Monday, August 3, 2020

मां की बरसी के लिए जल लेने गए दो भाई शारदा में डूबे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


एसएसबी रेस्क्यू अभियान चलाकर शारदा में युवक की कर रही तलाश


पूरनपुर। मां की बरसी के लिए जल लेने गए दो भाई शारदा में डूब गए। ग्रामीणों ने बड़े भाई तो बचा लिया। छोटे भाई का कुछ सुराग नहीं लग सका। सूचना मिलने पर एसएसबी रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक की खोजबीन में जुटी रही। देर शाम युवक के बारे में जानकारी लगने पर परिजनों के अलावा गांव में मातम छाया हुआ है।कलीनगर तहसील बॉर्डर क्षेत्र के गांव नौजल्हा नकटा निवासी सोमवार को सुरेश अपने छोटे भाई सुशांत के साथ मां की बरसी के लिए सुबह शारदा का जल लाने गए थे। उनके साथ मामा जयदेव मंडल और हरि मंडल भी गए थे। दोनों भाई गांव के ही निकट डागा पाडा घाट पर स्नान करने लगे। शारदा का बहाव अधिक होने से दोनों नदी में डूबने लगे। बाहर मौजूद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे सुरेश को बचा लिया। नदी में डूबे छोटे भाई को बचाने कि सुरेश ने काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पर नगरिया कट एसएसबी और रमनगरा चौकी इंचार्ज संजय यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। कमांडेंट अजय कुमार के निर्देशन पर एसएसबी के आधा दर्जन से अधिक जवानों ने रेस्क्यू चलाकर नदी में डूबे युवक की खोजबीन शुरू की। बरसात होने के दौरान घंटों चले अभियान में भी सुशांत का कुछ पता नहीं चल सका। जानकारी लगने के बाद सैकड़ों ग्रामीण शारदा किनारे पहुंच गए। घटना को लेकर परिवार के अलावा गांव में मातम छाया हुआ है। नदी में डूबने के दौरान सुरेश ने अपने छोटे भाई सुशांत का हाथ पकड़ लिया। हाथ छूटते ही युवक शारदा के गहरे पानी में समा गया। सोमवार को ही घटना ने 9 जुलाई को शारदा में डूबे बल्लू और प्रमोद की यादें ताजा कर दी। रमनगरा चौकी इंचार्ज संजय कुमार भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।


पंखा चलाने के दौरान करंट लगने से महिला हुई अचेत

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


रेत में दबाकर किया जा रहा है इलाज


पूरनपुर। गांव से लेकर कस्बे में आज भी लोग अंधविश्वास पर यकीन रखते हैं। बिजली करंट, सांप काटने सहित अन्य परेशानी में देशी उपचार पर विश्वास कर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। कलीनगर के वार्ड नंबर 10 की रहने वाली गीता देवी पत्नी नन्हे लाल राजपूत रात 9:30 बजे पंखा चला रही थी। अचानक बिजली के बोर्ड में करंट आ जाने से वह  मौके पर ही अचेत होकर गिर गई। जानकारी लगने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में महिला को उपचार के लिए घर में ही पड़ी रेत में दबा दिया गया। पूरी रात रेत में महिला दबी रही। सोमवार सुबह महिला की हालत में कुछ सुधार आने पर परिजनों ने चैन की सांस ली। अस्पतालों में उचित उपचार होने के बावजूद भी लोग अंधविश्वास से इलाज करते जा रहे हैं।


नगर व देहात क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


भाइयों ने बहनों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद रक्षा का दिया वचन।


 


पूरनपुर।रक्षाबंधन का पर्व  नगर व देहात क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। भाई बहनों के घर जाने के लिए सुबह से ही घर से निकल पड़े मौसम खराब होने के चलते भी सड़कों पर वाहन दौड़ते रहे मौसम भी भाइयों को बहनों के घर जाने से नहीं रोक सका। बरसात होने के बाद भी सड़कों पर आवाजाही होती रही। रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया  आज सुबह तैयार हो कर कलाई पर राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया शहर से लेकर देहात तक मिठाई की दुकानें पर काफी भीड़ देखी गई। बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर जमकर  की खरीदारी और सुबह खुशी से बाइक से बहने भाई के घर पहुची कहीं-कहीं भाइयों ने बहन के घर जाकर राखी बंधबाई पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया बच्चों में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला बहनो ने भाईयो की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी रक्षाबंधन का त्यौहार।घुघचाईं, दिलावरपुर सिमरिया बंजारीया कासगंज गुलड़िया बलरामपुर आदि गांव में रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधबाने के बाद लोगों ने खीर पुरी आदि परंपरागत पकवानों को छककर खाया।


भाटपार रानी के नगर पंचायत अध्यक्ष के परिवार सहित 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज






31 जुलाई को जनरेटर चलने को लेकर हुआ था विवाद*

मुकतेशवर दूबे ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया

भाटपार रानी देवरिया भाटपार रानी के नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय गुप्ता के परिवार सहित 11 लोगों पर भाटपार रानी थाना में मुकदमा पंजीकृत हो गया है। विगत 31 जुलाई दिन शुक्रवार को सायंकाल 7:00 बजे  आर्य चौक में जनरेटर चलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ जिसमें अनिल कुमार गुप्ता  पुत्र स्वर्गीय फूलचंद गुप्ता निवासी  आर्य चौक ने अपने तथा अपने पुत्र अंकित कुमार के ऊपर हुए जानलेवा हमला को लेकर 11 ज्ञात और 10 अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमले का तहरीर भाटपार रानी थाने को दिया था तथा घटनाक्रम का  पूरी तस्वीर  सीसी कमरे में रिकॉर्ड वीडियो फुटेज भी थानाध्यक्ष रामप्रवेश राम जी को दिया मामले को संज्ञान में लेते हुए भाटपार रानी के थानाध्यक्ष रामप्रवेश राम ने 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमें धाराएं 147, 394 ,307 ,323, 504, 506 और 427 कुल 7 धाराएं लगाई गई है भाटपार रानी के थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरी घटनाक्रम का सीसी फुटेज मिला है कैमरे के फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।