Wednesday, February 10, 2021

राजापाकर पुलिस ने चलाए सघन वाहन चैकिंग अभियान


राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र अयोध्या टाइम्स।

थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों  हाट बाजारों शादी समारोहों  में गाड़ी की चोरी की घटना में वृद्धि हुई है जिससे आमजनों  में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। एसआई विजय कुमार  सिंह के नेतृत्व में  बुघवार को विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाए गए  और

 दो पहिये वाहनों के  नंबर नोट किए गए एवं कागजातों की जांच की गई । पोस्ट ऑफिस रोड महावीर चौक पर विभिन्न गाड़ियों का कागज चेक किया गया एवं बिना हेलमेट वाले बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले लोगों का चालान काटकर फाइन वसूले गऍए। प्रखंड प्रमुख ललिता देवी समाजसेवी नथुनी प्रसाद सिंह तपसी प्रसाद सिंह, महेंद्र गुप्ता आदि लोगों ने थानाध्यक्ष से राजापाकर के हाट बाजारों शादी समारोहों में मैं पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी की मांग की गई ताकि  दोपहिया वाहनों की चोरी पर लगाम लगाया जा सके।

मंदिर बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास


कुल्टी : कुल्टी के लच्छीपुर पासवान पाड़ा में आसनसोल नगर निगम की ओर से 10 लाख की लागत से  शिव मंदिर के बाउंड्री वाल का शिलान्यास कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी व वार्ड 59 के पूर्व पार्षद सह निगम सदस्य मीर हाशिम ने किया। इस अवसर पर हासिम ने कहा कि ये मंदिर आज़ादी से पहले की है और यहाँ के लोगो ने मुझे कहा था मंदिर के बाउंडरी वाल के लिए जो आज पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुप्रेरणा से और विधायक उज्जल चटर्जी पहल  मंदिर की बाउंडरी वाल का काम शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में तृणमूल नेता शिबदास रॉय, इस्लाम खान, कुर्बान अली, पूर्व पार्षद नेपाल चौधरी सहित अन्य उपस्थित।

कुल्टी मण्डल भाजपा महिला मोर्चा द्वारा नियामतपुर में निकली रैली


सीतारामपुर : कुल्टी मंडल भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आर ना अन्याय के खीलाफ नियामतपुर देवी मंदिर के समीप से एक रैली निकाली गई। जो नियामतपुर जिटी रोड के रास्ते नियामतपुर नियू रोड बस स्टैंड तक पहुंच समाप्त हुई।

इस दौरान रैली में तृणमूल के गुंडों माफियाओं पुलिस द्वारा जो अन्याय भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया जा रहा है इसे और बर्दाश्त नहीं किया जाने का लोगो आह्वान किया गया। रैली में शामिल महिला मोर्चा सदस्यों ने कहा कि अब ईट का जवाब पत्थर से महिला मोर्चा देगी। आर नाई अन्याय के खिलाफ एक साथ हम सब को खड़ा होना होगा और यह अत्याचारी सरकार के खिलाफ एक साथ आवाज बुलंद करनी होगी। मौके पर भाजपा जिला नेता अजीत चक्रवर्ती, महिला मोर्चा कुल्टी मंडल 3 के अध्यक्ष सोनाली बाउरी, उपाध्यक्ष श्वेता सिन्हा, परमिता राय, अर्पणा बाउरी, रीना साहू, प्रियंका आचार्य आदि उपस्थित थे।

कुल्टी थाना प्रभारी का आसनसोल जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया स्वागत


सीतारामपुर : कुल्टी थाना के नए प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक असीम मजूमदार को आसनसोल जर्नलिस्ट एशोसिएशन के पत्रकार सदस्यों ने औपचारिक मुलाकात करते हुए उनका स्वागत किया। कुल्टी थाने में उनका स्वागत गुलदस्ता दे कर किया गया। 

    मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एसपी सिंह, विकास प्रसाद, मनोज नियोगी, अमरदीप सिंह चौहान, सुरेंद्र पाठक, जहाँगीर आलम, बंटी विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। इस दौरान कुल्टी क्षेत्र में कानून व्यवस्था के विषयों को लेकर चर्चा हुई।