Wednesday, June 17, 2020

प्रधान प्रतिनिधि वीर प्रताप सिंह ने की बेजुबानों की सेवा






अमानीगंज।

अमानीगंज विकासखंड के भीखी का पूरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि वीर प्रताप सिंह ने मां कामाख्या देवी का दर्शन करने के उपरांत बेजुबानों को कराया भोजन। भीखी का पूरा में विगत माह में मृत हुए बंदर की प्रधान प्रतिनिधि ने बनवाई समाधि। स्मृति में बंदरों को भोजन कराने का किया अनोखा काम। जिसकी पूरे क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा । अपने साथियों के साथ उपरोक्त लोगों ने बंदरों को केला ,चना ,लडडू आदि खिलाकर कर उन्हें संतुष्ट करने का किया प्रयास । इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य राम प्रगट रावत, पत्रकार गिरजा प्रसाद शुक्ला, दल बहादुर पांडे, अवनीश सिंह ,अमर प्रताप सिंह, बालक यादव ,अनिल यादव ,राजमणि सिंह ,प्रवेश पान्डे, पंचायत सचिव सन्तोष यादव आदि लोग रहे मौजूद।


 

 



 



विनोद वर्मा 'दुर्गेश' को मिला रिश्तों की शान सम्मान 

तोशाम जिला भिवानी हरियाणा के युवा कवि एवं साहित्यकार विनोद वर्मा 'दुर्गेश' को बदलाव मंच (बम) के तत्वावधान में संचार माध्यम द्वारा 'बदलते रिश्ते' शीर्षक पर साप्ताहिक प्रतियोगिता के आयोजन में सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए 'रिश्तों की शान' सम्मान से अलंकृत किया गया। विनोद वर्मा 'दुर्गेश' को को अब तक 'जयलाल दास स्मृति साहित्य सम्मान -2018', 'निर्मला स्मृति हरियाणा गौरव सम्मान -2019', 'चंदन साहित्य मंच, विशिष्ट सम्मान', 'सरस्वती पुत्र सम्मान', 'नीरज शब्द शिल्पी सम्मान', 'साहित्य संगम संस्थान प्रदत्त 'समीक्षाधीश सम्मान', साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा श्रेष्ठ टिप्पणीकार सम्मान, संगम गौरव सम्मान, तुलसीमीर सम्मान, मधुशाला काव्य गौरव सम्मान, कोरोना समीक्षक सम्मान, श्रेष्ठ दोहाकार सम्मान, काव्य साधक सम्मान, हिंदी साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा जाना चुका है। गौरतलब है कि विनोद वर्मा 'दुर्गेश' साहित्य की विभिन्न विधाओं कविता, लघु कथा, समीक्षा, आलेख, दोहा गीत आदि में अपनी लेखनी बखूबी चलाते आए हैं। आॅनलाइन कवि सम्मेलन व अन्य गतिविधियों में भी इनकी सक्रिय सहभागिता रहती है। इस कारण इन्हें आए दिन कोई न कोई सम्मान मिल ही जाता है। विनोद वर्मा 'दुर्गेश' विभिन्न मंचों से जुड़े हुए हैं। अभी हाल ही में 'मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य मंच' ने इन्हें 'साहित्य गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया था। 16 मई को वर्तमान अंकुर साहित्य समूह द्वारा आयोजित आडियो-वीडियो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर भी इन्हें श्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया है। 17 मई को वर्तमान अंकुर साहित्य समूह द्वारा आयोजित लघुकथा, कहानी, आलेख, संस्मरण प्रतियोगिता में प्रदत्त विषय 'घर तक का सफर' पर सर्वश्रेष्ठ सृजन हेतु श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से अलंकृत किया है। इनकी इस विशेष उपलब्धि पर इनके साहित्यिक मित्रों ने इन्हें बधाई प्रेषित की है। 

 

 

"सावधान हो जाओ चीन यह 1962 वाला भारत नहीं है"

फिर चीन ने 1962 के बाद सबसे बड़ा विश्वासघात किया क्योंकि पिछले दिनों चीन ने इस इलाके से हटने का वादा किया था लेकिन चीन ने फिर वादा अपना तोड़ दिया है l जो गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुआ है उसमें हमारे भारत के 20 सैनिक शहीद तो हुए हैं, उतना ही करीब चीन का भी नुकसान हुआ है l दोस्तों आज वैश्विक महामारी कोरोना के आतंक से सभी देश परेशान है जो कि चीन के बुहान शहर से ही यह पूरे विश्व में फैला लेकिन अब सीमा विवाद को लेकर अपनी हरकतें चीन करना शुरू कर दिया है l 

दोस्तों जिस इलाके में चीन निर्माण ने यह निर्माण किया था उस इलाके तक चीन की सेना सड़क के रास्ते आसानी से पहुंच सकती है. जबकि भारत के सैनिको को गलवान नदी पार करके वहां तक पहुंचना होता है, यह इलाका वैसे भी ऐसा है कि ऊंचाई से फिसलने का और नीचे गिरने का डर हमेशा रहता है l जैसा कि रिपोर्ट आया है कि पिछले दिनों भारत के 3 सैनिकों की जान गलवान नदी में गिरने से ही हो गई थी l दोस्तों हमारी सेना और सरकार के साथ साथ हम भारत के लोग अब चुप नहीं बैठने वाले हैं l क्योंकि यह हम भारत के 135 करोड़ लोगों के सम्मान और राष्ट्रभक्ति का सवाल है इसलिए हम सब चीन को मुंह तोड़ जवाब देंगे l 

सोच कर देखो भारत और चीन के झड़प में कितने चीनी सैनिक मारे गए हैं इसका आंकड़ा भी अभी तक चीन ने नहीं दिया है वैसे भी जो चीन कोरोना वायरस से मारे गए लोगों का कभी भी सही आंकड़ा नहीं दे पाया वह सैनिकों की मौत पर सही आंकड़ा कैसे देगा l 

दोस्तों जो भी हो हम देखते हैं कि चीन अपने नुकसान की बात को स्वीकार नहीं करना चाहता है सोचता है कि दुनिया के सामने खुद को कमजोर कैसे साबित करें लेकिन याद रखना दोस्तों चीन को यह बात अब समझ में आ गया है कि 2020 का भारत 1962 वाला भारत अब नहीं है l 

 दोस्तों हम देख रहे हैं कि भारत और चीन के रिश्ते सबसे खराब दौर में पहुंच गए हैं और चीन अपनी हरकतों से बाज  नहीं आ रहा है l इसलिए अब हमें इस घटना पर पूरी तरीके से जांच करने की जरूरत है l  क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि चीन पूरी करवाई पूरी तैयारी के साथ की है. अब हम भारतीयों को भी जांच करके चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है जैसा कि हमारे बहादुर सैनिकों ने करके दिखाया l और अब भारत को भी आक्रमक रुख अपनाकर एलएसी के पास चीन के किसी इलाके पर अतिक्रमण कर लेना चाहिए जिससे चीन समझौते के टेबल पर आने के लिए मजबूर हो जाए l एक बात और भारत चीन के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन तैयार करें अब क्योंकि आज चीन के खिलाफ कोरोना वायरस के कारण दुनिया के सभी देश नाराज हैं ,पूरी दुनिया में देखा जाए तो दुनिया के गिने-चुने देश चीन के साथ खड़ा है और ऐसे में अगर भारत चीन के दोस्तों की संख्या कम कर दे तो चीन के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा और चीन अलग-थलग हों जाने पर इतना शक्तिशाली नहीं होगा कि भारत से आंखें मिला सकें l इन सब में भी सबसे महत्वपूर्ण बात है मेरी नजरों से की जो कि सबसे मुश्किल काम मुझे लग रहा है वह है भारत की सभी राजनैतिक पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट हो ताकि किसी भी दूसरे देश को भारत की अंखडता पर सवाल उठाने का मौका ही ना मिले लेकिन हम देखते हैं कि भारत की राजनैतिक पार्टियां ऐसे मुद्दे पर एकता दिखाने का प्रयास ही नहीं करती जो कि बहुत ही चिंता का विषय है l वहीं पिछले दिनों जैसा कि हमने देखा आरक्षण के मुद्दे पर सभी पार्टियां एक हो गई l लेकिन जब भारत में सीमा विवाद की बात हो चाहे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की बात हो या अन्य कोई मुद्दा हो वहां पर राजनैतिक पार्टियां एकता कभी नहीं दिखाती है जो की बहुत ही दुख की बात है अखंड भारत में l 

गौर से देखें तो आज पूरी दुनिया भारत की जवाबी कार्रवाई का इंतजार ही कर रही है, अगर भारत चाहे तो सर्जिकल स्ट्राइक करके अपने सम्मान को बनाए रख सकता है. ठीक उसी प्रकार से जैसे हमने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को जवाब दिया था l 

मेरे बात से आपको हैरानी होगी कि जिस गलवान घाटी में चीन अपना अधिकार जता रहा है, उस गलवान घाटी का नाम लद्दाख के गुलाम रसूल गलवान के नाम पर पड़ा है। इतिहास उठाकर देखें तो वर्ष 1880 से 1913 के बीच गुलाम रसूल गलवान ने ब्रिटिश भू वैज्ञानिकों को लद्दाख और अक्साई चीन के कई इलाकों के बारे में जानकारी दिए थे l जिसके बाद गलवान नदी और गलवान घाटी का नाम उनके ही नाम पर रखा गया अब आप सोचिए जिस भारतीय व्यक्ति के नाम पर यह घाटी है, उस पर अब चीन अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है यह कहां का औचित्य है हमें अब चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है l 

कवि विक्रम क्रांतिकारी (विक्रम चौरसिया-अंतर्राष्ट्रीय चिंतन)

सीपी के आदेश पर देर रात चलाया जा रहा चेकिंग अभियान




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लाॅकडाऊन का उल्लंघन करने वालों पर कमिश्नरेट पुलिस की कार्यवाही, सीपी के आदेश पर देर रात चलाया जा रहा चेकिंग अभियान.भारी पुलिस बल के साथ कैसरबाग चौराहा पर पुलिस तैनात, लाॅकडाऊन की तय समय-सीमा के बाद आने-जाने वालों पर पुलिस की कार्यवाही आदेशों के बाद लाॅकडाऊन का उल्लंघन करने वालो की दर्जनों गाड़ियो का किया गया चालन,वसूला गया भारी जुर्माना.जॉइंट कमिश्नर नवीन आरोरा व सीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में एसीपी आई०बी०सिंह, कैसरबाग थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ,शुभम चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह*के साथ महिला पुलिस बल देर रात कैसरबाग चौराहा पर कर रहे कार्यवाही।


 

 



 

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने व उनकी दिर्घायु के लिये किया हवन




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने व उनकी दीर्घायु की कामना को लेकर चौक स्तिथ संतोषी माता मन्दिर प्रांगण में कथा व्यास पंडित ईशान अवस्थी के सानिध्य में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति द्वारा किया गया पूजन और हवन जिसमे संजीव झिंगरन, काके चोपड़ा, गोपाल साहू, संजीव जैन, विष्णू अवस्थी, शिवम गुप्ता, कपिल साहू, आचार्य प्रवीण शास्त्री, सुरेंद्र साहू आदि लोग उपस्थित रहे।


 




 

चीन को सबक सिखाने के लिए उनके सामान का करें बहिष्कार  - समाजसेवी विवेक पांडेय

पत्रकार:-प्रशान्त यादव


भारत और चीन के लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी के पास दोनों देशों की सेनाओं में हुई हिंसक झड़प में  भारत के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं ।

    करहल में समाजसेवी विवेक पांडेय ने शहीद हुए सैनिकों को कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी है । इस दौरान उन्होंने कहा है कि अब चीन को सबक सिखाने का समय आ गया है । हमारे देश की सेना ने चीन को करारा जबाब दिया है ।उन्होंने लोगों से अपील की है चीन से बने उत्पादों का बहिष्कार करके चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करें।

 

सड़क किनारे जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर महिला की मौके पर ही मौत

पत्रकार:-राशिद खान

नगला भूड थाना करहल निवासी बताई जा रही है महिला
राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी
बरनाहल थाना क्षेत्र के नवाटेड़ा चौकी क्षेत्र की घटना

करहल कस्बे में बढ़ते विद्युत चोरी को देखते हुए निम्ननिखित विद्युत चोरो के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया 

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

1.सत्यनारायण पुत्र साहब सिंह निवासी - नगला चन्नी किशनी रोड करहल
2.अकील बेग पुत्र जहीर खान निवासी-मोहल्ला कस्यावन करहल
3.मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र अब्दुल समद निवासी - मोहल्ला कस्यावन करहल
4.दीपेश जैन पुत्र सुरेश चंद्र निवासी अनिल यादव विधायक के पीछे वाली गली करहल
5. राजेश राठौर पुत्र राजाराम निवासी- अनिल यादव विधायक के पीछे वाली गली करहल
6.विद्या सागर मिश्रा पुत्र दीनानाथ मिश्रा निवासी - गांधी नगर करहल
7.सोबरन सिंह पुत्र काली चरण निवासी- गांधी नगर करहल समस्त उपभोक्तओं से दोवारा अनुरोध है कि विद्युत चोरी ना करे और राष्ट्र हित मे बिजली बचाये

प्रदेश अध्य्क्ष भुपेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी का  किया गठन




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा उत्तर प्रदेश अध्य्क्ष भुपेन्द्र प्रताप सिंहने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जिसमे  सतपाल सिंह को प्रदेश_प्रवक्ता ,वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश  महासचिव ,योगेन्द्र सिंह प्रदेश संगठन  मंत्री , रितिक प्रताप सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया। गया  जिसमें अशोक सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष , संजीव सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी ,राहुल सिंह प्रदेश सचिव ,मोहित सिंह मंण्डल महामंत्री  लखनऊ ,राघवेंद्र सिंह रायबरेली संरक्षक सौरभ सिंह जिला अध्य्क्ष रायबरेली अभिषेक सिंह,निखिल चन्दानी,रुद्र सिंह ,मैकेश सैनी,विजेंद्र जिला उपाध्यक्ष सिंह ,आसिष सिंह जिला महांमत्री  अस्वनी ,ऋषभ सिंह, आकाश सिंह, विवेक सिंह ,विवेक ठाकुर,आकाश राठौर, राहुल सिंह,अमरेंद्र सिंह ,योगेन्द्र सिंह,पीयूष पाल, सहित सैकड़ों क्षत्रिय महासभा युवा के लोग मौजूद  रहे।


 

 



 

बेसिक डिजीमेन्टर्स करहल के समूह पर "दीक्षा एप्प " से संबंधित  वेबिनार का हुआ आयोजन

पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल में बेसिक डिजीमेन्टर्स करहल के समूह पर "दीक्षा एप्प " से सम्बन्धित वेबिनार का आयोजन किया गया ।वेबिनार का शुभारम्भ राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
     एक्सपर्ट  शशांक भारद्वाज ने बहुत ही सरलता और PPT के माध्यम से दीक्षा एप्प डाउनलोड करने की जानकारी दी।साथ ही अध्यापकों को उस पर चलने वाले प्रशिक्षणों में किस प्रकार से प्रतिभाग कर सकते हैं को बहुत ही सरलतापूर्वक अवगत कराया।
    वेबिनार में सुनील यादव  , समीक्षा जैन , नीलम जैन  , शैलजा राठौर ,चन्द्रवीर सिंह , योगेश सिंह  एवं  अनेक शिक्षकों द्वारा भी दीक्षा एप्प में आ रही समस्याओं से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये।
    मनोज कुमारी मैम ने 'द टीचर्स एप्प ' के बारे में जानकारी दी कि इस एप्प को डाउनलोड कर भी शिक्षकों का प्रशिक्षण लिया जा सकता है।
रश्मि द्वारा ICT के राज्य स्तरीय वेबिनार प्रशिक्षण प्राप्त करने पर सभी शिक्षकों द्वारा उन्हें बधाई दी गई।
ARP  सतेन्द्र प्रताप  द्वारा " मेरी उड़ान " प्रतियोगिता के विषय में भी जानकारी दी गई।
अन्त में दीपक दीक्षित  द्वारा वेबिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही वेबिनार में और भी अध्यापकों को जोड़ने हेतु प्रयास के लिए कहा।
    आज की वेविनार में कुल ३८ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।वेबिनार का कुशल संचालन शशिकान्त दीक्षित द्वारा किया गया। वेविनार का तकनीकी संचालन प्रवीन कुमार व विपिन भदौरिया के कुशल निर्देशन में हुआ ।


चकरोड पर हुए अवैध निर्माण को उपजिलाधिकारी रतन वर्मा  ने हटवाया

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

चकरोड के नाम दर्ज जमीन पर कर लिया दीवार का निर्माण
करहल : ग्राम नगला तौर में दबंगों ने  चकरोड के नाम दर्ज जमीन पर अवैध रूप से दीवार का निर्माण कर लिया था । उपजिलाधिकारी को जब इस मामले की शिकायत मिली तो उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने मौके पर पहुँचकर जमीन की नियमानुसार पैमाइश कराकर अवैध निर्माण को हटवा दिया है ।
उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने बताया कि ग्राम नगला तोर में गाटा संख्या 102 जो कि राजस्व अभिलेखों में चकरोड के रूप में दर्ज है उस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से दीवारें लगा कर के कब्जा कर लिया था जिसकी पैमाइश नियमानुसार की गई तथा दीवार को चकरोड से हटवा दिया गया है  ।

राजधानी लखनऊ में पत्नी का हत्यारा पति आया ठाकुरगंज पुलिस के शिकंजे में...




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

 लखनऊ।पश्चिमी जोन के ठाकुरगंज क्षेत्र में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार अभियुक्त को पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा स्वयं के निर्देशन में पश्चिमी क्षेत्र थाना ठाकुरगंज में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सहायक पुलिस आयुक्त चौक दुर्गाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम थाना प्रभारी ठाकुरगंज राजकुमार सिंह , उ0नि0 जगदीश प्रसाद पाण्डेय, हे0का0 शबाब अहमद, हे0का0 निसार अहमद, का0 दिनेश कुशवाह, का0 अविनाश कुमार गठित की गई थी जिसको ये सफलता मिली है।

आपको बता दें कि अभियुक्त मिठाईलाल ने दो दिन पूर्व यानी 14 जून को अपनी पत्नी की हत्या की और मौके से फरार हो गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना ठाकुरगंज पर मृतिका की पुत्री द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। डी.सी.पी. पश्चिमी के दिशा-निर्देशन पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मिठाई लाल पुत्र स्व. नौमी लाल नि0 इलमास बाग फाटक थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 45 वर्ष को भूअर पुल थाना ठाकुरगंज के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, तथा पुलिस टीम द्वारा हत्या में प्रयोग किये गये आलाकत्ल (बांका) को भी बरामद किया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।


 

 



 

लखनऊ में नाबालिग की अस्मत लूटने वाला वांछित अभियुक्त आया चौक पुलिस की गिरफ्त में




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

लखनऊ।राजधानी लखनऊ में 22 फरवरी 2020 को किये गए अपराध की सज़ा 16 जून 2020 को आखिरकार मिल ही गई।नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले और उसकी अस्मत लूटने वाले अभियुक्त को आखिरकार चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा ही दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आया दिनेश कुमार छोटकन्न सीतापुर का रहने वाला है जो मज़दूरी करने लखनऊ आया था यहां उसने 22 फरवरी को एक नाबालिग को बहला फुसला कर अपनी हवस का शिकार बना लिया और फरार हो गया।वादी के कहने पर इसके खिलाफ अपराध संख्या79/2020 धारा 366 के तहत थाना चौक में मुकदमा पंजीकृत किया गया था बाद में पीड़िता के बयान पर पास्को एक्ट भी लगया गया इस अभियुक्त को 16 जून को मुखबिर की सूचना पर पक्का पुल से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।इसकी गिरफ्तारी में चौक के प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह,उप निरीक्षक ज्ञानेश कुमार सिंह और कांस्टेबल अब्दुल कय्यूम की अहम भूमिका रही।