Thursday, January 30, 2020

वांमपंथी मोर्चा गोण्डा सी0पी0आई0एम0 एम0एल0 लिबरेशन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया



वांमपंथी मोर्चा गोण्डा द्वारा सी0ए0ए0 एन0आर0सी0
एन0पी0आर0 के विरोध में महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर एक दिवसीय उपवास करते हुए इस कानून को रदद् करने की मांग करती हैं।
*मांगे*


1. सी0ए0ए0,एन0आर0सी0,और एन0पी0आर0 को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाय।
2. इस कानून का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे लोगों का उत्पीड़न बन्द किया जाये।
3. गिरफ्तार किए गए आंदोलन कारियो को तत्काल रिहा किया जाये।


इस भूख हड़ताल में कामरेड़ सत्यनारायण त्रिपाठी, कामरेड़ सुरेश कनौजिया, कामरेड़ राम किशोर,कामरेड़ राजीव कुमार, कामरेड़ जमाल खान, कामरेड़ रविन्द्र कुमार, कामरेड़ चन्द्रवली सिंह, कामरेड़ उप्रदय प्रसाद तिवारी, कामरेड़ लखनलाल शुक्ला, कामरेड़ कन्हैया लाल, कामरेड़ मोहम्मद जाकिर, कामरेड़ सीता राम सिंह,कामरेड़  कृष्ण कांत द्विवेदी,कामरेड़ शिव कुमार कनौजिया, कामरेड़ ईश्वर शरण शुक्ला, कामरेड़ सत्यपाल सिंह,कामरेड़ देव नाथ मिश्रा ,कामरेड़ राम कुमार चौहान ,कामरेड़ सुनिल बारी आदि लोग महजुद रहें ।


 

 



 

जनपद गोण्डा के खंड शिक्षा अधिकारी व प्रदीप तिवारी का मामला पहुंचा मुख्य मंत्री के दरबार



मामला गणतंत्र दिवस से जुड़ा हुआ है ग्राम पंचायत उसरैेना से जुड़ा हुआ है यहां प्राथमिक विद्यालय मैं ध्वजारोहण ना होने पर वह प्रधानाध्यापक द्वारा समय से विद्यालय ना आने पर शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से प्रदीप तिवारी ने फोन पर की थी जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक से बात करने का हवाला देते हुए बाद में बताने की बात कही जब प्रदीप तिवारी ने दूसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी से इसके बारे में जानकारी करनी चाहिए तो खंड शिक्षा अधिकारी भड़क गए और गाली गुप्ता भी देने लगे और तो उन्होंने यह भी कहा कि जहां चाहो वहां शिकायत कर लो हमारा कुछ नहीं हो सकता है तो प्रदीप तिवारी ने इसकी शिकायत पहले तो दूर भाषा पर जिलाधिकारी गोंडा मुख्य विकास अधिकारी गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा डायट प्राचार्य गोंडा विशेष प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश डीसी लखनऊ शिक्षा मंत्री से फोन पर की उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी शिकायतों पर अपनों पर दबाव देखते हुए व ऑडियो वायरल होते हुए जानकर खंड शिक्षा अधिकारी अपनी गाड़ी से  प्रार्थी व प्रार्थी के सहयोगी विनोद तिवारी का एक्सीडेंट भी करने का प्रयास किया गया जिसकी शिकायतआज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश शासन जिलाधिकारी गोंडा पुलिस अधीक्षक गोंडा डीआईजी गोंडा अपर आयुक्त गोंडा उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में रजिस्ट्री डाक द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है अब देखना इस बात को है गाली वाले अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाती है या नहीं यह बात भविष्य में छुपी हुई है उधर प्रदीप तिवारी का कहना है कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई नहीं की जाएगी तो मैं न्यायपालिका मैं  शरण लूंगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी


 

 



 

महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाला बिजली विभाग का संविदाकर्मी गिरफ्तार







      बलरामपुर / दिनांक 29/01/2020 को राधा (काल्पनिक नाम) द्वारा अपने मोबाइल व्हाट्सएप पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अश्लील वीडियो व एसएमएस भेजने व उसी मो0नं0 से लगातार फोन आने की लिखित तहरीर को0नगर में दी गयी थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या-28/20 धारा-501(2) भादवि0 व 67ए IT Act बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश यादव द्वारा की जा रही थी ।

        जनपदीय सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा उक्त मो0 नं0 को ट्रैक कर अभियुक्त सत्य प्रकाश पाण्डेय पुत्र कृष्ण कुमार पाण्डेय निवासी पुरैनिया तालाब थाना को0नगर जनपद बलरामपुर को दि-29.01.2020 को ही समय 18:40 बजे वीर विनय चौराहे से जनपदीय सर्विलांस, एसओजी तथा को0नगर की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जो कहीं भागने की फिराक में था । अभियुक्त के पास से 01 अदद मोबाइल लावा बरामद हुआ जिससे उक्त अश्लील वीडियो व मैसेज भेजे गए थे ।

अभियुक्त  को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।


 

 




 

Attachments area

 


 



 



 




 



रहमतुल्लाह शाह बाबा के मजार पर धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पावन पर्व न्यू प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित




 बलरामपुर, बसंत पंचमी के पावन पर्व पर गदुरहवा  मोहल्ला में स्थिति  बाबा हुरमत शाह रहमतुल्लाह अलैह   के मजार पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों की धूम मची रही, बरसों से बाबा के आस्ताने पर समाज के अमन-चैन के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते आए हैं हिंदू मुस्लिम सिख इसाई के गंगा जमुनी तहजीब से मालामाल कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए लोग दूर-दराज इलाकों से चल कर आते हैं, अपनी मनचाही मुराद पाने के लिए बाबा रहमतुल्लाह शाह के मजार पर दुआएं मांगते हैं, और दुआएं कबूल भी की जाती है लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है, गैर जनपदों सेलोगों ने बाबा के आस्ताने पर पहुंचकर अपने लिए, आवाम के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी, इस अवसर पर बाबा के आस्ताने पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, तमाम लोगों ने आस्ताने पर पहुंचकर भंडारे का लुफ्त उठाया, इस अवसर पर न्यू प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र, उतरौला तहसील उपाध्यक्ष निखिल उपाध्याय, सिद्धार्थ नगर न्यू प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष ललितेश मिश्रा, विकास चिराग अली सहित न्यू प्रेस क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित रहे, गद्दी नशीन खादिम हजरत सोफी बाबा रईस शाह वारसी द्वारा न्यू प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.


 

 



 

आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में सीडीओ ने की बैठक



गोण्डा।मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विकास खंडों से चयनित युवक, महिला मंगल दल के 50 प्रतिभागियों को प्रतिभाग कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण का विषय युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने रोजगार विषयक योजनाओं के प्रचार-प्रसार मनरेगा एनआरएलएम स्वास्थ्य संबंधी विषय आईसी डीएस की योजनाएं खेलकूद एवं फिट इंडिया मूवमेंट आदि होगा जिसमें सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रशिक्षक द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण झंझरी विकासखंड के सभागार में आगामी 5 से 7 फरवरी तक संचालित होगा।
बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्यक गोपाल भगत व अन्य लोग उपस्थित रहे।


 

 



 

सरस्वती बंदना

माँ शारदे की चरणो में

शीश नित नवाया करो

थोडा थोडा पाओ और

जग में नाम कमाया करो।

 

जग में इनकी ही जय जयकार 

बुद्धिजनो का विश्वास 

होता है आशीष से चमत्कार

बस अपना विश्वास बनाया करो।

 

बडी दयालु माता 

सबकी दुख है हरती

परम आनंद की दिशा

इनके चरणो से गुजरती

बस अपना श्रद्धा बनाया करो

 

भारतीय किसान संघ ने किया एसपी को सम्मानित

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा से उनके कार्यालय पर पहुँचकर मुलाकात की। भारतीय किसान संघ ने पुलिस अधीक्षक को पुष्प भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि जनपद रामपुर में पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है कुछ दिन पूर्व जनपद के थाना मिलक एवं थाना शाहबाद में हत्या की घटनाएं हुईं थीं। इन घटनाओं का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया और लगातार इस संबंध में पुलिस द्वारा निरंतर कार्य किया जाता रहा और बहुत जल्द अपराधी जेल में पहुंच गए। मिलक क्षेत्र में आठ वर्षीय बालक की हत्या का खुलासा मिलक पुलिस द्वारा कर दिया गया है एवं शाहबाद पुलिस द्वारा ग्राम मित्रपुर की घटना का भी अनावरण अति शीघ्र हो गयाl पुलिस की इस कार्यशैली से किसानों का विश्वास पुलिस पर बढ़ा है और इससे अपराधियों में भय का माहौल बनेगा जो जनपद की शांति व्यवस्था के लिए अत्यधिक आवश्यक है। भारतीय किसान संघ पुलिस प्रशासन के सराहनीय कार्यों में हमेशा से साथ रहा है और भविष्य में भी संगठन पुलिस प्रशासन से किसानों के हित में बेहतर कार्य करने की अपेक्षा करता है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने भारतीय किसान संघ को विश्वास दिया कि पूरे जनपद में कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा तथा जनपद की पुलिस और वह स्वयं किसानों एवं जनपद वासियों के लिए और भी बेहतर कार्य करते रहेंगे रामपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैl सम्मानित करने में भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी मुजीब कमाल,वीरेश शर्मा,पवन शर्मा, भजनलाल गंगवार,चंद्रप्रकाश,रमेश गंगवार आदि रहेl

ज़िलाधिकारी एवं एसपी को मानव अधिकार एसोसिएशन ने सम्मानित किया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन रामपुर ने आदरणीय ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को शॉल ओढ़ाकर व रज़ा लाईब्रेरी का चित्र भेंट कर उनके द्वारा 21 दिसम्बर के उपद्रव में फसे बेगुनाह नोजवान जोकि जेल में है उनके ऊपर लगी संगीन धाराएं हटाकर उनकी जल्दी रिहाई की कोशिश व 26 जनवरी के पर्व सहित विभिन्न त्योहारों में अच्छी व्यवस्था के लिए उन्हें सम्मानित कर उनकी प्रशंसा की गई तथा भविष्य में भी मानवता के लिए कार्य करने की अपील की तथा आदरणीय पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को उनके द्वारा किये गए विभिन्न जनपदों में सराहनीय कार्यों के लिए 26 जनवरी पर उत्तर प्रदेश शासन व आदरणीय डी. जी.पी. द्वारा दिया गया गोल्ड मैडल से नवाज़ा गया और ये सम्मान उन्हें रामपुर की धरती पर मिला की प्रशंसा करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व रज़ा लाईब्रेरी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया और भविष्य में भी प्रशसनीय कार्य करने की आशा जताई।

 

महिला सुलभ शौचालय खुले में रखा ट्रांसफार्मर किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है





सिद्धौर बाराबंकी। महिला सुलभ शौचालय के पास भूमि पर खुले में रखा विद्युत ट्रांसफार्मर किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। विदित हो कि नगर पंचायत सिद्धौर के मेल चौराहे से सेमरावां जाने वाले मार्ग पर उक्त सुलभ शौचालय के समीप काफी अरसे खुले स्थान भूमि पर रखा विद्युत ट्रांसफार्मर हादसे का सबब बना हुआ है स्थानीय लोगों ने बताया कि खुले स्थान भूमि पर रखा विद्युत ट्रांसफार्मर आए दिन चिंगारियां उबलता है यही नहीं ट्रांसफार्मर के इर्द-गिर्द घेरे गए विद्युत तार में भी करंट उतरता है जिसकी वजह से आए दिन पंछी विद्युत करंट की चपेट में आकर  काल के गाल में समा जाते हैं भारतीय किसान यूनियन के सिद्धौर नगर अध्यक्ष बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि भूमि पर रखे इस विद्युत ट्रांसफार्मर को सुरक्षित रखने के लिए कई बार विद्युत विभाग से कहा गया है परंतु विभाग द्वारा कोई ध्यान न दिए जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे विद्युत विभाग को बड़े हादसे का इंतजार है हाला की भूमि पर रखे उक्त विद्युत ट्रांसफार्मर से कभी भी किसी अनहोनी से भय ग्रस्त स्थानीय लोगों ने उक्त विद्युत ट्रांसफार्मर को सुरक्षित कराए जाने की मांग की है।


 

 



 

मुसलमानों को शर्मसार कर रहा है शाहीन बाग क धरना प्रदर्शन : मुस्लिम महासंघ 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-सी .ऐ .ऐ  और एनआरसी को लेकर कुछ राजनीतिक दल मुस्लिम समाज को  वरगला कर उनके भोलेपन का लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं और मुसलमान धरने प्रदर्शन कर देश की कानून व्यवस्था और अम्नो  अमान को खतरे में डाल रहे हैं ।हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह शाहिन बाग या अन्य प्रदेशों में चल रहे इस प्रकार के धरने प्रदर्शनों के पीछे कार्य कर रहे राजनीतिक दलों को बेनकाब करें.और तुरंत धरना समाप्त कराएं।शरजील इमाम या उस जैसे अन्य लोग जो देश को बांटने या अलगाव वाद  की बात करते हैं यह लोग मुस्लिम समाज को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।इन जैसे लोगों पर कोई भी कानूनी कार्रवाई ना करते हुए सीधे फांसी के फंदे पर लटका कर सजा-ए-मौत देना चाहिए !भारतीय मुसलमान देश के कानून और सरकार के साथ खड़ा है ।जिसे देश पर शहीद होकर देश की मिट्टी में मिल जाना स्वीकार है देश से गद्दारी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं।यह बात आज पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कही।

थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तार




खबर यूपी के अमेठी से है जहां एसपी डॉ ख्याति गर्ग के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में संग्रामपुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

मामला बीते 15 जनवरी का है। उक्त थाना क्षेत्र के गडेरी निवासी देव नारायण पुत्र शिवपलटन ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दिया कि  दिनांक 15.01.2020 को मेरी नाबालिक पुत्री दिन के 02:00 बजे गांव के बगल झाड़ी में शौच के लिए गयी थी तो अंकित कुमार पाण्डेय पुत्र चन्द्रिका पाण्डेय नि0 ग्राम पूरे तुलाराम मजरे गडेरी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी द्वारा जबरन मुँह दबाकर झाड़ी में ले जा कर दुष्कर्म किया । जब वह किसी तरह चिल्लाई तो उसको मारने लगा तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया । घर आ कर मेरी पुत्री ने पूरी बात मुझसे व अपनी माँ से बतायी तो हम लोग अंकित उपरोक्त के घर उलाहना देने गये तो उसके परिवार के लोग चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय, सोने पाण्डेय, सुशील पाण्डेय ने जाति सूचक गाली देते हुए लाठी-डण्डे से लैस होकर मेरे घर में घुसकर मार पीट किया था जिसके संबन्ध में थाना संग्रामपुर में मु0अ0सं 19/20 धारा 376,323,504,506,452, भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट व 3(1)द,ध, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही थी।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव को सूचना मिली कि उक्त वांछित अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने हमराहियों के साथ उसके घर से गिरफ्तार के लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया।


 

 



 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में आयोजित होने वाली प्रबंध समिति की बैठकों में अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए साथ ही बैठक के आयोजन से पूर्व अभिभावकों को सूचना दी जाए ताकि शासन की मंशा के अनुरूप प्रबंध समितियों के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों के रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम प्रधान की होती है तथा विद्यालय भवन सहित अन्य संपत्तियों को यदि नुकसान होता है तो ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय की जाएगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सार्वजनिक संपत्तियां क्षतिग्रस्त हैं तो उन्हें दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें। कायाकल्प योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत निहित प्रावधानों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन न कराया जाना अत्यंत आपत्तिजनक है।उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि 01 सप्ताह के भीतर लक्ष्य के अनुरूप विद्युत कनेक्शन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित हो जाना चाहिए इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मती ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

प्रशासन चकरोड को आजम के कब्जे से तत्काल खाली करवाए - आकाश

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अपने खिलाफ दायर वाद में आज आजम खान को प्रयागराज राजस्व बोर्ड से एक और झटका लगा है। उनके खिलाफ राजस्व अदालत में चकरोड कब्जाने का मामला भाजपा नेता आकाश हनी ने दर्ज करवाया था। जिसे मुरादाबाद कमिश्नर ने सही माना था। इसी आदेश के खिलाफ दूसरी बार अपील दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है।भाजपा नेता आकाश हनी ने आजम खान के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जाने का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें सैकड़ों एकड़ सरकारी चकरोड के कब्जे के भी आरोप थे। ये कब्जे आजम खान ने तब करवाए जब वे सपा सरकार में मंत्री थे। लेकिन उनके रसूख के आगे किसी की नहीं चली। लेकिन अब उनके खिलाफ एक एक कर मामले खुलते जा रहे हैं। कमिश्नर के यहां शिकायत में मामला सही पाया गया था। जिस पर आजम खां राजस्व बोर्ड चले गए लेकिन वहां से उन्हें निराशा हाथ लगी।आज बोर्ड से आजम खां की दूसरी अपील भी खारिज हो गयी। अब स्थानीय प्रशासन अग्रिम कार्यवाही करेगा। जिसमें ये माना जा रहा है कि सभी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।