Thursday, February 11, 2021

आत्मदिशा सोशल वेलफेयर द्वारा लगी शिविर में आपरेशन के बाद दिया गया सुझाऊ

कुल्टी : आत्मदिशा शोसल वेलफेयर द्वारा गुरुवार को कुल्टी वर्क्स रोड स्थित कुल्टी प्राथमिक विद्यालय में मोतियाबिंद आप्रेसन के बाद 70 लोगो की नेत्र जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया ।

  दुर्गापुर लायंस केअर सेंटर के नेत्र विशेषज्ञ अनूप बनर्जी द्वारा मोतीयाविन्द आपरेशन से लौटे 70 लोगो की नेत्र जांच के बाद आंखों का रख रखाव सहित नेत्र बचाव के  उपाय बताए गए। शिविर के संदर्भ में आत्मदिशा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष प्रशांत सरकार एवम महा सचिव देवीदास राय ने बताया कि बिगत 12 जनवरी को मोतीयाविन्द आपरेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमे दो सौ  लोगो ने  नेत्र जांच कराई जिनमे 70 लोगो मे मोतीयाविन्द  पाया गया । दुर्गापुर लायंस केअर के चिकित्सक डॉ0 आशीष कुमार बसु एवम डॉ0 सौमेन चक्रवर्ती द्वारा 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच सभी लोगो का आपरेशन किया गया ।

मोतीयाविन्द आपरसेन के बाद रौशनी वापस मिलने से बुजुर्गों में काफी खुशी देखी गई ।

   इस अवसर पर आत्मदिशा के अध्यक्ष प्रशांत सरकार एवम सचिव देवीदास राय, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे सहित आत्मदिशा संस्था के सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।

छात्र राजद के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार बने छात्र राजद के प्रदेश महासचिव

छात्र राजद मुजफ्फरपुर के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को  पूर्व स्वास्थ मंत्री सह संरक्षक छात्र राजद तेज प्रताप यादव ने इनके बेहतरीन संगठनात्मिक  कार्य, सक्रियता,सामाजिक,और शैंक्षणिक मुद्दे को लेकर लगातार आंदोलन को देखकर  प्रमोट करते हुए अब बिहार प्रदेश का प्रदेश महासचिव बनाया ।

बताते चले कि छात्र नेता अमरेन्द्र कुमार ने 2012 में छात्र राजद की सदस्यता ग्रहण किया था उसके बाद इन्हें 2014 में छात्र राजद मिनापुर का प्रखण्ड अध्यक्ष बनाया गया फिर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव मे बेहतरीन कार्य को देखते हुए 2017 में इन्हें मुजफ्फरपुर जिला का अध्यक्ष बनाया गया ,2019 में लोकसभा और 2020 के बिहार बिधानसभा  चुनाव में और बाढ़ के समय बेहतरीन कार्य को देखते हुए अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेबाड़ी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने दिया है। एक बड़ी जिम्मेबाड़ी मिलने के बाद नवमनोनित छात्र राजद बिहार प्रदेश के महासचिव अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि संरक्षक तेजप्रताप यादव प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव के जी के प्रति आभार प्रकट करते है मुझे जो भी जिम्मेबाड़ी लोकसभा चुनाव में तथा बिहार विधानसभा चुनाव में मिली है  वो पूरी ईमानदारी, निष्ठा से निभाया है आगे भी उससे ज्यादा पूरी निष्ठा निभाएंगे पद प्रतिष्ठा नही चुनौती होती है।

प्रदेश महासचिव के मनोयन पर राष्ट्रीय जनता दल मुजफ्फरपुर के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, मीनापुर बिधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, गायघाट बिधायक निरंजन राय, कांटी बिधायक इस्राइल मंसूरी, छात्र राजद के प्रदेश प्रधानमहासचिव चंदन यादव, अधिवक्ता समाजसेवी रमाशंकर राय,छात्र राजद के जिला अध्यक्ष संजय यादव, अमन पटेल,धीरज यादव, आदित्य यादव,विष्णु यादव,विकास कुमार,शम्भू कुमार, धरवेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो जनप्रतिनिधि तथा छात्र नेताओं ने बधाई दिया।

टी०बी० रोग के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बैठक

राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के  मीरपुर पताढ़ गांव में गुरूवार को  डॉ० पूनम शर्मा के आवासीय परिसर में  ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान द्वारा प्रखंड के सभी  तेरह पंचायतों के कॉर्डिनेटर के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुखिया नरेश कुमार व संचालन हाजीपुर अनुमंडल कॉर्डिनेटर कुणाल कौशल के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक सुरेन्द्र कुमार पासवान ने मौजूद पंचायत कॉर्डिनेटर को बताया कि दो हफ्तों से ज्यादा खांसी वाले लोगो को टी०बी० की जांच आवश्य कराना चाहिए  और वार्ड स्तर पर सर्वे कर टी०बी० रोग मुक्त पंचायत का निर्माण करें। इस अवसर पर राजकिशोर सिंह शंभू सिंह दिग्विजय  बेबी कुमारी ममता देवी सुलेखा देवी पिंकी देवी सहित सभी  13 पंचायतों के कॉर्डिनेटर मौजूद  थे।

मुज़फ़्फ़रपुर में भ्रूण हत्या पर रोक लगाने का सैकड़ों लोगो ने लिया संकल्प

मुजफ्फरपुर(व.सं.)दैनिक अयोध्या टाइम्स।मारवाड़ी युवा मंच के संस्कृति शाखा द्वारा बुधवार को आयोजित कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों के साथ साथ दर्जनों लोगों ने करीब डेढ़ सौ से अधिक शपथ पत्र भरकर यह संकल्प लिया कि अपने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एक अच्छे समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए समाज में कन्याओं के महत्व को स्वीकार करते हुए भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे अपने आसपास समाज को जागरूक कर यह बताना होगा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है अच्छे समाज का निर्माण तभी होगा जब परस्पर पुरुष और महिलाएं होंगी । वही पूछे जाने पर मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी संगीता गोयनका ने कही की आज हमारे समाज में खासकर जो अच्छे पढ़े लिखे लोग है वो भी इस जघन्य अपराधों में सबसे आगे है भ्रूण हत्या कराते है । जब तक हम सभी महिलाओं में खासकर जागरूकता नही आएगी हम महिलाएं जब तक आगे नही आएंगे तब तक समाज की इस जघन्य कुरीति को दूर नही किया जा सकता । आज समाज के जिस महिला भ्रूण की हत्या करावा देते है वो जड़ा सोचे कि किस क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम है । इसलिए एक अच्छे समाज और देश के निर्माण में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित किया जाए । इस दौरान मंच के अध्यक्ष प्रीति पोद्दार, सचिव प्रियंका तुलस्यान सहित सैकड़ो लोग रहे मौजूद ।