Saturday, February 13, 2021

सरस्वती पूजा को ले राजापाकर थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। डीजे बाजा बजाने पर लगी रोक

राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

आगामी 16 फरवरी को थाना क्षेत्र में आयोजन होने वाली सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर राजापाकर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष नौशाद आलम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,गणमान्य लोग एवं डीजे बाजा ऑनर उपस्थित हुए ।थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश में किसी प्रकार की पूजा आयोजन एवं विधि विधान के लिए रोक नहीं है ।लेकिन पूजा में तथा मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने पर पूर्णता रोक है ।उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल या अगल बगल में डीजे बजाते पकड़े गए तो डीजे को जप्त कर लिया जाएगा ।जो फिर उसकी वापसी नहीं होगी। कोविड-19 को देखते हुए पूजा पंडाल में भीड़ नहीं लगाने तथा विसर्जन के दिन पूजा समिति के सदस्यगण बिना डीजे बाजे के साथ साधारण ढंग से प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। वही मौके पर डीजे ऑनर को नोटिस की प्रति प्राप्त कराया गया ।थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग किए जाने की अपील किया ।बैठक में पूर्व मुखिया दीपक सिन्हा ,प्रेम राय डॉ एमके पाशा, देवेंद्र प्रसाद सिंह, सतेंद्र गुप्ता ,बिंदेश्वर राय ,सुबोध राम ,ब्रजमोहन एवं एसआई विजय कुमार सिंह ,एएसआई मनोज कुमार एवं पप्पू कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे डीजे नहीं बजाए जाने के निर्णय से डीजे ओनर के बीच मायूसी देखी गई।

Friday, February 12, 2021

बस और कार की भीषण टक्कर में 4 लोगों की हुई मौत 02 जख्मी

वैशाली जिले के भगवानपुर (सराय) थाना क्षेत्र के रतनपुरा का है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर खड़ी स्विफ्ट कार में एक तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार सवार 2 लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई तो वहीं 2 लोगों की मौत अस्पताल जाने के क्रम में हो गई. वही 2 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

*आत्मा योजना के अंतर्गत हुई समूहों की बैठक हुई सम्पन्न*


(दैनिक अयोध्या टाइम्स)

*इटावा व्यूरो चीफ*
(नेहा कुमारी गुप्ता)

महेवा,इटावा।

स्थानीय ब्लॉक सभागार महेवा में आत्मा योजनाके अन्तर्गत ब्लॉक क्षेत्र के करीब आधा दर्जन समूहों का सुड्डरीकरण  विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमें कृषि विभाग से आये विशेषज्ञों ने समूहों को आधुनिक जानकारी दी ।
ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण खण्ड विकास अधिकारी महेवा सतीश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में व सहायक विकास अधिकारी कृषि राजेश चौबे के सयोंजन में गुरुवार को प्रारम्भ हुआ तथा शुक्रवार को दोपहर को समापन हुआ ।
प्रशिक्षण में विशेषज्ञ के रूप में आये मानव सेवा संस्थान के डॉ पी एन त्रिपाठी ने मौजूद समूह सदस्यों को समूह सदस्यों के संचालन ,अभिलेखों के रखरखाव ,फार्म मशीनरी समूहों आदि के बारे में विस्तार से बताया ।वहीँ प्रशिक्षण दाता प्रो 0 हरिशंकर दीक्षित सेवानिर्वित शोध संस्थान द्वारा समूहों की महत्ता आदि के बारे में व चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन बी टी एम सत्यपाल सिंह ने किया ।इस अवसर पर सुधीर शुक्ला ,बृजेंद्र कुमार प्रभारी राजकीय बीज भंडार ,शिवकुमार आदि ने सहयोग किया वहीँ प्रशिक्षण में किसान बलराम सिंह निवाड़ीखुर्द , अर्जुन सिंह उरेंग ,समीर दुबे राहतपुर ,ममता देवी रमपुरा ,सपना बस्ती महेवा सहित 60 किसान मौजूद रहे व कुल 6 समूहों में नारी शक्ति  स्वयं सहायता समूह तुर्कपुर ,रोशनी स्वयं सहायता समूह महेवा ,बाला जी बीज उत्पादन महेवा सहित कई समूह मौजूद रहे ।

कोटेदार की दबंगई चरम पर ग्रामीणों का आरोप की कम राशन मिलने पर किया शिकायत तो कोटेदार ने कटवा दिया राशनकार्ड

हर्रैया बस्ती ,बस्ती जिले के तहसील हर्रैया के अंतर्गत आने वाले हर्रैया ब्लॉक में कोटेदारों के दबंगई के अलग ही कारनामें हैं। कोटेदारों की दबंगई इतनी चरम पर है कि जिसको मर्जी होगी उसका राशन दूंगा जिसको मर्जी होगी उसको राशन नहीं दूंगा,जहां पर ग्राम सभा केशवपुर में कोटेदार रवि प्रकाश पाण्डेय द्वारा पात्र लोगों की राशन कार्ड काटकर अपात्र लोगों को राशन दिया जाता है। जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी हर्रैया एवं अन्य अधिकारियों के पास शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही न होने के कारण कोटेदारों के हौसले बुलंद हैं और अपात्र को राशन दिया जाता है पात्र लोगों को राशन नहीं दिया जाता बल्कि राशन कार्ड ही कटवा दिया जाता है।

जिसकी सीएम हेल्पलाइन 1076 व उपजिलाधिकारी को शिकायत करने के बावजूद भी राशन नहीं मिला बल्कि शिकायत कर्ताओ के राशन कार्ड ही काट दिए गए इससे साफ जाहिर होता है कि या तो जिले के अधिकारी मोटी रकम लेते हैं या कोटेदारों के ऊंचे रसूक के चलते कारवाई करने से डरते हैं जिसके चलते कोटेदार मनमानी तरीके से गरीब जनता का पूरा राशन ही खा जाते हैं।