Monday, February 8, 2021

सरकारी आदेश के बाद विद्यालय खुलते ही रौनक बढ़ी

राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 सरकारी आदेश एवं गाइडलाइन के बाद प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में केवल वर्ग 6 से वर्ग 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सोमवार से प्रारंभ कर दिया गया है। गौरतलब हो कि कोविड-19 को लेकर बीते वर्ष 2020 के मार्च से विद्यालय बंद कर दिया गया था। लगभग 11 माह विद्यालय बंद रहने के बाद विशेष निर्देश देते हुए अभी केवल वर्ग 6 सात एवं 8 के छात्रों के लिए खोला गया है। विद्यालय खुलते ही छात्रों के आने से विद्यालय में रौनक लौट गई है ।आदर्श मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी ने बताया है कि विद्यालय बंद पड़े रहने से शिक्षक एवं छात्र शिथिल पड़ गए थे। लेकिन आज विद्यालय में बच्चों की चहल-पहल से रौनक बढ़ गई है ।उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी गाइडलाइन मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं कमरा को सैनिटाइजिंग कराना आदि का अक्षरस: पालन किया गया है ।वहीं अल्टरनेट डे पढ़ाई व्यवस्था की भी जानकारी बच्चों को दे दी गई है ।प्रथम दिन होने के कारण आज विद्यालय में उक्त वर्ग के छात्रों की संख्या कम रही।

शोक सभा का आयोजन कर भाकपा माले नेता को दी गई श्रद्धांजलि

राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।

भाकपा माले नेता और अखिल भारतीय किसान महासभा के राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष स्वर्गीय देव कुमार झा की याद में आज उनके पैतृक गांव पचाई महेश में शोक सभा का आयोजन किया गया विदित हो कि स्वर्गीय देव कुमार झा का देहांत हृदय गति रुकने से 28 जनवरी 2021 को हो गया था श्रद्धांजलि देने वालों में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता और किसान महासभा के बिहार राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव जिला अध्यक्ष सुमन कुमार डॉक्टर बी  सिंह महताब राय ललन झा लाल बाबू झा चंदेश्वर झा अरविंद झा कपिल झा सहित दर्जनों ग्रामीण और किसान नेता शामिल थे श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने इनके व्यवहार से सीखने का संकल्प लिया जिस तरह इन्होंने पारिवारिक जीवन में रहते हुए समाज और देश के लिए जारी संघर्ष में कुशलतापूर्वक अपनी भूमिका निभाई वह अनुकरणीय है इस उम्र में भी जनता के प्रायर सभी आंदोलनों में इनकी सक्रिय भागीदारी रही है

Sunday, February 7, 2021

पहचानें अपनी सीमा


मानव सभ्यता के इतिहास में पहली बार ऐसा अवसर आया है कि मनुष्य अपनी वास्तविकता को समझ सके। धर्म दर्शन के लिए यह कोई नई बात नहीं है। धर्म जगत में सदा से ही मनुष्य को माटी का पुतला माना जाता रहा है पर अपनी सीमा का नहीं पहचान चाहता है। उसका स्वयं का कुछ नहीं है। जिन पांच तत्वों से मिल कर वह बना है वह भी प्रकृति से उधार लिए गए हैं जो अंतत: लौटाए जाने हैं। वह जन्म के समय कुछ भी लेकर नहीं आया था। वह जीवन समाप्त होने के बाद साथ लेकर भी कुछ नहीं जाएगा। इसके बाद भी मनुष्य जीवन भर अर्जित कर लेने और संग्रह करने में व्यस्त रहता है। वह स्वयं को भाग्यविधाता मानने लगा था, किंतु आज एक छोटे से वायरस ने उसका सारा अभिमान ध्वस्त कर दिया है। आज से पहले मनुष्य को सर्वाधिक भय परमाणु अस्त्रों के कारण तीसरे विश्वयुद्ध से लगता था। उसे लगता था कि यदि युद्ध हुआ तो संसार नहीं बचेगा। आज का भय ऐसे वायरस से है जो स्वत: सृजित हुआ है और जिससे निपटने की कोई ठोस योजना मनुष्य के पास नहीं है। पहचानें अपनी सीमा जिससे की आपकी अहमियत को दुसरे कोई समझ सके।


यह समय है हर तरह के अभिमान से मुक्ति पाने का और जीवन का सच देखने का। आज घर की सीमाओं में बंदी मनुष्य के लिए वह सब कुछ व्यर्थ हो गया है जिसे पाने के लिए वह दिन रात एक करता रहा है। उसके पास कितना भी धन हो, धन का उपयोग सीमित हो गया है। आज जीवन अधिक महत्वपूर्ण लगने लगा है। पहले छोटे-मोटे रोगों में भी मनुष्य की दिनचर्या बाधित नहीं होती थी। आज साधारण जुकाम भी आत्मविश्वास को हिला रहा है। भय का बड़ा वातावरण बना हुआ है। निर्भय मात्र वह है जो परमात्मा से जुड़ा हुआ है। संसार में जो भी घट रहा है उसमें परमात्मा की इच्छा निहित है। परमात्मा की इच्छा और आज्ञा में रहकर उससे दया और कृपा की प्रार्थना करना ही मनुष्य के वश में है। दीन-हीन ही मनुष्य की वास्तविकता है जिसे सदा के लिए स्वीकार कर लेना चाहिए।

प्रफुल्ल सिंह "बेचैन कलम"

कुपोषण मुक्त बनेगा हमारा भारत-जीतेगा भारत भागेगा कुपोषण

 दैनिक अयोध्या टाइम्स)

*इटावा व्यूरो चीफ*
(नेहा कुमारी गुप्ता)

महेवा इटावा।
स्थानीय  विकास खण्ड महेवा में  रविवार को  महेवा ब्लाक के सभागार में  आजीविका मिशन स्वंय सहायता समहू की नवचयनित 10 पोषण  मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण  कराया गया और सभी को  काम करने के बारे में समझाया गया  और ग्राम पंचायतों को आवंटित किया गया ।

इसी क्रम में ब्लाक आजीविका मिशन महेवा में आज सभी पोषण  मित्रों को नियुक्तियों के साथ नियुक्ति पत्र भी दिए गए उक्त सभी पत्र भारत सरकार नीति आयोग के द्वारा पोषण  मिशन मित्रों को दिए जिनको पाकर पोषण  मित्रों के चेहरे खिल उठे सभी ने अपने काम को करने का संकल्प लिया । कानपुर से आय ब्लाक कॉर्डिनेटर  अमित शर्मा , कानपुर से आई असिटेंड इंचार्ज रचना पाल  भी मौजूद रही ।
सभी पोषण मित्रों को ग्राम पंचायतों में कार्य दिया गया जिनमें  ज्योति  वर्मा व ऋचा अवस्थी को दादरपुर मुकुटपुर ,अनुराधा  व बीना को नोधना , अंशु को  नवादा व  चिन्डोली व रीना को सराय नोधना दिए गए वहीँ इनके तैनाती  आंगनबाड़ी के साथ भी रहेगी ।