Thursday, June 25, 2020

कोयला चोरी समेत कई ज्वलंत मुद्दो पर भाजपा ने ईसीएल सीएमडी को ज्ञापन सौपा

साँकतोड़ीया : ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रो में अवैध कोयला खनन, भू-धँसान सहित कई ज्वलंत मुद्दो को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरई के नेतृत्व में साँकतोड़िया स्थित ईसीएल मुख्यालय में अध्यक्ष सह चेयरमेन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरई ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कोयला खनन और चोरी को अविलंब बन्द कर कोल माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये। साथ ही अवैध तरीके से ईसीएल क्वाटरों को अवैध कब्जामुक्त किया जाये। धँसान से प्रभावित परिवार को अविलंब मुआवजा राशि प्रदान किया जाए। धँसान प्रभावित लोगों का अविलंब पुनर्वास किया जाये इत्यादि मुद्दो पर आज सीएमडी कार्यालय मे ज्ञापन दिया गया है। लखन घुरई ने कहा कि विगत 20 जून को ईसीएल के कजोड़ा एरिया अंतर्गत जामबाद ओसीपी क्षेत्र में भू-धँसान की घटना हुई थी, जिसमे एक महिला समेत अनेकों क्वाटर जमीनदोज़ हो गए थे। इस घटना के आज तीसरे दिन भी उक्त महिला की लाश बरामद नहीं हो पाई है, किन्तु सत्ता दल के स्थानीय नेता ढिंग हाँकते देखे जा रहे है। उन्होने कहा आज जो नेतागण लंबी-लंबी बाते कर रहे है, उन्हे आजतक कभी भी अवैध कोयले को लेकर आंदोलन करते नहीं देखा गया है। लेकिन भाजपा हमेशा ऐसे असंवैधानिक कार्यो का विरोध करती रही है। इसलिए हमलोग क्षेत्र में अवैध कोयला के बिरुद्ध लगातार आंदोलन और ज्ञापन देते आये है। इस दौरान शिवराम बर्मन, दिलीप दे, सुजीत पाल, सुब्रतो मिश्रा, अमित गोराई, मिथलेश सिंग मुख्य रूप से शामिल थे।


No comments:

Post a Comment