पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ :- जहां एक तरफ केंद्र एंव राज्य सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है और उसके लिए कड़े कानून भी बना रही है लेकिन इसके बावजूद भी लखनऊ में थाना नाका अंतर्गत बसीरत गंज के रहने वाले इरफान, सानू, फैजान, सलमान आदि ससुरालियों ने एक नवविवाहिता लड़की आइशा को सरेआम बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया वो आइशा को जान से मारने की हद तक पीटते जा रहे थे। ए सी पी के हस्तक्षेप के बाद नाका थाने में इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई फिर लड़की को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया ।
लड़की का मायका राधा ग्राम बरफ खाना थाना ठाकुरगंज का है उनके परिवार जनों का कहना है की आईशा के ससुराल वाले उसको दहेज को लेकर आए दिन ताने मारा करते थे फिर बाद में उससे लड़ाई पे उतारू हो गए और बहुत ही बेरहमी से उसे मारा और जान से मारने की कोशिश की।अपने ऊपर हुए इस अत्याचार की तहरीर पीड़िता ने नाका थाना में दी लेकिन थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई । मामला शोसल मीडिया में वायरल होने के बाद सीओ के हस्तक्षेप पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया अब उम्मीद है कि शायद इस विवाहित को न्याय मिल जाएगा और दोषी बक्शे नही जाएंगे क्योंकि दहेज के लोभी नीचता की सारी हदें कई बार पार कर चुके हैं।