Tuesday, March 31, 2020

कथावाचक ने की अपील कहा शासन और प्रशासन के निर्देशों का सभी करें पालन



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 करो ना वायरस महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन के साथ-साथ अब कथावाचक भी समाज को जागरूक करने की अपील करने लगे हैं जिससे लोग घरों से ना निकले


बताते चलें कि हरदोई के असला पुर धाम के कथावाचक व्यास अनूप ठाकुर ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा की हमारा देश कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है और देश बड़े ही संकट में है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण भारत को लाख डाउन कर रखा है जिसमें हम सभी के जीवन का सवाल है और अपने बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए आप सभी लोग घरों से बाहर ना निकले जिससे कुरौना वायरस महामारी से विजय प्राप्त की जा सके


उन्होंने कहा इटली चीन यूरोप काफी सक्षम देश थे लेकिन वहां के हालात क्या हैं आप लोग देख रहें कारण वहां पर पहले लापरवाही बरती गयी जिसका परिणाम आप सभी देख रहे हैं तथा आप सभी सरकार और डाक्टरो के निर्देशो का पालन करें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करें और हमारे मीडिया कर्मी पुलिस डाक्टर नर्स जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा कर रहे हैं उनके स्वस्थ रहने की महामायी से प्रार्थना करें।


 

 



 

No comments:

Post a Comment