Sunday, June 7, 2020

मा. सांसद जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-स्वरोजगार संगम- अमेठी (e-SS) का किया शुभारंभ

जनपद अमेठी को "आत्मनिर्भर अमेठी" बनाने हेतु 21000 लाभार्थियों को 150 करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य।

06 जून 2020 तक 6500 लाभार्थियों को 35.87 करोड़ का ऋण वितरित।

आज शुभारंभ के अवसर पर एनआईसी में डीएम व सीडीओ ने लाभार्थियों को सौपें प्रतीकात्मक चेक।

अमेठी 06 जून 2020, आज अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित  ई-स्वरोजगार संगम-अमेठी (e-SS) का मा. केंद्रीय मंत्री/सांसद श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया। इस योजना अंतर्गत जनपद अमेठी को "आत्मनिर्भर अमेठी" बनाने के उद्देश्य से 21000 लाभार्थियों को 150 करोड़ रूपए का ऋण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके क्रम में 6 जून 2020 तक कुल 6500 लाभार्थियों को 35.87 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। आज शुभारंभ के अवसर पर एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने 11 लाभार्थियों को 01 करोड़ 12 लाख 9 हजार रुपये ऋण का प्रतीकात्मक चेक सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने बैकर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने मानवता और समाज के लिए अभूतपूर्व संकट खड़ा किया है, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए 25 मार्च 2020 से 4 फेस में लाकडाउन की घोषणा किया। पिछले कुछ महीनों में जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आर्थिक गतिविधियां न्यूनतम रही। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए और आम जनमानस को आर्थिक सहायता देने के लिए भारत सरकार ने विभिन्न कदम उठाए, मा. सांसद जी ने कहा  की जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सभी बैंक नए उद्यमियों को और किसानों की नकदी की कमी को ऋण के माध्यम से पूरा करें। e-SS अमेठी का मुख्य ध्येय *"वोकल फॉर लोकल"* के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाना है, साथ ही मा. सांसद जी ने  बैंकों को सलाह दिया कि भारत सरकार द्वारा जारी सुरक्षा के सभी निर्देशों का अनुपालन करें, e-SS अमेठी ऋण की सुविधा देने के साथ ही  व्यक्तियों,  किसानों, रेहड़ी, पटरी वालों और उद्यमियों को ऋण सुविधा का प्रस्ताव भी देगा और उन्हें इस संबंध में जागरूक करेगा। जिससे माननीय प्रधानमंत्री जी का आत्मानिर्भर भारत बनाने का सपना पूरा किया जा सके। इस दौरान उक्त के अतिरिक्त अन्मय कुमार मिश्रा क्षेत्रीय प्रमुख रायबरेली, डॉ. रामजस यादव मुख्य महाप्रबंधक/संयोजक एसएलबीसी उत्तर प्रदेश, विमल कुमार गुप्ता एलडीएम अमेठी, विनय शर्मा एलडीएम रायबरेली, रवि प्रकाश मिश्रा क्षेत्रीय व्यवसाय प्रमुख एवं बैंकों के जिला समन्वयक सहित लाभार्थीगण मौजूद रहे।

 

 

आज 6 जून 2020 राष्ट्रीय महासचिव माननीय प्रियंका जी और प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशन में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी 

आगरा | आज दिन शनिवार को  महारसोई का प्रारंभ किया गया और गरीब श्रमिक लोगों को भोजन की  पैकेट आईएसबीटी बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर , खंदारी चौराहा पर वितरण किया गया।

जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने बताया की सेवा भाव रुकेगा नहीं। जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी दोनों मिलकर श्रमिक मजदूरों और गरीबों की मदद करती रहेगी उन्होंने कहा के कांग्रेश का सिपाही मजदूरों का भाई इस नारे को साकार किया जाएगा और हम सब में है लल्लू अजय इसका एहसास शासन और प्रशासन को कराया जाएगा आज प्रदेश में बहुत ही दयनीय स्थिति है किसान युवा और मजदूर रो रहा है भूखों मर रहा है सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है

 जिलाध्यक्ष ने कहा के मनी प्रियंका गांधी जी ने हमारे प्रदेश की कमान संभाली है जब से हर जगह कांग्रेसका नाम दिखाई दे रहा है यह योगी और मोदी को अच्छा नहीं लग रहा इसलिए कांग्रेसियों पर मुकदमा और जेल जेलों की भय दिखाया जा रहा है कांग्रेसी जिलों से नहीं डरते हैं हम लोग इस प्रशासन को खत्म कर कर ही मानेंगे

शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा जनता अब भाजपा के जुमलों को समझ चुकी है और आशा भरी नजरों से कांग्रेश की ओर देख रही है 2022 का चुनाव भाजपा को सबक सिखाएंगे और कांग्रेस की सरकार बनाएंगे सेवा भाव रुकेगा नहीं जब तक हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी रिहा नहीं हो जाते है।

 *श्रीमती सुमन गोयल ने कहा कि यह अभियान 12जून 2020 तक जारी रहेगा - “सेवासत्यग्रह” *सेवा की होगी विजय, हम सबमें लल्लू अजय*

*कांग्रेस का सिपाही, मजदूर का भाई उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष- श्री अजय कुमार ‘लल्लू’ जी की गिरफ़्तारी को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है।*

*सांझा महा रसोई के बनाने और वितरण में मनोज दीक्षित जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू शहर अध्यक्ष सुमन गोयल अनवर सिद्धकी कपिल गौतम अरविंद डोनेरिया शाहिद अहमद सीएम पाराशर विष्णु शर्मा विराज जैन हेमंत चहार अतुल यादव शिल्पा दीक्षित माया माहौर राजकुमारी चौधरी नगीना चौधरी रवि जैन ताहिर सिद्दीकी संतोष दीक्षित  अशोक गुप्ता जगदीश लवानिया हरिओम दीक्षित आदि साथ रहे.

 


संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बाँध किया सरकार की संविदा नीतियों का विरोध

आगरा | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ पिछले कई वर्षों से सरकार के समक्ष संविदा मेडिकल डॉक्टर एवं अधिकारी की मांग उठाते चला आ रहा हैं । लेकिन किसी भी सरकार ने आज तक कोई भी सहायक कदम संविदा कर्मियों के लिए नहीं उठाया है आज पूरा देश कोविड-19 बीमारी से जूझ रहा है स्क्रीनिंग से लेकर आइसोलेशन ड्यूटी तक के कार्य संविदा कर्मियों द्वारा कराए जा रहे हैं संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि  संविदा में लगे पैरामेडिकल एवं डॉक्टरों द्वारा नियमित सरकारी अधिकारी की तरह कार्य किया जाता है । लेकिन सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की समानता नहीं दी जा रही है । जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि, हमारा यह विरोध प्रदर्शन का कार्य, नियमित रूप से अलग - अलग ढंग से किया जाएगा ।

विरोध प्रदर्शन में संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ,महामंत्री कपिल यादव, सौरव कुलश्रेष्ठ, डॉ आशा सिंह, डॉ मुकुंद ,डॉ महेंद्र परिहार , डॉ जूही हसन आदि संविदा स्वाथ्य कर्मी उपस्थित रहे ।


 

एसपी द्वारा जनपद रामपुर के देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई तथा मास्क भी वितरित किए गए

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का जनता द्वारा पालन किये जाने की स्थिति का जायजा लेने हेतु रामपुर जनपद के देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण व चैकिंग की गई। थाना बिलासपुर में मुख्य चैराहे पर एवं थाना केमरी में रामपुर तिराहे पर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की गई तथा बिना मास्क लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों तथा दो पहिया वाहन पर दो सवारी बैठाने वाले चालकों पर जुर्माना किया गया व मास्क वितरित किये गये और लोगों को सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया गया तथा पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा पुलिसकर्मियों को शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का प्रभावी रूप से पालन कराने हेतु कहा गया।