Saturday, March 28, 2020

गांव में बाहर से आए हुए लोगों की सूचना देना जिला अध्यक्ष को पड़ा भारी,  दी जान से मारने की धमकी। 






भदरौली ॥  थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव गढ़ी गोरेलाल रामपुर चंद्रसैनी में अहमदाबाद से करीब आठ लोग शुक्रवार व शनिवार को गांव आए हुए थे। बाहर से आए हुए लोगों को ग्राम प्रधान ने सरकारी स्कूल में ही रुकवा दिया था ।जिससे  गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीण कोरोना वायरस के डर से घरों में कैद हो गए। बाहर से आए हुए लोगों की सूचना जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाअध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ  सरवन सिंह भदौरिया ने थाना प्रभारी पिढौरा उदल सिंह को दी ।  सूचना मिलते ही पिनाहट से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का मेडिकल परीक्षण किया । सूचना देने से अहमदाबाद से आया पवन भदौरिया बौखला गया । और उसने स्वास्थ्य विभाग व  पुलिस को सूचना देने वाले जिला अध्यक्ष सरवन सिंह भदौरिया  के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया । और सरवन सिंह भदौरिया को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने इस मामले की तहरीर थाना पिढौरा में दी है़ ।  वही सरवन सिंह का आरोप है कि पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी  उदल सिंह का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।


 

 



 



उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही की नेक पहल की लोगों ने जमकर सराहना की



सुरसा/हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)सुरसा थाना पर तैनात आरक्षी मंजेश कुमार यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ही विभाग के पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घडी में जो भी भाई फील्ड में ड्यूटी कर रहें हैं उनसे एक निवेदन है कि आज पुलिस का चेहरा बदलने का मौका है लाठी डंडे तो हम बरसों चलाते आ रहे हैं । पर आज इंसा नियत दिखाने का बख़्त है । मैं ये नहीं कह रहा कि आप शक्ति न करे। लाठी न चलायें । जो अपनी मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन से सैरसपाटा करने निकले हैं उन पर खूब चलायें पर जो अपनी गृहस्थी का थैला सर पर लिए पैदल चल रहे हैं। जिनके कपड़ो से बेबसी और चेहरे पर भूख दिख रही है । उनके साथ इंसानियत का ही व्यवहार करे कृपया ये त्रासदी उन्ही के लिए है वास्तव में यही असली पुलिसिंग है । इस पोस्ट की क्षेत्रीय लोगों ने दिन भर जमकर सराहा ।


 

 



 

लाक डाउन की वजह से पलायन कर रहे मजदूरों कोे समाजसेवियों ने कराया जलपान



बघौली /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के बचाव के चलते लाक डाउन का आदेश होते ही पूरे देश में आम जनजीवन ठप हो गया जिसके चलते फैक्ट्रियां बंद हो गई जहां पर दैनिक मजदूरी कर रहे मजदूरों के सामने भुखमरी खड़ी हो गई वहां से यह मजदूर पैसों की तंगी तथा साधन बंद होने के चलते पैदल ही अपने घरों की तरफ पलायन कर गए इतना ही नहीं 800 किलोमीटर की दूरी यह मजदूर अपनी महिलाओं के साथ बच्चों सहित पैदल सड़कों पर चल रहे हैं


पूरे भारत में सभी दुकानें बंद होने के चलते यह भूखे पेट ही चल रहे हैं जिसके तहत आज सीतापुर से कुछ दैनिक मजदूरी कर रहे मजदूर वहां से भूखे प्यासे अपने आशियाना की तलाश में पैदल गुजर रहे थे जिनको बघौली के समाजसेवी देवगन के पास बघौली के सोमेंद्र गुप्ता अनुज गुप्ता मोनी सैनी आज ने मिलकर उन्हें सैनिटाइजर से हाथ साफ करवा कर जलपान करवाया और उनसे पूछा कहां जा रहे हो तो उन्होंने बताया कि हम सीतापुर से छिबरामऊ जिला कन्नौज अपने घर जा रहा हूं उन्होंने कहा मैं बहुत भूखा था अब मुझे आपके द्वारा जो कुछ भी मिला उससे बहुत बड़ी राहत मिल गई ऐसे में यदि कोई भाई पलायन कर रहे राहगीरों की यथा संभव हो सके तो मदद जरूर करें तथा पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध है कि ऐसे सड़क पर पैदल चल रहे लोगों को रोककर उन्हें यातायात साधनों से हो सके तो बैठा कर उनकी मदद करें ईश्वर आपकी मदद करेगा।


 

 



 

संस्था, समाजसेवी एवं दानदाता स्वेच्छा से जरूरतमंदों की मदद करें






शिवपुरी, 28 मार्च 2020/ कोरोना वायरस को फेलने से रोकने एवं बचाव के लिए शिवपुरी जिले में कफ्र्यू जारी है। ऐसी स्थिति में शिवपुरी जिले के निर्धन, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जो संस्था, समाजसेवी एवं दानदाता द्वारा खाद्य सामग्री, भोजन या अन्य राहत सामग्री अथवा राशि बैंकर्स चैक, ड्राफ्ट के रूप में दान देना चाहते है, वो स्वेच्छानुसार दे सकते है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस रोग के फैलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए महामारी घोषित किया गया है। शिवपुरी जिले के निर्धन, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी में दल गठित कर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। गठित दल में जिला पंचायत के लेखाधिकारी श्री हेमन्त भार्गव, श्री हेमन्त पाण्डे एवं लेखापाल (एसबीएम) श्री गिर्राज मित्तल को नियुक्त किया गया है। गठित दल संस्था, समाजसेवी एवं दानदाता द्वारा दान के रूप में खाद्य सामग्री, भोजन या अन्य राहत सामग्री, राशि बैंकर्स, चैक, ड्राफ्ट को प्राप्त कर विधिवत पंजी में संधारित करेंगे एवं विधिवत रसीद देंगे।

 

 



 



भूसा चारा के परिवहन में रहेगी छूट






शिवपुरी, 28 मार्च 2020/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती अनुग्रहा पी ने पशु आहार, पशु आहार के घटक, हराचारा तथा सूखे चारे के परिवहन को लाॅकडाउन से मुक्त किया है। सूखा चारा, हराचारा का परिवहन पशु पालको तथा गौशालाओं के संचालकों के द्वारा भी जिले में या जिले के बाहर किया जाता है। जिले के अंतर्गत इन शर्तों के साथ भूसा चारा के परिवहन में छूट प्रदान की जाती है। जिसके तहत भूसे चारे का अत्याधिक भण्डारण नहीं करेंगे, भूसाचारा बहुत पुराना नहीं हो, परिवहन के समय अधिक लोगों की भीड़ नहीं हो, भूसा संक्रमित न हो। इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। पशु आहार को बनाने हेतु उपयोग में आने वाले समस्त घटक जैसे मक्का, राईस ब्रान, खली, चुनी, सूखा चारा, हराचारा को भी मुक्त माना जाएगा। 


 

 



 



सांसद डाॅ.यादव ने जरूरतमंदों के लिए दी 5 लाख रूपए की मदद






शिवपुरी, 28 मार्च 2020/ गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद डाॅ.कृष्णपाल सिंह यादव द्वारा असहाय, बेरोजगार एवं मजदूर वर्ग के लोगों की भोजन की व्यवस्था के लिए आर्थिक मदद दी गयी है। उन्होंने सांसद निधि से शिवपुरी जिले की पांचों विकासखंड में नगर पालिका एवं नगर परिषदों को प्रत्येक को एक लाख रूपए के मान से कुल 5 लाख रूपए की राशि स्वीकृति की अनुशंसा की है। 

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के फैलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए मध्यप्रदेश सहित शिवपुरी जिले में भी कफ्र्यू लगा दिया गया है। जिससे असहाय, बेरोजगार एवं मजदूर वर्ग जो रोजाना मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पेट पालन करते है, उनके लिए इस स्थिति में अपने भोजन व्यवस्था की पूर्ति करना कठिन है। ऐसे लोगो की मदद के लिए उन्होंने आर्थिक सहायता दी है।

 

 



 



शिवपुरी पुलिस द्वारा कोरोना इमरजेंन्सी हेल्प लाईन नंबर किया चालू






शिवपुरी - 28/03/2020पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुए लाॅकडाउन से प्रभावित , शिवपुरी जिले के निवासी जो मध्य प्रदेश के अन्य जिलों अथवा अन्य राज्यों में फसे हैं उनकी मदद के लिए पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में कोरोना इमरजेंन्सी हेल्प लाईन नंबर 7049124077 चालू किया गया है। उक्त नंबर 24 घण्टे संचालित रहेगा, जिससे उनकी हर संभव मदद की जा सके। साथ ही साथ उक्त कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी दूरभाष पर प्राप्त संदेशों को नाम, पता, उम्र, मोबाईल क्रमांक आदि का रिकाॅर्ड विधिवत पंजी में संधारित करेंगे।