Sunday, May 31, 2020

पिनाहट में दबंग कर रहे अवैद्य कब्जा की कोशिश 






पीडिता ने की उप जिलाधिकारी से शिकायत

पिनाहट  ।पिता की जमीन व मकान पर पिता की मृत्यु के बाद बेटी को कब्जा तो मिल गया।लेकिन दबंग बेटी से जबरन कब्जा हटवाने की फिराक में तरह तरह की धमकियां दे रहे है।जिससे पीडित महिला ने उप जिलाधिकारी ने शिकायत की है।

 

      थाना बासोनी के गांव टोडीपुरा निवासी मालादेवी पुत्र लालाराम अपने पिता की इकलौती संतान है।पिता की मृत्यु के बाद पिता की  सम्पत्ति घर और जमीन पर उसने अपना कब्जा  कर लिया है । लेकिन आरोप है कि गांव के ही दबंग बलवंत,राजू,नारायणी देवी,इन्द्रादेवी राजकुमारी,जसराम मिलकर पिता की जमीन व घर पर जबरन कब्जा करना चाह रहे है ।जो आये दिन लडते झगडते रहते है।और महिला को प्रताड़ित कर तरह तरह की धमकियां दे रहे हैं ।महिला ने इस सम्बन्ध मे उप जिलाधिकारी बाह से शिकायत की है ।अपनी जान व माल को खतरा बताया है ।

    वही उप जिलाधिकारी बाह ने थानाध्यक्ष बासोनी को आदेशित किया कि मामले की जांच कर आख्या प्रेषित करे।


 

 



 



पिनाहट में मनायी गयी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती 






पिनाहट  ।रविवार को वीरांगना अहिल्याबाई की 295 वीं जयंती पुरा जयचंद में शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया इकाई के लोगो ने शोसल डिस्टेंश के तहत मनायी। सभी सदस्यो ने मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनायी।इस दौरान धर्मेन्द्र बघेल,गजेन्द्र बघेल,प्रताप बघेल,राजूबघेल,संदीप बघेल,बी पी बघेल,विपिन बघेल,नरेन्द्र बघेल आदि मौजूद रहे।


 

 



 



मैंने अपने ही चेहरे पर कई चेहरे चढ़ते -उतरते देखे




आदमियों की भीड़ में चेहरे अनोखे देखे 

कुछ हँसते तो कुछ रोते देखे 

कुछ गुस्से से भरे कुछ बिल्कुल शांत देखे 

कुछ के चेहरे पर थी उदासी असीम 

तो वहीं कुछ मुस्कराते देखे 

आदमियों की भीड़ में...... 

 

पुछना चाहा जो मैंने रोतों से 

सभी खून के प्यासे देखे 

बात की जो उदासी और पीड़ा से तो 

सबके सबके रोते देखे 

मैंने इक चेहरे पे कई चेहरे वो ढोते देखे 

आदमियों की भीड़.....

 

गुरूर किसी को दौलत का था 

कोई हुस्न की चाशनी में डूबा था 

कई अपनी जवानी पर इतराते देखे 

आदमियों की भीड़ में..... 

 

कुछ महलों में, कुछ झोंपड़े में जीते देखे 

कुछ के पास एक कमरा तो कुछ फुटपाथ पे देखे 

कुछ खाने से भागते तो कुछ भूखे -प्यासे देखे 

आदमियों की भीड़ में..... 

 

कुछ कुर्सी की चाह में लड़ते देखे 

कुछ कुर्सी पर ही अड़े देखे 

कुछ ने छोड़ी कुर्सी सम्मान में कुछ 

बेइज्जत छोड़ते देखे 

आदमियों की भीड़ में ....

 

मैं भी हिस्सा हूँ भीड़ की

इन में से बहुत से चेहरे मैंने खुद के देखे 

कुछ खुद ब खुद बदले और 

कुछ को जमाने ने बदलवा दिया 

मैंने अपने ही चेहरे पर कई चेहरे चढ़ते -उतरते देखे।

 

रीमा मिश्रा"नव्या"

आसनसोल(पश्चिम बंगाल)


 

 



 

मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की यात्रा के लिए ई पास आवश्यक नहीं






शिवपुरी, 31 मई 2020/ अब मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में यात्रा के लिए ई पास की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को संबल प्रदान करने और प्रदेश के भीतर आमजनों का आवागमन सुलभ बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। राज्य शासन के नवीनतम निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में एक जिले से अन्य जिले में यात्रा करने के लिए अब ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी।
साथ ही प्रदेश से किसी जिले से अन्य राज्य में अथवा अन्य राज्य से प्रदेश के किसी जिले में यात्रा के लिए पूर्व व्यवस्था अनुसार ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति को पूर्व की भांति ही https://mapit.gov.in/covid-19/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ई-पास ऑटो जनरेटेड होंगे एवं आवेदन करते ही संबंधित को sms के माध्यम से स्वतः प्राप्त हो जाएंगे।


 

 



 



सरसों का उपार्जन 10 जून तक होगा- मंत्री श्री पटेल

शिवपुरी, 31 मई 2020/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों का उपार्जन विलंब से शुरू होने और किसानों की माँग पर सरकार ने उपार्जन की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया है कि अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों का उपार्जन 10 जून तक होगा। प्रमुख सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री अजीत केसरी ने उपार्जन की अंतिम तिथि में वृद्धि किये जाने संबंधी आदेश जारी करते हुए कहा है कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। उपार्जन की शेष शर्तें यथावत रहेंगी।


कोरोना संकट में जरूरतमंदों का सहारा बन रही आँगनवाड़ी कार्यकर्ता

शिवपुरी, 31 मई 2020/ प्रदेश में ग्रामीण अंचलों मे आँगनवाड़ी कार्यकर्ता कोविड-19 युद्ध में अपनी सहभागिता बखूबी निभा रहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन-सामान्य में जागरूकता के लिये रतलाम जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से अपने व्यय पर स्वयं मास्क निर्मित कर ग्रामीणों को निःशुल्क वितरित कर रहीं है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता इन विषम परिस्थितियों में भी स्वास्थ्य और आयुष विभाग का सहयोग कर नियमित सर्वे, स्क्रीनिंग, जन-सामान्य में कोरोना संक्रमण से बचाव की समझाईश, दवाई, काढ़ा वितरण आदि कार्य भी कर रहीं है।
पूर्ण लॉकडाउन के कारण रेडी-टू-ईट बनाने के लिये कारीगरों की कमी के चलते आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्व-सहायता समूहों का सहयोग करते हुए रेडी-टू-ईट न सिर्फ बनाने में मदद की, बल्कि उसका हितग्राहियों में सफल वितरण भी किया। महिला-बाल विकास विभाग ने अभियान के तौर पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कंटेनमेंट क्षेत्रों के ऐसे रहवासियों को चिन्हित किया जिनके पास मोबाइल है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर चिन्हित लोगों को एप की जानकारी और इसके उपयोग करने का तरीका बताया।


महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से नवीन संबद्धता एवं नवीनीकरण के लिये आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

शिवपुरी, 31 मई 2020/ स्कूल शिक्षा विभाग के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा सत्र 2021-22 के लिये वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रम के आधार पर नवीन संबद्धता अथवा संबद्धता नवीनीकरण के लिये 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्रदेश के शासकीयध्आदर्श संस्कृत विद्यालय, अशासकीय संस्कृत विद्यालयध्शासकीय संस्कृत महाविद्यालय एवं परम्परागत आवासीय संस्कृत पाठशालाएँ, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से नवीन संबद्धता प्राप्त करने अथवा संबद्धता नवीनीकरण के लिये एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से 31 जुलाई, 2020 तक आवेदन कर सकती हैं। 


नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त को

शिवपुरी, 31 मई 2020/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को एक जून से फिर शुरू किया जा रहा है। इसके लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची एक जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जायेगी। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त 2020 को किया जायेगा।
सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि शिफ्टिंग संबंधी विवादों के निराकरण के लिए आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार कार्यवाही एक जून तक करना है। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन एक जुलाई 2020 को होगा। प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजैनतिक दलों को उपलब्ध कराना और स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक एक और दो जुलाई को कराना है। प्रारूप मतदाता सूची पर एक से 9 जुलाई तक दावे-आपत्ति ली जाएंगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 15 जुलाई तक किया जायेगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नगरपालिका वार्डों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य विहित स्थानों पर 4 अगस्त 2020 को किया जायेगा।
श्री सिंह ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा इंदौर एवं उज्जैन सम्पूर्ण जिलों को तथा भोपाल सहित कुछ नगर निगमध्नगरपालिका क्षेत्र को रेड जोन में रखा गया है। अतः इन क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यवाही स्थगित रखी जाए। साथ ही कलेक्टर द्वारा घोषित कन्टेन्मेंट क्षेत्र में भी कार्यवाही तब-तक स्थगित रखी जाये जब-तक कि सक्षम अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र से बाहर घोषित नहीं कर दिया जाता है। इस संबंध में बिन्दुवार जानकारी आयोग को तत्काल उपलब्ध करायी जाए। जिले से प्राप्त जानकारी के आधार पर ऐसे चिन्हित क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु पृथक से कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूरी प्रक्रिया में भारत एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जारी गाइड-लाइन का पूरा पालन किया जाय। दावा-आपात्ति केन्दों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और मास्क का उपयोग सुनिश्चित करें। प्रत्येक केन्द्र पर सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया जाये।


राष्ट्रीय यादव सेना के प्रयागराज मंडल मीडिया प्रभारी रणविजय सिंह यादव द्वारा लाक टाउन में पेश कर रहे हैं मानवता की मिसाल




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता  शिव कुमारी यादव देल्हूपुर ,

प्रतापगढ़  । राष्ट्रीय यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनोज कुमार यादव व राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंगलेश कुमार यादव जी के दिशा निर्देश के अनुसार प्रयागराज के मंडल मीडिया प्रभारी रणविजय सिंह यादव द्वारा इन दिनों  लॉक टाउन में गरीबों किसानों युवाओं को दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। जब से लाक डाउन की घोषणा हुई उसी दिन से अपनी युवा टीम के साथ  लोगों के मदद को आगे आए । उन्होंने कहा कि यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा चाहे वह खाने की व्यवस्था रही  हो ।  चाहे वह मार्क्स वितरण हो या साबुन वितरण हो  क्षेत्र की जनता का कहना है कि रणविजय सिंह यादव गरीबों किसानों युवाओं के मसीहा माने जाते हैं जो जनपद प्रतापगढ़ जिले में अपनी लोकप्रिय कार्य शैली व सामाजिक कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले रणविजय सिंह यादव जो निर्विवाद साफ-सुथरी छवि और लोकप्रियता के कारण कम उम्र में सामाजिक कार्यों में एक अपनी अलग पहचान प्रतापगढ़ जिले में कायम की है। वहीं पहचान वह जनता के बीच में क़ायम है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम जनता के साथ हैं जनता के लिए हमारे घर के दरवाजे हमेशा के लिए खुले रहेंगे। कोरोनावायरस महामारी के दौर में इस समाज के कुछ अच्छे लोग भी सामने आए हैं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी ।परवाह किए बिना समाज की सेवा में जुटे हैं ऐसा ही एक नाम है । रणविजय सिंह यादव जो जनपद प्रतापगढ़ के मान्धाता ब्लाक के जददूपुर गांव निवासी हैं रणविजय सिंह यादव।जो राष्ट्रीय यादव सेना के प्रयागराज मंडल मीडिया प्रभारी के पद पर आसीन हैं। वायरस संक्रमण के बचाव के लिए उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करना हमारा मुख्य उद्देश्य जनता के दुख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प मेरा मुख्य उद्देश्य है।


 

 



 

40 लीटर शराब खाम व शराब बनाने के उपकरणों के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- थाना कैमरी पुलिस द्वारा विजय पाल पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम जनूनागर थाना कैमरी, रामपुर को यूरिया मिश्रित कच्ची शराब का निष्कर्षण करते समय 40 लीटर शराब खाम, लहन, करीब 2 किलो यूरिया व शराब बनाने के उपकरण के साथ पीला खार डैम के पास ग्राम जनूनागर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस द्वारा मौके पर करीब 100 लीटर लहन नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में थाना कैमरी पर मुकदमा अपराध संख्या-77/20 धारा 60A आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।


गोवर्धन की जनता विगत सप्ताह से पेयजल के लिए कर रही है त्राहि-त्राहि




गोवर्धन चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी नगर निवासियों का शोषण करने में मस्त

डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स

 मथुरा (उत्तर प्रदेश) मथुरा जनपद के विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में वर्तमान समय में आम जनता पेयजल के लिए  त्राहि-त्राहि कर रही है नगर पंचायत गोवर्धन चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी राजेश चौधरी द्वारा पेयजल की व्यवस्था है कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है सप्लाई द्वारा पेयजल की जो पूर्ति की जाती है वह भी गंदा एवं बदबूदार पेयजल की सप्लाई की जा रही है जिससे क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है विश्व में अपना अनूठा स्थान रखने वाले गोवर्धन धाम में भजन लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त देश विदेश से आते हैं भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल की आवश्यकता प्रत्येक आमजन के लिए आवश्यक है लेकिन श्री गोवर्धन पीठ के अंतर्गत स्थित हेडपंप को जोकि विगत 1 वर्ष से क्षतिग्रस्त हो गया है नागरिकों द्वारा जिसकी सूचना नगर पंचायत चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी राजेश चौधरी को दी आज तक उस हेडपंप को सही नहीं कराया गया है विगत दिनों मौसम की ट्राई ट्राई के कारण विद्युत व्यवस्था चरमरा गई इससे क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई नगर वासियों को जंगल में एवं खेतों पर आसपास के हेड पंप कुआं से पेयजल के लिए भागदौड़ करनी पड़ी  गोवर्धन के क्षेत्र चकलेश्वर तिवारी मोहल्ला तबेला नदी वाली गली 10 विषय हरदेव गली उप्पलवास हरदेव मंदिर क्षेत्र मनसा देवी सैनी मोहल्ला ठाकुरान आदि क्षेत्रों में आम जनता पेयजल के लिए दर-दर भटकती रही लेकिन नगर पंचायत प्रशासन गोवर्धन मूकदर्शक बना हुआ है आए दिन पेयजल की गंभीर समस्या पैदा है अगर पेयजल सप्लाई किया जाता है तो वह भी बदबू एवं दुर्गंध युक्त है क्षेत्रीय व्यक्तियों द्वारा नाम ना छापने पर बताया है कि नगर पंचायत गोवर्धन का यह दुर्भाग्य है कि जो भी चेयरमैन इस गद्दी पर आता है जनता का शोषण करता है 70 वर्ष के बाद में अभी नगर पंचायत गोवर्धन की जनता मूलभूत समस्याओं के लिए दर-दर भटक रही है नगर पंचायत चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी जनता का शोषण करने के अलावा नगर पंचायत को भ्रष्टाचार ग्रस्त कर दिया है और आम जन समस्या निवारण हेतु दर दर की ठोकर खा रहे हैं


 

 



 

ज़िलाधिकारी ने शहर में जनजीवन को सामान्य करने की दिशा में जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शहर में कोविड-19 के संक्रमण के दौरान जनजीवन को सामान्य करने की दिशा में जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राधा रोड, ज्वालानगर, एलआईसी चौराहा, शाहबाद गेट सहित शहर के प्रमुख स्थलों पर खुली दुकानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन एवं मास्क के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए दुकानदारों द्वारा की गई व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने मास्क न पहनने वाले लोगों को मास्क वितरित कराए तथा सख्त निर्देश भी दिए की यदि नियमित रूप से मास्क का उपयोग नहीं करेंगे तो जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा मुंह और नाक को पूरी तरह कवर न करने वाले मास्क पर भी पाबंदी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ऐसे लोगों को रोककर उन्हें मानक के अनुरूप बनाए गए मास्क वितरित कराए। तथा कहा कि भविष्य में  मानक के अनुरूप  ही मास्क का उपयोग करें तथा अनावश्यक रूप से  घर से बाहर बिल्कुल न निकले।दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी कि किसी भी दशा में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और बिना मास्क पहने दुकान पर आने वाले लोगों को कोई भी सामग्री की बिक्री न की जाए। यदि दुकानदार द्वारा बिना मास्क के विक्रय किया गया तो उन पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे क्षेत्रों की दुकानें ही खोली जाएं जिन्हें खोलने की अनुमति उपजिलाधिकारी द्वारा दी गई है तथा दुकानदार इस बात का विशेष ध्यान रखें की दुकान खोलने के दौरान निर्धारित शर्तों का भी गंभीरतापूर्वक पालन होना चाहिए दुकानों को खोलने तथा आमजन के आवागमन को निर्धारित शर्तों के अंतर्गत ही छूट प्रदान की गई है परंतु कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।

यूपी में नई गाइडलाइन जारी, 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन, 8 से खुलेंगे होटल और धार्मिक स्थल

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

उत्तर प्रदेश  सरकार ने अनलॉक-1 के पहले चरण की नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। यूपी में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। 8 जून से होटल और धार्मिक स्थल खुलेंगे। जुलाई में स्कूल कॉलेज खोलना प्रस्तावित है। एक केस मिलने पर 250 मीटर का दायरा कंटोनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। एक केस मिलने पर फ्लोर सील होगा, जबकि एक से ज्यादा केस मिलने पर टावर सील कर दिया जाएगा। केस निकला तो घर के मालिक को घर का सैनिटाइजेशन कराना होगा। दुकानदारों को फेसमास्क, सैनिटाइजर रखना होगा। जिले में कैसे दुकाने खुलेंगी ये डीएम तय करेंगे। नोएडा, गाजियाबाद में जिला प्रशासन नियम तय करेगा। समस्त कार्यालयों में 100 प्रतिशत अटेंडेंस होगी। ▪️तीन पालियों में काम होगा बाजार सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे। ▪️सुपरमार्केट भी खुलेंगी सब्जी मंडियों को 6 से 9 और फल मंडियों को सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोला जाएगा। ▪️मिठाई की दुकान खोल सकते हैं, लेकिन बैठकर खाने की व्यवस्था नहीं।▪️बस में उतने लोग बैठ सकते हैं जितनी सीटें हैं। ▪️कार के लिए भी यही नियम है। ▪️दोपहिया वाहन पर अब दो लोगों की छूट। ▪️ऑटो में भी जितनी सीट उतने लोग। ▪️बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन होना चाहिए। ▪️पार्क सुबह 5 से 8 और शाम 5 से 8 बजे तक खुलेंगे। रोडवेज की बसें चलाने की अनुमति  ▪️सैलून, ब्यूटी पार्लर भी खुलेंगे। एक जून से रेल सेवा भी शुरू होगी। ▪️इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का ध्यान रखें। 8 जून से शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे। ▪️अंतरराष्ट्रीय उडानें बंद रहेंगी। ▪️औद्योगिक क्षेत्र में मरीज मिला तो 24 घंटे के लिए रहेगा बंद।

▪️बस स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। ▪️रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। ▪️नाइट शिफ्ट में काम कर सकते हैं लेकिन ऑफिस को पिकअप और ड्रॉप करने की सुविधा देनी होगी। ▪️सैलून खुलेंगे लेकिन कर्मचारी फेस मास्क जरूर लगाएंगे.एक ही तौलिए का बार-बार उपयोग नहीं होगा.। ▪️टैक्सी, कैब और ई-रिक्शा को भी अनुमति मिली.। ▪️फल मंडी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलेगी.।