संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी तहसील क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में उप जिलाधिकारी तिलोई श्री सुनील कुमार त्रिवेदी हुए सख्त , थाना मोहनगंज क्षेत्र , के तिलोई , रास्तामऊ , मोहनगंज में निर्धारित दिन व समय की अहवेलना करने के मामले में 10 दुकानों को किया 30 जून तक के लिए सीज,15 वाहनों का हुआ चालान , बगैर मास्क के चलने वाले 25 लोगो पर की गई जुर्माने की कार्यवाही , रास्ते मे रुक रुक कर एसडीएम ने मास्क लगाने को किया प्रेरित , उक्त कार्यवाही से दुकानदारो में मचा हड़कंप! एसडीएम व प्राभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव की संयुक्त टीम पुलिस दल बल के साथ पूरा दिन नियमों का पाठ पढ़ाते रहें न मानने वाले दोषियों को दण्डित करते रहें ।
Thursday, June 4, 2020
लॉकडाउन में सीएससी संचालकों ने डिजिटल वाॅरियर बन की लोगों की मदद
हमीरपुर। कोरोना जैसी घातक महामारी से बचाव के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) ने डिजिटल योद्धा का काम किया। लॉकडाउन के चलते सरकार ने जो भी आर्थिक मदद जनता के खातों में भेजी उसे आमजन तक पहुंचाने में सबसे आगे सीएससी के यही योद्धा रहे। इतना ही नहीं इन योद्धाओं ने लाॅकडाउन केे वक्त और भी तमाम सारी सुविधाएं सुदूर ग्रामीण इलाकों में लोगों तक पहुंचा कर उनकी मुश्किलें करने का प्रयास किया है।
कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन किए जाने के बाद सरकार द्वारा खातों में भेजी गई आर्थिक मदद डीजी-पे के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों द्वारा लोगों को उपलब्ध कराई गई। इतना ही नहीं बैंक जाने में असमर्थ बुजुर्गों व असहाय लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों ने उनके घर पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन अवधि में डीजी-पे के माध्यम से लगभग 5 करोड़ रुपए का भुगतान गरीबों को किया गया। जिला प्रबंधक ने बताया कि कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने में सबसे अहम भूमिका भी कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों ने निभाई। सुदूर ग्रामीण इलाकों में लोगों के घर-घर जाकर मास्क बांटे और उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से बीमार व्यक्ति को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराना हो या फिर उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि लोगों तक पहुंचानी हो, सीएससी के ये डिजिटल योद्धा हर मोर्चे पर हर वक्त डटे रहे।
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया मे भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम
दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-शहर के राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के लिए बुधवार को 706 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। सुबह से ही काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों की भीड़ रही। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन धड़ाम साबित हुआ। अव्यवस्था पूरी तरह हावी रही। दूर-दराज से आए अभ्यर्थियों को परेशानी हुई।अमरोहा जिले के लिए 706 शिक्षकों के पद आवंटित हुए हैं। उक्त पदों पर काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुधवार सुबह राजकीय इंटर कालेज अमरोहा में बुलाया गया। काउंसलिंग के लिए पांच काउंटर बनाए गए। बावजूद इसके काउंटरों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ रही। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आया। काउंटरों पर भीड़ का आलम रहा। अव्यवस्थाएं हावी रहीं। दूर-दूराज से आए अभ्यर्थियों के बैठने तक का इंतजाम नहीं किया गया। अभ्यर्थियों को इधर-उधर भटकना पड़ा। मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर आदि दूर स्थानों से पहुंचे अभ्यर्थी गर्मी और अव्यवस्था के बीच परेशान नजर आए।काउंसलिंग में ये रहे शामिल अमरोहा। बीईओ राकेश गौड़, मुकेश कुमार, अमरेश सिंह, डीसी मदनपाल सिंह, मनोज कुमार पटल प्रभारी व बीएसए गौतम प्रसाद पर्यवेक्षक के रूप में काउंसलिंग स्थल पर तैनात रहे।बच्चों को साथ लेकर पहुंची महिला अभ्यर्थी अमरोहा। काउंसलिंग में अभ्यर्थी महिलाएं अपने छोटे बच्चों को भी साथ लेकर पहुंची। गर्मी से बच्चों का भी बुरा हाल रहा। महिलाएं कभी बच्चों को संभालती तो कभी काउंसलिंग के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करतीं। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। काउंसलिंग स्थल के बाहर लगा वाहनों का जमावड़ा अमरोहा। शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के लिए राजकीय इंटर कालेज के बाहर वाहनों की भीड़ रही। मिनी स्टेडियम में काफी संख्या में वाहन खड़े रहे। गांधी मूर्ति से लेकर आजाद रोड तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आजाद रोड पर जाम की स्थिति बनी रही।
एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र प्रयागराज ने बिजली विभाग का किया पर्दाफाश
दैनिक अयोध्या टाइम्स
एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र प्रयागराज के संज्ञान में भवानीपुर पाल बस्ती के विद्युत कनेक्शन 1 किलो वाट के कनेक्शन धारी उपभोक्ता गण दिनांक 3 जून 2020 को जानकारी दिए की डेढ़ वर्ष पहले नई लाइट बनाई गयी थी जहां पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बैठाया गया था जिसमें लगभग 15 कनेक्शन धारी हैं। 1 सप्ताह तक लाइट मिली थी उसके बाद लाइट गड़बड़ हो गई जिसकी जानकारी कनेक्शन धारकों ने जे0ई0 देवघाट दीपेश गुप्ता तथा संविदा लाइनमैन ताहिर मोहम्मद फिटर बड़ोखर ने कनेक्शन धारियों से एक बार 2500 रुपया लिया गया एक बार ₹3000 रुपया लिया गया और एक बार ₹2000 रुपया लिया गया उसके बाद भी लाइट दुरुस्त नहीं की गई जब कनेक्शन धारक फिर से जे0ई0दीपेश गुप्ता तथा संविदा लाइनमैन ताहिर मोहम्मद से मुलाकात किये तब यह कहा जा रहा है कि ₹5000 खर्चा और देना होगा क्योंकि आगे भी खर्चा देना पड़ता है एसडीओ कोरांव, एक्सियन मेजा को भी खर्चा देना होता है जब तक पैसे नहीं मिलेंगे लाइट नहीं दुरुस्त की जाएगी। कनेक्शन धारी बिल्कुल हताश हो चुके हैं आपस में पैसे चंदे लगाकर तीन बार दिए अबकी बार वह लोग पैसे देने में असमर्थ है। एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कनेक्शन धारियों को आश्वासन दिये कि बहुत जल्द लाइट दुरुस्त करवा दी जाएगी तथा ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही विभागीय कार्यवाही भी करवाई जाएगी।