Sunday, January 31, 2021

सीतापुर में कार्यरत शिक्षिका को मनचलों द्वारा दुष्कर्म के प्रयास के संबंध में शिक्षक संघ ने महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गोदला मऊ ब्लाक में तैनात शिक्षिका  के साथ स्कूल से लौटते समय दुष्कर्म के प्रयास की घटना को लेकर महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन भेजा है। वही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने शिक्षिका के साथ हुई घटना पर गहरा रोष जताया व आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। विद्यालय बंद करके शिक्षिका घर जा रही थी कि पहले से घात लगाए बैठे दो मनचले उसे खींचते हुए गन्ने के खेत में ले गए और दुष्कर्म का प्रयास किया।  चीख-पुकार सुनकर सहयोगी शिक्षकों द्वारा शिक्षिका की जान बचाई गई।  एक आरोपी को मौके से फरार हो गया और एक मनचले को अध्यापकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने  महानिदेशक स्कूली शिक्षा लखनऊ को ज्ञापन भेजकर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।  शिक्षक संघ का कहना है  3 दिन बीत जाने के बाद कोई भी शिक्षा अधिकारी शिक्षिका का हाल-चाल लेने नहीं आया और ना ही फोन किया।  वर्तमान में शिक्षिका बहुत ही दुखद एवं भयभीत है पुनः उस विद्यालय में जाने मे असुरक्षित महसूस कर रही है। महानिदेशक से सिधौली ब्लाक के समीप उनके स्थानांतरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को सक्षम आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया है। शिक्षक संघ ने बताया की सर्दी के मौसम में दिन छोटा होने के कारण जल्दी सूर्यास्त हो जाता है ।सर्दियों में विद्यालयों का समय 10:00 बजे से 2:00 बजे तक करने की मांग की है जिससे शिक्षिकाएं सुरक्षित घर लौट सकें।


No comments:

Post a Comment