Friday, February 12, 2021

एनएच 322 हाजीपुर जंदाहा मार्ग पर टेंपो पलटने से दस वर्षीय किशोर की मौत

                                              राजापाकर (संवाद )सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स  ।

सड़क दुर्घटना में टेंपो पलटने से एक दस वर्षीय किशोर  की इलाज के दौरान  सदर अस्पताल में मौत हो गई जबकि  अन्य लोग घायल हो गए  जिनका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के  बाकरपुर  बाकरपुर गांव निवासी पंकज पासवान के 10 वर्षीय पुत्र विष्णु पासवान की टेंपो पलटने से मौत हो गई जहां वह अपनी सौतेली  मां के साथ उसका  इलाज कराने महुआ जा रहा था। परिजनों ने बताया कि मृतक विष्णु पासवान  के पिता पंकज पासवान पंजाब में मजदूर का काम करते हैं। वह चार बहनों में  इकलौता भाई था।

 उसकी अपनी मां का बीमारी के कारण एक साल पहले दिल्ली में मौत हो गई थी। उसके पिता ने 8 माह पहले दूसरी शादी की थी जो  गर्भवती थी।मृतक विष्णु  की फुआ महुआ में रहती है। फुआ ने   फोन कर  सौतेली मां को महुआ सरकारी हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड करने के लिए बुलाया था जिसको लेकर वह सौतेली मां के साथ टेंपो पर सवार होकर महुआ जा रहा था कि चकसिकंदर बाजार से आगे  बाबा चौक पर दूसरी गाड़ी के ओवरटेक करने के क्रम में संतुलन बिगड़ जाने से टेंपो सड़क किनारे पलट गई। नतीजतन  यह घटना हुई । घटना की सूचना पाकर  थाना प्रभारी नौशाद आलम अपने सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे और उस सवार सभी को  इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा। जिसमें एक दस वर्षीय युवक विष्णु कुमार का इलाज के दौरान हाजीपुर सदर अस्पताल में मौत हो गई। जबकि टेंपो पर सवार अन्य लोग खतरे से बाहर हैं। घटना शुक्रवार की दोपहर दो बजे की बतायी गयी है । घटना के बाद  परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

बाइक लूट रहे एक युवक गिरफ्तार जबकि दो भागने में सफल

राजापाकर( वैशाली,) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 राजापाकर थाना क्षेत्र के बाकरपुर पंचायत अंतर्गत कुतुबपुर सरकारी विद्यालय के पास शुक्रवार की संध्या 4:00 बजे एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से तीन लुटेरों ने पिस्टल के बल पर बाइक छिनना चाहा ।लेकिन शोर मचाने एवं स्थानीय लोगों के आते देख दो युवक अपनी बाइक से भाग चला जबकि एक युवक को लोगों ने खदेड़ कर धर दबोचा तथा राजापाकर थाना को सूचना देकर लुटेरा को सौंप दिया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक भागने के क्रम में गेहूं के खेत से पकड़ा गया ।वहीं दोनों शातिर लुटेरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा निवासी विपुल कुमार बताया गया है। सूचना पाकर डीएसपी महुआ राजापाकर थाना पहुंची तथा गिरफ्तार से पूछताछ कर जानकारी लिया ।फाइनेंस कर्मी ने अपना कंपनी के नाम नहीं बताया। गिरफ्तार युवक की उम्र लगभग 16 वर्ष है।

ससुराल आये व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी

महुआ(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।

महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में हकिमपुर ग्राम शेखन साह के खेत के समीप सड़क के किनारे निर्मम हत्या कर शव को फेका. मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सुधाकर सिंह बताया जा रहा है. मृतक बंगलौर से ससुराल महुआ के चैनपुर गांव लौट रहा था. मृतक का घर भगवानपुर थाना के प्रतापटांड गांव निवासी बताया गया है। घटना स्थल पर महुआ कटहारा ओ.पी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी. महुआ थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा।

कटहरा पुलिस की लपरवाही से गई लापता युवती की जान,रहस्मय ढंग से लाश बरामद हुआ एक पोखर से,पुलिस के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश

पटना(बिहार ब्युरो चीफ अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।वैशाली जिले के अन्तर्गत गोरौल थाना के कटहरा ओ पी क्षेत्र के मथना मिलिक गांव  में चार दिन पूर्व से  लापता  17 वर्षीय  युवती के रहस्यमय ढंग से  मारकर  पोखर में फेंक देने  का मामला प्रकाश में आया है।ऐसी निर्मम हत्या की सनसनी से लोगों में दहशत के साथ  स्थानीय पुलिस  पर आक्रोश का माहौल व्याप्त है। हालांकि पोखर में शव होने की सूचना पाकर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचते ही कारवाई में जुट गयी| पुलिस ने शव को कब्जा में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया  है।

मामला कटहरा ओ. पी. क्षेत्र के मथना मिलिक गांव के वार्ड संख्या 4 के निवासी सुरेन्द्र राय की 17 वर्षीय पुत्री खुशबु कुमारी की निर्मम हत्या कर घर के समीप पोखर में  गुरुवार  के अहले सुबह में शव को तैरते देख देखते ही देखते  ग्रामीणों की भीड़ पोखर के समीप उमड़ पड़ी।परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गयी, नम  आंखो से  पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि बीते शनिवार को  मृतका के भाई और सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही गांव निवासी अवधेश राय के पुत्र राजीव कुमार के बीच आपसी मतभेद होते होते जमकर मारपीट की घटना घटी थी।उसी दिन 2.30 बजे से मृतका के गायब होने की सूचना मृतका की मां नगीना देवी ने कटहरा ओ. पी. को लिखित शिकायत  की पर पुलिस द्वारा कार्य में शिथिलता बरतें जाने के कारण अपहृत युवती को का कोई पता नहीं चला.कुछ ग्रामीणों कहना है जैसे ही लापता की सूचना दिया गया और कटहरा थाना इस दौरान पुलिस सम्पर्क करने पर बताया गया कि युवती को अपने स्तर खोजबीन जारी रखें।इसी दौरान घर के समीप स्थित पोखर में डुबने के आशंका पर महाजाल डलवा कर तलाश की गई।पर आशंका आशंका बन के ही रह गया।

गुरुवार को उसी पोखर  में अपहृत खुशबु कुमारी का शव को मिलने से लोग अचम्भित हो गये| घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने भी पांच से छ : घटे  शव पानी होने की बात स्वीकारी है। पुरे मामले में कटहरा ओ. पी. अध्यक्ष किशुनदेव खतईत ने पूर्व में अपहृत युवती से संबंधित आवेदन को स्वीकार करते हुए आगे बताया कि मथना मिलिक गांव निवासी सुरेन्द्र राय की पत्नी नगीना देवी  ने अपने 17 वर्षीय पुत्री खुशबु कुमारी  के अपहरण से संबंधित आवेदन दी थी।सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही गांव निवासी अवधेश राय के पुत्र राजीव कुमार, हेमन राय के पुत्र बैजू कुमार व अवधेश राय की पुत्री जयमाला कुमारी के साथ बाघी गोपीनाथ गांव निवासी

दीपलाल राय के पुत्र उमेश राय सभी आरोपी ने  एक  सडयंत्र के तहत अनैतिक कार्य कराने की नियत से अपहरण कर लिया है।यदि मुकदमा किया तो पुरे परिवार को जान से मार देंगे और परिवार का शव खोजने से भी नहीं मिलेगा।इस पूरे प्रकरण परिजनों द्वारा दिया गया आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है

हलांकि ग्रामीणों ने इस मामले में कहा कि शनिवार को कटहरा पुलिस से की गई लिखित शिकायत के आलोक में तत्परता बरती होती तो मृतका की जान बच सकती थी।