अमानीगंज।
अमानीगंज विकासखंड के भीखी का पूरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि वीर प्रताप सिंह ने मां कामाख्या देवी का दर्शन करने के उपरांत बेजुबानों को कराया भोजन। भीखी का पूरा में विगत माह में मृत हुए बंदर की प्रधान प्रतिनिधि ने बनवाई समाधि। स्मृति में बंदरों को भोजन कराने का किया अनोखा काम। जिसकी पूरे क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा । अपने साथियों के साथ उपरोक्त लोगों ने बंदरों को केला ,चना ,लडडू आदि खिलाकर कर उन्हें संतुष्ट करने का किया प्रयास । इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य राम प्रगट रावत, पत्रकार गिरजा प्रसाद शुक्ला, दल बहादुर पांडे, अवनीश सिंह ,अमर प्रताप सिंह, बालक यादव ,अनिल यादव ,राजमणि सिंह ,प्रवेश पान्डे, पंचायत सचिव सन्तोष यादव आदि लोग रहे मौजूद।
Comments
Post a Comment