Tuesday, February 9, 2021
गुजरात में निकाय चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार अभियान शुरू
स्टेट बैंक से फर्जीवाड़ा कर ₹9000 की निकासी कर लिए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
थाना क्षेत्र के बखरी सु्पाइन ग्राम निवासी रगुफ्ता परवीन ने मंगलवार को राजापाकर थाना में आवेदन देकर बताई है कि एसबीआई राजापाकर के अंतर्गत थाना क्षेत्र के हरपुर हरदास स्थित एसबीआई के सीएसपी शाखा में उनका बचत खाता है ।जिसमें से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जीवाड़ा कर ₹9000 की निकासी कर लिया है ।उसने अपने आवेदन में बताई है कि यह फर्जीवाड़ा पश्चिम बंगाल के एक पते पर किया गया है। आवेदन में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई
राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
प्रत्येक माह की 9 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में आयोजित प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत 121 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई है ।जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया है कि मंगलवार को आयोजित प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा शिविर में 123 गर्भवती महिलाओं के रक्तचाप, होमियो ग्लोबिन, वजन आदि की जांच कर चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया गया है। जांच शिविर में डॉ सुभाष चंद्रा, डॉ मनीषा, डॉक्टर अजमत निसाद समेत एएनएम मौजूद रहे। शिविर को लेकर सीएससी में महिलाओं की भीड़ देखी गई।
राज्य भर में रविवार को कोरोना के 244 नए केस
रविवार को राज्य में 244 नए केस सामने आए और 355 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिवाली के बाद राज्य में बढ़ा कोरोना का कहर लगातार घट रहा है। आज अहमदाबाद, अरवल्ली, बनासकांठा, भरुच, भावनगर, बोटाद, छोटा उदेपुर, दाहोद, डांग, देवभूमि द्वारका, नर्मदा, नवसारी, पंचमहल, पाटन, पोरबंदर, सुरेन्द्रनगर, तापी और वलसाड समेत 18 जिले और एक महानगर नगर पालिका भावनगर में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आए।