Saturday, May 30, 2020

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, मोहल्ले वालों से मास्क पहनने को कहा तो बेरहमी से पीटा,योगी जी उन्हें मत छोड़ना

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-जिले में इन दिनों हत्याओं और खुदकुशी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा मामला थाना सिविल लाइंस क्षेत्र का है। जहां एक मेडिकल स्टोर संचालक युवक ने अपना वीडियो वायरल कर सुसाइड कर लिया है। साथ ही एक सुसाइड नोट भी मौके पर छोड़ा है। वायरल वीडियो और सुसाइड नोट में युवक ने मोहल्ले के कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसने कुछ लोगों से मास्क लगाने ओर सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने से मना किया था, जिसके बाद उसे पीटा गया। इसके बाद मां और मामा ने कमरे में बंद कर दिया है। उसने डीएम को भी फोन किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसलिए अब वह खुदकुशी करने जा रहा है। योगी जी, मोदी जी आरोपियों को सजा जरूर दिलवाना।दरअसल, मेडिकल स्वामी युवक ने थाना सिविल लाइन के ज्वालानगर में रहता था। युवक ने गुरुवार रात करीब 10 बजे अपने घर में पंखे से लटककर खुदखुशी की है। खुदखुशी करने से पहले युवक ने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया है। युवक ने अपने मोहल्ले के कई लोगों पर मारपीट करने के आरोप लगाये हैं। आरोप है कि मां और मामा ने उसे घर में ही बंद कर दिया। कई दिनों तक खाना-पानी और दवा भी नही दी। मां औऱ मामा ने फोन ऑफ कर लिया। डीएम साहब को कई बार फोन काॅल की, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। युवक का कहना था कि उसे बुरी तरह से पीटा गया है। उसका गुनाह इतना था कि सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग बिना मास्क के थे और सिगरेट पी रहे थे। इसके लिए रोका तो वे लोग भड़क गए और मुझे नाली में गिरा गिराकर मारा। मेरा इलाज भी चल रहा है। घरवाले दवा नहीं दिला रहे हैं। उन लोगों ने मुझे बहुत टार्चर किया है। दर्द बर्दास्त से बाहर है। इसलिए योगी जी, मोदी जी आपसे आग्रह करता हूं कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुझे दर्द बर्दास्त नहीं हो रहा है और अब मैं अपना जीवन समाप्त करता हूं। इसके साथ ही युवक ने खुदकुशी से पहले कई पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है।इस संबंध में मृतक युवक के मामा का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था। उसे किसी ने नहीं मारा है। हम लोग उसका इलाज करा रहे थे। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बहरहाल अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो से लेकर कई पन्नों का सुसाइट नोट भी अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर अभी कुछ ज्यादा नहीं बता रही है।

फैज़ान अली


गौ सेवा सर्वोपरि गौशाला जाकर गायों को चारा और की जा रही है उनकी सेवा

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 की चपेट में पूरी दुनिया है जबकि पूरे भारत में कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिये पूरे भारत में भी मार्च से लॉकडाउन है,जहाँ इससे लड़ने के लिए इंसानी जिंदिगी की तमाम गतिविधियों पर विराम है वहीं बेज़ुबान पशु भी इंसानी सेवाओ से महरूम है लेकिन फिर भी मन में सेवा भाव लिए लोग निरन्तर सेवा में लगे हैं चाहे जैसे भी और जहाँ भी सेवा का अवसर मिले। इसी के तहत जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से भाजपा की जिला कार्यकारिणी के सदस्य रुकुम सिंह राठौर प्रत्येक सप्ताह अपने परिवार के साथ गौशाला जाकर गौ सेवा करते हैं , घास , कुट्टी व चारा खरीद कर अपने हाथों से व अपने परिवार के सदस्यों (पोते - पोतियो ) के सहयोग से गायों को खिलाते हैं।तथा गायो की सेवा करते हैं ताकि जानवरों को इस लॉक डाउन में किसी भी प्रकार की कोई भी खाने से संबंधित समस्या उत्पन्न ना हो इसी क्रम में आज शनिवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर खुशी का इजहार किया और गौशाला जाकर गायों को चारा दिया और उनकी सेवा की । इस अवसर पर प्रेमवती , गौरी , वृंदा , केशव , आराध्या व चिरंजीव गुड्डू ने सेवा में सहयोग दिया ।

किसानों को परेशानी होने पर होगी कार्यवाही डीएम

अमेठी विजय कुमार सिंह

केंद्र पर लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद करने व अन्य अनिमियता पाये जाने पर केंद्र प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश।

अमेठी 30 मई 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज साधन सहकारी समिति लिमिटेड निहालगढ़, जगदीशपुर के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि इस वर्ष का लक्ष्य 08 हजार कुंटल निर्धारित है परंतु अब तक कुल 16 किसानों से मात्र एक हजार कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। जिसमें से 08 किसानों को 09 लाख 48 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है लक्ष्य के सापेक्ष  कम खरीद करने,  निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद पाए जाने,  केंद्र से एफसीआई गोदाम तक डिलीवरी ना करने,  स्टॉक रजिस्टर बाइक में रखने, केंद्र से दूर बैठकर काम करने  तथा पूछने पर संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर जिलाधिकारी ने  केंद्र प्रभारी  सौरभ श्रीवास्तव को  निलंबित कर उनके स्थान पर अन्य नियुक्ति करने के  निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद तीन संदिग्ध व्यक्तियों को मौके पर पकड़ते हुए उनसे पूछताछ करने के निर्देश एसओ जगदीशपुर को दिए। जिलाधिकारी ने  केंद्र प्रभारी को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि गेहूं की खरीद सीधे किसानों से की जाए  किसी भी दलाल/बिचौलिए के माध्यम से खरीद करते पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अपील किया कि वे अपना गेहूं क्रय केंद्र पर ही बेचें। उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं का मूल्य प्रति कुंतल 1925 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए तथा जिन किसानों का गेहूं क्रय किया जाए उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से धनराशि भेज दी जाए। जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद काटा, छन्ना तथा नमी मापक यंत्र के साथ ही किसानों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या/समाधान/सुझाव हेतु जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के मोबाइल नंबर 7233870888 पर संपर्क किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

 

सपा प्रमुख पर अभद्र टिप्पणी की शिकायत एसपी से 




अमेठी विजय कुमार सिंह

अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नही :जयसिंह प्रताप यादव 

 गौरीगंज ,अमेठी । पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरुद्ध फेसबुक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

शनिवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव ने पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग को सम्बोधित शिकायती पत्र अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज को सौंपते हुए 25 मई को फेसबुक पोस्ट पर ग्राम फत्ते सिंह कोतवाली शुकुल बाजार जनपद अमेठी निवासी युवक सुजीत सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत की ।सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि सपा  प्रमुख अखिलेश यादव पर आपत्ति जनक टिप्पणी से नेताओं एंव कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है जो बर्दास्त के बाहर है ।सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने  पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग से मामले को संज्ञान में लेते हुए युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।सपा नेता ने बताया कि कार्यवाही न होने पर नियमो का पालन करते हुए कार्यकर्ता आंदोलन को विवश होंगे।