Friday, June 5, 2020

दो पक्षों में हुई मारपीट, कई गंभीर रूप से घायल




संवाददाता अर्जुन कुमार गुप्ता

जैदपुर बाराबंकी - जैदपुर थाना क्षेत्र के मोतीलाल पुरवा में नाली बनाने के लिए दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और जम कर चले लाठी डंडे । एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जम कर बरसाए लाठी डंडे हुए लहूलुहान । पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि विपक्षी का घर ऊंचाई होने के कारण पानी घर में जा रहा था। जिसको मना करने पर विपक्षी ने पीड़ित पर हमला बोल दिया और लाठी और डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया पीड़ित ने थाना जैदपुर में तहरीर देकर दबंगों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।


 

 



 

जैदपुर थाना प्रभारी को फूलमाला पहनाकर की विदाई




संवाददाता अर्जुन कुमार गुप्ता

बाराबंकी -  इन दिनों चर्चित में रहा कस्बा जैदपुर पर लग रहे आरोप के बाद पुलिस अधीक्षक का चला तबादला एक्सप्रेस। जिसमे कई प्रभारियों का फेरबदल किया गया। कोतवाली जैदपुर प्रभारी अमरेश सिंह बघेल व अतिरिक्त प्रभारी धनन्जय सिंह का हुआ तबादला। बृहस्पतिवार को थाने में मौजूद दरोगा व कांस्टेबलों ने फूल माला पहनाकर विदा किया। तो वही सफदरगंज के थाना जैदपुर के नए प्रभारी के रूप में आये संदीप राय का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सफदरगंज में थाना प्रभारी के रूप में रहे संदीप राय से  क्षेत्र की जनता का अच्छा लगाव रहा है। अपने कार्यो में कुशल नेतृत्व के रूप में जाने जाते है। नवागत थाना प्रभारी संदीप राय ने कहा कि पुलिस जनता की मित्र है। इसी बिंदु पर हम सभी कार्य कर रहे है।


 

 



 

नगर पंचायत अंतू के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की निगरानी में की गयी अनूठी पहल




अंतू, प्रतापगढ़ l नगर पंचायत अंतू में वार्ड नंबर एक नेवढ़िया में चौपाल लगवाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रदेश से आये हुए प्रवासी मजदूर जिनके लक्षण सामान्य होने पर होम क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण कर रहे है, ऐसे व्यक्तियों के स्पष्ट जांच हेतु जिले से मेडिकल की टीम बुलाकर उनके सैम्पल लिए जा रहे है जिसे परिक्षण हेतु भेजा जायेगा ताकि बाहर से आये हुए व्यक्तियों में कोविड-19 के संक्रमण की स्पष्ट जांच हो सके और नगर पंचायत अंतू में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। अध्यक्ष जी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिससे अंतू को कोविड-19 महामारी से बचाया जा सके एवं नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए l इस दौरान सम्बंधित वार्ड के सभासद प्रतिनिधि विनोद कुमार, संतलाल गुप्ता, नफीस अहमद, श्याम लाल वर्मा, अंतू थाना एसओ आदि लोग उपस्थित रहे।।


 




 

दहेज लोभियों की हैवानियत से बची एक नव विवाहिता




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ :- जहां एक तरफ केंद्र एंव राज्य सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है और उसके लिए कड़े कानून भी बना रही है लेकिन इसके बावजूद भी लखनऊ में थाना नाका अंतर्गत बसीरत गंज के रहने वाले इरफान, सानू, फैजान, सलमान आदि ससुरालियों ने एक नवविवाहिता लड़की आइशा को सरेआम बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया वो आइशा को जान से मारने की हद तक पीटते जा रहे थे। ए सी पी के हस्तक्षेप के बाद नाका थाने में इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई फिर लड़की को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया ।

  

लड़की का मायका राधा ग्राम बरफ खाना थाना ठाकुरगंज का है उनके परिवार जनों का कहना है की  आईशा के ससुराल वाले उसको दहेज को लेकर आए दिन ताने मारा करते थे फिर बाद में उससे लड़ाई पे उतारू हो गए और बहुत ही बेरहमी से उसे मारा और जान से मारने की कोशिश की।अपने ऊपर हुए इस अत्याचार की तहरीर पीड़िता ने नाका थाना में दी लेकिन थाने में उसकी कोई  सुनवाई नहीं की गई । मामला शोसल मीडिया में वायरल होने के बाद सीओ के हस्तक्षेप पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया अब उम्मीद है कि शायद इस विवाहित को न्याय मिल जाएगा और दोषी बक्शे नही जाएंगे क्योंकि दहेज के लोभी  नीचता की सारी हदें कई बार पार कर चुके हैं।