Thursday, January 30, 2020

महिला सुलभ शौचालय खुले में रखा ट्रांसफार्मर किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है





सिद्धौर बाराबंकी। महिला सुलभ शौचालय के पास भूमि पर खुले में रखा विद्युत ट्रांसफार्मर किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। विदित हो कि नगर पंचायत सिद्धौर के मेल चौराहे से सेमरावां जाने वाले मार्ग पर उक्त सुलभ शौचालय के समीप काफी अरसे खुले स्थान भूमि पर रखा विद्युत ट्रांसफार्मर हादसे का सबब बना हुआ है स्थानीय लोगों ने बताया कि खुले स्थान भूमि पर रखा विद्युत ट्रांसफार्मर आए दिन चिंगारियां उबलता है यही नहीं ट्रांसफार्मर के इर्द-गिर्द घेरे गए विद्युत तार में भी करंट उतरता है जिसकी वजह से आए दिन पंछी विद्युत करंट की चपेट में आकर  काल के गाल में समा जाते हैं भारतीय किसान यूनियन के सिद्धौर नगर अध्यक्ष बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि भूमि पर रखे इस विद्युत ट्रांसफार्मर को सुरक्षित रखने के लिए कई बार विद्युत विभाग से कहा गया है परंतु विभाग द्वारा कोई ध्यान न दिए जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे विद्युत विभाग को बड़े हादसे का इंतजार है हाला की भूमि पर रखे उक्त विद्युत ट्रांसफार्मर से कभी भी किसी अनहोनी से भय ग्रस्त स्थानीय लोगों ने उक्त विद्युत ट्रांसफार्मर को सुरक्षित कराए जाने की मांग की है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment