Saturday, June 6, 2020

फरीदपुर मैं खबर का असर पड़ा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापा

अयोध्या टाइम्स मंडल प्रभारी एसके जलजला बरेली यूपी


बरेली तहसील फरीदपुर मैं खबर का असर पड़ा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापा कई दुकानदारों पर की गई कार्रवाई इलेक्ट्रिक कांटो पर भी गड़बड़ी पाई गई और सरकारी गला भी प्राइवेट दुकानों पर मिला जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और एसडीम फरीदपुर भी अब अपना ठंडा सख्त करते शहर में दुकानदारों के साथ भी अब नरमी की जगह गर्मी दिखाकर हॉटस्पॉट क्षेत्र में  जो बलिया लगी हैं उन्हें हटाकर दुकानदारी कर रहे हैं अब उन दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और एक दुकान भी अगर नियम के अनुसार खुली पाई गई तो उस पर ₹50000 से कम का कोई जुर्माना नहीं पड़ेगा और 2 महीने की सजा भी भूल ही जाएगी इसलिए यह दुकानदार भी डर की वजह से दुकानें नहीं खेलेंगे और यह जो दुकानदार अपनी दुकान के आगे बैठकर ग्राहक आता है तो ताला खोल के गिरा को अंदर ले जाती हैं और उसे सामान बेच देते हैं बाहर एक ताला लगा रहता है जिससे पता चले कि दुकान बंद है


कोरोना के कारण बढ़ रही करूणा

अयोध्या टाइम्स मंडल प्रभारी एसके जलजला बरेली यूपी
बरेली जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बरेली जिले में थोड़ी सी डिटेल थी उसका नतीजा यह निकल रहा है के बरेली जिले में आज दिन करो ना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और करो ना किसी भी तरीके से नहीं भाग रहा है जिसके कारण करुणा संक्रमित बढ़ता जा रहा है और लोग इस बीमारी से परेशान हो रहे हैं इसलिए जिला अधिकारी को चाहिए के बाजारों को बंद ना करके हिना को 5 घंटे खोलने का आदेश जारी करें और सोशल डिस्टेंस बनाने की कृपा करें और जो व्यक्ति सोशल डिस्टेंस नहीं बना रहा है उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करके उसे जेल भेजा जाए और उस पर लगभग ₹50000 तक का जुर्माना करा जाए और सड़क पर घूमने वाले व्यक्तियों के ऊपर भी शिकंजा कसा जाए ताकि वह लोग बेवफा तू सड़कों पर घूमे और मुंह पर मार्क्स लगाएं जो व्यक्ति मुंह पर नहीं लगाए उस पर ₹500 का जुर्माना डाल दिया जाए


जनपद स्तर पर गठित कमेटी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- शिक्षण सत्र में जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मानक के अनुरूप ड्रेस उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन द्वारा ड्रेस की गुणवत्ता के निर्धारण के लिए जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराएं तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि ड्रेस तैयार कराए जाने के दौरान स्वयं सहायता समूहों की अधिक से अधिक सहभागिता होनी चाहिए।  इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मीकान्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, परियोजना निदेशक मोती लाल व्यास सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

05 किग्रा0 डोडा चूर्ण अफीम नाजायज के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- थाना गंज पुलिस द्वारा आसिफ इलाही पुत्र रेहान इलाही निवासी मौ0 घेर मर्दान खाॅ थाना कोतवाली, रामपुर को भुर्जी की मढैया से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 05 किग्रा0 डोडा चूर्ण अफीम नाजायज बरामद हुआ। इस संबंध में थाना गंज पर मुकदमा अपराध संख्या-192/20 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।