बल्कि कांग्रेस के इस मजबूत किले को फतह कर ऐतिहासिक सीट पर भाजपा का झंडा लहराया। केoकेo सिंह को सोनभद्र का प्रभारी बनाकर प्रदेश संगठन के उच्च नेतृत्व ने एक बार फिर संगठनात्मक नेतृत्व को मजबूत करने के लिए अपना भरोसा जताया है। क्षेत्रीय लोगों ने केoकेo सिंह को एक बार फिर अपनी ईमानदारी और कर्मठता से भाजपा की धार को और तेज करने में पूर्णतया सफल होने की आशा जतायी। जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा नेता सचिन सिंह, भाजपा नेता रवि सिंह, पूर्व प्रत्याशी  राकेश सिंह, सुबेदार सिंह, मुन्ना सिंह बंहुचरा आदि रहे।

lस्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामादेवी का हुआ निधन श्रद्धांजलि देने पहुंचे तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा

संबादाता सूरज कुमार त्रिवेदी / मनोज अवस्थी

 बहराइच जिले के ब्लाक तेजवापुर के ग्राम सभा रमपुरवा के पन्नहा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामा देवी का देहान्त हो गया जिसकी सूचना पाकर पहुँचे तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामा देवी के चरणों में पुष्प अर्पण किया और ईश्वर से प्रार्थना की भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें । और अग्नि दान में शामिल सैकड़ों लोगों जैसे धनेश दत्त अवस्थी ,नागेश अवस्थी ,मनोज मिश्रा,सूरज मिश्रा ,राजू तिवारी  ,आनन्द सागर मिश्रा ,गंगेश मिश्रा ,देवेश मिश्रा, सत्यम मिश्रा आदि सभी लोगों नें प्रार्थना की भगवान इनकी आत्मा  को शान्ति प्रदान करें

राम उदित यादव अमेठी के बने सपा जिलाध्यक्ष

 अमेठी विजय कुमार सिंह

समर्थकों में भारी उत्साह ,नेतृत्व के प्रति जताया आभार

मुसाफिरखाना अमेठी ।सपा के स्थापना काल से समाजवादी पार्टी की राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा करने वाले  क्षेत्र के वरिष्ठ नेता राम उदित यादव को जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी की गई है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राम उदित को जिलाध्यक्ष व अरशद अहमद को जिला महासचिव पद पर मनोनीत किए जाने का पत्र जारी किया।दोनों नेताओं की ताजपोशी किए जाने पर कार्यकर्ताओ ने खुशी का इजहार किया।


आगामी 2022 के विधान सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सपा नेतृत्व ने रविवार को स्थानीय जिला कमेटी में फेरबदल करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव को हटाकर उनके स्थान पर राम उदित यादव को जिलाध्यक्ष बनाया है।2009 से लगातार जिलाध्यक्ष पद पर छोटेलाल यादव लगातार काबिज रहे ।2019 के अंतिम महीनों में प्रदेश भर की सभी जिला इकाइयों को भंग कर दिया था ।इसके बाद से सपाई राजनीति में जिला संगठन में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही थी ।1992 में सपा के स्थापना काल से ही पार्टी नेतृत्व के आवाहन पर कार्यक्रमों व आंदोलनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले राम उदित यादव की पहचान सपाई राजनीति में जुझारू व संघर्ष शील नेता की रही है ।कार्यकर्ताओ के उत्पीड़न व प्रशासनिक अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतर कर संघर्ष करने का काम करते रहे हैं ।रविवार   को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा उनके जिलाध्यक्ष बनने का रास्ता साफ होने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दोनों पदाधिकारियों को मनोनीत करते हुए 15 दिनों के भीतर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मशविरा कर जिला कार्यकारिणी गठित कर प्रस्तावित कमेटी के अनुमोदन के लिए प्रदेश कार्यालय  भेजने का निर्देश दिए हैं ।
उनके जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने के समर्थकों ने प्रसन्नता जाहिर की ।सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राकेश तिवारी जिला प्रवक्ता विजय यादव अरविंद तिवारी  हर्ष यादव राज कुमार यादव उदय राज यादव ने खुशी जाहिर करते हुए सपा नेतृत्व  का आभार व्यक्त किया।

Saturday, January 30, 2021

किसान आंदोलन के समर्थन में राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के बेलसर बाजार पर मानव श्रृंखला बनाई

पटेढ़ी बेलसर(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स।किसान आंदोलन के समर्थन में राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के बेलसर बाजार पर मानव श्रृंखला बनाई। पूर्व मंत्री व राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष वृशिण पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाई। हालांकि,मानव श्रृंखला बेलसर के अलावे प्रखंड के अन्य जगहों पर दिखाई नही दी। मौना-सरैया मुख्य मार्ग के बेलसर बाजार पर कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे साढ़े 12 बजे तक आधे घन्टे तक सड़को पर खड़े होकर तीन कृषि कानून को वापस लेने,एम एस पी को कानूनी दर्जा देने समेत चार सूत्री मांगों  के लिये कतार बद्ध श्रृंखला बनाई। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि लोकतंत्र व देश बचाने के लिये यह मानव श्रृंखला सफल रहा। इसमें काफी तादाद में आम जनों की भागीदारी थी। लोगो ने केंद्र व राज्य सरकार के नीतियों के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई हैं. इस मौके पर राजद नेता आशीष पटेल उर्फ शेर सिंह,प्रखंड अध्यक्ष शिवदयाल सहनी, रामहरे पासवान,रविरंजन पटेल,रामयोध्या राय,रमाकांत राय, अनिल सिंह,राजेश्वर पटेल आदि शामिल थे।

अख्तियारपुर सेहान स्थित नवनिर्मित बाबा योगी स्थान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ की भव्य कलशयात्रा शनिवार को निकली गई

चेहराकलां(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स।अख्तियारपुर सेहान स्थित नवनिर्मित बाबा योगी स्थान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ की भव्य कलशयात्रा शनिवार को निकाली गई. ग्रमीण सहयोग से की जा रही उक्त कार्यक्रम की कलशयात्रा में करीब 501 श्रद्धालु महिलाएं शामिल हुए. महिलाएं यज्ञस्थल जुटकर गाजे- बाजे के साथ भक्तिमय महौल में माथे पर कलश लेकर अबाबकरपुर, शेरपुरजलाल गांव का भ्रमण करते कटहरा चौक स्थित पोखर पहुंची। वहां से जलभरी करके कटहरा हिदायतपुर कटहरा, चपैठ , चकौलिया गांव होते हुए ऐतिहासिक श्रीविष्णु मंदिर सेहान पहुंची. जहां से मंदिर की परिक्रमा करने बाद यज्ञस्थल पहुंची. जहां कलशस्थापना की गई. कलश यात्रा में यज्ञ कमिटी के महेश साह, विगन साह, राजीव कुमार यादव के अलावे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा, सुमित कुमार प्रभू, मनीष कुमार यादव, राजीव रंजन, रंधीर कुमार राय सहित सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा के लिये जारी हुआ जिला पदाधिकारी का फरमान

सहरसा (ब्यूरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स। किसी भी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाये जाने पर परीक्षा आयोजन में संलग्न संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कदाचार मुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा संपन्न कराने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार अथवा नकल करते हुए पाए जायें तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं। आज प्रेक्षागृह के सभागार में 01 फरवरी 2021 से आरंभ हो रहे इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त ब्रीफींग में सभी केन्द्राधीक्षकों, स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य सभी संबंधितों को जिलाधिकारी कौशल कुमार उक्त निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 01 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक सहरसा जिले के 19 केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा आयोजित है। कदाचार मुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुए हैं। पूर्व वर्षां में जो दिशा निर्देश एवं मानक निर्धारित है वह इस वर्ष भी लागू होंगे, उसका अक्षरशः पालन करें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को 45 मिनट पूर्व से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी एवं परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पहले प्रवेश रोक दी जाएगी। इसमें किसी प्रकार की छुट नही होगी। फ्रीसकिंग काफी महत्वपूर्ण है। कड़ाई से फ्रीसकिंग की जाय। केवल केन्द्राधीक्षक को मोबाइल रखने की अनुमति होगी। अन्य किसी भी प्रतिनियुक्त वीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अन्य परीक्षा में संलग्न पदाधिकारी/कर्मी को मोबाईल रखने की अनुमति नहीं है। द्वितीय स्तर की फ्रीसकिंग परीक्षा कक्ष में वीक्षक द्वारा की जाएगी एवं उनके द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जूता, मोजा पहनकर आने पर रोक है केवल चप्पल पहनकर आने की अनुमति होगी। केन्द्र परिसर में मीडिया कर्मी सहित किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सभी आवश्यक व्यवथाएं यथा-पी.ए.सिस्टम, पर्याप्त रोशनी, वीडियोग्राफी, पेयजल आदि की व्यवस्था सभी केन्द्राधीक्षक ससमय सुनिष्चित कराएंगे। पूर्व में आप सभी ने विभिन्न परीक्षाओ को  बेहतर तरीके से सम्पन्न कराया हैं। उम्मीद है की इस परीक्षा को भी आप सभी पूरे पारदर्शिता, सतर्कता, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त रूप में सम्पन्न कराएंगे।                                     जॉइंट   ब्रीफींग के अवसर पर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप में परीक्षा का आयोजन सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। विगत चार वर्षों से परीक्षा आयोजन सफलता पूर्वक कराया जा रहा है। उम्मीद है आप सभी सतर्क रहकर दिशा निर्देशो का अक्षरश पालन करेंगे तो कहीं कोई समस्या नहीं होगी। आगे उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र परिसर के अंदर कोई भी मीडिया कर्मी सहित किसी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न रहे। यदि कोई अनाधिकृत व्यक्ति परिसर में पाया जाता है तो उसकी पूरी जवाबदेही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की होगी एवं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।                                                           उल्लेखनीय है कि 01 फरवरी 2021 से इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2021 दो पालियों यथा 9ः30 पूर्वाह्न से 12ः45 अपराह्न प्रथम पाली एवं 01ः45 अपराह्न से 5ः00 अपराह्न तक द्वितीय पाली में 13 फरवरी 2021 तक आयोजित होगी। जिलान्तर्गत सदर अनुमंडल क्षेत्र में 17 एवं सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में 02 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयेजित की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर समाहर्ता, सहरसा ने सफल परीक्षा आयोजन के संदर्भ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्राप्त दिश निर्देशो से सभी को अवगत कराया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। भारत सरकार और बिहार सरकार के गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशो का परिक्षार्थियों सहित परिक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों/शिक्षकेतर/गैर शिक्षकेतर कर्मियों को अनुपालन का निर्देश दिये गये हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, पदाधिकारियों एवं कर्मी मास्क लगाकर तथा हाथ को सेनिटाइ…

भारतीय जनता पार्टी की चेहराकलां प्रखंड कमेटी की सराय अफजल स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के परिसर में कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

चेहराकलां(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।भारतीय जनता पार्टी की चेहराकलां प्रखंड कमेटी की सराय अफजल स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के परिसर में कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा तथा संचालन महामंत्री जयंत पासवान ने की. बैठक को संबोधित करते हुये प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि मानाने पर विशेष चर्चा कर आगामी कार्यो के बारे में एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ हीं कोरोना बचाव वैक्सीन के बारे मे विपक्ष द्वारा चलाये जा रहे अफवाह को खत्म करने का निर्देश दिया. जबकि डॉ. हरेकृष्ण ठाकुर ने अपने सम्बोधन मे पार्टी के अनुशासन एवं मजबूती के बारे मे चर्चा की. कार्यक्रम में जिला मंत्री राहुल कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौशन प्रताप, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश प्रसाद साह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद आजाद, सतीश चंद्र पाल, विजय मेहता, प्रखंड मंत्री पंकज केशरी, अभिषेक मिश्रा, अरविंद जायसवाल, अवधेश भगत, बैद्दनाथ कुशवाहा, मो. फकरुद्दीन, मंडल प्रवक्ता पवन चौरसिया, मुरारी निराला, निलाम देवी, उषा देवी, नूतन देवी, पूनम कुमारी, जमादर राय, अमित यादव, मानोज कुशवाहा, सकलदीप राय, राजेश पासवान, रामलगन महतो सहित सभी शक्तिकेन्द्र प्रमुख एवं अन्य लोग शामिल हुए.

तृणमूल युथ ने बराकर में निकली रैली

बराकर : कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा बराकर के हनुमान चढ़ाई से केन्द्र सरकार के किसान विरोधी व कई मुद्दों के विरोध मे एक विशाल जुलूस निकाला गया ।इस संबंध मे बताया जाता है की केन्द्र की भाजपा सरकार की कृषि बिल,बढ़ती महंगाई तथा सरकारी बड़े उधोगों के निजी करण करने के विरोध मे कुल्टी ब्लाक युवा कांग्रेस द्वारा शहर के हनुमान चढ़ाई से तृणमूल के कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व मे जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस मे कुल्टी विधानसभा के कई वार्डो के लोग व महिलाए भारी संख्या मे टीएमसी का झंडा व तख्ती लिए चल रहे थे। जुलूस हनुमान चढ़ाई से आरंभ होकर बेगुनिया मोड़ होते हुए बराकर स्टेशन पहुचा। इस अवसर पर कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा आगामी 21 फरवरी को नियामतपुर से टीएमसी पार्टी द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जो इससे भी बड़ी रैली होगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या मे टीएमसी पार्टी के लोग उपस्थित रहेंगे अतः उस रैली मे पार्टी के सभी सदस्यों की उपस्थिति काफी महत्वपूर्ण है ।उन्होंने आगे कहा कि हम लोग कभी अपनी ताकत एक साथ नही दिखाते है हम अपनी ताकत धीरे धीरे दिखाते है यह रैली तो कुछ भी नही आस पास के इलाके मे ओर भी कई रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा, कुल्टी ब्लाक तृणमूल युवा अध्यक्ष सुभाशीष मुखर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के प्रति जो नीति अपना रही है इसके विरोध में आज हम तृणमूल युवा कांग्रेस यह विशाल रैली का आयोजन किया। मौक पर वरिष्ठ नेता सुबोल चक्रवर्ती, पप्पू सिंह, जतीन गुप्ता, सुब्रतो भादुडी, कुल्टी ब्लाक एससी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीनानाथ दास पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव, अभिषेक सिंह ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य उपस्थित थे।

बांकनेर शक्ति माता मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार


कासगंज। जनपद कासगंज के गांव वांकनेर में शक्ति माता के मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया आपको बताते चलें हर साल की भांति इस वर्ष भी बांकनेर गांव में विशाल भंडारे का आयोजन संजीव सिसोदिया नेशनल टॉकीज वालों के नेतृत्व में किया गया जिसमें गांव के वासियों ने पूर्णरूपेण सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन चंद्र बोस के द्वारा किया गया।