Friday, June 5, 2020

बंगाली गरीब बस्ती मे राशन वितरण करते हुए : मामून शाह खां 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद समाजसेवी कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को शुगर राधा रोड पर बैंगली ग़रीब बस्ती मे कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सय्यद फैसल हसन ने जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। इस दौरान 65 लोगों को राहत सामग्री के पैकेट वितरित किए।लॉकडाउन से जिले के गरीब व असहाय परिवारों की सहायता के लिए समाज सेवी आगे आ रहे हैं। ये अपने अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहे हैं। मिलकर जरूरत मन्द परिवारों की मदद के लिए आगे आए। कहा कि रोज दिन कमा कर खाने वाले का दुख दर्द वे लोग समझ सकते है। कोई भी परिवार भूखा ना सोये, इस सोच के साथ वे लोग अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहें है,

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां ने कहा कि लॉकडाउन से जिले के गरीब व असहाय यतीम परिवारों की सहायता के लिए समाज सेवी आगे आ रहे हैं। ये अपने अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहे हैं। मिलकर जरूरत मन्द परिवारों की मदद के लिए आगे आए। कहा कि रोज दिन कमा कर खाने वाले का दुख दर्द वे लोग समझ सकते है। कोई भी परिवार भूखा ना सोये, इस सोच के साथ वे लोग अपने स्तर से गरीबों की मदद कर रहें है।इस मौके पर आमिर कुरैशी,रेहमान अली,इरफान मंसूरी आदि रहे।

Thursday, June 4, 2020

" थाना हलिया पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता बरामद ,अभियुक्त गिरफ्तार "




मिर्ज़ापुर दिनांक 02.06.2020 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में  नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार राम मय हमराह का0 विनोद कुमार यादव, का0 नरेन्द्र देव यादव व म0का0 सोनी निगम द्वारा मु0अ0सं0-104/2020 धारा 363,366 भा0द0वि0 व 3(2)(5) एस0सी0,एस0टी0 एक्ट की अपहृता की तलाश व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर मुकदमा उपरोक्त की अपहृता व अभियुक्त को मवई कला तिराहा पंचशील डिग्री कालेज के पास से आज दिनांक 03.06.2020 समय 08.00 बजे अपहृता को बरामद कर वाछिंत अभियुक्त अशोक पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय निवासी विमौरी थाना हलिया मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । ब्यूरो रिपोर्ट।


 

 



 

दुरौंधा ग्राम पंचायत प्रधान वीरपाल सिंह एवं सभी ग्रामवासी जन के द्वारा मंगलवार को प्रसाद वितरण किया गया






ब्लॉक रिपोर्ट:-मनमोहन सिंह

उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले जगह जगह भक्तो द्वारा किया भंडारा दुरौंधा गाँव मे सभी सहयोगियों के साथ मिलकर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सरकार के निर्देशों का पुर्णतयः पालन किया गया

गांव के बहुत से लोगो का सहयोग मिला प्रसाद वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया और प्रसाद वितरण  घर घर किया गया जिसमें राम कैलाश गुप्ता सर्वजीत गुप्ता कुलदीप सिंह सत्य प्रकाश गुप्ता आदि लोगो के द्वारा घर घर जाकर प्रसाद वितरण किया गया गांव के अलावा मल्हौली बक्तौरीपुरवा और अगल बगल के सभी गांव में श्री हनुमान स्वामी बाबा का प्रसाद का वितरण किया गया गाव के लोगो में काफी उत्साह का माहौल दिखने को मिला ग्राम प्रधान एवम् ग्रामवासियों के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया  सभी लोगो ने इसमें ज्यादा से ज्यादा योगदान दिया  कोरॉना वायरस के चलते लोगो को घर घर जाकर प्रसाद वितरण किया गया


 

 



 



केसरिया हिन्दू वाहिनी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी बने सुधीर कुमार




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी सैनिक प्रकोष्ठ की तैयारी में जुटे बाराबंकी के भगवा शेर कहे जाने वाले सुधीर  कुमार  आज केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी वैभव मिश्रा केसरिया परिवार के संस्थापक हिन्दू रत्न श्री अतुल मिश्रा जी के अनमोदन से बाराबंकी के हैदरगढ़ तहसील के सिद्धोर ब्लॉक ग्राम सभा उस्मानपुर के रहने वाले सुधीर कुमार को केसरिया हिन्दू वाहिनी सैनिक प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी न्यूक्ति किया गया जिसकी सूचना केसरिया परिवार के सदस्यों को मिलते ही सुधीर कुमार जी को सभी ने  फोन करके बधाई देने का सिलसिला जारी रहा हमारे संवाददाता से प्रदेश प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मै CRPF का जवान हूँ मै भारत देश की मिट्टी को अपने मस्तक पर लगता हूँ इस मात्र भूमि में न जाने कितने हमारे सैनिक शहीद हुए आज मै उन्ही के सपने को साकार करने के लिए देश की सुरछा में तैनात हूँ मै  बचपन से ही हिन्दू विचारधारा के पुजारी रहे है हमे गर्व है कि हमे देश की रछा करने का सौभाग्य मिला है मय केसरिया हिन्दू वाहिनी के समस्त रास्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ जो मुझे उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी दी है व हमे समाज व प्रदेश के लिए हिन्दू धर्म के लिए बेहतर करंव का मौका दिया मय केसरिया परिवार का सदैव आभारी हूँ जय हिन्दू सनातन धर्म जय हिन्दू राष्ट्र जय केसरिया।।