Tuesday, February 9, 2021

सार्थक मृत्यु

आज की सुबह की शुरुआत बहुत अच्छी थी। मन में बहुत से विचार टहल रहे थे। सोचा था कुछ लिखूंगी। मगर तभी एक करीबी की आत्महत्या की खबर मिली। वो मुझसे उम्र में छोटा था। उसकी जिंदगी मुझसे कहीं बेहतर थी। बस एक कठिन दौर और उसने ज़िंदगी का हाथ छोड़ दिया। जब भी कोई ऐसे अचानक मरता है तो मुझे ऐसा लगता है जैसे वो मुझे धिक्कार रहा हो। जैसे कह रहा हो कि देखो मुझे मैंने सहने की जगह मुक्ति चुनी। और एक तुम हो जो इस बदतर ज़िन्दगी को ढोये जा रहे हो। आखिर तुम्हें ज़िंदगी से इतना लगाव क्यों है। तुम डरपोक हो, जब एक झटके में अपनी तकलीफों से मुक्ति मिल सकती है तो क्यों सहते हो?


मेरे पास इन प्रश्नों का कोई जवाब नही होता। मौत के बारे में जितना मैं सोचती हूँ, शायद ही कोई इतना सोचता होगा। मुझें मौत से डर नही लगता ये उतना ही सच है जितना कि दिन और रात। एक बार किसी खास ने मुझसे कहा था कि "अगर तू मर गया होता तो अब तक हम सब तुझे भूल गये होते"। बस यही मैं नही होने देना चाहता। मैं मरने से नहीं डरता, मैं भुलाए जाने से डरता हूँ। लोग अपनी ज़िंदगी को लेकर जितने कल्पनाएं करते हैं न उतनी कल्पनाएं मैं अपनी मौत को लेकर करता हूँ। मैं ऐसे ज़िंदगी से हारकर नही मर सकता। ज़िंदगी भले ही साधारण हो मगर मुझे मौत साधारण नही चाहिए। एक सार्थक मृत्यु मेरा सपना है। मैं नहीं चाहता कि मेरी मौत के बाद लोग चंद आँसू बहाकर मुझे भूल जाएं । मैं चाहता हूँ कि मेरी मौत उनके दिलों में क़भी न मिटने वाला खालीपन छोड़ जाए।

हाँ माना कि ज़िंदगी बहुत हठी है, ये हमेशा कोशिश करती हैं मेरी मुस्कुराहटें छीनने की। मगर मेरी उम्मीदें और भी ज्यादा ज़िद्दी हैं। लोग उम्मीदों का दामन थामते है, मगर उम्मीदों ने मुझे अपनी बाहों में थाम रखा है। इतनी मजबूती से कि कोई भी तूफ़ान मुझे गिरा नही सकता। मैं दुनिया में बेशक ख़ाली हाथ या हूँ, मगर मैं ख़ाली हाथ इस दुनिया से जाऊँगा नहीं। मुझे प्रेम कमाना है और प्रेम लुटाना भी है।

Monday, February 8, 2021

मुजफ्फरपुर में प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या फिर खुद को गोली मार की खुदकुशी


मुज़फ़्फ़रपु ( व.सं)दैनिक अयोध्या टाइम्स।जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार चौक स्थित एक होटल के कमरे में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी फिर उसने खुद ही अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली । गोली चलने की आवाज सुनकर होटल सहित आसपास में अफरा तफरी का माहौल हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी और स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाला एक युवक होटल में कमरा लेकर परीक्षा देने के नाम पर रुका था साथ में जिले के नगर थाना क्षेत्र के चतुर्भुज स्थान मोहल्ले की रहने वाली है शादीशुदा उसकी प्रेमिका साथ में थी जिसे होटल में अपनी पत्नी बताकर युवक आया था सोमवार को दोपहर में अचानक किसी बात को लेकर अनबन हुई और दो बार गोली चलने की आवाज हुई जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया मामले में पूछे जाने पर सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक मनीष श्रीवास्तव ने होटल में कमरा लेकर रुका था उसके बाद चतुर्भुज स्थान मोहल्ले की रहने वाली प्रेमिका को जो शादीशुदा थी उसी के साथ रुका था पहले मनीष ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी फिर खुद को भी गोली मार ली मौके से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया है जिसमें एक की हत्या हुई है उसके बाद दूसरे ने खुदकुशी कर ली है पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है मौके पर एफएसएल की टीम भी तमाम साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है जल्द ही पूरे मामले का सफल उद्भेदन कर लिया जाएगा ।

मिड डे मील योजना के तहत विद्यालय में खाद्य पदार्थ वितरण


बराकर : शहर के हाट तल्ला स्थित बराकर आदर्श विद्यालय मे मीड डे मील योजना के तहत 11 वें चरण मे छात्रों के अभिभावकों को खाद्य पदार्थ वितरण किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रधान शिक्षक कैलाश राय ने बताया कि सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए दो दिन पहले से ही आलू, चावल, साबुन आदि पदार्थों की पैकेटिंग कर दिया गया था। जिसे आज सुबह कक्षा 5 से लेकर 8 तक के छात्रों के अभिभावकों मे वितरण किया गया। इस दौरान लोगो के लिए सुरक्षा घेरा भी बनाया गया था ताकि लोगो के खड़े होने मे किसी तरह की परेशानी ना हो सभी लोगो ने मास्क का व्यवहार भी किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक आरके साहनी, पीके पंडित, एन बिंद, अमित साव, एस पाल के अलावे सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।

अज्ञात वाहन की ठोकर से बड़े भाई की मौत छोटा भाई जख्मी


राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स


राजापाकर थाना क्षेत्र के ढेलफोरवा ग्राम निवासी बुंदेला सिंह के 33 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की मौत बीते रविवार की रात्रि 9:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर ही हो गई है ।वही साथ चल रहे छोटे भाई पवन कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका उपचार सदर अस्पताल हाजीपुर में किया गया। घटना की जानकारी देते हुए जख्मी भाई पवन कुमार ने बताया है कि मृतक पंकज कुमार उसका बड़ा भाई है ।बीते रविवार की रात अपनी मोटरसाइकिल बीआर 31ए सी 8228 से रात्रि 9:00 बजे अपने घर राजापाकर के लिए चला। जैसे ही सदर थाना के सेंदुआरी स्थित पक्का कुआं के पास पहुंचा की महुआ की ओर से आ रही तेज सवारी की तेज रोशनी से मेरे भाई की आंख चकाचौंध हो गया तथा बाइक लेकर सड़क पर ही हम दोनों गिर गए। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार की वाहन ने मेरे भाई के सर को कुचलकर भाग चला। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं मैं भी जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने हम दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया।  मेरा इलाज किया गया ।इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया ।मृतक हाजीपुर रोड स्थित इंडियन गैस का चालक था तथाअपने परिवार का भरण पोषण करता था। स्थानीय लोगों ने   सरकार से मृतक के आश्रितों को ₹1000000 मुआवजा देने की मांग किया है। मृतक को दो लड़का 11 वर्ष एवं 6 वर्ष तथा एक लड़की 8 वर्ष की है ।मृतक का ससुराल हाजीपुर के रामचौरा के पास है।