Thursday, June 25, 2020

बिजली आफिस हैं कि फुटबाल कभी इधर कभी उधर एसडीओ सवालों के घेरे में




संवाददाता - प्रभाकर तिवारी "सर्वेश" की स्पेशल कवरेज*

बाराबंकी- इतनी जल्दी तों कोई ससुराल से भी वापस नहीं आता जितनी जल्दी विद्युत विभाग हैदरगढ़ के उप खंड अधिकारी  पीसी यादव (एसडीओ) अपना कार्यालय भवन बदल रहे हैं, 

जी हा हम बात कर रहे हैं मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड के बाराबंकी जनपद में स्थापित उपखंड कार्यालय प्रभारी पीसी यादव (एसडीओ) के बारे में जिनका कार्यालय पहले जनपद के ही असंन्द्रा बाजार  में स्थापित था, जो कि बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित है, करीब दस दिन पहले उप खंड अधिकारी पीसी यादव (एसडीओ)ने बिना किसी को कोई कारण बताए अपना कार्यालय देवीगंज स्थापित कर लिया, जिसकी सूचना क्षेत्र में प्रसारित नहीं की जैसे तैसे उपभोक्ताओं को देवीगंज कार्यालय का पता चलता उससे पहले ही मंगलवार को देवीगंज के भवन से कार्यालय का सामान निकाला जाने लगा तों लोगों की आंखें खुली रह गई जब कुछ लोगों ने पूछा कि यह सब क्या है तों जिम्मेदार लोग सटीक जबाब नहीं दे सकें और सिर्फ इतना बताया कि यह कार्यालय पुनः असंन्द्रा पहुंच रहा है, जिससे लोगों के कान खड़े हुए कि कुछ न कुछ जरूर गड़बड़ी हैं, 

इस तरह से कार्यालय स्थान बदलना किसी बड़े कारनामे का इशारा है, 

लोग दबी जुबान चर्चा कर रहे हैं कि बिना एग्रीमेंट साइन किए ही भवन बदला गया था और शायद भवन मालिक और एसडीओ के बीच डील फाइनल नहीं हों पाई और उपखंड अधिकारी पीसी यादव को मन माफिक लाभ नहीं मिला इसलिए कार्यालय पुनः असंन्द्रा स्थापित किया गया है, 

यहां लाख टके का सवाल खड़ा होता है कि असंन्द्रा बाजार में जिस भवन में कार्यालय था क्या उसका एग्रीमेंट खत्म हो गया था, तो देवीगंज आफिस पहुंचा और देवीगंज के भवन मालिक से बिना एग्रीमेंट के ही कार्यालय शिफ्ट किया गया यदि देवीगंज भवन मालिक से अनुबंध हुआ तों इतनी जल्दी खत्म कैसे हों गया, 

कुछ भी हों इस कार्यालय भवन बदलने के खेल में आम उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा हैं, और सरकार के दो महत्वपूर्ण दिन बर्बाद हुए जिसके सीधे तौर पर उपखंड अधिकारी पीसी यादव जिम्मेदार है,

    विद्युत कनेक्शन से संबंधित आवश्यक कार्य हेतु देवीगंज उपखंड कार्यालय खोजते खोजते आशुतोष व शुभम निराश होकर लौट गए बात चीत के दौरान दोनों लोगों ने बताया कि एसडीओ साहब की वजह से हमारा दिन चौपट हो गया है पूछ्ते पूछते देवीगंज कार्यालय आएं और यहा पर पता चला कि कार्यालय फिर असंन्द्रा पहुंच गया है अब फिर असंन्द्रा जाना पड़ेगा,

 

कुछ भी हो लेकिन एसडीओ पीसी यादव के इस कारनामे से उपभोक्ताओं में रोष है, और आएं दिन एसडीओ के तुगलकी फरमान से जन मानस पीड़ित रहता है, अब देखना है कि उपखंड कार्यालय असंन्द्रा में कितने दिन टिकता है या एसडीओ पीसी यादव के बादशाही रवैए का शिकार होकर कोई और हवेली की सैर करता है,


 

 



 

कोयला चोरी समेत कई ज्वलंत मुद्दो पर भाजपा ने ईसीएल सीएमडी को ज्ञापन सौपा

साँकतोड़ीया : ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रो में अवैध कोयला खनन, भू-धँसान सहित कई ज्वलंत मुद्दो को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरई के नेतृत्व में साँकतोड़िया स्थित ईसीएल मुख्यालय में अध्यक्ष सह चेयरमेन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरई ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कोयला खनन और चोरी को अविलंब बन्द कर कोल माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये। साथ ही अवैध तरीके से ईसीएल क्वाटरों को अवैध कब्जामुक्त किया जाये। धँसान से प्रभावित परिवार को अविलंब मुआवजा राशि प्रदान किया जाए। धँसान प्रभावित लोगों का अविलंब पुनर्वास किया जाये इत्यादि मुद्दो पर आज सीएमडी कार्यालय मे ज्ञापन दिया गया है। लखन घुरई ने कहा कि विगत 20 जून को ईसीएल के कजोड़ा एरिया अंतर्गत जामबाद ओसीपी क्षेत्र में भू-धँसान की घटना हुई थी, जिसमे एक महिला समेत अनेकों क्वाटर जमीनदोज़ हो गए थे। इस घटना के आज तीसरे दिन भी उक्त महिला की लाश बरामद नहीं हो पाई है, किन्तु सत्ता दल के स्थानीय नेता ढिंग हाँकते देखे जा रहे है। उन्होने कहा आज जो नेतागण लंबी-लंबी बाते कर रहे है, उन्हे आजतक कभी भी अवैध कोयले को लेकर आंदोलन करते नहीं देखा गया है। लेकिन भाजपा हमेशा ऐसे असंवैधानिक कार्यो का विरोध करती रही है। इसलिए हमलोग क्षेत्र में अवैध कोयला के बिरुद्ध लगातार आंदोलन और ज्ञापन देते आये है। इस दौरान शिवराम बर्मन, दिलीप दे, सुजीत पाल, सुब्रतो मिश्रा, अमित गोराई, मिथलेश सिंग मुख्य रूप से शामिल थे।


परिषदीय स्कूलों के अनुपस्थित बच्चों को भी मिलेंगे रुपये व राशन






*जिला संवाददाता अर्जुन कुमार गुप्ता*

लॉकडाउन के दौरान मिड-डे-मील की कन्वर्जन कास्ट और राशन परिषदीय स्कूलों में नामांकित सभी बच्चों को दिया जाएगा। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 19 जून को भेजे पत्र में यह बात साफ की है। कुछ बीएसए ने सवाल पूछा था कि स्कूलों में उपस्थिति के अनुसार परिवर्तन लागत एवं खाद्यान्न भेजा जाता रहा है जबकि लॉकडाउन के दौरान 24 मार्च से 30 जून तक शत-प्रतिशत बच्चों को दिया जाना है। परिवर्तन लागत की राशि माता-पिता, अभिभावक या छात्र के खाते में ट्रांसफर की

जाएगी। शासन के आदेश के मुताबिक प्राथमिक स्कूल के प्रत्येक बच्चे को 24 मार्च से 30 जून तक 76 दिन की परिवर्तन लागत 374.29 रुपये जबकि उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रत्येक बच्चे को 561.02 रुपये खाते में भेजे जाने हैं। जिन बच्चों या उनके माता- पिता/अभिभावक के खाते नहीं हैं उनके बैंक खाते तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज में तकरीबन 5 लाख बच्चों को इसका लाभ मिलना है। मिड-डे-मील के मंडल समन्वयक सुनीत कुमार पांडेय का कहना है कि निदेशक के आदेश के अनुसार बच्चों को भुगतान करने की तैयारी की जा रही है।


 

 



 



विधायक ने छोरा सात नंबर इलाके का दौरा किया

पांडेश्वर : पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी ने मंगलवार की शाम पांडेश्वर के छोरा सात नंबर इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। गांव में स्थित शिव मंदिर का निरीक्षण किया। विधायक को सामने पाकर ग्रामीणों ने भी खुलकर अपने मन की बात रखी। विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में उन्होंने अपने स्तर से पूरा सेवा करने का प्रयास किया है। अगर इसके बाद भी कोई कमी रह गयी है या कोई गलत हुयी है, तो इसके लिए माफ कर दें। आपलोगों की पानी या अन्य जो भी बुनियादी सुविधा की मांग है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। यहां सभी के सहयोग से मंदिर का भी पुनरोद्धार किया जायेगा।


डीसीएम पेड़ से टकराई  से एक की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल




सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट

सिद्धौर बाराबंकी।तेज रफ्तार डीसीएम.अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे हादसे में एक की मौत जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल।यह हादसा सिद्धौर देबीगंज मार्ग पर कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसा,तिलसिया मोड़ के पर लगभग रात के समय आठ से नौ बजे के बीच हुआ हादसा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा सिद्धौर के मालवीय नगर मुहल्ला निवासी डीसीएम. चालक  गाड़ी लेकर मुहल्ला के ही  सोनू रावत पुत्र सागर रावत के साथ गाड़ी ले कर जा रहा  था कि तभी अनियंत्रित हुई उक्त गाड़ी न संख्या UP 41 AT 8505 मार्ग के किनारे लगे शीशम के पेड़ से जा टकराई जिसके कारण उक्ति हादसे में सोनू रावत की मौत हो गई थी जबकि गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकला


 

 



 

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि 




पिनाहट। बुधवार कोजनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।श्रवण सिंह भदौरिया जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी आगरा के नेतृत्व में श्रृंद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि श्री नवीन जी मंडल प्रभारी आगरा श्री यमराज सिंह, जिला अध्यक्ष आगरा व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे

सिंह भदौरिया जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी बाहआगरा उपस्थित रहे मुख्य अतिथि श्री नवीन जी मंडल प्रभारी आगरा श्री यमराज सिंह जिला अध्यक्ष आगरा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे


 

 



 

तहसील तिलोई का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

अमेठी 24 जून 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज प्रातः 10:15 पर तहसील तिलोई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता पंजीकरण कक्ष, कंप्यूटर कक्ष (भूलेख), न्यायालय तहसीलदार, न्यायालय नायब तहसीलदार, कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो, फौजदारी सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मतदाता पंजीकरण  कक्ष का निरीक्षण किया  जिसमें उन्होंने  प्रवासी मजदूरों के संबंध में  जानकारी ली एवं उनके  बैंक अकाउंट  के संबंध में जानकारी ली।  जिसमें तहसीलदार द्वारा बताया गया  कि अब तक 13679  प्रवासी मजदूर पंजीकृत हैं तथा 7600 मजदूरों का बैंक अकाउंट उपलब्ध है,  शेष की कार्यवाही की जा रही है, उन्होंने बताया कि इन सभी प्रवासी मजदूरों को ₹1000 की धनराशि दी जानी है। इसके बाद जिलाधिकारी ने  न्यायालय तहसीलदार का  कक्ष का निरीक्षण किया,  मौके पर पेशकार मौजूद नहीं थे, विलंब से आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें समय से कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए तथा संबंधित बार एसोसिएशन से वार्ता कर न्यायालय खोलने की कार्य योजना  बनाने के निर्देश एसडीएम को दिए, साथ ही 10 पुराने मुकदमों के बारे में जानकारी ली तथा इस माह के दायर  मुकदमों के निस्तारण के संबंध में भी जानकारी ली, जिसमें पेशकार द्वारा बताया गया कि इस माह में 111 दायरा हुए थे तथा 166 निस्तारण किए गए हैं। इसके बाद उन्होंने कार्यालय फौजदारी का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मिसिलबंद रजिस्टर में धारा  107/116 व 151 के अंतर्गत अभी तक कितने चालान आए व उसके सापेक्ष कितने आदेश पारित किए गए इस संबंध में जानकारी ली तथा वर्तमान में प्रवासी मजदूरों के आने पर भूमि विवादों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है परंतु एसडीएम कार्यालय में धारा 145crpc व 133crpc के अंतर्गत कम कार्यवाही की गई है जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त  करते हुए उक्त के संबंध में जानकारी ली। फौजदारी अहलमद द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने फौजदारी अहलमद योगेश कुमार श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने मौके पर कृषि भूमि आवंटन की सूचना मांगी जिसमें लक्ष्य 2.25 हेक्टेयर के सापेक्ष शत प्रतिशत की सूचना प्रेषित की गई थी, परंतु मौके पर अनुमोदित पत्रावली नहीं दिखाई गई जिस पर उन्होंने प्रकरण की विस्तृत जांच करने तथा अन्य आवंटन की समीक्षा करने  हेतु एडीएम न्यायिक को निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने एवं जन सामान्य की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

 

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी फंड से दी एक लाख की सहायता राशि




अमेठी विजय कुमार सिंह

सपा नेता को मिली एक लाख की सहायता 

गौरीगंज , अमेठी ।सपा नेता लाल मियां के पुत्र की हत्या की सूचना पर सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी फंड से परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

गौरतलब रहे कि गत 22 मई को जिले की तिलोई विधान सभा क्षेत्र के इन्हौना निवासी सपा नेता लाल मियां के पुत्र दाऊद मियां की हत्या कर दी गई थी ।सपा नेता के पुत्र की हत्या की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन को पीड़ित परिजनों के बीच भेजकर सांत्वना दी ।बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने सपा नेता लाल मियां के घर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भेजी गई धनराशि की जानकारी देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया ।इस दौरान रसूल बक्स राईन मिर्जा अशरफ बेग प्रदीप पाठक ललित यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


 

 



 

Wednesday, June 24, 2020

प्रधान राजकुमारी की मृत्यु होने के बाद उनके बेटे ने संभाला मोर्चा चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार




विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी जिले के ग्राम पंचायत  ढकौली से निरंतर 25 वर्षों से  प्रधानी जीत रहे स्वर्गीय सूरज लाल मिश्रा सुरजन महाराज 3 में 1 बार निर्विरोध भी चुनाव जीते और उनकी पत्नी स्वर्गीय राजकुमारी मिश्रा भी दो बार प्रधान रही दूसरी पंचवर्षीय के तीन साल मे उनकी मृत्यु हो गई राजकुमारी की मृत्यु के बाद 2 बर्ष गांव के सुनील मिश्र प्रधान रहे इस बार पूर्व प्रधान के छोटे बेटे अंजै मिश्रा उर्फ सोनू महाराज इस बार पूर्णतया  रूप से चुनावी मैदान में है सुरजन महाराज और उनकी पत्नी के  ना होने  के कारण विगत 15 वर्षों से उनके परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं उतरा जो की सुरजन महाराज के पुत्र  सोनू महाराज समर्थन कर ग्राम पंचायत ढकौली से सरोज कुमार मौर्य की पत्नी ममता देवी दो बार लगातार चुनाव जीताया हैं 10 वर्ष प्रधान रहते हुए ग्राम पंचायत में कोई विकास कार्य नहीं हुआ  जिसके कारण गांव की जनता नया प्रतिनिधि चुनना चाहती है जोकि हमारे गांव का विकास  चुनावी मैदान में उतारा है चुनाव पास आते ही प्रत्याशियों में बौखलाहट सी मची है


 

 



 

भाजपा की वर्चुअल जनसंवाद रैली की तैयारियां पूरी, केंद्रीय मंत्री तोमर करेंगे संबोधित 





गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से गोरखपुर क्षेत्र एवं काशी क्षेत्र की होने वाली संयुक्त 'वर्चुअल जनसंवाद रैली' की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। जनसंवाद रैली के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रहेंगे। जनसंवाद रैली 24 जून को शाम पांच बजे होगी।
भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज पर स्थापित आइटी विभाग के वार रूम में सभी प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं। रैली में सोशल मीडिया के माध्यम से गोरखपुर क्षेत्र से लगभग 25 से 30 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों के लगभग 5000 आइटी विभाग के सक्रिय कार्यकर्ता निरंतर विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रैली में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
आइटी कार्यकर्ता 100 लोगों को जनसंवाद रैली से करेंगे जोड़ने का कार्य
भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के आइटी विभाग के संयोजक मुरली मनोहर और सहसंयोजक अश्वनी दीक्षित ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर  आयोजित होने वाली इस रैली का सीधा प्रसारण भाजपा के आधिकारिक फेसबुक पेज एवं टि्वटर हैंडल BJP4UP एवं मोबाइल के ऑडियो संवाद के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा। इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 संगठनात्मक जिलों के 25650 बूथों पर आइटी के पांच स्मार्टफोन धारक कार्यकर्ता लगभग 100 आम जनमानस को जनसंवाद रैली से जोड़ने का कार्य करेंगे।
रैली की सफलता के लिए दस दिन से लगे हैं भाजपा कार्यकर्ता
वर्चुअल जनसंवाद रैली की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के आईटी विभाग के संयोजक मुरली मनोहर चौरसिया, सहसंयोजक अश्विनी दीक्षित, चंद्र प्रकाश यादव, सोशल मीडिया प्रमुख सौरभ अग्निहोत्री, महानगर संयोजक पीयूष मिश्रा , सहसंयोजक विशाल पांडेय, समीर श्रीवास्तव, राहुल साहनी, सुमित मौर्या, रागिनी गुप्ता व राहुल सिंह पिछले 10 दिनों से रात दिन एक कर भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। 

 

 



 



छुट्टा साड़ से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत




अमानीगंज। खण्ड़ासा थाना क्षेत्र अर्न्तगत मिल्कीपुर रूदौली रोड पर अमानीगंज बाजार के समीप डूड़ी गाँव के पास सोमवार को रात 9:30 बजे एक बाइक सवार युवक सड़क पर बैठे छुट्टा सांड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया । खंडासा पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के ही रायपट्टी मजरे चिरैंधापुर निवासी बाइक सवार युवक भूपेन्द्र दूबे उर्फ बब्लू दूबे (35) अमानीगंज बाजार से खरीददारी कर घर लौट रहे थे की डूड़ी गांव के पास अचानक सड़क पर बैठे छुट्टा सांड से उनकी बाइक टकरा गई और वह बुरी तरह घायल हो गए। बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आने के कारण अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई । ज्ञात हो कि अमानीगंज बाजार के डूड़ी गाँव तथा महात्मा गांधी चौराहे के पास सैकड़ों की संख्या में छुट्टा मवेशी रात में अक्सर रोड पर बैठ जाया करते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी दी लेकिन पशुपालन विभाग छुट्टा मवेशियों को रोड से हटाने का अब-तक कोई इंतजाम नहीं कर सका। थानाध्यक्ष खण्ड़ासा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना पाकर पूर्व सांसद निर्मल खत्री व उग्रसेन मिश्र ने पोस्टमार्टम हाऊस पहुँच कर सवेदना व्यक्त की तथा समाजसेवी अनित शुक्ला ,काग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव , युवक काग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ,काग्रेंस नेता विजय पाण्डेय , उपेन्द्र सिंह लल्लू, बाबा बक्श सिंह ,भाजपा नेता शीतला प्रसाद वाजपेई , भवानी फेर मिश्न ,शिक्षक बंशीधर द्विवेदी ,अरविन्द पाण्डेय , अनिल मिश्न, अंजनी सिंह ,पवन पांडेय, शिक्षक रजनीश मिश्रा, बिक्की सिंह ने मृतक के घर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की।


 

 



 

इटौंजा पुलिस को मिली सफलता




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

उत्तर प्रदेश की राजधानी के इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता लखनऊ(ग्रामीण) में आदित्य लांगेह के कुशल नेतृत्व में काम कर रही इटौंजा पुलिस के हाथ एक कामयाबी हासिल हुई।उपनिरीक्षक अमीर बहादुर सिंह,कांस्टेबल देवेंद्र सिंह अजय कुमार और कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ग्राम चक्रपर्तवीपुर से पहाड़पुर चौराहे से आने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चला रहे थे उस वक़्त एक संदिग्ध चेकिंग देख कर भागता नज़र आया जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का देसी तमंचा और 2 कारतूस भी बरामद किया।

इटौजा पुलिस ने जिस शातिर को अपनी गिरफ्त में लिया उसका नाम अंकुल उर्फ अंकुर बताया जा रहा है जो लोहंगपुर इटौंजा का ही रहने वाला है जिस पर स्थानीय थाने में पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताये जा रहे हैं फिलहाल अंकुल पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।


 

 



 

केसरिया हिन्दू वाहिनी प्रदेश महासचिव कल्पना सिंह की बिगड़ी तबियत, वीडियो के माध्यम से जनता को बताया अपना कुसल छेम




कुँवर अमित सिंह की रिपोर्ट*

उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव कल्पना सिंह की तबियत खराब चल रही थी जो कि गम्भीर बीमारी थी , फिर भी वो बीमारी हालत में भी अपना काम देख रही थी एवं मीटिंग भी अटेंड करती रही परन्तु एक दिन ज्यादा तबियत खराब होने की वजह से कल्पना सिंह का ऑपरेशन विशाल हॉस्पिटल लखनऊ के कुशल नर्षो के द्वारा सफल हुआ जिसकी सूचना केसरिया परिवार के के लोगो को हुई जिससे अस्पताल में मिलने वाले लोगो का तांता लग गया डक्टरों के द्वारा मना करने पर उत्तर प्रदेश की भगवा शेरनी कल्पना सिंह ने एक वीडियो क्लिप के माध्यम से सभी को अपना कुशल छेम बताते हुए कहा कि सभी हिन्दू भाइयों व बहनों को बड़े ही हर्ष के साथ बताती हूँ कि मेरा ऑपरेशन सकुशल रहा और मैं अब पूर्णतः स्वस्थ हूँ, 1 या 2 दिन में अस्पताल से अपने निजी निवास पर प्रस्थान करूंगी। 

अस्पताल से निलते ही सभी भाइयों बहनों से जल्द ही मुलाकात होगी। 

हमारे पत्रकारों के द्वारा बताया गया कि प्रदेश महासचिव मा. कल्पना दीदी जी अब अपने आपको स्वस्थ महसूस कर रही है।