Sunday, May 31, 2020

ग्रामीण क्षेत्रों में 01 जून से किए जा सकेंगे नलकूप खनन

शिवपुरी, 30 मई 2020/ शिवपुरी जिले में वर्तमान में पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत लागू आदेश में संशोधन करते हुए 01 जून 2020 से ग्रामीण क्षेत्र के लिये नलकूप खनन कार्य हेतु शिथिलता प्रदान की जाती है। पेयजल परीरक्षण अधिनियम के अन्य उपबंध यथावत् लागू रहेंगे। नलकूप खनन हेतु नगरीय क्षेत्र में प्रतिबंध यथावत रहेगा।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एल.बाथम ने बताया कि पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए भूमिगत जल के दोहन को रोकने हेतु म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 6 (1) के अंतर्गत निजी नलकूपों के खनन को प्रतिबंधित किया गया था। वर्तमान में जिले में अन्य वर्षों की भांति जलस्तर में गिरावट नहीं आयी है। विधानसभा क्षेत्र कोलारस के विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी किसानों को सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लागू प्रतिबंध में शिथिलता दिये जाने की मांग की जा रही है।  


नलकूपों की मरम्मत की वस्तुस्थिति की जांच हेतु दल गठित

शिवपुरी, 30 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक एक से 39 में स्थित समस्त नलकूप की मोटर की मरम्मत कार्य के संबंध में दर निर्धारित की गई है।  मरम्मत किए जाने की दर के संबंध में वस्तुस्थिति की जांच हेतु अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया की अध्यक्षता में दल गठित किया गया है। 
गठित दल में डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर रवि गुप्ता, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एल.बाथम एवं नगर पालिका परिषद शिवपुरी के उपयंत्री श्री रामवीर शर्मा को नियुक्त किया गया है। उक्त दल को सात दिवस में जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 


पेयजल प्रदाय व्यवस्था की निगरानी हेतु दल गठित

शिवपुरी, 30 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ग्रीष्म ऋतु के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न न हो, इस हेतु नगर पालिका द्वारा की जा रही पेयजल प्रदाय व्यवस्था की निगरानी हेतु दल गठित कर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। 
वर्तमान में नगर पालिका परिषद शिवपुरी में मणिखेड़ा डैम, चांदपाठा, तालाब तथा वार्डों में स्थित ट्यूवबेलों के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। निगरानी हेतु गठित दल में डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर रवि गुप्ता को रेड जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1,9,12,13,14,15, एवं येलो जोन के वार्ड क्रमांक 4,8,10,11 सौंपे गए है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल को रेड जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20,22,23,24,25,28,30 एवं येलो जोन के वार्ड क्रमांक 16,17,19,21 सौंपे गए है तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद को रेड जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 31,32,35,36,37,38,39 एवं येलो जोन के वार्ड क्रमांक 26,27,29,39 सौंपे गए है। संबंधित अधिकारी अमृत योजना, चांदपाठा, तालाब, ट्यूबवैल तथा टैंकरों से जल प्रदाय और वार्डों में जल प्रदाय की अवधि, नगर पालिका द्वारा जारी ड्यूटी आदेश अनुसार कर्मचारियों द्वारा प्रदाय किए जा रहे पेयजल की सतत् निगरानी रखेंगे। 


एम्बेड टीम ने चलाया सेल्फी विथ अयोग्य सेतु अभियान

शिवपुरी, 30 मई 2020/ विगत सप्ताह 25 मई 2020 से मलेरिया उन्मूलन की दिशा में प्रयासरत फेमिली हेल्थ इंडिया की एम्बेड टीम व जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में सेल्फी विथ आरोग्य सेतु अभियान डाॅ.ए.एल.शर्मा के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया।
जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना श्री विजय मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के पीछे मुख्य उद्देश्य, कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव की दिशा में एकजुट प्रयास कर आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करना हैं। विगत सप्ताह से चलाये जा रहे इस अभियान के तहत जिला स्तर के अधिकारीयों से लेकर ब्लाक व ग्राम स्तर तक कार्यरत, मैदानी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव का सन्देश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैं। अभियान के दौरान आरोग्य सेतु एप के लाभ व इसे अपने मोबाईल में डाउनलोड करने हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा हैं जिससे कि कोरोना के संभावित संक्रमित की सूचना इसके माध्यम से आप तक भी पहुच सके और आप पहले से सतर्क हो सकें और संभावित व पीड़ित की पहचान आसान हो सके।
एम्बेड टीम द्वरा इस अभियान के तहत ग्राम स्तर पर कार्यरत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ दूकानदार व आम जनता के बीच सैकड़ों लोगों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड करवाया व उन्हें प्रेरित भी किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एच.पी. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा, डाॅ.शीतल व्यास, डाॅ.अरुण झासिया, डाॅ. नितिन, जिला मलेरिया अधिकारी श्री लालजू शाक्य एवं एम्बेड टीम के साथ कई आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं ने आरोग्य सेतु के साथ अपनी सेल्फी दे कर आम जनता से अपील की हैं कि वे भी इसका उपयोग कर, जिले को कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।


प्रशासन द्वारा 2700 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को पहुंचाया उनके घर

शिवपुरी, 30 मई 2020/ लॉकडाउन के चलते देश केे विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे श्रमिक अपने घर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना भी करना पढ़ रहा है परंतु शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अभी तक 2700 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था करके उनके घरों तक पहुंचाया है। 
  उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन विभिन्न राज्यों से शिवपुरी जिले में भी कई मजदूर पहुंच रहे हैं। यहां राजस्थान से लगने वाली सीमा कोटा नाका पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रमिक आ रहे हैं जिनमें से कई मजदूर प्रदेश के अन्य जिलों से हैं। इन्हें जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था करके उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। श्रमिकों के ठहरने के लिए कोटा नाका और शिवपुरी शहर में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में व्यवस्था की गई है। यहां प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन पानी का प्रबंध है और मेडिकल टीम द्वारा सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है।  


प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के तत्वावधान में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों ने किए अपने विचार व्यक्त




प्रतापगढ़ 

शनिवार को प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अस्थाई कार्यालय में  कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए बैठक में सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए मौजूद लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्रिपाठी  ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है। प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने कहा कि एक पत्रकार लोगों की आवाज को उठाता है ,ठेका नहीं लेता है , यह बात हम सभी मीडिया के साथियों को समझना होगा। महामंत्री मनीष ओझा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दन सिंह , उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु,संगठन मंत्री सौरभ शर्मा, आमिर राईन मौजूद रहे ।



 

 




युवा नेता अनुराग शर्मा की हत्या का खुलासा करने के मामले में रामपुर के एसपी को सम्मानित किया जाऐः- मुस्तफा हुसैन

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा के करीबी और कोआॅपरेटिव सोसाइटी के चैयरमेन मुस्तफा हुसैन ने कहा है कि रामपुर जनपद में लॉक-डाउन के चलते युवा नेता अनुराग शर्मा जैसी अनसुलझी हत्याओं का खुलासा करने वाले साहसिक पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम जी को सम्मानित किया जाए, जिससे समाज में सरकार व पुलिस का सम्मान निरन्तर बढ़ता रहे। मुस्तफा हुसैन ने मुख्यमन्त्री व उ0प्र0 के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करने के लिये अवगत कराते हुये कहा है कि रामपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के नेतृत्व में जहाॅ एक ओर पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर सामाजिक कार्य करते हुये लोगों के जीवन को बचाने के लिए शासन की नीति के अनुसार लॉक-डाउन का पालन करवा रही है, वहीं दूसरी ओर रामपुर पुलिस कानून व्यवस्था से खिलवाड़ एवं सांप्रदायिकता फैलाने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक के अथक प्रयासों द्वारा लगातार सफलतापूर्वक कई अनसुलझी हत्याओं व जघन्य अपराधों का खुलासा कर मुल्जिमों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोआॅपरेटिव सोसाइटी के चैयरमेन मुस्तफा हुसैन ने कहा है कि रामपुर में थाना सिविल लाइंस स्थित ज्वालानगर में दिनांक 20 मई 2020 की रात्रि को भाजपा सभासद श्रीमती शालिनी शर्मा के पति एवं युवा नेता अनुराग शर्मा की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नाटकीय ढंग से गोली मारकर हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी गई थी, जिससे भा0ज0पा0 व अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों में काफी आक्रोश था और कुछ आसमाजिक प्रवृत्ति के लोगो द्वारा जानबुझकर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन रामपुर के पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत कर दिनांक 29 मई 2020 को हत्या की गुत्थी सुलझा कर असली मुलजिमों को बेनकाब कर समाज में एक सच्चाई की नजीर पेश की, जोकि सामाजिक दृष्टि से बहुत ही सराहनीय है। जिससे आम जनता में सरकार व पुलिस का सम्मान बढ़ा है और रामपुर में शन्ति व्यवस्था कायम हुई है।

 

 

पहले प्रशासन ने रोजी रोटी छीनी, अब प्रकृति ने सर से छत छीनी

डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स

मथुरा। प्रकृति का प्रकोप जब आता है तो गरीब लोगों की कराह निकलते लेकिन सुनने वाला कोई नही होता है जिसका जिंदा उदाहरण बीती रात देखने को जब एक बुजुर्ग दम्पति परिवार जिसकी रोजी रोटी प्रशासन की विकास की योजना के चलते छीनी हुई थी कल आये भयंकर आंधी तूफान से बचने के लिए अपने घर के अंदर महफूज समझ रहा था लेकिन पड़ोसी की दीवार छत पर गिरने से छत भरभरा कर गई गई जिससे अब घर उजड़ गया है ।।

प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद के राधाकुंड कस्बे के समीप ओंकार नाथ दुबे अपनी पत्नी के साथ रहते हैं जो एक छोटी सी चाय की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते थे परन्तु एनजीटी के आदेश पर रोड निर्माण कार्य के चलते चाय की दुकान से हाथ समाप्त हो गया और बेरोजगार हो गये फिर यह लॉक डाउन लागू हो गया जिसमें जैसे तैसे जीवन चल रहा था परन्तु प्रकृति को तो कुछ और ही मंजूर था जिसके चलते जीवन भर की कमाई से एक छोटा सा घर बनाया था बीती रात्रि को भयंकर आंधी तूफान से बचने को अपने घर के अंदर थे तभी ईंट पत्थर गिरने लगे तो दुबे भाग कर बाहर निकले जब तक कुछ समझ पाते तब तक  पड़ोसी गरीब दास महाराज के मकान की दीवाल ओंकार नाथ दुबे की छत पर गिर गई जिस कारण दुबे की पूरी छत भरभराकर गिर गई ।

उक्त घटना में एक यही बात ठीक रही कि कोई शाररिक नुकसान नही हुआ लेकिन दुबे का पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया।

गरीब बुजुर्ग दम्पति का तभी से रो रो कर बुरा हाल है और टकटकी लगाए राह देख रहे हैं कि कोई मददगार साबित होता है या नही लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई हाथ बड़ा कर आगे आने को तैयार नही हुआ।

इस गरीब बुजर्ग दम्पति के उजड़े आशियाने की सम्बन्ध में जब तहसील प्रशासन से वार्ता की गई तो क्षेत्रीय लेखपाल पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मेरे द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी व तहसीलदार साहब को देदी गई है यथा सम्भव मदद कराई जाएगी।

 

सपा नेता ने राहगीरो को वितरित किया खादय सामिग्री




आज दिनांक 30 मई 2020 को सपा नेता एवं देवा सभासद शाफ़े ज़ुबेरी ने समाजवादी साथियों के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों एवं राहगीरों के लिए  लखनऊ- फैज़ाबाद नेशनल हाईवे, निकट गोल्डन ब्लॉसम, सफेदाबाद, बाराबंकी पर फल, बिस्कुट, दालमोठ, पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि तमाम खाद पदार्थों को सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के नेतृत्व में बांटा गया !

इस दौरान  सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की दयनीय दशा पर सरकार सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है। लाचार मजदूरों की सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। रेल पटरियों से लेकर राजमार्ग, खेत से लेकर खलिहान तक लहूलुहान हो रहे हैं।

आगे यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने  कहा कि प्रदेश में लोगों के सामने रोजगार और रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया। सरकार की उदासीनता और अदूरदर्शिता से प्रदेशवासियों के सामने बहुत बड़ी समस्या पैदा हो रही है। पूरे प्रदेश को ठप कर सरकार ने करोना संक्रमण को रोकने के लिए जो ढोल पीटा था वह असफल हो गया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष, यूथ ब्रिगेड अनीस राजा ने कहा कि प्रदेश और बाराबंकी के समाजवादी नौजवान इस महामारी के दौरान जिस तरह से योद्धाओं की तरफ़ आगे आकर जनसेवा में लगे हैं को क़ाबिले तारीफ़ है !

इस मौके पर मुख्य रूप से निवर्तमान प्रदेश सचिव, यूथ ब्रिगेड एवं वरिष्ठ छात्रनेता दानिश सिद्दीकी, जिला मीडिया प्रभारी, सपा आशीष सिंह आर्यन, जिला पंचायत सदस्य नसीम गुड्डू, सुनील सोनी, रिजवान रिजजु सभासद, उबैदुल्ला सभासद, सलमान वारसी सभासद, मोहम्मद मोनिस, तालिब वारसी , शानू, सलीम उस्ताद, आदिल खान, रोहित कश्यप, एडवोकेट सुहैल अहमद राईन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे !


 

 



 

सैदपुर गांव की विद्युत आपूर्ति बदहाल






जीसान नकबी सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स 

मवई अयोध्या :-  मवई क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव वासियों को विद्युत आपूर्ति नही मिल पा रही है।ग्राम वासी जिया अहमद ने बताया कि सैदपुर गांव में लगा ट्रांसफार्मर की दो खूंटी टूटी हुई है सिर्फ एक ही खूंटी से गांव की विद्युत आपूर्ति चल रही है।उन्होंने बताया कि लो वोल्टेज के चलते पंखा तो छोड़िये मोबाइल भी चार्ज नही हो पाता।जिया अहमद ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से भी इस समस्या के बारे में अवगत कराया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर को दुरुस्त नही कराया गया।इस भीषण गर्मी की वजह से ग्राम वासी परेशान हैं लेकिन उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नही है।


 

 



 



Saturday, May 30, 2020

डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

एक तरफ देश में जहां जनता से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए नए नए नियम कानून बनाए जा रहे हैं और सभी को यह हिदायत दी रही है कि मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के कुछ आला अधिकारी ही नियम की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहें है। एक लूट के मामले में हो रही पीसी में सोशल डिस्टेंसिंग गायब। एसएचओ मड़ियाव दिखे बिना मास्क के पुलिस के आला अधिकारियों के सामने उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।  लगातार बढ़ रहे है कोविड-19 के मरीज। थाने में होने वाली पीसी की जिम्मेदारी होती है सर्किल  के एसीपी की। लगातार लापरवाही बरसते हैं एसीपी अलीगंज राजकुमार शुक्ला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोर लापरवाही पुलिस के आला अधिकारियों के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।


जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ द्वारा गरीब तबके लोगों को भोजन वितरण




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव।।

प्रतापगढ़।। जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ द्वारा लगातार चलाए जा रहे भोजन वितरण कार्यक्रम से हजारों जरूरतमंद लोग रोजाना सुबह शाम लाभान्वित हो रहे हैं। प्रवासी नागरिकों का आना निरन्तर जारी है। प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर आने वाली अनेकों राज्यो की ट्रेनों से उतरने वाले प्रवासियों को बसों में लेे जाया जा रहा है। कुछ लोग अभी भी अपने साधनों से और पैदल भी आ रहे हैं। इन लोगो की सेवा के लिए नए आश्रम गोंदे पर सुबह से ही स्टाल लगा कर दिन भर में हजारों लोगों को भोजन कराया जाता है। कुछ गांवो में अभी भी जरूरतमंद है जिनके लिए भोजन गांवो में भी जाता है। प्रतापगढ़ शहर में जाने वाला भोजन अनवरत पहले जैसा ही चल रहा है। जिले की सदर,लालगंज अझारा,कुंडा, आसपुर देवसरा इकाइयां उसी तरह से लोगो को भोजन कराने मै कार्यरत है वर्तमान तापमान की गर्मी को देखते हुए संस्था द्वारा अब भोजन के साथ पानी का भी प्रबन्ध किया गया है। नए आश्रम पर  बसों से आने वाले में पानी लेने वाले प्रवासियों की संख्या अधिकतर रहती है।  भोजन के साथ पानी का प्रबंध देखकर अति प्रसन्न है।

लोगो के मन में बाबा जयगुरुदेव के प्रति अपार श्रद्धा की भावना दिख रही है।।


 

 




 


लखनऊ डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर लगातार काम कर रही तालकटोरा पुलिस को मिली  सफलता

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

राजधानी लखनऊ एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव के द्वारा  लगातार क्राइम की रोक थाम के लिए चलाए जा रहे किंग अभियान में तेज तर्रार थाना प्रभारी तालकटोरा धनन्जय सिंह को मिली कामयाबी इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह ने एक शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार जो लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाता था। तालकटोरा पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर शातिर लुटेरे को दबोच कर डाला सलाखों के पीछे गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर का व एक जिंदा कारतूस 315 बोर का किया बरामद शातिर लुटेरे कुलदीप पर पहले भी की मुकदमे दर्ज है इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह के नेतृत्व में एस आई विजय कुमार सिंह व तालकटोरा पुलिस टीम को मिली कामयाबी