Tuesday, March 31, 2020

कोरोना का कहर

कोरोना के कहर से कांप उठा संसार।

अब भी संभल जाओ दुनिया के लोगो,

वर्ना चारो और मच जाएगा हाहाकार।।

 

देशभक्ति की बाते करते - करते जो कभी नही थकते।

वही किसी के समझाने पर अपने घर क्यों नही रुकते।।

 

प्रशासन को सख्ती करने पर क्यों करते हो मजबूर।

कुछ दिन की बात है प्यारो,रह लो एक दूसरे से दूर।।

 

विकट विपदाओं के घेरे में भारत माता आज घिरी है।

संकट की घड़ी में एक - दूजे से दूरी ही आज भली है।।

 

आओ मिलकर पूरे विश्व को ऐसा कुछ कर दिखलाये।

पूरे  विश्व  मे  भारत  माता की जय जयकार हो जाये।।

 

बस  कुछ दिन घर रहकर अपने देश के काम आ जाओ।

दुनिया भर को गर्व तुम पर हो,ऐसा कुछ कर दिखलाओ।।

 

 

श्री सीताराम परिवार संस्था एवं सहायतार्थ फाउंडेशन  ने गरीब बेरोजगारों को कराया भोजन






पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

*मानवता की मिसाल,गरीबों का सहारा बना श्री सीताराम परिवार  संस्था एवं सहायतार्थ फाउंडेशन लॉक डाउन के दौरान श्री सीता राम परिवार के अध्यक्ष सनी साहू एवं सहायतार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव गुप्ता के साथ शिवम गुप्ता,सुगम पूरी,ईशान अवस्थी, रत्नेश सिंह,आशीष कश्यप, रविन्द्र गुप्ता,राहुल पांडेय, धीरज गुप्ता, हिमांशु गर्ग, नरेंद्र चौरसिया अर्पित, जीतप्रकाश गुप्ता रजनीश अवस्थी ने जरूरतमंदों को पहुंचाया खाना व राशन भूखे बेरोजगारों बेसहारा लोगों को लगातार बांट रहे हैं नौजवान  युवक खाना व राशन, बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं और घर घर जाकर पहुँचाया राशन बालागंज, ठाकुरगंज,चौक ऐशबाग, राजाजीपुरम, सहादत गंज,सहित कई क्षेत्रों में पहुंच कर भूखे व ज़रूरतमंदों को बांट रहे हैं नौजवान युवक खाना।।


 

 



 



मसकनवा गोंडा।कोरोना संकट के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी आगे आए






विकासखंड छपिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथिनी के मजरा भोपतपुर, बनवारपुर,में आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों के बीच राशन एवं खाने पीने की सामग्री का वितरण समाजसेवियों द्वारा किया गया। खाद्य सामाग्री वितरण करने वालों में मुख्य रूप से शामिल माँ दुर्गा इण्टर कॉलेज के प्रबंधक शिव प्रसाद वर्मा, समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह,रामसुख वर्मा,विनोद,आशीष तिवारी, घनश्याम यादव, पत्रकार सतीश वर्मा ने गरीबों के बीच राशन का वितरण किया।क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जो कार्य ग्राम प्रधान ने नही किया वह कार्य समाजसेवियों ने कर दिखाया है राशन वितरण कर गरीबों के आशीर्वाद लेने का काम समाजसेवियों ने ही किया है जो एक बड़ा कदम है। समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो परिवार मेहनत मजदूरी पर ही निर्भर था वो 21 दिन के लॉकडाउन पर परेशान हो चुका है। सरकार ने ऐसे स्थित में बड़ा कदम उठाकर राहत पैकेज की भी शुरुआत कर दी है। ऐसे में जो गरीब परिवार दाने-दाने के मोहताज हो चुके थे उन्हें खाने पीने के समाग्री उपलब्ध करा दिया गया है।

ऐसे में किसी भी गरीब परिवार को भूखे पेट नही सोने दिया जाएगा।


 

 



 



 कोरोना संदिग्ध को नहीं मिली एंबुलेंस, बाईक से ही आगरा ले गये परिजन




 पिनाहट  । मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर खांसी,  सीने में तेज दर्द, गली में सांस लेने में तकलीफ की दवा लेने पहुंचा । युवक में  कोरोना वायरस जैसे लक्षण प्रतीत हो रहे थे। मामला संदिग्ध लगने पर डॉक्टरों ने युवक को आगरा रेफर कर दिया। परिजन करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस के आने का इंतजार करते रहे ।  लेकिन 1 घंटे इंतजार बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजन युवक को बाईक से ही आगरा ले गए। 

      जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव नगला भरी निवासी 27 वर्षीय युवक  पंजाब स्थित एक कंपनी में फाइनेंस का काम करता था ।लॉक डाउन के होने के चलते 24 मार्च  को पंजाब से अपने घर आया हुआ था। दो दिन पूर्व उसके सीने में हल्का सा दर्द , खांसी व गले में सांस लेने में तकलीफ हुई।मंगलवार सुबह  अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। मंगलवार सुबह तड़के 8 बजे आशीष के परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचे।युवक  ने डॉक्टरों को बताया कि वह पंजाब में एक प्राइवेट कंपनी में इंश्योरेंस का काम करता है। उसके सीने में तेज दर्द,  खांसी व सांस लेने में गले में तकलीफ हो रही है। मामला संदिग्ध लगने पार डॉक्टरों ने युवक को आगरा रेफर कर दिया। युवक के परिजन करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। फोन लगाने के एक घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची ।  युवक की स्थिति  बिगड़ने पार परिजन उसे बाइक पर ही आगरा ले गए। 

    वहीं इस मामले में डॉ लक्ष्मीनारायण वर्मा का कहना है कि मामला संदिग्ध है । युवक को सांस लेने में दिक्कत , खासी व सीने में तेज दर्द की शिकायत थी । उसे आगरा रेफर कर दिया है।


 

 



 

कोविड-19 महामारी के दुष्टिगत खाद्यान्न का वितरण 01 अप्रैल से किया जायेगा:-जिला पूर्ति अधिकारी





हरदोई-(अयोध्या टाइम्स) जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि कोविड-19 महामारी के दुष्टिगत माह अप्रैल 2020 में खाद्यान्न का वितरण 01 अप्रैल से किया जायेगा जिसमें समसत अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को उन्हें अनुमन्य खाद्यान्न का कोई मूल्य नही लिया जायेगा तथा उन पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न निःशुल्क दिया जायेगा जो मनरेगा जाबकार्ड धारक अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक है अथवा नगर विकस विभाग में दिहाड़ी मजदूर है, के अन्तर्गत आने वाले पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपना मनरेगा जाब कार्ड नम्बर अथवा श्रम विभाग की पंजीकरण संख्या एवं नगर निकाय की पंजीकरण संख्या का प्रमाण देना होगा और निःशुल्क वितरण का विवरण उचित दर विक्रेता द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अनुरक्षित किया जायेगा एवं ई-पास मशीनों में निःशुल्क लाभार्थियों को चिन्हांकित करने हेतु किये गये प्राविधान के अनुसार वितरण के समय फ्लैग किया जायेगा।
श्री पाण्डेय ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा उद्घोषित समस्त लाभार्थियों को 03 माह का निःशुल्क खाद्यान्न एवं 01 किग्रा0 प्रतिकार्ड की दर से दाल का वितरण आवंटन प्राप्त होने के उपरान्त भारतीय खाद्य निगम से उठान कर अलग से वितरण किया जायेगा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पास से वितरण के समय अत्यन्त सजगता बरता जाना आवश्यक है और इसके लिए प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनिटाइजर/साबुन एवं पानी रखनें की व्यवस्था कराई जायेगी तथा प्रत्येक लाभार्थी एवं बिक्रेता के द्वारा हाथ घुलने के उपरान्त ही ई-पास मशीन का प्रयोग किया जायेगा और यथाशीघ्र अधिकतम उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण हो जाये इसके लिए ई-पास मशीन की क्रियाशीलता के सम में वृद्वि करते हुए प्रातः 06 बजे से सायंकाल 09 बजे तक के लिए क्रियाशील किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि जनपद के समसत नगर क्षेत्र की उचित दर दुकानों पर होम डिलीवरी हेु प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक कार्डधारकों/उनके परिजनों के द्वारा खाद्यान्न बुक कराये जाने हेतु अवगत करा दिया गया है और कार्ड धारक अपनी सुविधा के दृष्टिगत बुकिंग के अनुसार उचित दर विके्रताओं को डोर टू डोर खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है तथा ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेतावार विवरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है जो यथा सम्भव होम डिलीवरी की व्यवस्था के अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है


 

 



 



कोरोनावायरस के बचाव के लिए अभिभावकों से अपील सरकार द्वारा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें:जमाल फात्मा

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य जमाल फात्मा ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अभिभावकों से अपील की है कि वे स्वयं तथा अपने परिवार को इस संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सबसे बेहतर तरीका यही है कि हम सरकार द्वारा जारी बचाव संबंधी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद कर दिए गए हैं क्योंकि विद्यालयों में बच्चे एकत्रित होंगे और इससे संक्रमण का खतरा बना रहेगा इसके अलावा सरकार ने 21 दिन का पूरे देश में लॉक डाउन लगाया है यह सारे कदम हमारे देश के नागरिकों की बेहतरी के लिए ही उठाए जा रहे हैं। यह बीमारी एक आदमी से दूसरे आदमी में पहुंचती है इसे हराने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना होगा। जिला प्रशासन द्वारा जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की बेहतरीन व्यवस्था कराई गई है इसलिए अभिभावक फोन करके जरूरी सामग्री घर पर मंगा सकते हैं पर अपनी और अपने परिवार की बेहतरी के लिए घर से बाहर न निकले। यह परीक्षा की घड़ी है इसे पास कर लीजिए और सब्र से काम करिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान घर में ही पूजा-अर्चना करें। नमाज भी घर पर ही पढ़ ले। ईश्वर, अल्लाह दिलों का हाल जानने वाले हैं वहीं से आपके मन की बात जान लेंगे। सच्चे दिल से उन्हें याद करें,, स्वस्थ रहें, हाथ मिलाने से बचे और बार बार हाथ धोएं। अपने आसपास साफ सफाई रखें। कोरोना वायरस के संक्रमण पर विजय प्राप्त करने के लिए यही सबसे बेहतरीन माध्यम है।

ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने सरकार से की मांग पत्रकारों के हित में उठाए सरकार ठोस कदम





हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स) कोरोना वायरस की महामारी में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जीवन को संकट में डाल कर अपनी समस्या के लिए पत्रकारिता कर रहे हैं। संस्था व सरकार द्वारा इन अवैतनिक पत्रकारों को कोई परिश्रमिक नहीं दिया जाता है, क्योंकि संस्थाएं इन पत्रकारों को कोई अधिकृत प्रमाण पत्र नहीं देती हैं। संस्थाएं जमकर इनका शोषण करती हैं। जहां सरकार दैनिक कर्मियों, पटरी दुकानदारों, मनरेगा, जॉब कार्ड धारकों, राजमिस्त्री, हाँकर, बढ़ई, ईट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों, आदि को पंजीकृत श्रमिकों को सरकार द्वारा कोई न कोई सरकार की योजना से जोड़कर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। वहीं प्रदेश में बड़ी संख्या में अवैतनिक पत्रकारों को संस्था व सरकार द्वारा कोई सहायता व परिश्रमिक नहीं दिया जाता है। ऐसे में यह पत्रकार जुगाड़ से रोजी-रोटी यापन करते हैं। जो जुगाड़ सिस्टम में अपने को नहीं ढाल पाते हैं, वह परिवार के लिए मुसीबत हैं। पत्रकारिता के दौरान कोई जोखिम हो जाए, तब भी इनको कोई राहत नहीं मिलती है। ऐसे में इनके परिवार के सामने घोर संकट खड़ा हो जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के संयोजक रामखेलावन कनौजिया ने आर्थिक सुरक्षा व जीवन बीमा मुहैया कराए जाने की मांग की है। ज्ञात हो लगभग 80% पत्रकार अपनी संस्था के लिए अवैतनिक कार्य करते हैं।


 

 



 



सपा नेताओं ने दूसरे दिन गरीब, असहाय लोगों को वितरित किया भोजन



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश एक पहल कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह, रामज्ञान गुप्ता ने आज दूसरे दिन खुद भोजन बनाने में सहयोग करते हुए शहर में कई स्थानों, रानी कटियारी हास्पिटल, नुमाइश चोराहे पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों तक भोजन के पैकेट वितरण का काम करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा ज़िला प्रशासन को 200 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह मौजूद रहे।


 

 



 

कपिल शर्मा ने माफी न मांगी तो उनका वहिष्कार करेगा कायस्थ जागृति मंच



शाहाबाद(हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स)कामेडी शो में कपिल शर्मा की ओर से भगवान श्रीचित्रगुप्त का मजाक उड़ानें पर अखिल भारतीय युवा कायस्थ जागृति मंच  ने विरोध जताया है। चेतावनी दी गई कि समाज से माफी नहीं मांगी तो उनके शो का बहिष्कार किया जाएगा। लॉकडाउन खुलने पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
मंगलवार को कायस्थ जागृति मंच के पदाधिकारियों ने आपस में एक दूसरे से फोन पर चर्चा की। कहा कि कपिल शर्मा ने अपने कामेडी शो में शनिवार को कायस्थों के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का भद्दा मजाक किया।कायस्थ जागृति मंच द्वारा सामूहिक रूप से इसकी भर्त्सना की गई कि कपिल शर्मा ने अशोभनीय एवं शर्मनाक हरकत की है। कपिल शर्मा को अपनें इस कृत्य के लिए अगले एपिसोड में समस्त देशवासियों से माफी मांगे । फोन पर अपनी कमेटी के साथ कान्फ्रेंस करके चर्चा करनें वालों में युवा कायस्थ जागृति मंच के राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव,संजीव श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, शिव वरदानी सक्सेना, आनन्द वीर श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।


 

 



 

सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने वितरित करवाई राहत सामग्री



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 की भीषण त्रासदी व लॉकडाउन के मध्य सदर विधायक नितिन अग्रवाल द्वारा शहर में ज़रूरतमंद लोगों को राहत सामग्री दी गयी। आज कृष्ण नगरिया, लखनऊ रोड, ऊँचा थोक, राधा नगर व रेलवे गंज में सामग्री का वितरण हुआ और ये राहत सामग्री लॉकडाउन रहने तक इसी तरह शहर के हर वार्ड में ज़रूरतमंदों को वितरित होती रहेगी।हरदोई सदर विधायक पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आग्रह किया कि वह जरूरतमंद लोगों की सेवा में युद्ध स्तर पर जुटे ।यदि कोई भी व्यक्ति भूखा देखें यह भूखा होने की जानकारी मिले तो तत्काल उसको भोजन उपलब्ध कराया जाए, इस मौके पर टिंकू त्रिवेदी, संजू शर्मा, अमित त्रिवेदी सभासद, प्रदीप पाठक, प्रकाश गुप्ता, प्रियम मिश्रा, सुशील गुप्ता, अमित दीक्षित, दीपू त्रिपाठी, भगवान शरण गुप्ता, आकाश पाठक, अंकित अवस्थी, सूरज राठौर,छोटू बनिया हिमांशु गुप्ता, लंकेश कश्यप, कल्लू रस्तोगी उपस्थित रहे।


 

 



 

कथावाचक ने की अपील कहा शासन और प्रशासन के निर्देशों का सभी करें पालन



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 करो ना वायरस महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन के साथ-साथ अब कथावाचक भी समाज को जागरूक करने की अपील करने लगे हैं जिससे लोग घरों से ना निकले


बताते चलें कि हरदोई के असला पुर धाम के कथावाचक व्यास अनूप ठाकुर ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा की हमारा देश कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है और देश बड़े ही संकट में है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण भारत को लाख डाउन कर रखा है जिसमें हम सभी के जीवन का सवाल है और अपने बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए आप सभी लोग घरों से बाहर ना निकले जिससे कुरौना वायरस महामारी से विजय प्राप्त की जा सके


उन्होंने कहा इटली चीन यूरोप काफी सक्षम देश थे लेकिन वहां के हालात क्या हैं आप लोग देख रहें कारण वहां पर पहले लापरवाही बरती गयी जिसका परिणाम आप सभी देख रहे हैं तथा आप सभी सरकार और डाक्टरो के निर्देशो का पालन करें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करें और हमारे मीडिया कर्मी पुलिस डाक्टर नर्स जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा कर रहे हैं उनके स्वस्थ रहने की महामायी से प्रार्थना करें।


 

 



 

यू जे इंटरनेशनल स्कूल ने शुरू की आनलाइन कक्षाएं



कछौना / हरदोई । (अयोध्या टाइम्स)लाकडाउन की वजह से छात्रों का अध्ययन जारी रखने के लिए यू जे इंटरनेशनल स्कूल ने आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत पिछले हफ्ते से की है
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश चल रहा है। ऐसे में छात्रों का अहित न हो, इसलिए विद्यालय के अध्यापक संचार माध्यमों का उपयोग कर छात्रों को घर पर पढ़ा रहे हैं जिसकी अभिभावकों ने सराहना की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जी पी मिश्र ने बताया कि नियमत: सभी छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया है। विद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के उपरांत अवकाश हो गया था। छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार कर लिए गए हैं तथा अवकाश समाप्त होते ही छात्रों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।इस बीच छात्रों की कक्षाओं का आयोजन उनके घर पर ही किया गया है।इन कक्षाओं में शत प्रतिशत छात्र उपस्थित हो रहे हैं।
अध्ययन अध्यापन के साथ ही अध्यापक छात्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
विद्यालय के निदेशक शिवम् गुप्ता और अध्यक्ष जगदीश गुप्त ने इन कार्यक्रमों की सराहना की है।


 

 




 


मेडिकल हेल्प डेस्क मे 1734 लोगों का किया गया परीक्षण




मौदहा हमीरपुर।इस समय जब पूरा देश कोरोना जैसी भयावह बीमारी के विरुद्ध जंग लड रहा है पूरा देश तीन सप्ताह के लिए तालाबंदी कर दिया गया है।और लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है।लेकिन इस बीच दो दिन पहले ही अचानक से हुए पलायन को देखते हुए सरकार ने कठोर कदम उठाने शुरू कर दिये हैं।और सरकार अपनी ओर से लोगों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।विगत तीन दिनों से कस्बे के बडे चौराहे पर देश के विभिन्न औद्योगिक शहरों से पलायन कर आये 1202 लोगों के नाम पता दर्ज कर उन्हें उनके घर पहुंचाने में कोतवाली पुलिस द्वारा सहयोग किया गया है।जबकि कस्बे के बाहर स्व. सुंदर लाल शिवहरे महाविद्यालय मंकराव मे एक आश्रय स्थल बनाया गया है जहां पर देश के औद्योगिक शहरों से पलायन कर आये लोगों को दो सप्ताह तक रहने की भी व्यवस्था की गई है।जबकि अभी तक मंकराव मे बने मेडिकल हेल्प डेस्क मे  1734 लोगों का परीक्षण किया गया है।बताते चलें कि मौदहा विकास खण्ड के मौदहा कस्बे के नेशनल इण्टर कालेज में भी एक आश्रय स्थल बनाया गया है।लेकिन अभी तक वहां पर बाहरी लोगों को रोका नहीं गया है।जबकि सरकारी स्तर पर नेशनल कालेज में पहले से ही लोगों के ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है।वहीं तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ला ने बताया कि महाविद्यालय मंकराव मे अभी तक कुल 64 लोगों को ठहराया गया है और इनके रहने, खाने, और बच्चों के लिए दूध आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।साथ ही समय समय पर इनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल डेस्क भी बनाई गई है।हमारा प्रयास है कि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये।इसके लिए नगरपालिका, कोतवाली पुलिस सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी बराबर लगे हुए हैं।साथ ही मौदहा सीएचसी अधीक्षक डा.अनिल कुमार सचान भी बराबर मेडिकल स्टाफ के साथ सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।एसडीएम मौदहा अजीत परेश और क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय लगातार कस्बे सहित क्षेत्र का दौरा कर लोगों को अधिक से अधिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।