Wednesday, June 17, 2020

मनौना पहुंचे पटियाली के विधायक,पीड़ित परिवार को दिलाया हर संभव मदद का भरोसा 






पिनाहट ।थाना क्षेत्र के गांव मनौना में कुछ दिन पूर्व हुई दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात का मामला अभी भी चरम पर है। मंगलवार को पीड़िता के घर पटियाली कासगंज के विधायक ममतेश शाक्य व खेरागढ़ के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा कुशवाह पहुंचे ।उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली ।अपने समाज के विधायकों  के सामने पीड़ित परिवार फफक फफक कर रो पड़ा ।उसने अपनी पीड़ा बयां की। जिस पर विधायक ममतेश शाक्य ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।और मुख्यमंत्री जी से मिलवाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी से मिलवाया जाएगा ।और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेंगे ।

    गांव मनौना में दुष्कर्म पीड़िता के घर कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री पहुंचे थे। जहां फोटो खींचने को लेकर विवाद हो गया था। मामला इतना तूल पकड़ गया के गांव में पीएसी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा ।जिले के कप्तान  बबलू कुमार भी दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचे थे ।जिससे आज भी गांव में तनाव की स्थिति है ।पीड़िता ने  न्याय न मिलने पर आत्महत्या की  धमकी भी दी थी। जिसके चलते पीड़िता के घर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को जेल भेज दिया है इस घटना की जांच विशेष जांच दल द्वारा की जा रही है।


 

 



 



सड़क हादसे में स्कूल प्रबंधक की मौत,बेटा भी गंभीर रूप से घायल 






पिनाहट। कस्बा क्षेत्र के नयापुरा निवासी श्री राम पब्लिक स्कूल बघरैना के स्कूल प्रबंधक डॉक्टर श्रीनिवास ओझा की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई ।वही उनका पुत्र अजय भी गंभीर रूप से घायल हो गया ।मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया ।    जानकारी के अनुसार डॉक्टर श्रीनिवास ओझा सोमवार को समय करीब दस बजे अपनी मैक्स  पिकअप गाड़ी से अपने पुत्र अजय के साथ आगरा जा रहे थे ।तभी सुलतानगंज की पुलिया के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने मैक्स में टक्कर मार दी ।जिसमें स्कूल प्रबंधक की मौके पर ही मौत हो गई  । तथा उनके पुत्र अजय के पैरों में फैक्चर होने से गंभीर घायल हो गया। उसका इलाज आगरा में चल रहा है ।मौत की सूचना पर कस्बे में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।पोस्टमार्टम के बाद आज सुबह उनके शव को भदरौली में पैतृक गांव नगरिया में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने भी अंत्येष्टि में शामिल होकर भाजपा कार्यकर्ता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा के श्रीनिवास की मौत से विधानसभा में भाजपा को बड़ी  क्षति हुई है।


 

 



 



लोकल ट्रेने शुरू होगी, सिर्फ आपातकाल सेवाओ मे कार्यरत कर्मियों के लिए

कोलकाता : कोरोना के कारण लंबे लॉकडाउन के बाद, कुछ लोकल ट्रेनें आज से में चलने लगी। हालांकि, यह ट्रेन सेवा केवल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए शुरू की जा रही है। बाकी यात्री ट्रेन नहीं चलेगी। बीती रात वेस्टर्न रेलवे की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। पश्चिम रेलवे ने कुछ उप-शहरी ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है । हालांकि, केवल आपातकालीन सेवा के कर्मचारी ही ट्रेन में सवार हो सकते हैं। यह ट्रेन कुछ नियमों और स्वच्छता नियमों के अनुसार चलेगी। राज्य सरकार द्वारा दी गई श्रमिकों की सूची के अलावा, कोई और ट्रेन पर जोर नहीं दे सकता है। ट्रेन सेवा हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी।


पंचायत सदस्यो समेत दर्जनो परिवार भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस मे हुये शामिल 

पुरुलिया: दुरकू ग्राम पंचायत के दो सदस्य भाजपा से तृणमूल में शामिल होते ही पुरुलिया के 1 ब्लॉक के दुरकु ग्राम पंचायत भाजपा से निकल कर तृणमूल के नियंत्रण में आ गई। भाजपा के दो पंचायत सदस्य जितेन बाउरी, सुजाता महतो और एक पंचायत समिति सदस्य कल्याणी सिंह सरदार पुरुलिया शहर में रांची रोड पर तृणमूल में शामिल हुए। तृणमूल जिला अध्यक्ष शांतिराम महतो ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंपा। हालांकि, भाजपा के उन तीन सदस्यों के अलावा, कई नेता और कार्यकर्ता भाजपा से तृणमूल मे आ गए। मंत्री शांतीराम महतो ने कहा, पुरुलिया के दुरकु ग्राम पंचायत के दो और पंचायत समिति के एक सदस्य आज भाजपा से तृणमूल में शामिल हुए। परिणामस्वरूप, ग्राम पंचायत हमारे नियंत्रण में आ गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, ग्राम पंचायत में सीटों की कुल संख्या 10 है। पंचायत चुनाव में बीजेपी को 6, सीपीएम को 1 और तृणमूल को 3 सीटें मिली थीं। भाजपा के दो सदस्यों के शामिल होने के परिणामस्वरूप, तृणमूल के सदस्य 5 हो गए हैं। परिणामस्वरूप, भाजपा उक्त ग्राम पंचायत से हाथ धो बैठी। भाजपा छोड़ तृणमूल मे शामिल हुये सदस्यों ने कहा कि कोरोना काल जैसी विकत परिस्थिति मे भी हमारे भाजपा सांसद नहीं दिखे। हम लोगों के लिए कुछ नहीं किया, जबकि तृणमूल कांग्रेस हर किसी की सहायता कर रहे है। इसलिए आज हमने भाजपा छोड़ दी और तृणमूल मे शामिल हो गए। तृणमूल उपाध्यक्ष रतिंद्रनाथ महतो, पुरुलिया नंबर 1 पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शिवराम कालिंदी और ब्लॉक के अन्य नेता मौजूद थे। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों से प्रेरित होकर पुरुलिया में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के रूरा-बिसपुरिया क्षेत्र के रामपुर गाँव के 75 परिवार भाजपा के स्थानीय विधायक स्वपन बेल्थरिया का हाथ पकड़कर भाजपा पार्टी से तृणमूल मे शामिल हुये।


'बंगाल सहायता केंद्र' खोले जा रहे हैं

कोलकाता: कोरोना महामारी और अम्फान चक्रवात हुई नुकसान के के दौरान राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और राज्य में किन परियोजनाओं पर काम चल रहा है, एवं सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए राज्य भर में 'बंगाल सहायता केंद्र' खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर, राज्य के सभी ब्लॉकों, उप-विभाजनों और जिला स्तरों के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा बनाए गए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और पुस्तकालयों में केंद्र जल्द ही खोला जाएगा। पहले से ही राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को जुलाई तक केंद्र खोलने के लिए पत्र भेजा है। बंगाल सहायता केंद्र ’शुरू किया जा रहा है, ताकि आम जनता राज्य सरकार की परियोजनाओं जैसे सबुज साथी, स्वास्थ साथी, खाद्य साथी, गातिधारा, प्रचेष्टा, युवाश्री, गीतांजलि, निज भूमि निज गृह, सबुजश्री आदि के बारे में जान सके। इस केंद्र में आने वाले किसी भी व्यक्ति को राज्य सरकार की कौन-कौन सी परियोजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं कितने लोग इस परियोजना से लाभान्वित हुए इसकी जानकारी दी जाएगी हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह परियोजना राज्य के लगभग 5,000 युवा, पुरुषों और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर खोल रही है। यह निर्णय लिया गया है कि जुलाई तक राज्य के प्रत्येक जिले में केंद्र खोला जाएगा। यह केंद्र प्रत्येक जिले में जिला शासक, महकमा शासक, बीडीओ कार्यालयों, स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों और राज्य सरकार के पुस्तकालयों व कार्यालयों में खोला जाएगा। इसके लिए राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग) डॉ.एमवी राव पहले ही सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। शुरुआत में, 2744 'बंगला सहायता केंद्र' या 'बीएसके' खोले जा रहे हैं। इनमें से 342 बीएसके बीडीओ कार्यालयों में, 6 बीएसके एसडीओ कार्यालयों में और 23 बीएसके जिला शासक कार्यालय में खोले जाएंगे। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित 1500 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 613 पुस्तकालयों में भी बीएसके खोला जाएगा। प्रत्येक बंगला सहायता केंद्र में 2 कर्मचारी, 2 कंप्यूटर और स्कैनर, प्रिंटर और इंटरनेट सेवाएं होंगी।


स्कूल, कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थाएँ आगामी आदेश तक बंद रहेंगी





शिवपुरी,  (शिवपुरी संवदाता वीरेंद्र वर्मा )16 जून 2020/ कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये राज्य शासन द्वारा अनेक निर्णय लिये गये हैं। जिसके तहत स्कूल, कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थाएँ आगामी आदेश तक और अंतर्राज्यीय बसों का संचालन 30 जून तक बंद रहेगा। प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा द्वारा जारी किये गये आदेश में राज्य के भीतर इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल संभाग के सभी जिलों में 30 जून, 2020 तक यात्री बसों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं अन्य जिलों में सामान्य रूप से किया जायेगा।
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि भोपाल नगर निगम क्षेत्र में सभी प्रकार की दुकानें सप्ताह में 5 दिन तथा इंदौर एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के परामर्श के अनुरूप खुलेंगी। इन नगर निगम की सीमा के बाहर स्थित सभी प्रकार की दुकानें सामान्य स्थिति में खुली रहेंगी।
इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में शासकीय संभागीय एवं जिला कार्यालय एवं निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ एवं अन्य स्थानों पर कर्मचारियों की पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष समस्त गतिविधियों रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी।

 

 



 



बारिश से निर्माणाधीन घर का हिस्सा ढह गया, दो घायल

जामुड़िया: जमुड़िया थाना अंतर्गत धसाल गांव के बाउरी पाड़ा शाम करीब 5.30 बजे, भारी बारिश के कारण नवनिर्मित घर का एक हिस्सा अचानक ढह गया। उस समय, दो लोग अपने घर के सामने बैठे थे। घर की टूटी ईंटें, बांस उन पर गिर गई, जिसमे दबकर वे लोग घायल हो गए। परिवार के बाकी सदस्य किसी तरह उन्हें बाहर निकाल कर स्थानीय स्वस्थ्य केंद्र ले गए।


नो स्कूल-नो फीस की मांग पर अभिभावकों का प्रदर्शन

दुर्गापुर: पूरे राज्य में अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। सभी स्कूल मे अभिभावकों की एकमात्र मांग नो स्कूल नो फीस है। इस मांग के साथ माता-पिता स्कूलों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर रहे हैं। हालांकि, कुछ अभिभावकों ने शिकायत की कि राज्य के शिक्षा मंत्री इन निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को सीधे निर्देशित नहीं कर रहे है। इस बीच, अभिभावकों ने आज दुर्गापुर में एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सामने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें नो स्कूल नो फीस की मांग की गई। अभिभावकों की शिकायत है कि इस कोरोना काल में विकास शुल्क लिया जा रहा है। ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर स्कूल की फीस वसूली जा रही है। स्कूल फीस के भुगतान के लिए स्कूल के संदेशों, फोन कॉल और कई अन्य तरीकों के माध्यम से शिकायतें की जा रही हैं। कुछ अभिभावक ने शिकायत की कि कई छोटे कारखाने के श्रमिकों को लॉकडाउन में भुगतान नहीं किया गया और उन्होंने एक पैसा भी नहीं कमाया। इस स्थिति में, स्कूल बेहद अमानवीय हो गया है और फीस की मांग कर रहा है। सबसे खराब समय में स्कूल से फीस देने का यह मानसिक तनाव व्यावहारिक रूप से छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों पर भी पड़ रहा है। कुछ अभिभावकों ने कहा कि आज का विरोध शांतिपूर्ण था, और अगर स्कूल ने अपना मन नहीं बदला, तो बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा।


खिदमत ए आवाम युवा समिति ने निजी स्कूलों के फीस वसूली पर की कार्यवाही की मांग




लोनी,गाजियाबाद। जैसा कि हमेशा देखा गया है कि खिदमत ए आवाम युवा समिति पिछले कई सालों से देश हित के मुद्दे, जनता को ध्यान में रखकर उनकी आवाज़ उठाती आई है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए समिति ने निजी स्कूल संचालको द्वारा हो रहे शोषण को रोकने और छात्रों की फीस माफ करने के लिए जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। जिसमे समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष मो. अहमद ने बताया कि जैसा कि सभी को पता है लॉकडाउन के दौरान जनता के रोज़गार पर सबसे ज़्यादा प्रभाव पड़ा है। लेकिन निजी स्कूल संचालक इससे कोई लेना - देना नही मानते और ये स्कूल संचालक जनता से लॉकडाउन के दौरान जितने भी महीने बीते है उनकी मोटी मोटी फीस वसूलने के लिए भोली भाली जनता पर दबाव बना रहे है। 

समिति के महासचिव नौशाद सैफी ने बताया कि स्कूल संचालक फीस ना भरने पर परिजनों को इनके बच्चो को स्कूल से निकालने की धमकी तक देने से भी नही बच रहे है, और अगर ऐसा होता है तो ये बच्चो के भविष्य को लेकर बड़ा खिलवाड़ होगा। अगर निजी स्कूल संचालक ऐसा नही करते तो हमारे द्वारा एक बड़े आंदोलन का सामना करने को तैयार रहे।

समिति के सचिव सलमान मंसूरी ने बताया कि हमे ऐसा लगता है भविष्य में स्कूल संचालकों के ऐसे किसी फैसले से लोग जनता और उनके बच्चों के आत्मविश्वास में कमी आएगी। हमे डर है कि स्कूल संचालकों के इस रवैय्या से जनता आत्महत्या जैसे निर्णय ना लेने लगे।

समिति सचिव मो. आदिल ने कहा कि हम प्रशासन से अनुरोध करते है कि इस विषय पर प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अति आवश्यक है ताकि जनता को राहत मिल सके और बच्चो का भविष्य  भी बचाया जा सके।


 

 



 

अवैध रूप से पेड़ो की कटाई, पुलिस ने छापा मार कर दो चोरों को गिरफ्तार किया

 


चितरंजन: सालनपुर प्रखंड के देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बंशकटिया गांव में अवैध रूप से कई पुराने चकलाकार पेड़ काटे जा रहे थे। खबर सुनते ही सालानपुर थाने के कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कांटे गए पेड़ को जब्त कर लिया साथ ही मौके से मौके से एसके आलम और तबारक अंसारी नाम के दो पेड़ चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरोह के अन्य पेड़ चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है। सूत्रो के अनुसार सालानपुर क्षेत्र में, लगभग हर दिन पेड़ चोरी की घटना सामने आ रही हैं, लेकिन लंबे समय के बाद, यह देखा गया कि कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास ने पेड़ों की देखभाल की और पुलिस की एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ों को जब्त कर पेड़ चोरों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन सवाल यह है कि सालानपुर इलाके में दिनदहाड़े पेड़ चोरी हो रही है, जितना संभव हो पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन वन विभाग अपना काम क्यों नहीं कर रहा है, अगर वन विभाग चाहे तो पेड़ की चोरी को रोका जा सकता है। एक ओर  सरकार और प्रशासन बार-बार कह रहे हैं कि पेड़ लगाने से लोगों की जान बचती है और दूसरी ओर, अवैध रूप से दिन-प्रतिदिन पेड़ों को काट दिया जा रहा है।


चासनाला कोलियरी के मजदूरो की बनेगी हाजरी और मार्च से जून तक का वेतन भी मिलेगा

कुल्टी : लॉक डाउन के दौरान से ही हाज़री बनाने को लेकर चासनाला के मजदूर तृणमूल  नेता अरमान खान के नेतृत्व मे रामनगर कोलियरी  मे धरना प्रदर्शन कर रहे थे, आखिरकार रामनगर कोलियरी के असिस्टेंस जनरल मैनेजर अनिल कुमार के साथ अरमान खान, बूढा खान, गणेश मंडल और मजदूरों की बैठक हुई। बैठक मे अनिल कुमार ने कहा कि चासनाला के कुल 55 मजदूरों का हाज़री बंगाल-झारखण्ड बॉर्डर बंद होने के वजह से नही हो पा रही थी, लेकिन अब उन्हें चासनाला हाज़री बनाने के लिए आने मे कोई परेशानी नही होगी, हम जिम्मेवारी लेते हैं एवं कल से ही इनलोगो की हाज़री चासनाला मे बनेगी और मार्च से जून तक की हाज़री मजदूरों को दी जाएगी। वहीं मोके पे टीएमसी के युवा नेता अरमान खान ने बताया कि मजदूरों के हक़ के लिए जो लड़ाई हमलोग तृणमूल के बैनर तले लड़े थे और अपने विधायक उज्जल चटर्जी के निर्देश का पालन कर रहे थे, आज हमारी जीत हुई है। इसके लिए हम सभी मजदूरों और अपने विधायक का शुक्रिया अदा करते है। वहीं बूढा खान ने बताया कि अरमान खान के नेतृत्व मे मजदूरों को लेकर जो लड़ाई लड़ी जा रही थी आज उसकी जीत हुई है, जो क अरमान खान और मजदूरों के सहयोग से जीती गयी है। 


भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आसनसोल भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

आसनसोल: भाजपा प्रदेश महासचिव संयतन बसु और भाजयुमो राज्याध्यक्ष सौमित्र खां को कोलकाता स्थित फुलबेरिया में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरोध में आसनसोल भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को आसनसोल भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने पश्चिम बर्दवान भाजपा जिलाध्यक्ष लखन घुरुई के निर्देश पर सिटी बस स्टैंड के समीप जीटी रोड को अवरुद्ध कर उक्त भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए जल्द ही उन्हें रिहा करने की मांग की। सड़क अवरोध से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दस मिनट के अंदर प्रदर्शनकारियों को हटाकर सड़क पे वाहनों का आवागमन सुचारू किया। तत्पश्चात भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सिटी बस स्टैंड से गिरजा मोड़ तक जुलूस की शक्ल में विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भाजपा नेता अमित गोराई ने कहा कि हमारे नेताओं को झूठे आरोप में सत्ताधारी की पुलिस गिरफ्तार कर रही है और इसका जवाब वर्तमान तृणमूल सरकार को देने होंगे। नही तो अगले विधानसभ चुनाव में जनता ऐसी अत्याचारी सरकार को सत्ता से बेदखल कर जवाब देगी। 


Tuesday, June 16, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा मोबाईल लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद






शिवपुरी - ( ब्यूरो वीरेंद्र वर्मा) दिनांक 14.06.20 को फरियादी विनय पुत्र हरिविलास रजक निवासी पुरानी कलारी के पास फतेहपुर शिवपुरी ने थाना कोतवाली आकर सूचना दी कि में फतेहपुर से कमलागंज पैदल-पैदल अपने फोन से बात करते हुए जा रहा था जैसे ही गुरूद्वारे के पास आया दो अज्ञात आरोपी मोटरसायकल से पीछे से आये और मेरा मोबाईल फोन लूट कर ले गए। उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली में दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 200/20 धारा 392 आईपीसी 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले तथा आरोपियों की पतारसी के प्रयास किए। दिनांक 15.06.20 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 14.06.20 को फरियादी विनय रजक से गुरूद्वारे के पास से मोबाईल छीनकर भागने वाले आरोपी आकाश योगी और गोलू योगी हैं जो इस समय अपने घर पर छिपे हैं उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली तत्काल पुलिस टीम को लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी आकाश पुत्र परमानंद योगी उम्र 19 साल एवं गोलू उर्फ राहुल पत्रु संजय योगी उम्र 20 साल निवासीगण तारकेश्वर कालोनी शिवपुरी को दबोचकर पूछताछ की तो उन्होंने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बाद पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमके 4813 और लूटा गया मोबाइल विधिवत बरामद किया गया।  

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि. रामेश्वर शर्मा, सउनि आबिद खान, आरक्षक नरेश ,भूपेन्द्र, सियाराम, हरिकिशोर एवं आरक्षक चालक शरद की सराहनीय भूमिका रही।