Friday, February 12, 2021

कटहरा पुलिस की लपरवाही से गई लापता युवती की जान,रहस्मय ढंग से लाश बरामद हुआ एक पोखर से,पुलिस के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश


पटना(बिहार ब्युरो चीफ अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।वैशाली जिले के अन्तर्गत गोरौल थाना के कटहरा ओ पी क्षेत्र के मथना मिलिक गांव  में चार दिन पूर्व से  लापता  17 वर्षीय  युवती के रहस्यमय ढंग से  मारकर  पोखर में फेंक देने  का मामला प्रकाश में आया है।ऐसी निर्मम हत्या की सनसनी से लोगों में दहशत के साथ  स्थानीय पुलिस  पर आक्रोश का माहौल व्याप्त है। हालांकि पोखर में शव होने की सूचना पाकर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचते ही कारवाई में जुट गयी| पुलिस ने शव को कब्जा में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया  है।

मामला कटहरा ओ. पी. क्षेत्र के मथना मिलिक गांव के वार्ड संख्या 4 के निवासी सुरेन्द्र राय की 17 वर्षीय पुत्री खुशबु कुमारी की निर्मम हत्या कर घर के समीप पोखर में  गुरुवार  के अहले सुबह में शव को तैरते देख देखते ही देखते  ग्रामीणों की भीड़ पोखर के समीप उमड़ पड़ी।परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गयी, नम  आंखो से  पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि बीते शनिवार को  मृतका के भाई और सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही गांव निवासी अवधेश राय के पुत्र राजीव कुमार के बीच आपसी मतभेद होते होते जमकर मारपीट की घटना घटी थी।उसी दिन 2.30 बजे से मृतका के गायब होने की सूचना मृतका की मां नगीना देवी ने कटहरा ओ. पी. को लिखित शिकायत  की पर पुलिस द्वारा कार्य में शिथिलता बरतें जाने के कारण अपहृत युवती को का कोई पता नहीं चला.कुछ ग्रामीणों कहना है जैसे ही लापता की सूचना दिया गया और कटहरा थाना इस दौरान पुलिस सम्पर्क करने पर बताया गया कि युवती को अपने स्तर खोजबीन जारी रखें।इसी दौरान घर के समीप स्थित पोखर में डुबने के आशंका पर महाजाल डलवा कर तलाश की गई।पर आशंका आशंका बन के ही रह गया।

गुरुवार को उसी पोखर  में अपहृत खुशबु कुमारी का शव को मिलने से लोग अचम्भित हो गये| घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने भी पांच से छ : घटे  शव पानी होने की बात स्वीकारी है। पुरे मामले में कटहरा ओ. पी. अध्यक्ष किशुनदेव खतईत ने पूर्व में अपहृत युवती से संबंधित आवेदन को स्वीकार करते हुए आगे बताया कि मथना मिलिक गांव निवासी सुरेन्द्र राय की पत्नी नगीना देवी  ने अपने 17 वर्षीय पुत्री खुशबु कुमारी  के अपहरण से संबंधित आवेदन दी थी।सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही गांव निवासी अवधेश राय के पुत्र राजीव कुमार, हेमन राय के पुत्र बैजू कुमार व अवधेश राय की पुत्री जयमाला कुमारी के साथ बाघी गोपीनाथ गांव निवासी

दीपलाल राय के पुत्र उमेश राय सभी आरोपी ने  एक  सडयंत्र के तहत अनैतिक कार्य कराने की नियत से अपहरण कर लिया है।यदि मुकदमा किया तो पुरे परिवार को जान से मार देंगे और परिवार का शव खोजने से भी नहीं मिलेगा।इस पूरे प्रकरण परिजनों द्वारा दिया गया आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है

हलांकि ग्रामीणों ने इस मामले में कहा कि शनिवार को कटहरा पुलिस से की गई लिखित शिकायत के आलोक में तत्परता बरती होती तो मृतका की जान बच सकती थी।

Thursday, February 11, 2021

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की समीक्षा बैठक

हमीरपुर-   जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

        बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषित बच्चों एवं परिवारों हेतु वितरित किए जाने वाले ड्राई राशन  की सामग्री दूध ,घी आदि की खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सैंपलिंग कराकर इसकी गुणवत्ता की जांच की जाए। ड्राई राशन /पोषाहार का वितरण बिना सत्यापन के किसी भी दशा में ना किया जाए। ड्राई राशन का समयबद्ध ढंग से वितरण सुनिश्चित किया जाए । सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बेबी वजन मशीन  की उपलब्धता  शीघ्र करा दी जाए। कहा कि कुपोषित बच्चों को सुपोषित श्रेणी में लाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं। 
     जिलाधिकारी ने कहा कि सीडीपीओ द्वारा  कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन गंभीरतापूर्वक कर लिया जाए । सभी कुपोषित बच्चों का बेबी वजन मशीन से ही  वजन किया जाय। कहा कि अभियान चलाकर सैम/ मैम बच्चों( कुपोषित एवं अतिकुपोषित) का चिन्हाकन किया जाए। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में पोषण एवं स्वास्थ्य के संबंध में  आईसीडीएस विभाग द्वारा  लोगों को जागरूक किया जाए। स्वास्थ्य मेले में भी कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं का चिन्हाकन किया जाए। उन्होंने कहा कि आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आयुष विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,आईसीडीएस विभाग द्वारा  सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सीडीपीओ द्वारा  कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं। इसके लिए नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाए तथा प्रत्येक एक्टिविटी को  दैनिक डायरी में अंकित किया जाए  ।  सभी कुपोषित बच्चों /परिवारों को सहभागिता योजना के अंतर्गत दुधारू गाय उपलब्ध कराई जाए।  सहभागिता योजना के अंतर्गत लोगो को उपलब्ध कराए गए गौवंशों का हर माह सत्यापन कर प्रत्येक माह की 10 तारीख़ तक भुगतान कर दिया जाय। गर्भिणी एवं दूध देने वाली गायों को दूर की दूसरी गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए । सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका लगाई जाए तथा पोषण वाटिका में मौसमी सब्जियां तैयार की जाय। कुपोषित बच्चों/ परिवारों को पोषण वाटिका तैयार करने हेतु प्रोत्साहित किया जाय।
       बैठक में  पीडी चित्रसेन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह , उपायुक्त स्वतः रोजगार कमलेश कुमार , सीएमओ डॉ आरके सचान,डीएचओ, सीवीओ  तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अरुण कुमार वर्मा ने किया मुकुंद बिहारी मिश्रा का जोरदार स्वागत

स्योहारा  दैनिक  अयोध्या टाइम्स  संवाददाता  इरफान मलिक //व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष का नगर मैं पहुंचने पर व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार वर्मा व सभी व्यापारियों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया । 

 मंगलवार को देर शाम व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा का नगर आगमन पर नगर के व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि व्यापार मंडल के 3 वर्ष में चुनाव होते हैं अब चुनाव नजदीक आ गया है इसी को लेकर प्रदेश भर में  दौरा किया जा रहा है ।ओर कोरोना  महामारी के चलते प्रदेश भर के व्यापारियों का एक दूसरे से संपर्क नहीं हो पा रहा था सभी व्यापारी सावधानी बरत रहे थे ।  प्रदेश अध्यक्ष का नगर पहुंचने पर व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार वर्मा ने स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है और प्रदेश अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति आगे भी इसी तरह संगठन को आगे और मजबूती से बढ़ाया जाएगा ताकि हमारे सभी  व्यापारी संगठन के साथ जुड़कर रहें।इस मौके पर अनिरुद्ध वर्मा,वीर सिंह राणा , डॉक्टर यादराम सिंह ,प्रवीण शर्मा ,किशन अरोड़ा, आशु रस्तोगी, अनुरोध वर्मा अक्षय वर्मा अमित अग्रवाल डॉक्टर सौरभ वर्मा, रामदास, शोभित वर्मा ,,वीर सिंह चौहान ,कुलदीप सिंह सिसोदिया  ,आलोक वर्मा ,विनोद रस्तोगी ,आदि मोजूद रहे

हिंदी को प्राथमिकता देने को ले शांति भूषण ने दीदी को धन्यवाद दिया

नितुरिया : पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने अध्यक्ष के नाते जिला अंतर्गत हिंदी की प्राथमिकताओं के बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया।  कहा कि आज तक जितनी भी पार्टियां भारतवर्ष में या पश्चिम बंगाल में आई हैं। किसी ने भी मुख्यमंत्री के नाते या मुख्य नेता होने के नाते हिंदी को लेकर चिंता नहीं जताई। इनके जैसा मुख्यमंत्री नहीं हुआ। समस्याओं को सुनना और निदान करना, बिना सुने भी निदान करना इनका मानवीय पक्ष है। उन्होंने कहा कि मुझे पुरुलिया जिला की जिम्मेवारी सौंपी गई है। मेरे पास जितने भी समस्याएं आएंगी उसको मैं सूचीबद्ध करूंगा और राज्य तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक गुप्ता जी के मार्फत मुख्यमंत्री से पूरा करने का आग्रह करूंगा। हम लोगों ने यह स्लोगन दिया है कि आगामी चुनाव में तृणमूल को  भारी मतों से जीत दिला कर तीसरी बार भी ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने जिला अंतर्गत हिंदी स्कूल खोले जाने के मामले में कहा कि हम लोग बैठक कर पहले यह तथ्य जुगाड़ करेंगे कि कितने हिंदी स्कूलों की जरूरत यहां पड़ेगी। उसकी संख्या के आधार पर हम लोग हिंदी स्कूल खुलवाने की कोशिश करेंगे। विशेषकर  बालिका विद्यालय ताकि बालिकाओं को दूर न जाना पड़े। उन्होंने हिंदी स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारे में  कहा कि स्थानीय पारबेलिया कोलियरी हिंदी हाई स्कूल और सालतोड़ कोलियरी हिंदी हाई स्कूल में शिक्षकों की संख्या कम थी। मैंने पहले दीदी से बात की थी। हाल के दिनों में कुछ शिक्षक दिए गए हैं। आने वाले दिनों में शिक्षकों की पूरी संख्या स्कूलों में होगी।

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुरुलिया जिला अंतर्गत सभी थानों में बोर्डों पर हिंदी में भी नाम होने तथा थानों में हिंदी में आवेदन लेने का प्रस्ताव हमने दिया है। उन्होंने कहा कि थानों में हिंदी की जानकारी रखने वाले लोग नहीं होने के कारण यह समस्या होती है।