Sunday, February 7, 2021

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश में जिले के समस्त थानों क्षेत्रों में हुई कार्यवाही-

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महाराजगंज। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग- जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 147 वाहनों का चालान, 19 वाहनों से कुल 17100/-रूपया शमन शुल्क वसूल किया गया शमन शुल्क को नियमानुसार राजकीय कोष में जमा कराया गया।

*शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल- 11 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

*पैदल गश्त अभियान-* श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपद पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गश्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बा में स्थित चौराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। जिससे चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके ।

*अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-* पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी। कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है*

*थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त 1. परदेशी पुत्र राममिलन नि0 नगेशरपुर थाना फरेंदा जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 37/21 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

*विवेचनाओं का निस्तारण-* पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष के आधार पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए कुल-08 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया ।

*जनपद में 06/07-02-2021 को विभिन्न अपराधों में कुल- 12 अभियुक्तगणों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।* 

Saturday, February 6, 2021

बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया

बिदुपुर(वैशाली) संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स


बिदुपुर* प्रखण्ड क्षेत्र में चकठकसीं कुसियारी पंचायत के महेशवरपुर में मुखिया शिव नारायण राय के नेतृत्व में  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल एंड कोचिंग सेंटर खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमें पंचायत के विभिन्न स्कूल व कोचिंग सेंटर के बच्चों ने भाग लिया,इस दौरान दौड़ ,खो खो, मटका फोड़,रिजिनिग, जलेबी दौड़, चाॅकलेट दौड़, सेव दौड़, रिले दौड़, प्लेट दौड़, गणित दौड़, ट्रिपल दौड़, इत्यादि जैसे परंपरागत व स्थानीय खेल का आयोजन हुआ, प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में शिव नारायण राय मुखिया ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, वही मुखिया शिव नारायण राय ने बताया कि पंचायत के विभिन्न कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं को  छिपी हुई प्रतिभा को उभारने का काम किया गया है, कार्यक्रम का संचालन त्रिभुवन कुमार ने किया है वही मौके पर तेज नारायण राय एवं समस्त पंचायत वासी मौजूद थे।

द्वारे योजना के तहत बराकर के जरावदेवी में लगी अंतिम शिविर


बराकर : राज्य सरकार द्वारा आम लोगो के विभिन्न कार्यो को लेकर द्वारे योजना के तहत स्वास्थ्य से संबंधित स्वास्थ्य साथी कार्ड का आवेदन शनिवार को अंतिम दिन बेगुनिया के नाला पाड़ा स्थित श्रीमती जरावादेवी बालिका विद्यालय मे जमा लिया गया। इस दौरान पूर्व की उपेक्षा काफी कम लोगों की भीड़ थी । नगर निगम के वार्ड नंबर 67, 68 एवं 69 के लोगो को आवेदन जमा करने के लिए अलग अलग खिड़कियों की समुचित व्यवस्था किया गया था। इसके अलावे सभी खिड़कियों को बांस के घेरे से सुरक्षित किया गया था तथा लोगो के सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सीपीवीएफ के महिला तथा पुरूष जवानों के अलावे अधिकारी भी मौके पर तैनात थे। उक्त शिविर मे लोगो ने अपने अपने राशन कार्ड तथा बृद्धा पेंशन, सम्बंधी कागजात भी जमा किया।इस अवसर पर टीएमसी के वार्ड नं 69 पार्षद अजित बाउरी, दीना नाथ दास, मुस्लिम भई, पप्पू सिंह, पूर्व पार्षद सजल घोष, सुमिता घोष, जिला सचिव अभिषेक सिंह तथा हैप्पी सिंह सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी अपने कार्यकर्ताओं के आवेदन जमा करने तथा उनकी त्रुटियो को दूर करते नजर आये ।

परिणय सूत्र बंधन को प्रभात खबर ने मानव सेवा सम्मान से नवाजा


कुल्टी : कोविड 19 के प्रभाव काल मे मानव की सेवा करने वाले सभी संस्था, स्वयंसेवी संगठन, डॉक्टर, नर्स, प्रशासनिक अधिकारी को मानव सेवा सम्मान से नवाजा गया। शुक्रवार को आसनसोल रबिन्द्र भवन के सभागार में हिंदी दैनिक प्रभात खबर द्वारा आयोजित मानव सेवा सम्मान में बराकर की स्वयं सेवी संस्था परिणय सूत्र बंधन को मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्य बबलू पटेल, अश्विन चौटालिया, जयंती पटेल, चंदू पटेल, नरेश पटेल मुख्य रूप से शामिल थे। परिणय सूत्र बंधन कोविड 19 के दौरान रोजाना दोपहर ओर रात का भोजन लगातार एक महीने तक अपने क्षेत्र के गरीब एव सड़क पर भीख मांगने वाले, ऐसे लोगो की सेवा की जिन्हें बाजार और ग्राहकों से ही खाना उपलब्ध होता था। कोविड में जब लगातार बाजार बंद रहे । इस दौरान संस्था ने ये सेवा जारी रखी ।  जिसके लिए उन्हें मानव सेवा सम्मान से नवाजा गया।