Thursday, January 30, 2020

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में आयोजित होने वाली प्रबंध समिति की बैठकों में अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए साथ ही बैठक के आयोजन से पूर्व अभिभावकों को सूचना दी जाए ताकि शासन की मंशा के अनुरूप प्रबंध समितियों के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों के रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम प्रधान की होती है तथा विद्यालय भवन सहित अन्य संपत्तियों को यदि नुकसान होता है तो ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय की जाएगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सार्वजनिक संपत्तियां क्षतिग्रस्त हैं तो उन्हें दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें। कायाकल्प योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत निहित प्रावधानों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन न कराया जाना अत्यंत आपत्तिजनक है।उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि 01 सप्ताह के भीतर लक्ष्य के अनुरूप विद्युत कनेक्शन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित हो जाना चाहिए इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मती ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment